अब ऑनलाइन होगा भवन का नामान्तरण – हाउस टैक्स में नाम परिवर्तन कैसे करे ऑनलाइन ग्रहकर (भवन कर), सम्पत्ति कर जिसे हम House Tax और Property Tax के नाम से भी जानते है अभी तक भवन का नामान्तरण नगर निगम के गृहकर विभाग में किया जाता था पर अब शासन के आदेश अनुसार भवन के नामान्तरण की प्रतिक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है भवन का नामान्तरण अब ऑनलाइन होगा जिससे अब लोगो को बार बार ऑफिस के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है वह खुद अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे अब ऑनलाइन भवन का नामान्तरण के लिए आवेदन कर सकते है भवन का नामान्तरण ऑनलाइन कैसे करे.
अगर आप भी भवन नामान्तरण के लिए समय निकालने की सोच रहे है अब ऑनलाइन होगा भवन का नामान्तरण तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है नगर निगम के गृहकर विभाग के अधिकतर काम ऑनलाइन हो गए है जिससे ना तो लोगो को किसी ऑफिस में जाने की जरुरत है और ना ही किसी के चक्कर में फसने की.
ये भी पढ़े –
- मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाए.
- आधार कार्ड खो गया है आधर नंबर कैसे निकले ऑनलाइन.
- राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे.
भवन का नामान्तरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –
भवन के नामान्तरण के लिए आवेदन करने से पहले आप यह जरूर जान ले की आपके भवन का पूरा भवन कर (House Tax) जमा होना चाइये. तभी आप भवन का नामान्तरण के लिए आवेदन कर सकेंगे. भवन का नामान्तरण करने के लिए आपको अपने नगर निगम की वेबसाइट Click Hare पर आना है हाउस टैक्स में नाम परिवर्तन कैसे करे ऑनलाइन.
Apply Online Form –
वेबसाइट के राईट साइड बार में आपको Apply Mutation Online लिखा दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है तो एक नया पेज खुल जायेगा. आपको APPLY FOR MUTATION पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको Click Here To Register पर जाकर एक अकाउंट बनाना होगा. जो आप अपने Email ID और अपना नाम व मोबाइल नंबर डाल कर बना ले. अकाउंट बनाने के बाद आपके Email ID पर ID और Password भेज दिया जायेगा. तो आपको Login पर क्लिक करना है और अपने Email ID पर आये ID और Password से लॉग इन करना है आपको एक नया पासवर्ड बनाना है और फिर लॉग इन कर लेना है लॉग इन करते ही आपके सामने कुछ नियम आ जायेगे तो आप उन्हें अच्छी तरह से पढ ले की आप किस आधार पर आपने भवन का नामान्तरण कराना चाहते है. नियम पड़ने के बाद आपको जारी रखे पर क्लिक करना है.
आपके सामने Property exits in property assessment लिखा आएगा आपको इस पर क्लिक करना है. तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जायेगा
जिसमे आपको आपने वार्ड का नाम, मुहल्ले का नाम और आपने भवन का भवन नंबर (मकान नंबर) नया या पुराना डाल कर सबमिट कर लेना है. तो आपके सामने आपके भवन की सारी जानकारी आ जाती है अगर आपका पूरा भवन कर (House Tax) जमा है तो आपके सामने Apply For Mutation लिखा आएगा. अगर आपका पूरा भवन कर (House Tax) जमा नहीं है तो आपके सामने PAY का लिखा आएंगा. तो आपको अपना सारा भवन कर (House Tax) जमा कर देना है उसी के बाद आप भवन का नामान्तरण के लिए आवेदन कर सकेंगे. Apply For Mutation पर क्लिक करते है तो हमारे सामने एक फॉर्म खुल जाएगा. जिसको आपको भर लेना है.
कागजात क्या लगेंगे ।
कागजात की बात करी जाय तो यह निर्भर करता की आप किस आधार पर अपने घर का नामान्तरण करना चाहते है ये निम्नलिखित है –
अ). विरासत के आधार पर :-
- नगर निगम अभिलेखों में अंकित भूस्वामी/अध्यासी का मृत्यु प्रमाण पत्र।
- समस्त वारिसान का विवरण मय पते के।
- नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र।
- विरासत प्रमाण पत्र।
ब). बैमाना/दानपत्र के आधार पर :-
- बैमाना /दानपत्र की छायाप्रति।
- नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र।
स). वसीयत/पारिवारिक बटवारे के आधार पर :-
- वसीयत/पारिवारिक बटवारे/समझोते की छायाप्रति।
- नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र।
- वारिसान प्रमाण पत्र।
द). मा. न्यायालय के आदेश के आधार पर :-
- मा. न्यायालय द्वारा पारित आदेश की छायाप्रति।
- नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र।
आवश्यक सूचना – आपको सभी डॉक्यूमेंट PDF में अपलोड करना है ।
कितना पैसा (शुल्क) लगेगा ।
भवन के नामान्तरण में अगर पैसे (शुल्क ) की बात की जाय तो यह भी अन्य कारणों पर निर्भर करती है की आपके भवन (घर) की मालियत कितनी है उसी के आधार पर धनराशि (शुल्क) निश्चित किया गया है मजदूर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे.
अगर आपके भवन (घर) की मालियत :-
- 1 – रूपए 01 से 1,00,000 तक है तब आपको 500 रूपए फीस + 500 रुपए पेपर में प्रकाशन शुल्क + 50 रुपय रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी TOTAL – 1050 रुपए
- 2 – रूपए 1,00,001 से 2,00,000 तक है तब आपको 1000 रूपए फीस + 500 रुपए पेपर में प्रकाशन शुल्क + 50 रुपय रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी TOTAL – 1550 रुपए
- 3 – रूपए 2,00,001 से 4,00,000 तक है तब आपको 2000 रूपए फीस + 500 रुपए पेपर में प्रकाशन शुल्क + 50 रुपय रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी TOTAL – 2550 रुपए
- 4 – रूपए 4,00,001 से 6,00,000 तक है तब आपको 3000 रूपए फीस + 500 रुपए पेपर में प्रकाशन शुल्क + 50 रुपय रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी TOTAL – 3550 रुपए
- 5 – रूपए 6,00,001 से 8,00,000 तक है तब आपको 4000 रूपए फीस + 500 रुपए पेपर में प्रकाशन शुल्क + 50 रुपय रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी TOTAL – 4550 रुपए
- 6 – रूपए 8,00,000 तक है तब आपको 5000 रूपए फीस + 500 रुपए पेपर में प्रकाशन शुल्क + 50 रुपय रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी TOTAL – 5550 रुपए
कितना समय लगेगा ।
भवन नामान्तरण में समय की बात की जाय तो भवन का नामान्तरण के लिए आवेदन करने के बाद गृहकर विभाग द्वारा जाँच कराई जाएँगी 21 दिनों तक कोई आपत्ति नहीं आती है और सब कुछ सही पाया जाता है तो 45 दिनों के अन्दर आवेदक के भवन का नामान्तरण कर दिया जायेगा ।
अगर आपको भवन नामान्तरण में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें Comment कर बता सकते है या हमे [email protected] पर E-mail कर सकते है
@धन्यवाद
FAQ
Q1 - नगर पालिका हाउस वाटर टैक्स मृत्यु के बाद दूसरे का नाम हो सकता है Ans - जी हाँ हाउस टैक्स मृत्यु के बाद दुसरे के नाम हो सकता है जिसमे आपको वारिसान प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा.