श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? | मजदूर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये?

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? – मजदूर कार्ड, लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड तीनो ही एक ही कार्ड है जिन्हें हम इन नामो से जानते है यह कार्ड यह दर्शाता है कि आप लेवर, मजदूर, श्रमिक के रूप में कार्य करते है यानी आप एक मजदूर है यह कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते या फिर आप श्रम विभाग में जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है श्रमिक पंजीकरण (Shramik Panjikaran online up 2021) यह कार्ड निम्न लोगो के ही जारी किये जाते. इस कार्ड से आप किन किन योजनायो का लाभ या फायदा उठा सकते है. पूरी जानकारी में आपको आंगे देने वाला हूँँ, मजदूर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये. श्रमिक पंजीयन कार्ड.

मजदूर कार्ड, लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये इसके लाभ व फायदे क्या है-Labour, majdoor, Shramik Card 2021

Table of Contents

मजदूर कार्ड, लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड क्या है – 

उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिक पंजीकरण योजना प्रारंभ कर दी है इस योजना के अंतर्गत यू पी के सभी मजदूर वर्ग के लोगो को पंजीकृत किया जाएगा. श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, जिससे की मजदूर वर्ग के लोगो को श्रम विभाग कि योजनाओ का लाभ मिल सकेगा . Shramik Panjikaran 2021 के तहत श्रमिको को आसानी से आर्थिक सहायता प्रदान कि जा सकेगी. यू पी श्रम विभाग द्वारा कई योजना चलाई जा रही है जिनका लाभ आप ले सकते है लाभ लेने के लिए आपको श्रमिक पंजीकरण के लिए आवेदन करना होगा, श्रमिक पंजीयन कार्ड तभी आप श्रम विभाग की योजनाओ का लाभ उठा सकते है मजदूर कार्ड,लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड तीनो एक ही कार्ड है जिन्हें हम अलग अलग नाम से जानते है श्रमिक कार्ड को ऑनलाइन कैसे करें

> जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये.

क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे श्रमिक कार्ड बनवाने में –

  1. आवेदक कि 1 फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. आवेदक कि बैंक पासबुक
  4. स्व प्रमाणित घोषणा पत्र (Download)
  5. नियोजन प्रमाण पत्र (ठेकेदार/जिसके यहाँ आप मजदूर का कार्य करते है उसके द्वारा बनेगे.)

 > नई राशन कार्ड सूची 2021, 

श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –

(Shramik Panjikaran 2021) ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ये सारे #Step फोलो करना है. मजदूर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये. श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.

मजदूर कार्ड, लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये इसके लाभ व फायदे क्या है-Labour, majdoor, Shramik Card 2021

  • श्रमिक पंजीकरण के लिए आपको श्रम विभाग की वेबसाइट http://upbocw.in/ पर जाना है.
  • अब आपको श्रमिक सेक्शन में जाना है.
  • और श्रमिक पंजीयन/संशोधन पर क्लिक करना है.
  • तो आपके सामने श्रमिक पंजीयन का आवेदन फॉर्म खुल जाता है. आपको आपना आधार कार्ड, जिला, मोबाइल नंबर भर कर आवेदन/संशोधन करे पर Click करना है.
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दी जाती है जिसको आपको भर कर प्रमाणित करे कर Click कर देना है.
  • अब आपके सामने श्रमिक के पंजीयन का आवेदन पत्र खुल जाता है जिसको आपको भर लेना है.
  • आवश्यक सूचना आपको अपना कार्य का प्रकार यानी आप क्या कार्य करते है वह सेलेक्ट कर लेना है.
  • इसके बाद पंजीयन पर क्लिक कर देना है.
  • आपके सामने आपके फॉर्म की आवेदन सख्या दिखेगी जिसको आपको लिख कर रख लेना है.
  • आपको फॉर्म Fill हो गया है आपको 3 – 4 दिनों तक Wait करना है श्रम विभाग द्वारा आपके फॉर्म को स्वीकार करने के पश्चात आपका श्रमिक/मजदूर/लेवर कार्ड जारी कर दिया जायेगा. श्रमिक पंजीयन कार्ड.

श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन की स्थिति –

श्रमिक कार्ड कि स्थिति देखने के लिए आपको फिर से आपनी श्रम विभाग की वेबसाइट http://upbocw.in/ पर जाना है श्रमिक पंजीयन की स्थिति.

  • आपको श्रमिक सेक्शन में जाना है.
  • पंजीयन कि स्थिति पर क्लिक करना है.
  • यहाँ पर आपको अपनी आवेदन संख्या और मोबाइल नंबर डालनी है और Search पर क्लिक कर देना है.
  • तो आपके सामने आपका श्रमिक/मजदूर/लेवर कार्ड आ जाता है.
  • जिसको आप Download कर सकते है. या फिर Print कर रख सकते है.

श्रमिक पंजीकरण ऑफलाइन आवेदन कैसे करे – 

मजदूर कार्ड, श्रमिक पंजीकरण (Shramik Panjikaran 2021) कार्ड बनवाने के लिए हम ऑफलाइन आवेदन की बात करे तो आप अपने जिले के श्रम विभाग में जाकर ऑफलाइन आवेदन करा सकते है ऑफलाइन आवेदन में डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसमें आपको आवेदक कि एक फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, स्व प्रमाणित घोषणा पत्र, नियोजन प्रमाण पत्र को लेकर श्रम विभाग में जाकर आवेदन कर सकते है. श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.

कौन कौन मजदूर श्रमिक पंजीकरण करा सकते है –

  1. बेल्डिंग का कार्य
  2. बढई का कार्य
  3. कुआ खोदना
  4. रोलर चलाना
  5. छप्पर डालने का कार्य
  6. राजमिस्त्री का कार्य
  7. प्लम्बरिंग
  8. लोहार
  9. मोजैक पोलिश
  10. सड़क निर्माण
  11. मिक्चर चलाने वाला
  12. पुताई
  13. इलेक्ट्रिक वर्क
  14. हथोडा चलाने का कार्य
  15. सुरंग निर्माण
  16. टाइल्स लगाने का कार्य
  17. कुआ से गाद (तलछट) हटाने का कार्य/डिविंग
  18. चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
  19. स्प्रे वर्क या मिक्सिंग वर्क (सड़क निर्माण से सम्बद्ध)
  20. मार्बल एवं स्टोन्स वर्क
  21. चौकीदारी (निर्माण स्थल पर सुरक्षा प्रदान करने के लिय)
  22. चूना बनाना
  23. मिटटी का काम
  24. सीमेंट, कंक्रीट, ईट आदि धोने का कार्य
  25. लिफ्ट एवं स्वचरित सीडी की स्थापना का कार्य
  26. सुरक्षा द्वार एवं एनी उपकरणों की स्थापना का कार्य
  27. मिट्टी, बालू, व् मौरंग के खनन का कार्य
  28. ईट-भट्टो पर ईट निर्माण कार्य
  29. सामुदायिक पार्क या फुटपाथ का निर्माण
  30. रसोई में उपयोग हेतु मोड्यूलर इकाइयो की स्थापना
  31. खिड़की ग्रिल, दरवाजा आधी की गढ़ाई एवं स्थापना का कार्य
  32. मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य
  33. बड़े यांत्रिक कार्य जैसे – मशीनरी, पुलनिर्माण कार्य आदि
  34. अग्रिशमन प्रणाली की स्थापना एवं मरम्मत का कार्य
  35. ठन्डे एवं गरम मशीनरी की स्थापना ओर मरम्मत का कार्य
  36. बाढ़ प्रबंधन व् इसी प्रकार के अन्य कार्य से सम्बंधित सभी कार्य
  37. बांध, पुल, सड़क का निर्माण या भवन निर्माण के अधीन कोई संक्रिय
  38. स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स आदि/सहित एनी मनोरंजन सुविधाओ का निर्माण कार्य
  39. लिपिकीय / लेखा-कर्म (किसी निर्माण अधिष्ठान लिपिक व लेखाकार के रूप में कार्यरत सभी प्रकार के कर्मकार के लिए)
  40. सभी प्रकार के पत्थर काटने, तोड़ने व् पीसने का कार्य

> मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये .

श्रमिक कार्ड संशोधन कैसे करे – (Shramik Card Correction Online Kaise Kare)

अगर आपके पास श्रमिक कार्ड है उसमे कोई गलती है और उसे आप संशोधन (Correction) कराना चाहते है तो आप अपना श्रमिक कार्ड ऑनलाइन संशोधन कर सकते है श्रमिक कार्ड संशोधन करने के लिए आप श्रम विभाग की Official वेबसाइट उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पर जाकर श्रमिक कार्ड, मजदूर कार्ड, लेवर कार्ड में संशोधन कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में देने वाला हूॅ – Shramik Panjikaran 2021

  1. आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड Upbocw.in पर जाना है
  2. यहाँ पर आपको श्रमिक सेक्शन पर जाना है
  3. श्रमिक सेक्शन में आपको श्रमिक पंजीयन/संशोधन पर क्लिक करना है
  4. तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जिसमे आपको अपने लेवर कार्ड की आवेदन/पंजीयन संख्या डालनी है और अपना जिला, जनपद व् मोबाइल नंबर डाल कर आवेदन/संशोधन पर क्लिक करना है.
  5. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दी जाती है उसे आप Fill कर दे. और प्रमाणित करे पर Click करे
  6. आपके श्रमिक कार्ड संशोधन का फॉर्म खुल जाता है जिसने आप अब संशोधन कर सकते है
  7. आपको जो भी संशोधन करना है वह आप कर ले उसके बाद आप पंजीयन अपडेट करे पर क्लिक करे तो आपकी Request श्रमिक कार्ड संशोधन करने के लिए भिज जाएगी.
  8. आपको 3 – 4 दिन का Wait करना है उसके बाद आपके श्रमिक कार्ड में संशोधन कर दिया जायेगा.

अवश्यक सूचना – श्रमिक कार्ड ऑनलाइन संशोधन करते समय अगर कोई संशोधन नहीं हो रहा है तो आप अपने श्रम विभाग में जाकर श्रमिक कार्ड में संशोधन करा सकते है.

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन फीस  (Sharamik Card Fees)

मजदूर कार्ड, लेवर कार्ड जिसे हम श्रमिक कार्ड भी कहते है मजदूर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये, वर्तमान में श्रमिक कार्ड की फीस (Fees) कि बात करे गवर्मेंट सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण श्रमिक कार्ड फीस 1 वर्ष के लिए नि: शुल्क कर दी है जिससे सभी मजदूर वर्ग के लोगो को श्रम विभाग की योजनाओ का लाभ मिल सके. पहले श्रमिक कार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हमे 20 रुपए पंजीयन शुल्क + 20 नवीनीकरण शुल्क देना पड़ता था पर अब इस शुल्क में छुट दे दी गई है जिसका लाभ आप उठा सकते है

  • 2021 में वर्तमान शुल्क नि: शुल्क (1 वर्ष शुल्क)
  • 2020 में 20 रुपए पंजीयन शुल्क + 20 रुपए अंशदान शुल्क (1 वर्ष शुल्क)

श्रमिक कार्ड नवीनीकरण आवेदन कैसे करे – (Labour, Majdoor, Shramik Card Renew Kaise Kare)

अगर आपके पास श्रमिक कार्ड है जिसे हम मजदूर कार्ड, लेवर कार्ड भी कहते है वह है और उसकी Velidity खत्म हो गई है तो आप श्रमिक कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते है श्रमिक कार्ड नवीनीकरण आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC Centre या लोकवाणी केंद्र पर जाकर ऑनलाइन श्रमिक कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन करा सकते है पहले यह श्रमिक कार्ड ऑनलाइन नवीनीकरण होते थे पर अब इसमें बदलाब कर दिया गया है आप अपने मोबाइल से श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन तो कर सकते है परन्तु आप उसे 1 वर्ष बाद नवीनीकरण (Renew) नहीं कर सकते है जिसके लिए आपको CSC Centre या लोकवाणी केंद्र पर जाना होगा. मजदूर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये.

मजदूर कार्ड, श्रमिक कार्ड के फायदे 2021

श्रमिक कार्ड के फायदे 2021 व् लाभ अनेक है श्रम विभाग द्वारा अनेक योजनाये चलाई जा रही है जिनमे आप आवेदन कर इन योजनाओ का लाभ उठा सकते है, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे. श्रमिक कार्ड को ऑनलाइन कैसे करें.

इस कार्ड से आप आवास (घर) बनाने के लिए 1,00,000 लाख रुपए व  घर की मरम्मत कराने के लिए 15,000 हजार रुपए का लाभ ले सकते है.

  1. शौचालय बनवाने के लिए 12,000 की आर्थिक सहायता.
  2. कक्षा 1-5  तक के छात्रो को 150 रुपए प्रतिमाह, कक्षा 6-10 तक के छात्रो को 200रुपए प्रतिमाह और 11 – 12 के छात्रो को 250रुपए प्रतिमाह धनराशी प्रदान की जाती है श्रमिक कार्ड से.
  3. पहली पुत्री के विवाह पर 55,000 हजार कि सहायता.
  4. 60 वर्ष उम्र पश्चात 1,000 रुपए पेंशन श्रम विभाग द्वारा.
  5. पुत्र के जन्म पर 20,000 हजार कि धनराशि व् पुत्री के जन्म पर 25,000 हजार कि धनराशि.
  6. दुर्घटना में म्रत्यु होने पर 5,00,000 लाख कि सहायता.
  7. अन्य योजनाये भी है जिनके बारे में Details से आंगे जानकारी देने वाला हूॅ.

श्रमिक कार्ड से किस योजनाओ का लाभ ले सकते है – 

श्रमिक कार्ड से आप 17 लाभकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है और आंगे लेख में इन योजनाओ कि पूरी जानकारी देने वाला हूॅ. श्रम विभाग की योजनाएं 2021 – श्रमिक कार्ड के फायदे 2021 – मजदूर कार्ड के लाभ.

  1. मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना 
  2. संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 
  3. मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना 
  4. आवासीय विद्यालय योजना 
  5. कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमारण योजना
  6. कन्या विवाह अनुदान योजना
  7. सौर उर्जा सहायता योजना 
  8. कन्या विवाह अनुदान योजना 
  9. आवास सहायता योजना 
  10. शौचालय सहायता योजना 
  11. चिकित्सा सुविधा योजना 
  12. आपदा राहत सहायता योजना 
  13. महात्मा गाँधी पेंशन योजना 
  14. गंभीर बीमारी सहायता योजना
  15. मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
  16. प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना 
  17. साईकिल सहायता योजना

श्रमिक कार्ड के तहत अन्य योजनाओ में आवेदन कैसे करे – (How To Apply In Other Schemes Under Shramik Card) 

मजदूर कार्ड, लेबर कार्ड, श्रमिक कार्ड के तहत जो योजनाये चलाई जाती है और आप उन योजनाओ का लाभ लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको UPBOCW.IN पर जाना है और नीचे Scrool करना है जहा पर आपको योजना का आवेदन लिखा दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है तो एक नया पेज खुल जाता है जहा पर आपको अपना जिला, आधार कार्ड संख्या, मोबाइल नंबर डाल कर आवेदन पत्र खोले पर क्लिक कर देना है तो योजना में आवेदन करने का फॉर्म खुल जाता है आप जिस योजना में आवेदन करना चाहते है उसे Select कर ले और पूरा फॉर्म Fill कर दे. और Submit कर दे. आपका योजना में आवेदन हो जायेगा. इसके बाद श्रम विभाग आपके आवेदन को Approve करेगा उसके बाद आपको योजना का दे दिया जायेगा. लेबर कार्ड ऑनलाइन,

मजदूर कार्ड, श्रमिक कार्ड, लेबर कार्ड योजनाओ में आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है जिसके लिए आपको अपने जिले के श्रम विभाग में जाकर आवेदन करना पड़ेगा.

श्रमिक हेल्पलाइन नंबर – (Shramik Helpline No.)

मजदूर कार्ड, श्रमिक कार्ड, लेबर कार्ड से सम्बंधित शिकायत या किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए आप श्रमिक कार्ड Helpline नंबर पर Call कर ले सकते है श्रमिक कार्ड को ऑनलाइन कैसे करें.

Helpline NO. – 18001805412

(हम सदैव सहायता हेतु तत्पर है)

निष्कर्ष –

हमे आशा है कि आपको इस लेख में मजदूर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये Shramik Panjikaran 2021, श्रमिक कार्ड के फायदे 2021, मजदूर कार्ड के लाभ, लेबर कार्ड ऑनलाइन कि जानकारी मिल गई होंगी अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप हमे Comments कर पूंछ सकते है हम आपको 2 Hourse के अन्दर जबाव देंगे.

धन्यवाद.

Read More 

FAQ

Q1 – श्रमिक कार्ड का लाभ कैसे ले?

Ans – श्रमिक कार्ड से लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी श्रम विभाग में जाना है और वहा पर श्रमिक कार्ड से सम्बंधित बहुत सी योजनाये चलाई जा रही है जिसमे आप आवेदन कर सकते है और लाभ ले सकते है.

Q2 – श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड उप (UP) ?

Ans – श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको यूपी श्रमिक कार्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट UPBOCW.in पर जाना है आपको श्रमिक सेक्शन में जाना है. पंजीयन कि स्थिति पर क्लिक करना है. यहाँ पर आपको अपनी आवेदन संख्या और मोबाइल नंबर डालनी है और Search पर क्लिक कर देना है. तो आपके सामने आपका श्रमिक/मजदूर/लेवर कार्ड आ जाता है.जिसको आप Download कर सकते है. या फिर Print कर रख सकते है..

Q3 –

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *