Aadhar Card Lost? आधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैस दुबारा प्राप्त करे?

आधार कार्ड खो गया है क्या करे – (Aadhar Card Lost) आपका आधार कार्ड खो गया है और आपके पास Acknowledgement सिलिप या आधार कार्ड नंबर भी मौजूद नहीं है और आप अपने आधार कार्ड को प्राप्त करना चाहते है तो आप कैसे अपने आधार कार्ड को प्राप्त कर सकते है इस लेख में आपको बताने वाला हूँ. अत्यधिक देखा गया है बहुत से लोगो के पास ऐसी प्रॉब्लम (Problem) आ जाती है कि उनका आधार कार्ड खो जाता है और उनके पास आधार कार्ड का नंबर भी नहीं होता है और वह अपने आधार कार्ड को दुवारा से प्राप्त नहीं कर पाते है इसके लिए वह दरदर भटकते रहते है तो इस लेख में आपको पक्का Solution मिलने वाला है. आधार कार्ड खो जाने पर आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे?

Aadhar Card Lost? आधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैस दुबारा प्राप्त करे?

ये भी पढ़े –

आधार कार्ड खो जाने पर आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे?

(Aadhar Card Lost) आधार कार्ड खो गया है क्या करे, अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको आधार कार्ड नंबर या Acknowledgement नंबर नहीं पता है और आप अपना आधार कार्ड प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको Uidai.gov.in आधार कार्ड Official Website पर आ जाना है

1- यहाँ पर आपको My Aadhar सेक्शन में जाना है और Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक कर देना है

Aadhar Card Lost? आधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैस दुबारा प्राप्त करे?

Fill Detail –

2- अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाता है यहाँ पर आप Aadhar No (UID) को सेलेक्ट कर और नीचे अपना पूरा नाम लिखे जैसा आपके आधार कार्ड में लिखा था इसके बाद अपना मोबाइल नंबर या E-mail ID कोई एक डाल कर Captcha फिल कर दे और Send OTP पर क्लिक करे.

Aadhar Card Lost? आधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैस दुबारा प्राप्त करे?

3- यहाँ पर ग्रीन कलर का एक मेसेज आ जाता है कि आपका आधार कार्ड नंबर Find कर लिया गया है आधार कार्ड नंबर देखने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक और OTP भेजा गया है जिसे आप यहाँ Fill कर दे और Login बटन पर क्लिक करे.

Aadhar Card Lost? आधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैस दुबारा प्राप्त करे?

4- OTP फिल करते ही आपके सामने मैसेज आ जाता है कि आपके आधार कार्ड नंबर को आपके मोबाइल नंबर पर Send कर दिया गया है. इस तरह आप अपना आधार कार्ड नंबर Find कर सकते है आधार कार्ड खो जाने पर.

Aadhar Card Lost? आधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैस दुबारा प्राप्त करे?

खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले? – (Lost Addhar card Download)

aadhar card kho gaya hai kaise niklega जैसे कि मै आपको पहले ही बता चूका हूँ कि अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप अपना आधार नंबर कैसे पता कर सकते है अब आधार नंबर आपको पता चल जाता है तो बात आ जाती है कि आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे. पर इससे पहले में आपको बता दू कि अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर Attech है तभी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Attech नहीं है तो आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट में जाकर मोबाइल नंबर Registred करा सकते है. या फिर आप Online Appointment Book कर भी अपना मोबाइल नंबर Registred कर सकते है. जो मैंने आंगे बताये है. (Aadhar Card Lost)

#Follow Step –

1- आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI कि Official वेबसाइट पर आ जाना है यहाँ पर आपको My Aadhar सेक्शन में जाना है और Download आधार कार्ड पर क्लिक करना है.

Aadhar Card Lost? आधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैस दुबारा प्राप्त करे?

2- अब Download Aadhar का पेज Open हो जाता है यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर और Captcha Fill कर देना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है.

Aadhar Card Lost? आधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैस दुबारा प्राप्त करे?

3- आपके आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर Registred है उस पर एक OTP Send कर दिया है उसे आप यहाँ पर Fill कर दे और नीचे 2 सवाल आपसे पूंछे जा रहे है उन पर आप टिक कर दे और Verify / Download आधार कार्ड पर क्लिक कर देना है

Aadhar Card Lost? आधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैस दुबारा प्राप्त करे?Aadhar Card Lost? आधार कार्ड खो गया है क्या करे, कैस दुबारा प्राप्त करे?

इस तरह आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

बिना मोबाइल नंबर Registred के आधार कार्ड कैसे खोजे?

अब बात आ जाती है कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Registred ही नहीं है और आपका आधार कार्ड खो गया है (Aadhar Card Lost) तो आप अपना आधार कार्ड नंबर कैसे कैसे पता करेंगे तो इसके लिए आपको Uidai.gov.in भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप Customer Care से बात कर अपनी बेसिक Detail बता कर अपना आधार कार्ड नंबर ज्ञात कर सकते है आधार कार्ड खो गया है क्या करे, aadhar card kho gaya hai kaise niklega

Helpline Number UIDAI –

  • 1947

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करे?

अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या फिर जो मोबाइल नंबर लिंक है वह मोबाइल नंबर खो चूका है और आप एक नया मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड में लिंक कराना चाहते है इस लेख में आप जानने वाले है  अगर आप अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक (Link) लिंक करा लेते है तो आपको बहुत सारे Benefits मिल जाते है जिससे आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. या फिर आपके आधार कार्ड में कोई भी Correction है तो वो भी आप घर बैठे मोबाइल से कर सकते है. और यह भी नहीं अगर आप Digital तरीके से अपनी Marksheet को डाउनलोड करना है या Driving Licence को डाउनलोड करना है या फ्री में आपको पैन कार्ड को बनाना है इन सभी Services को अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड के साथ लिंक करके ईस्तमाल कर सकते है.

आप इस विडियो कि मदद से ऑनलाइन मोबाइल नंबर Attech कर सकते है

आधार कार्ड कितने दिनों में सुधार (Update) हो जाता है?

अगर आपने आधार कार्ड में कोई भी सुधार करा है या कराया है तो आपके आधार कार्ड को Update होने में  48 Hours यानी 2 दिनों का समय लगता है  2 दिनों के बाद के बाद आप अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

आधार कार्ड लॉक/अनलॉक कैसे करे?

आधार कार्ड को लॉक/अनलॉक करने के लिए आप Uidai कि official Website पर जाय और  My aadhar सेक्शन में  Aadhar Service में नीचे Lock/Unlocked पर क्लिक कर आप अपने आधार कार्ड में Biometric Fingerprint Lock/Unlocked कर सकते है. खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले.

-: FAQ  :- 

Q1- आधार कार्ड वाला मोबाइल नंबर गुम हो गया है नया नंबर डालने के लिए क्या करे?

Ans – आधार कार्ड में नया नंबर Attach करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होंगा वही पर आधार मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट कर दिया जायेगा इसके अलावा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Attach करने का कोई भी तरीका नहीं है.

Q2- आधार कार्ड खो गया है उसे कैसे निकाले नाम से? खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले.

Ans – यह में उपर सबसे पहले बता चूका हू आप उपर Scrool कर जान सकते है.

Q3- कैसे पता करे आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर Registred है?

Ans – इसके लिए आपको Playstore से mAadhar App डाउनलोड करना है Download के बाद एप्लीकेशन Open करे और Verify Aadhar card पर क्लिक करे. अपना आधार कार्ड नंबर type करे और Captcha फिल कर दे तो आपके सामने आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर Register है उस मोबाइल नंबर के Last 4 Digit Show हो जायेंगे.

Q4- आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं कैसे चेक करे?

Ans – आपने आधार अपडेट के लिए आवेदन किया था तो आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं पता करने के लिए आपको UIDIA आधार Official वेबसाइट पर आ जाना है यहाँ पर My Aadhar सेक्शन में जाना है और Check Aadhar Status पर क्लिक करना तो आपके सामने एक फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर आप अपनी आधार अपडेट ID यानी EID फिल कर दे और नीचे Captcha डाल दे और Check Status पर क्लिक कर दे.

Q5- आधार कार्ड में  जो मोबाइल नंबर है वो बंद हो गया है तो क्या करे?

Ans – अगर आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर Registred है वह बंद हो गया है तो आपका नया मोबाइल नंबर Registred कराना पड़ेगा जिसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट में जाकर अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवा सकते है. aadhar card kho gaya hai kaise niklega

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →