अन्त्योदय राशन कार्ड योजना 2022 : ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ, स्टेटस

अन्त्योदय राशन कार्ड योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन – क्या आपको पता है कि अन्त्योदय राशन कार्ड (Online Antyodaya Ration Card Yojana Apply) के बारे में अगर आपका जबाब है हाँ,  तब भी आपको यह लेख को जरुर पढना चाइये जिससे आपको पता लगेगा कि कैसे आप अपने पात्र गृहस्ती राशन कार्ड को अन्त्योदय राशन कार्ड में परिवर्तित करा सकते है पात्र गृहस्ती राशन कार्ड से 3 से 4 गुना अधिक राशन मुफ्त में हर माह इस कार्ड से प्राप्त कर सकते है  तो चलिए जानते है अन्त्योदय राशन कार्ड योजना क्या है ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है

अन्त्योदय राशन कार्ड योजना 2022 : ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ, स्टेटस, Online Antyodaya Ration Card Yojana Apply 

 अन्त्योदय कार्ड क्या है  ( Antyodaya card  kya hai) 

यह कार्ड राशन कार्ड की ही एक Categorie  है यह कार्ड उन गरीब व्यक्तियों का बनता है जो गरीबी रेखा से बहुत नीचे अपना जीवन यापन करते है जैसे विधवा महिलायें, विकलांग व्यक्ति या वो लोग जो अपने खाने पीने की विवश्ता नहीं कर पाते है उन लोगो का अन्त्योदय कार्ड जारी किया जाता है इस कार्ड के अंतर्गत प्रत्येेक सदस्य को 20 Kg अनाज, चावल व् अन्य सामग्री प्रदान की जाती है अर्थात आपके परिवार में जितने सदस्य है उन सभी को हर महीने 20Kg राशन दिया जाता है वो भी मुफ्त में, अन्त्योदय राशन कार्ड योजना 2022  Antyodaya Ration Card Yojana

अंत्योदय राशन कार्ड दस्तावेज

  • आवेदक की फोटो
  • सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • बिजली का बिल

इन्हें भी पढ़े – 

अन्त्योदय राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आप आपने नजदीकी CSC Centre या लोकवाणी केंद्र पर जाकर आवेदन करा सकते है जिस तरह हम पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के लिए आवेदन करते है उसी तरह आप अन्त्योदय राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है फर्क सिर्फ इनता है की राशन कार्ड आवेदन करते वक्त हम राशन कार्ड पात्र गृहस्थी पर क्लिक करते है अन्त्योदय राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको अन्त्योदय राशन कार्ड आवेदन पर क्लिक करना है तो आप जल्दी अपने नजदीकी CSC Centre या लोकवाणी केंद्र पर जाइये और अपना Online Antyodaya ration card Apply करा दीजिये | तो आशा है की आपको समझ में आ गया होंगा  कि अन्त्योदय राशन कार्ड आवेदन कैसे करे, अगर आपको कोई परेशानी है राशन के सम्बन्ध में तो आप हमें कमेंट कर बता सकते है हम आपको जबाव जरुर देंगे.

अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना से लाभ

  1. इस कार्ड से सरकारी योजनाओ का लाभ बहुत जल्दी मिलता है क्योंकि यह कार्ड प्रदर्शित करना है कि आप बहुत गरीब है
  2. Antyodaya Ration Card में पात्र गृहस्ती राशन कार्ड की तुलना में 4 गुना अधिक राशन फ्री में मिलता है

FAQ

Q1 - गरीबी रेखा वाला राशन कार्ड कैसे बनवाए?
Ans - गरीबी रेखा वाला राशन कार्ड के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई अपने नजदीकी लोकवाणी केंद्र पर करा सकते है इस गरीबी रेखा वाले कार्ड को अन्त्योदय अन्न कार्ड कहते है इस अन्त्योदय कार्ड से प्रति यूनिट 20 किलो राशन मुफ्त में मिलता है

 

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →