How To Apply High Security Number Plate | HSRP Number Plate Booking | How To Book My HSRP Number Plate | न्यू नंबर प्लेट बुक कैसे करे | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट | High Security Registration Plates /HSRP | High Security Registration Number Plate | Hsrp login | Online Apply High Security Registration Number Plate | UP HSRP | उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी प्लेट रजिस्ट्रेशन |BOOK MY HSRP |
सरकार कि नई गाइड लाइन्स के बाद वाहनों में अब हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट How To Book My HSRP Number Plate और कलर स्टीकर लगाना अनिवार्य हो गया है, वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) जरुरी होने के बाद से ही वाहन मालिको के मन में कई सवाल आ रहे है, जैसे क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, क्यों है ये जरुरी या फिर HSRP के लिए कैसे करे अप्लाई. तो आइये जानते कैसे इन सभी सवालों के जवाब…..
हर राज्य के सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट How To Book My Hsrp जरुरी हो गई है भले ही आपके पास दोपहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन, सभी को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवानी होगी. और कलर स्टीकर भी इस्तमाल करने होंगे. वाहन मालिक अपने वाहन नंबर प्लेट के लिए BOOK MY HSRP पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और Status भी चेक कर सकते है.
क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट – High Security Number Plate
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) एक क्रोमियम बेस्ड होलोग्राम है जिस पर वाहन, गाडी के इंजन (Engine) और चेसिस नंबर (Chassis Number) लिखे होते है जो वाहन कि सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है. High Security Number Plate एल्युमिनियम कि बनी होती है और इस प्लेट पर एक होलोग्राम लगा होता है इस होलोग्राम पर एक स्टीकर होता है जिस पर इंजन नंबर और चेसिस नंबर लिखे होते है इस प्लेट पर अशोक चक्र भी बना होता है. इस होलोग्राम को नष्ट नहीं किया जा सकता है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर वाहन मालिक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी होता है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 7 अंको का एक यूनीक लेजर कोड होता है जो हर नंबर प्लेट पर अलग अलग होता है इससे वाहन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. How To Book My HSRP Number Plate Online.
इन्हें भी पढ़े –
1- फ्री प्राइवेट स्कूल एडमिशन फॉर्म, आवेदन करे और फ्री शिक्षा प्रदान करे उत्तर प्रदेश .
2- जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाए ज्यादा उम्र होने पर पूरी जानकारी.
कलर कोडिंग क्या है क्यू जरुरी है – Colour Coding HSRP
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन के साथ नंबर प्लेट पर अब तीसरा रजिस्ट्रेशन मार्क भी बनवाना होगा, कलर कोडिंग एक तरह का स्टीकर है इसमें कलर कोडिंग के जरिये यह दर्शाना होगा कि आपके वाहन में कौन सा ईधन उपयोग हो रहा है अर्थात कलर के द्वारा जान लिया जायेगा कि आपके वाहन में पेट्रोल उपयोग हो रहा है या डीजल. इसके लिए आपको अपने वाहन में कलर कोडिंग अर्थात कलर स्टीकर लगवाना होगा.
जाने किस वाहन पर कौन से रंग का स्टीकर लगेगा – Vehicle Colour Sticker
- पेट्रोल और सीएनजी वाहनों के लिए हल्के नीले रंग का स्टीकर तय किया गया है.
- डीजल वाहनों के लिए नारंगी रंग का स्टीकर तय किया गया है.
- इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्लेटी रंग का स्टीकर लगेगा.
HSRP बुकिंग कि अंतिम तिथि क्या है –
केन्द्र सरकार के नियम अनुसार 1 अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों पर HSRP लगवाना अनिवार्य हो गया है BOOK MY HSRP लगवाने के लिए एक एक खास तरह कि व्यवस्था बनाई गई है गाडी के नंबर कि आखिरी संख्या के हिसाब से एचएसआरपी कि आखिरी तारीख तय कि गई है
नंबर प्लेट कि आखिरी संख्या | प्लेट लगवाने कि अंतिम तारीख |
---|---|
0 और 1 | 15 जुलाई 2021 |
2 और 3 | 15 अक्टूबर 2021 |
4 और 5 | 15 जनवरी 2022 |
6 और 7 | 15 अप्रैल 2022 |
8 और 9 | 15 जुलाई 2022 |
HSRP नहीं लगवाने पर कटेगा चालान –
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगवाने पर आपका 5,000 हजार रुपए तक का चालान कट सकता है तो अभी बुक करे अपनी HSRP नंबर प्लेट.
जाने अपने जिले कि HSRP वेबसाइट –
यह जानना बहुत ही जरुरी है इसमें लोगो को बहुत परेशानी हो रही है अपने जिले कि वेबसाइट जानने के लिए आपको Google में टाइप करना है HSRP और साथ में अपने जिले का नाम टाइप कर देना है तो गूगल सर्च में आपके जिले कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट जिस वेबसाइट से बुक होगी वह 1st रैंक पर आ जाती है जिस पर जाकर आप अपने वाहन कि HSRP नंबर प्लेट बुक कर सकते है
HSRP डॉक्यूमेंट क्या लगेगे –
High Security Registration Plate कि ऑनलाइन बुकिंग करते समय डॉक्यूमेंट कि बात करी जाय तो आपको अपना वाहन रजिस्ट्रेशन चाइये होगा जिसमे Chassis Number, Engine Number दिया रहता है और आधार कार्ड कि जरुरत पड़ेगी.
कितनी फीस लगेगी HSRP –
HSRP नंबर प्लेट कि फीस FIX नहीं है यह सभी वाहनों पर अलग अलग Price कि बुक हो रही है आपको HSRP नंबर प्लेट बुक करने पर 300 से 400 रुपए तक अदा करने पड़ेंगे.
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे –
HSRP अर्थात हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नंबर ऑनलाइन अप्लाई How To Book My HSRP Number Plate करने के लिए आप ये #Step फॉलो करे.
#1 Step – HSRP हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नंबर बुक करने के लिए आपको BOOK MY HSRP ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है.
#2 Step – अगर आप नई नंबर प्लेट विथ कलर स्टीकर बुक करना चाहते है तो आप HIGH SECURITY REGISTRATION PLATE WITH COLOUR STICKER पर क्लिक करेंगे और अगर आप केवल कलर स्टीकर बुक करना चाहते है तो आप ONLY COLOUR STICKER पर क्लिक करेंगे. तो हम नंबर प्लेट विथ कलर स्टीकर दोनों बुक करना चाहते है तो इसी पर क्लिक कर देते है.
#3 Step – अब आपके सामने Select Vehicle Make का आप्शन आ जाता है यहाँ पर आपको अपना वाहन सेलेक्ट करना है
#4 Step – जैसे ही आप Vehicle Select करते है तो आपके सामने व्हीकल वाहन कि कम्पनी आ जाती है आपका वाहन जिस भी कम्पनी है वह आप सेलेक्ट कर ले.
#5 Step – अब आपके सामने Select State का Option आ जाता है यहाँ पर आपको अपना State सेलेक्ट कर लेना है
#6 Step – यहाँ पर आपको अपना Vehicle Mode चॉइस करना है कि आपका वाहन PRIVET VEHICLE है या COMMERCIAL VEHICLE (TRANSPORT) जो भी हो उसे सेलेक्ट कर ले.
#7 Step – अब आपको Select Fuel Type सेलेक्ट करना होगा कि आपके वाहन में Petrol, Diesel, CNG, CNG+Petrol, Electric V. जो भी है वह सेलेक्ट कर ले.
#8 Step – यहाँ पर आपके सामने कुछ इस तरह के पेज आ जाता है यहाँ पर आपको Motor Cycle या Scoter जो भी आपका वाहन है वह सेलेक्ट कर ले, और Next पर क्लिक कर दे.
Booking Detail
#9 Step – तो अब आपके सामने Booking Details फिल करने के लिए आ जाती है तो आप अपनी Vehicle Information, Contact Information, सारी Detail फिल कर दे, और Next पर क्लिक कर दे.
#10 Step – यहाँ पर आपके सामने 2 आप्शन आ जाते है अगर आप अपनी High Security Number Plate Home Delivery कराना चाहते है तो आप Home Delivery (Coming Soon) पर क्लिक करेंगे और अगर आप अपनी नम्बर प्लेट Dealer Appointment लेकर लगवाना चाहते है तो आप Dealer Appointment पर क्लिक करेंगे.
#11 Step – Dealer Appointment का आप्शन यहाँ पर खुल जाता है अब यहाँ पर आपको अपना जिला और पिन कोड डाल कर सर्च कर देना है तो आपके डिस्ट्रिक या आपके एरिया में जो भी डीलर होगा उसका नाम आ जायेगा. जिस भी डीलर के पास आप अपना अपॉइंटमेंट बुक करना चाहते है उसके सामने Confirm Dealer लिखा दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है.
#12 Step – Confirm Dealer के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Select Appointment Date & Time Slot, जिस भी दिन आप अपनी बीके में New Name Plate लगवाना चाहते है उस Date को और Time को कन्फर्म कर ले. और Confirm &Proceed पर क्लिक कर देना है.
#13 Step – अब आपके सामने आपकी Booking Summary आ जाती है तो आप इसे एक बार सही से पढ़ ले और Confirm & Proceed पर क्लिक कर दे.
#14 Step – अब आपके सामने Payment Display हो जाती है तो आप PAY ONLINE पर क्लिक कर दे और ऑनलाइन पेमेंट Pay कर देनी है.
#15 Step – तो आपके सामने HSRP Appoinment सिलिप आ जाती है जिसकी आप Screen Shot या प्रिंट निकलवा कर रख ले. जिस Date को आपने अपने Dealer Appointment में सेलेक्ट किया था उस Date को आपको अपने Dealer के पास चला जाना है और अपने HSRP लगवा लेनी है.
High Security Registration Plate Status –
हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट Status देखने के लिए आपको BOOK MY HSRP कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है वहा पर आपको Track My Order का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है.
तो आपके सामने Track Your Order का आप्शन खुल जाता है यहाँ पर आपको अपना Order No, Vehicle Registration Number और Captcha डाल कर सर्च कर देना है तो यहाँ पर Appointment Status खुल जाता है
HSRP हेल्पलाइन नंबर –
Official Website :
Hsrp Customer Care Number:
- 011-47504750
- 8929722201
- 1800 1200 201
- 91-11-47103010
- 91 – 11 – 24647810 -12
Hsrp Customer Care E-mail ID :
किसी भी प्रकार कि सहायता के लिए हमे Comment’s करे हम आपकी सहायता करने कि पूरी कोशिश करेंगे.
धन्यवाद