फ्री में CCC / O Level कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना

फ्री में CCC / O Level कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? मुझे लगता है कि CCC और O Level इनके बारे में अधिक्तर लोगो को पता होगा कि यह क्या है और किस काम में उपयोग किये जाते है और बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने अभी तक CCC और O Level का नाम तक भी नहीं सुना होगा, तो मै आपको बता देता हूँ CCC और O Level ये दोनों कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स है इन दोनों कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्सो को गवर्मेंट ने सरकारी नौकरी (Goverment Jobs) के लिए अनिवार्य कर दिया है अर्थात अगर आपके पास यह कम्प्यूटर डिप्लोमा नहीं है तो आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे, निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना क्या है – Up Free CCC and O Level Computer Training Scheme For OBC.

फ्री में CCC और O Level कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे. निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, Free CCC and O Level Computer Training For OBC

CCC और O Level कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ फीस (Fees) Pay करनी पड़ती है कितनी फीस Pay करनी पड़ती है यह आपको लेख में पता चल जायेगा क्योंकि CCC और O Level दोनों कोर्सो कि अलग अलग फीस निर्धारित है,

——पर मै आपसे कहू कि आप इन दोनों कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्सो के लिए फ्री में भी आवेदन कर सकते है आपको कोई भी फीस Pay करने कि जरुरत नहीं है तो अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे – तो चलिए बताते है आपको कि कैसे आप निशुल्क फ्री में CCC / O Level कम्प्यूटर डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकते है कौन कौन फ्री में CCC और O Level के लिए अप्लाई कर सकता है आवेदन करने के बाद फॉर्म को कहा पर जमा करना है, Tarm and Condition क्या है पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े. Up Free CCC and O Level Computer Training Scheme 2021 Apply online.

CCC Course क्या है – What is CCC in Hindi

यह एक कम्प्यूटर कोर्स है इसका पूरा नाम कोर्स ओन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट है यह एक ऐसा कोर्स है जिसको करने से आपकी बुनियादी अवधारणा स्पष्ट हो जाती है और इस कोर्स को करने से आप बेसिक कम्प्यूटर Besic Computer के सभी फीचर का ईस्तमाल करने के लिए सक्षम हो जाते है इस कोर्स को सरकारी संस्था के द्वारा चलाया जाता है इस संस्था का नाम है NIELIT जिसका पूरा नाम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौधोगिकी संसथान, CCC कोर्स के लिए अप्लाई करने के लिए आप NIELIT कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है NIELIT कि वेबसाइट से आवेदन करने पर आपको Fees Pay करनी पड़ेगी, पर इस लेख में हम आपको बतायेगे कि कैसे आप फ्री में CCC के लिए अप्लाई कर सकते है जानने के लिए लेख को पूरा पढ़े. How to Apply Online Free CCC and O LEVEL Cource

> PFMS क्या है? पीएफएमएस से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे.

  • Time Duration CCC – 3 Month
  • CCC Full Form :- Course On Computer Concept
  • CCC Fees – 590 Rupeys IND (Direct Apply)
  • NIELIT Full Form :- National Institute Of Electronics & Information Technology

O Level Course क्या है – What is O Level in Hindi

यह कम्प्यूटर का बेसिक कोर्स है जो एक डिप्लोमा कोर्स है, जब आप Goverment या Privet जॉब के लिए अप्लाई करने जाते है तो आपको O Level Course Diploma कि जरुरत पड़ती है यह कोर्स भी NIELIT सरकारी संस्था द्वारा जारी किया जाता है यह कोर्स Total English में होता है इस कोर्स को करने के लिए Minimum Qualification 10th ,12th और CCC Diploma अनिवार्य है यह एक साल का कोर्स होता है 1 साल के बाद आपका Exam होता है Exam में पास होने पर आप ऑनलाइन O Level Computer Diploma Download कर सकते है.

  • O Level Full Form :- Ordinary Level
  • Time Duration O Level Course – 1 Year
  • Fees O Level Course – 500 Rupeys (Direct Apply)

[table id=24 /]

क्या है फ्री CCC और O Level कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना –

यह योजना केवल अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) Category लोगो के लिए है जिसमे पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ा वर्ग के छात्रो के लिए के Free में CCC और O Level कोर्स कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना निकली जाती है यह योजना हर वर्ष निकली जाती है इस योजना के अंतगर्त जो भी गरीब छात्र है जिनकी आर्थिक स्तिथि बहुत ख़राब है उन छात्रो को फ्री में कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत CCC और O Level Courses डिप्लोमा व् प्रशिक्षण फ्री में दिया जाता है इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार कि Fees pay करने कि जरुरत नहीं है यह योजना नि:शुल्क है इस योजना के केवल वही छात्र आवेदन कर सकते है जो अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते है अगर आप किसी अन्य वर्ग में आते है तो आप इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे.

> मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाए.

अगर आप पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते है और आप इस निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना का लाभ लेना चाहते है अर्थात फ्री में CCC और O Level कम्प्यूटर कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, पात्रता क्या, आवेदन कैसे करे जानने के लिए हमारे इस लेख में बने रहे…… Up Free CCC and O Level Computer Training Scheme For OBC.

फ्री CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना पात्रता –

पिछड़ा विभाग कल्याण विभाग कि निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में आवेदन करने के लिए सबसे बड़ी पात्रता है कि छात्र अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) जाती का होना चाइये, और छात्र के परिवार कि वार्षिक आय 1 लाख से कम होना चाइये तभी आप इस कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में आवेदन करने के लिए पात्र है.

CCC कोर्स फ्री आवेदन दस्तावेज/पात्रता –

सीसीसी में फ्री में आवेदन करने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है तभी आप फ्री सीसीसी के लिए पात्र होंगे.

  1. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. हाईस्कूल मार्कशीट
  4. इंटरमिडिएट मार्कशीट
  5. जाती प्रमाण पत्र
  6. आय प्रमाण पत्र (1 लाख से कम)
  7. मोबाइल नंबर
  8. उम्र – 18 वर्ष +

O Level कोर्स फ्री आवेदन दस्तावेज/पात्रता –

ओ लेवल कोर्स के लिए फ्री में आवेदन करने के लिए आपको ये दस्तावेजो कि जरुरत पड़ेगी.

  1. CCC Course डिप्लोमा
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  3. आधार कार्ड
  4. हाईस्कूल मार्कशीट
  5. इंटरमिडिएट मार्कशीट
  6. जाती प्रमाण पत्र
  7. आय प्रमाण पत्र (1 लाख से कम)
  8. मोबाइल नंबर
  9. उम्र – 21 +

> Upstox एप्प से पैसे कैसे कमाए 0 Investment.

कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना दिशा निर्देश / शर्ते –

(1) आवेदन पत्र में सभी प्रविष्टियों को सावधानी से अंकित करें, उक्त योजना पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों के ओ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु संचालित है। आवेदक की सभी स्रोतो से परिवारिक आय (शहरी/ग्रामीण दोनों) 01 लाख रू0 वार्षिक या इससे कम होनी चाहिए।

(2) ओ लेवल अथवा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण चयनित संस्था द्वारा निःशुल्क कराया जायेगा, प्रशिक्षणार्थी को पंजीकरण अथवा प्रशिक्षण शुल्क के रूप में कोई भी धनराशि संस्था को भुगतान नहीं करनी होगी। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ‘‘नीलिट’’ द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा हेतु लिया जाने वाला परीक्षा शुल्क प्रशिक्षणार्थी द्वारा स्वंय नीलिट को ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

(4) प्रशिक्षणार्थियों की प्रशिक्षण के दौरान 75 प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी। यदि कोई प्रशिक्षणार्थी बिना समुचित कारण/सूचना के 15 दिनों या उससे अधिक अनुपस्थित रहता है तो उसके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में रखे गये छात्र का चयन किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में अनुपस्थित छात्र कोई दावा पुनः नहीं कर सकेगा।

(5) जनपद तथा संस्था में उपलब्ध लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा 12 के प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर जनपदीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा। शेष प्राप्त छात्र प्रतीक्षा सूची में रखे जायेंगे, लक्ष्य के सापेक्ष सीटें रिक्त होने पर प्रतिक्षा सूची में रखे गये छात्र का वरीयता के आधार पर चयन किया जायेगा। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के साथ प्रतीक्षा सूची भी समाप्त हो जायेगी।

(6) शैक्षिक सत्र 2021-22 में निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड महामारी के संबंध में समय-समय पर जारी गाइड लाइन तथा निर्देशों के अनुरूप ही संचालित की जायेगी।

फ्री में CCC / O Level कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत CCC और O Level में आवेदन करने के लिए आपको पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक का सहारा ले सकते है Click Here … Free CCC and O Level Computer Training For OBC

फ्री में CCC और O Level कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे. निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, Free CCC and O Level Computer Training For OBC

  1. वेबसाइट पर आ जाने पर आपको राईट साइड बार में Student Registration लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है.
  2. Student Registraion का फॉर्म खुल जाता है आपको छात्र का नाम व् मोबाइल नंबर टाइप कर देना है उसके बाद Captcha फिल कर देना है और Click बटन पर क्लिक कर दे.
  3. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है उसे आप फिल कर दे और Verify and Register बटन पर क्लिक करे.
  4. OTP Verify होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर Registraion Number व् Password भेज दिया जाता है आप Click here To Login बटन पर क्लिक करेंगे और ID, password डाल कर लॉग इन कर लेंगे, login करने पर आपसे पासवर्ड चेंज करने को कहा जाता है आप चेंज कर ले,
  5. अब आपको पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है यहाँ पर पर आपको Student Login बटन दिखेगा इस पर क्लिक कर आपको लॉग इन कर लेना है.
  6. लॉग इन करने के बाद फॉर्म अप्लाई करने के लिए दिशा निर्देश आ जाते है जो में आपको पहले बता चुका हू जिन्हें आप पढ़ सकते है ऊपर कि साईट में आपको चरण 1 लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है.

Choose Couce CCC / O Level –

अब आपके सामने CCC और O Level कोर्स अप्लाई करने के लिए फॉर्म खुल जाता है

सबसे पहले आपको अपने जनपद का नाम सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है यहाँ पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे 1 – CCC और 2 – O Level जिस भी कोर्स के लिए आपको आवेदन करना है उसे सेलेक्ट कर ले.

Select Institutes –

अब आपको अपने नजदीकी Computer Institute सेलेक्ट कर लेना है यहाँ पर 5 Institute आप Choose कर सकते है आपने ऊपर जो भी जनपद सेलेक्ट किया है उस जिले के सभी Institute इस लिस्ट में आ जायेगा आप के घर के पास जो भी Institute हो उसे आप सेल्क्ट कर ले.

Fill Student Details –

अब आपको अपनी सारी डिटेल भर देनी है जैसे कि शैक्षणिक विवरण, आय, जाती, धर्म विवरण फुल डिटेल फिल कर देनी है.

Upload Document –

डॉक्यूमेंट अपलोड करने से पहले आप यह जान ले कि डॉक्यूमेंट साइज़ 50 KB से ज्यादा नहीं होनी चाइये और डॉक्यूमेंट PDF फोर्मेट में अपलोड होने चाइये तभी आपके डॉक्यूमेंट अपलोड होंगे. आपको यह 4 डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.

  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदन कि फोटो
  • 12th कि मार्कशीट

ये सारी डिटेल फिल करने के बाद आपको Final Lock बटन पर क्लिक कर देना है तो आपका फॉर्म भर जायेगा, इसकी सिलिप आप प्रिंट कराकर Institute में जमा कर दे. Up Free CCC and O Level Computer Training Scheme 2021 Apply onine

निष्कर्ष –

मुझे आशा है कि आपको इस लेख को पढ़कर कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई होगी, आपको पता चल गया होगा कि फ्री में आप CCC / O Level के लिए आवेदन कैसे कर सकते है, Up Free CCC and O Level Computer Training Scheme For OBC, CCC और O Level कोर्स क्या है निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना क्या है अगर आपको लगता है कि इस लेख में कुछ जानकारी गलत दी गई है जिसका सुधार होना जरुरी है तो आप हमे Comments कर बता सकते है.

धन्यबाद………..

> Meesho एप्प से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए.

FAQ

Q1 - निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना क्या है?
Ans - यह पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही एक योजना है जिसके अंतर्गत उन गरीब छात्रो जो अपनी शिक्षा पूर्ण करने में असमर्थ है जिनकी आर्थिक स्तिथि ख़राब है तो उन छात्रो को इस योजना में आवेदन करने पर CCC और O Level कोर्स डिप्लोमा व् प्रशिक्षण फ्री में दिया जाता है जिससे वह और शिक्षा प्राप्त कर सके और कुछ नया कर सके.
Q2 -  CCC कोर्स के लिए फ्री में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Ans - फ्री में CCC (सीसीसी) के लिए आवेदन करने के लिए आप पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फ्री में आवेदन कर सकते है.
Q3 - How to Apply Online Free O Level Course (O Level कोर्स के लिए फ्री में आवेदन कैसे करे)?
Ans - ओ लेवल कोर्स के लिए फ्री में आवेदन करने के लिए आपको पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर चला जाना है और ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में आवेदन करना है यह योजना नि:शुल्क है.
Q4 - कौन कौन छात्र फ्री में CCC और O Level के लिए आवेदन कर सकते है इसकी पात्रता क्या है?
Ans - फ्री में CCC और O Level में आवेदन करने के लिए आप अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते हो और अगर CCC के लिए आवेदन कर रहे है तो आपकी उम्र 18+ होनी चाइये और अगर आप O Level कोर्स के लिए आवेदन कर रहे है तो आपकी उम्र 21+ होनी चाइये.
Q5 - CCC,  O Level और NIELIT का पूरा नाम (Full Form) क्या है?
Ans - CCC Full Form  :-  Course On Computer Concept
O Level Full Form  :-  Ordinary Level
NIELIT Full Form  :-  National Institute Of Electronics & Information Technology
Q6 - CCC और O Level में आवेदन करने के बाद फॉर्म सिलिप कहा पर जमा करनी है?
Ans -  कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में फ्री में CCC और O Level करने के बाद आपने जो Centre सेलेक्ट किया है जिसमे आपका Exam होना है वहा पर आपको CCC और O Level फॉर्म सिलिप व् जो भी डॉक्यूमेंट इस फॉर्म में आपने लगाये है उन सभी कि फोटो कॉपी 2 सेट आपको अपने सेलेक्ट किये हुए Centre में जमा कर देना है.
Q7 -  कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में आवेदन करने के पश्चात् क्या क्या डॉक्यूमेंट जमा करना है और कहा पर करना है?
Ans - कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में आवेदन करने के पश्चात् आपने अपने फॉर्म में जो भी Exam Centre सेलेक्ट किया है या फिर आप के घर के नजदीक जो भी Centre है वहा पर आपको ये निम्न डॉक्यूमेंट जमा कर देने है
1 - CCC / O Level आवेदन सिलिप
2 - आधार कार्ड
3 - 10th मार्कशीट
4 - 12th मार्कशीट
5 - फोटो
6 - आय प्रमाण पत्र (1 लाख से कम )
7 - जाती प्रमाण पत्र
ये सारे डॉक्यूमेंट कि 2 - 2 फोटो कॉपी कराकर अर्थात 2 सेट बनाकर Exam Centre में जमा कर देना है,
Q8 - free CCC, O Level course form apply online in hindi?
Ans - फ्री में CCC /  O Level फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में आवेदन करना है.
Q9 - Free CCC. O LEVEL Form Last Date क्या है?
Ans - फ्री CCC, O Level फॉर्म कि लास्ट डेट Late Date 10 अगस्त है

Read More –

> आधार कार्ड खो गया है ऑनलाइन नंबर निकाले.

> फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये.

> विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे.

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *