ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे भरे – वर्तमान में हमारा भारत देश Digital होता जा रहा है जिससे जिन कामो को करने के लिए घंटो का समय लगता था अब वह कुछ ही मिनटों में हो जाते है वैसे ही आज हमारे गाड़ियो के चालान (bike challan check online) ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में कट जाते है और हमें पता भी नहीं चलता है क्योंकि हर परिवहन रोड पर Traffic Camera लगे हुए है अगर आप किसी भी प्रकार का Traffic e challan Rule का उल्लंघन करते है तो तुरंत आपका चालान कट सकता है या आपका पहले से ही कट चुका है तो हमें Comments में जरुर बताये | challan payment kaise bhare online
क्या आपका भी ई चालान (e challan) Traffic Rule का उल्लंघन करने से कट चुका है और आप Check करना चाहते है कि मेरा कितने रुपए का चालान कटा है और उस e challan को आप भरना चाहते है तो इस लेख के माध्यम से आपकी इस Challan की समस्या का निदान होने वाला है ऑनलाइन चालान कैसे भरे How to pay bike challan online.
बाइक चालान ऑनलाइन चेक कैसे करे – bike challan check online
bike challan check online – ऑनलाइन ई चालान स्टेटस (challan status) चेक करने के लिए आपको echallan.parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर जा सकते है Click Here
1)- Online e challan up status check करने के लिए तीन Option दिए होंगे या तो आप अपना DL NUMBER डाल ऑनलाइन चालान चेक कर सकते है या फिर आप अपना VEHICLE NUMBER डाल कर चालान चेक कर सकते है या फिर आप CHALLAN NUMBER से भी अपना चालान चेक कर सकते है
- DL NUMBER
- Vehicle Number
- Challan Number
2)- आपके पास जो भी नंबर हो उस पर आप Tick करेंगे और Details भर देंगे उसके बाद Captcha भरेंगे और GET DETAILS पर क्लिक कर देंगे
3)- आपके बाइक का चालान अगर कटा होगा तो उसकी Detail नीचे आ जाएगी, साथ ही आपकी सारी डिटेल भी Challan की आ जाएगी कि आपका चालान क्यों कटा आपने क्या Rula तोडा है और कितना चालान आपको भरना है
इस तरह आप ऑनलाइन अपना या किसी भी गाडी का चाहे वह 4 पहिया (four wheeler challan) हो, 2 पहिया (two wheeler challan) हो सभी वाहनों का चालान आप ऑनलाइन चेक कर सकते है
चालान कैसे भरे ऑनलाइन – online challan payment
1)- ऑनलाइन चालान भरने से पहले आपको पता भी होना चाइये की आपके वाहन का चालान कटा भी है या नहीं, तो Online e challan check करने के लिए तीन Option दिए होंगे या तो आप अपना DL NUMBER डाल ऑनलाइन चालान चेक कर सकते है या फिर आप अपना VEHICLE NUMBER डाल कर चालान चेक कर सकते है या फिर आप CHALLAN NUMBER से भी अपना चालान चेक कर सकते है ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे भरे.
2)- आपके पास जो भी नंबर हो उस पर आप Tick करेंगे और Details भर देंगे उसके बाद Captcha भरेंगे और GET DETAILS पर क्लिक कर देंगे
3)- तो आपके बाइक का चालान अगर कटा होगा तो उसकी Detail नीचे आ जाएगी, साथ ही आपकी सरी Details भी Challan की आ जाएगी कि आपका चालान क्यों कटा आपने क्या Rule तोडा है और कितना चालान आपको भरना है
4)- नीचे आपको एक बटन दिखेगा PAY NOW . अगर आप अपना चालान ऑनलाइन Paytm se challan kaise bhare, Google Pay se challan pay, या फिर भी Online Mode से अपना चालान भरना चाहते है तो आपको PAY NOW पर क्लिक कर देना है
5)- उसके बाद आपको Mobile Number Varification करना होगा जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर डाल दे और Send OTP पर क्लिक कर दे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे भर कर Submit कर दे
6)- अब आपके चालान की Details खुल जाती है आप एक बार अच्छे से Details Check कर ले और Process with Net Payment बटन पर क्लिक कर दे
7)- अब आपको ऑनलाइन Challan payment Pay कर देनी है e challan payment pay करने के लिए आप कोई भी UPI जैसे Phone pay, Google pay, Paytm, Amezon Pay, या फिर Credit Card, Debit Card किसी भी ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है challan Payment आप Pay कर दे.
8)- e challan payment pay करने के बाद आप अपनी Challan Receipt भी डाउनलोड कर सकते है
तो इस तरह आप अपना व् किसी Customer का ऑनलाइन चालान भर सकते है यह आप ऑनलाइन अपने मोबाइल की मदद से भी चालान भर सकते है Challan भरने के लिए आपको किसी भी Computer या Leptop की जरुरत नहीं है ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे भरे.
वाहन चालान नहीं भरने पर क्या होगा – Bike challan Rule
अक्सर लोगो का चालान कट जाता है और वह लोग चालान PAY करने में देरी करते है जिससे वह चालान Challan कोर्ट में चला जाता है और Challan को ऑनलाइन PAY करने का ऑप्शन खत्म हो जाता है कोर्ट में चालान जाने के बाद ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है इसलिय जितना जल्दी हो सके आपको चालान PAY करना चाइये, Challan kaise bhare online
किसी भी वाहन का अगर चालान कटता है उस चालान को Pay करने की एक Limit होती है rta challan 60 दिनों के अन्दर अपना वाहन का चालान भर दे अगर आप इन 60 दिनों के अन्दर अपना Challan नहीं भरते है तो उसके बाद आपका चालान ऑनलाइन PAY करने का ऑप्शन्स हट जाता है और आपका चालान कोर्ट (Court) में चला जाता है कोर्ट में चालान जाने से आपके समय की बर्वादी के साथ साथ आपके पैसो की बहुत बर्बादी होती है अगर आपका चालान कट चुका है तो आप 60 Days के अन्दर उसे PAY कर दे वरना उसके बाद आपको बहुत बड़ी बड़ी परेशानिया झेलनी पड़ सकती है |
इन्हें भी पढ़े –