चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | Character Certificate Form | Police Verification

चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – क्या आप चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate Form) बनवाने कि सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज हम आपको चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, जिसे अंग्रेजी भाषा में हम पुलिस वेरिफिकेशन ( Police Verification ) के नाम से जानते है. अगर आप किसी गवर्मेंट जॉब के लिए अप्लाई करने जा रहे है या फिर प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई करने जा रहे है तो उसके लिए आपको चरित्र प्रमाण पत्र ( Character Certificate ) की जरुरत पड़ेगी. तो चलिए बताते है आपको कि कैसे आप चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है और इससे जुडी छोटी से बड़ी पूरी जानकारी देने वाले है.चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | Character Certificate Form | Police Verification

चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनता है और कहा से बनता है?

आज के समय में छोटी सी जॉब लेने अगर आप जायेगे तो आपसे चरित्र प्रमाण पत्र ( Character Certificate ) Police Verification Certificate माँगा जायेगा ताकि वह आपको जान सके कि क्या आपने कोई गुनाह तो नहीं किया है या आप पर वर्तमान में कोई धारा तो नहीं लगी है चरित्र प्रमाण पत्र से यह सब ज्ञात हो जाता है कि आपने अपने जीवन में क्या क्या गुनाह किये है कितनी धारा आप पर लगी हुई है आपके पूरे जीवन भर कि Detail इस प्रमाण पत्र से पता लग जाता है. तो अब बात करते है कि चरित्र प्रमाण परत बनता कैसे है चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है यह पुलिस के द्वारा बनाया जाता है. (Character Certificate Form)

ये भी पढ़े –

[table id=13 /]

ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई करे? – (How to Apply Character Certificate Online)

चरित्र प्रमाण पत्र (Police Verification Certificate) बनवाने हेतु आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस UP Police कि वेबसाइट ( Click Here ) पर आ जाना है.

1- यहाँ पर आपको Citizen Service पर क्लिक करना है तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाता है यहाँ पर आपको Character Verification पर क्लिक कर देना है.इस पोस्ट में आप जानेगे कि चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Character Certificate Form | Police Verification कैसे होता है.

2- यहाँ पर आपको एक Citizen Login ID Create करनी पड़ेगी और उसे बाद आप ID Login कर ले.पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

3- Login करने के बाद आपके सामने जनहित गारंटी अधिनियम लिखा है इस पर कर्सर ले जायेंगे तो आपको चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध लिखा दिखेगा इस पर क्लिक करेंगे और इसके बाद चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध जोड़े पर क्लिक कर देंगे.पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

4- अब आपके सामने चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक विवरण फॉर्म खुल जाता है इसे आप Fill कर दे .पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

5- अब आपको अपना एक पासवर्ड साइज़ फोटो, और जो डॉक्यूमेंट आपने चॉइस किया है वह यहाँ पर अपलोड कर दे.पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

6- इसके बाद ऊपर लिखा है पता इस पर आप क्लिक करेंगे और अपना पूरा पता यहाँ पर भर देना है.

7- उसके बाद ऊपर जो शपथ पत्र लिखा है इस पर आपको क्लिक करना है, यहाँ पर आपसे पूंछा जा रहा है आपके ऊपर कोई क्रिमिनल केस वर्तमान में लाइव है तो आप हां पर क्लिक करे और बॉक्स से लिख दे अगर नहीं है तो नहीं पर टिक कर दे. और नीचे Dicleration पर टिक करेंगे, और नीचे जमा करे पर क्लिक करे. चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Character Certificate Form | Police Verification कैसे होता है.

Payment Fees Pay –

8- अब यहाँ पर आपको चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन 50 रुपए कि फीस Pay करनी पड़ेगी जिसे आप Pay कर दे. चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Character Certificate Form | Police Verification कैसे होता है.

9- Payment Successful होने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज आ जाता है, नीचे आप Click Hare पर क्लिक करे.इस पोस्ट में आप जानेगे कि चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Character Certificate Form | Police Verification कैसे होता है.

10- यहाँ पर आप अपना 50 रुपए का चालान प्रिंट कर सकते है और इस फॉर्म कि Acknowledgement Number Slip भी डाउनलोड कर सकते हैइस पोस्ट में आप जानेगे कि चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Character Certificate Form | Police Verification कैसे होता है.

तो इस तरह आप चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देना है, अब आपको अपना चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करना वह बताते है.

चरित्र प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?

चरित्र प्रमाण पत्र ( Character Certificate Form) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात् आपको 15 पंद्रह दिनों का समय लगेगा 15 दिन होने के पश्चात् आप अपना चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड कैसे करे यह अभी बताने वाले है.

कैसे करे डाउनलोड चरित्र प्रमाण पत्र? – (Character Certificate Download)

चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल में UPCOP App को डाउनलोड कर लेना है और इस App को Open करते है.

1- Open करने के पश्चात् आप Information Icon पर क्लिक करेंगे.इस पोस्ट में आप जानेगे कि चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Character Certificate Form | Police Verification कैसे होता है.

2- अब आपको Search Status / Download Icon पर क्लिक करना है.इस पोस्ट में आप जानेगे कि चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Character Certificate Form | Police Verification कैसे होता है.

3- आपने चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त जो Login ID Create कि थी उसी ID और Password से यहाँ पर Login करे.इस पोस्ट में आप जानेगे कि चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Character Certificate Form | Police Verification कैसे होता है.

4- इस तरह का पेज खुल जाता है यहाँ पर आपको Character Certificate सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद Service Request Number यानी चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन करने के पश्चात् आपने जो आवेदन सिलिप डाउनलोड कि थी यह उसी पर लिखा है फिल कर दे और Search पर क्लिक करे.इस पोस्ट में आप जानेगे कि चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Character Certificate Form | Police Verification कैसे होता है.

5- यह Detail आपके सामने आ जाती है आप इस Detail पर क्लिक करे. इस पोस्ट में आप जानेगे कि चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Character Certificate Form | Police Verification कैसे होता है.

6- आप देख सकते है आपके सामने Download Certificate का आप्शन आ गया है क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है .इस पोस्ट में आप जानेगे कि चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Character Certificate Form | Police Verification कैसे होता है.

इस तरह आप अपना चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate Form) डाउनलोड कर दकते है.

 

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *