Credit Card कैसे बनवाए इन हिंदी – How to Get Credit Card Online

Credit Card कैसे बनवाए इन हिंदी – क्रेडिट कार्ड आज के समय में बहुत ही Populor Card है जिसकी मदद से आप Amezon, Filipkart व् अन्य कई बहुत बड़ी बड़ी कम्पनिया है जिनसे आप ऑनलाइन शोपिंग (Online Shoping) करते है तो आपको बहुत ही Discount दिया जाता है जबकि Debit Card पर डिस्काउंट नहीं मिलता है और इस क्रेडिट कार्ड की मदद से अगर आपके खाते में पैसे भी नहीं है तब भी आप 1,50,000 लाख रुपए से लेकर 2,00,000 लाख रुपए तक निकाल सकते है जो आपकी बैंक Credit Limit पर निर्भर करता है तो क्या आप भी सोच रहे है कि मै अपना Credit Card कैसे बनवाऊ, (credit card ऑनलाइन कैसे बनाये) अगर हाँ, तो इस लेख में पूरी जानकारी दी गई आप लेख को अंत तक पढ़े। Credit Card Kaise Banwaye in Hindi.

क्रेडिट कार्ड क्या होता है? – What is Credit Card

Credit card kya Hota Hai – Credit Card एक तरह का ATM कार्ड होता है जो देखने में बिल्कुल Debit Card और ATM कार्ड की तरह होता है जिसे हम Credit Card के नाम से जानते है Credit Card Kaise Banwaye in Hindi, यह कार्ड देखने में तो सभी ATM कार्ड की तरह रहता है पर इस Credit Card की मदद से अगर आपके बैंक खाते में पैसा नहीं भी है तब भी आप 2,00,000 लाख रुपए तक इस Credit Card से निकाल सकते है यही इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत है।

Credit Card कैसे बनवाए इन हिंदी Credit Card Kaise Banwaye in Hindi How to Get Credit Card Online credit card ऑनलाइन कैसे बनाये How to Apply Credit Card Online

आज के समय में ज्यादातर सभी घर के सदस्यों के पास Debit Card होते है डेबिट कार्ड से आप केवल उनते ही पैसे अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) से निकाल सकते है जितने आपके खाते में है पर क्रेडिट कार्ड में ऐसा नहीं है Credit Card बनवाने पर आपको बैंक की तरफ से एक Credit Limit दी जाती है जो 2,00,000 लाख रुपए से भी अधिक हो सकती है। How to Apply Credit Card Online in Hindi

> मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

क्रेडिट कार्ड के फायदे व नुकसान

क्रेडिट कार्ड के बारे में अब आपको पता चल गया होगा लेकिन अब सवाल उठता है कि हम क्रेडिट कार्ड क्यों बनवाये इस क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं। तो चलिए जानते हैं क्रेडिट कार्ड के Benefits and Disadvantages.

Benefits of Credit Card

क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है कि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कोई भी सामान EMI पर ले सकते हैं जैसे मान लीजिए आपको कोई फ्रिज, टीवी खरीदना है लेकिन आपके पास उतने पैसे नहीं है जितने में आप यह सामान खरीद सके, तो फिर भी आप क्रेडिट कार्ड की मदद से टीवी, फ्रिज का भुगतान कर सकते हैं यही क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है जो आपको डेबिट कार्ड में नहीं मिलता है।

क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट (Limit) होती है जितनी आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट होगी आप उतने ही पैसे अपने बैंक अकाउंट से निकाल सकते हैं यह लिमिट 2,00,000 लाख रुपए से भी अधिक हो सकती है।

इस कार्ड का दूसरा फायदा यह है कि आप इस कार्ड से जितने भी पैसे क्रेडिट करेंगे उन पैसों को आपको तुरंत भरने नहीं होते हैं आप माह के अंत में यह पैसे जमा कर सकते हैं अपने बैंक खाते में लोग इस कारण से भी यह कार्ड लेना बहुत पसंद करते हैं।

इस कार्ड का तीसरा फायदा यह है कि इससे आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) बढ़ता है जैसे अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है और आप क्रेडिट कार्ड को सही से मेंटेन कर रहे हैं बिल टाइम पर पे कर रहे हैं तो इससे बैंक की नजर में आपकी छवि अच्छी होती है और आपकी क्रेडिट लिमिट (Credit Limit) भी बढ़ सकती है और आपको बैंक की तरफ से लोन भी मिल सकता है जिससे आप कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। Business Credit Card.

Disadvantages of Credit Card

क्रेडिट कार्ड के फायदे तो आपने जान लिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसका कोई नुकसान नहीं है इसका सबसे बड़ा नुकसान है असीमित खर्चा, यानी जब आपके पास पैसे आ जाते हैं तो फिर हम सभी लोग बिना सोचे समझे कई चीजों पर पैसे खर्च कर देते हैं जिससे बाद में हमें पछताना पड़ता है कुछ लोग ऐसा जरूर करते हैं क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले यह जरूर सोच ले कि है क्रेडिट कार्ड से निकाला गया पैसा एक प्रकार का लोन होता है जिसे समय पर उपयोग करने के बाद आपको अपने बैंक में जमा भी करना होता है जो आप माह अंत तक कर सकते हैं। credit card ऑनलाइन कैसे बनाये.

क्रेडिट कार्ड का दूसरा नुकसान यह है कि क्रेडिट कार्ड पर ब्याज (Credit Card Intrest) और फीस भी लगता है जो कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनिया पर लागू होता है और कुछ Credit Card कंपनियों पर नहीं होता है तो आप Credit Card बनवाने से पहले अपने बैंक में एक बार जरूर पता कर लें कि आपके क्रेडिट कार्ड पर क्या इंटरेस्ट लग रहा है या फिर इस Credit Card की एनुअल (Annual) फीस क्या है।

अगर आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो पहले आप इस लेख को पूरा पढ़ ले और कहीं समस्या लगती है तो आप हमसे कमेंट कर भी पूछ सकते हैं या फिर आप अपने बैंक में भी संपर्क (Contact) कर सकते हैं।

> OTS Scheme क्या है जाने क्या है लाभ

Credit Card Eligibility

  • आवेदक की उम्र 21 – 70 वर्ष के बीच में होनी चाइये।
  • आपका Credit Score (750) अच्छा होना चाइये।
  • Occupation, आप क्या काम करते है इसके आधार पर भी आपका Credit Card Generate हो सकता है।
  • आपके पास Regulor Income Sources होने चाइये।
  • आपकी मासिक आय (Monthly Income) कितनी है यह भी Credit Card Eligibily में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
  • Minimum 15,000 हजार रुपए आपको Monthly Income होनी चाइये।
  • Location: बैंक आपके आवेदन का आकलन करते समय आपके Address को भी ध्यान में रखते हैं। कुछ कार्ड केवल विशेष शहरों में रहने वालों के लिए उपलब्ध हैं। credit cards for no credit.

Credit Card Apply Documents

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Voter Card
  • Driving Licence
  • Bank Passbook

किस बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करे?

Which bank credit card to apply – क्रेडिट कार्ड किस बैंक का बनवाना है यह आप पर निर्भर करता है कि आपका खाता अकाउंट बैंक खाते में है अगर आपका अकाउंट किसी बैंक में है उस बैंक में क्रेडिट अकाउंट जारी किया जाता है तो आप उसी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं अगर उस बैंक में क्रेडिट कार्ड नहीं बनाया जाता है तो आप किसी अन्य बैंक में खाता खुलवा सकते जैसे कि इंटरनेशनल बैंक एचडीएफसी आईसीआईसीआई व अन्य कई सारे बैंक है जिनमें अपना खाता खुलवाकर क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हैं। credit card ऑनलाइन कैसे बनाये.

यह लिस्ट है जिन बैंकों में खाता खुलवा कर आप अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। best credit cards 2022

  • SBI CREDIT CARD
  • HDFC BANK CREDIT CARD
  • ICICI Bank Credit Card
  • AXIS BANK CREDIT CARD
  • Kotak Bank Credit Card
  • Induslnd Bank Credit Card
  • YES BANK CREDIT CARD
  • Citibank Credit Card
  • Canara Bank Credit Card
  • HSBC CREDIT CARD
  • Bank Of Baroda Credit Card
  • RBL BANK CREDIT CARD

तो चलिए बताते है आपको कैसे आप घर बैठे किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है।

> UP Free Leptop Yojana 2021

Credit Card कैसे बनवाए

How to Apply Credit Card Online in Hindi क्रेडिट कार्ड बनवाने के दो तरीके हैं पहला कि आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और दूसरा जिस भी बैंक का आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं उस बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं तो आइये जानते है कैसे? Credit Card Form

ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये?

Online Credit card Apply – ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपको ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ता है जिसके लिए आप जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं उस बैंक की Official वेबसाइट पर जाना है और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर देना है। Credit Card Kaise Banwaye in Hindi

best credit cards 2022, तो यह कुछ बैंको के क्रेडिट कार्डो की लिस्ट है तो आप यहाँ से भी Direct Website पर जाकर अप्लाई कर सकते है। Credit Card Form

Offline क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए?

ऑफलाइन Credit Card कैसे बनवाए इन हिंदी –  Offline क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना है और वहां पर आप Credit कार्ड के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं जिसके बाद आप का क्रेडिट कार्ड बनकर आपके घर डाक द्वारा डिलीवरी कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष –

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में माध्यम से हमने आपको Credit Card कैसे बनवाए इन हिंदी, credit card ऑनलाइन कैसे बनाये, How to Get Credit Card Online, How to Apply Credit Card Online, Credit Card Eligibility, Credit Card Kaise Banwaye in Hindi क्रेडिट कार्ड के फायदे, क्रेडिट कार्ड क्या होता है और किस काम में आता है सारी Details इस लेख के माध्यम से हमने आपको दी है, जानकारी जानकर आपको कैसी लगी हमें Comments कर जरुर बताये।

> Meesho App से पैसे कैसे कमाए

FAQ

Q1 - सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
Ans - Top 5 Best Credit Card.
1 - Axis Bank Credit Card.
2 - ICICI Credit Card.
3 - HDFC BAnk Credit Card.
4 - SBI Credit Card.
5 - Simply Click (SBI) Credit Card.
Q2 - बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड विक्रेता को बैंक क्या क्या लाभ देती है?
Ans - बैंक ऑफ बड़ौदा, अपने कस्टमर को क्रेडिट कार्ड पर 0% इंटरेस्ट पर पैसे देती है जिसकी एक Date होती है अगर आप उस Date के अंदर पैसे जमा कर देते हैं तो जो आपने पैसे Credit Card से निकाले हैं उसपर आपसे कोई भी ब्याज नहीं लिया जाता है और अगर आप समय पर पैसे जमा नहीं करते हैं तो आप पर कुछ इंटरेस्ट लगता है जो आपको बैंक में ही जमा करना पड़ता है।
Q3 - क्रेडिट कार्ड एजेंट कैसे बने?
Ans - अगर आप क्रेडिट कार्ड एजेंट बनना चाहते हैं तो आप जिस भी बैंक से क्रेडिट कार्ड एजेंट बनना चाहते हैं उस बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड एजेंट बना दिया जाएगा।
Q4 - कई सारे क्रेडिट कार्ड को एक एप्लीकेशन के माध्यम से रखने का तरीका?
Ans - ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिसकी मदद से आप कई क्रेडिट कार्डो को एक एप्लीकेशन में रख सके
Q5 - क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फाइनेंस कैसे होता है?
Ans - अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप उस क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फाइनेंस कराना चाहते हैं तो अब उस शॉप पर जाएंगे जिससे आप मोबाइल Finance पर खरीदना चाहते है तो वह क्रेडिट कार्ड से आपको मोबाइल फाइनेंस कर देगा।
Q6 - क्रेडिट कार्ड कब माफ होगा?
Ans - क्रेडिट कार्ड द्वारा निकाले गए पैसे कभी माफ नहीं होते हैं वह आपको जमा करने होते है अगर आप जमा करने में समय करते हैं तो उन पैसो पर ब्याज भी लगता रहता है।
Q7 - चेक कैसे करें अप्लाई किए थे तो बना या ना बना क्रेडिट कार्ड?
Ans - अगर आपने क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया था और अब आप स्टेटस देखना चाहते हैं कि हमारा क्रेडिट कार्ड बना या नहीं बना और बन गया तो हमारे घर क्यों नहीं आया तो आप अपने बैंक में भी संपर्क कर सकते हैं इस विषय पर या फिर आपने अगर ऑनलाइन अप्लाई किया है तो आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड आपने अप्लाई किया है उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर।
Q8 - क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल कैसे खरीदें?
Ans - क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल आप खरीद सकते हैं अगर उस पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट Available है।
Q9 - क्या हमारे क्रेडिट कार्ड की ट्रांजेक्शन हमारे बैंक की पासबुक में दिखती है?
Ans - जी हां आपके क्रेडिट कार्ड की ट्रांजैक्शन की सारी डिटेल आपकी बैंक पासबुक में दिखती है।
Q10 - देना बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन?
Ans - देना बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आप अपने देना बैंक में भी संपर्क कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन देना बैंक क्रेडिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।
Q11 - क्रेडिट कार्ड का कर्ज माफ होगा कि नहीं?
Ans- जी नहीं क्रेडिट कार्ड का कर्ज कभी माफ नहीं होता है अगर आप जमा नहीं करते हैं तो आपका सिविल इसको भी खराब कर दिया जाता है।
Q12 - हमने अपना क्रेडिट कार्ड कहाँ कहाँ इस्तेमाल किया है कैसे पता करे?
Ans - आपने अपना क्रेडिट कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल किया है स्टेटस देखने के लिए आपके पास जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है उस बैंक की क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन की मदद से आप देख सकते हैं या फिर आप अपनी बैंक पासबुक में एंट्री करा कर भी यह सारी Details देख सकते हैं
Q13 - Free में Credit Card कैसे बढ़ाये?
Ans - फ्री में क्रेडिट स्कोर बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप अपने बैंक में लेन-देन अच्छे से रखें अगर आप बैंक में सही समय पर पैसे जमा करते हैं और निकालते हैं तो आप का क्रेडिट स्कोर अपने आप ही बढ़ता रहता है।
Q14 - SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए?
Ans - एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप अपने एसबीआई ब्रांच में जाकर बनवा सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।
Q15 - क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ता है?
Ans - क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना पड़ता है जिसकी कुछ एलिजिबिलिटी होती है अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आप अपने बैंक ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं।
Q16 - क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
Ans - minimum 15,000
Q17 - एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
Ans - 1 लाख रुपए।
Q18 - Credit Card कैसे बनवाए इन हिंदी?
Ans - क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना पड़ता है या फिर आप ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं जिसकी इस लेख में सारी जानकारी दी गई है।

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →