e Shram Card क्या है कैसे बनवाए | How to Apply UAN Card in Hindi | e Shram Portal

केंद्र सरकार ने ई – श्रम पोर्टल (e Shram Portal) लॉन्च कर दिया है यह पोर्टल उन मजदूरो के लिए कारगार साबित होगा जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है इस वेबसाइट के जरिये श्रमिक अपना कार्ड बनवा सकेंगे और जिन लोगो का कार्ड बनेगा उन लोगो को गवर्मेंट द्वारा कई सुविधाए भी दी जाएँगी और साथ ही श्रमिको के लिए शुरू की योजनाओ का लाभ सबसे पहले इन्ही को मिलेंगा, अब आप सोच रहे होंगे कि असंगठित क्षेत्र का मतलब क्या है तो यह हम आपको आंगे इसी लेख में बताने वाले है लेकिन उससे पहले हम आपको e Shram Card क्या है कैसे बनवाए, इस कार्ड से क्या लाभ है, कौन कौन लोग e shram कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है How to Apply UAN Card in hindi, e – shram card Registration से सम्बंधित सारी जानकारी देने वाले है तो आप हमारे इस लेख में बने रहे.

e Shram Card क्या है

दोस्तों, ई – श्रम कार्ड (e Shram Card Registration) मजदूर कार्ड, श्रमिक कार्ड के जैसा ही एक कार्ड है जो केंद्र सरकार द्वारा 26 अगस्त 2021 को मजदूर वर्ग के लोगो के लिए लॉन्च कर दिया गया है मजदूर कार्ड जिसे हम श्रमिक कार्ड के नाम से भी जानते है यह कार्ड केवल राज्य में ही वैध होता था क्योंकि हर राज्य का अलग अलग मजदूर, श्रमिक कार्ड जारी होते है जिससे केंद्र सरकार को अनुमान लगाने में काफी समस्या होती है कि हमारे भारत देश में कितने ऐसे लोग है जो असंगठित वर्ग के अंतर्गत आते है और वह क्या कार्य करते है (How to Apply e shram, UAN Card in Hindi)e Shram Card क्या है कैसे बनवाए | How to Apply UAN Card | E-Shram portal

इस e shram Portal के माध्यम से अब सभी मजदूर वर्ग के लोग जो असंगठित क्षेत्र अंतर्गत कार्य करते है वह अपना e – shram card Registration ऑनलाइन कर सकते है जिससे आप केंद्र सरकार के ऑनलाइन पोर्टल में मजदूर के तौर पर ऑनलाइन पंजीकृत हो जायेंगे, भविष्य में जो भी योजनाये लागू होगी उनका सीधा लाभ आपको मिल सकेंगे, यह ई-श्रम कार्ड से भारत के सभी राज्यों में मान्य होंगा. e Shram Card क्या है कैसे बनवाए, e shram card in hindi

[table id=31 /]

असंगठित वर्ग क्या है –

यह एक Category है जिसके अंतर्गत वह मजदूर लोग आते है जो असंगठित रूप से कार्य करते है Ministry of Labour and Employment अर्थात वह लोग जो जैसे सड़क पर ठेला लगाने वाले मजदूर, चुना का कार्य, मिस्त्री का कार्य, लेवर का कार्य पत्थर तोड़ने का कार्य, पैकेजिंग का कार्य , पुताई का कार्य, ड्राइविंग, अन्य वे सभी कार्य जिन्हें मजदूरी के अंतर्गत जोड़ा गया है वही असंगठित वर्ग है.

> e Voter card डाउनलोड करे.

क्या है e shram Portal

इस e Shram Portal कि मदद से मजदूरों का राष्ट्रीय डेटाबेस प्लेटफॉर्म केंद्र सरकार तैयार करेगी, जिससे उनके लिए कल्याणकारी योजना लायी जा सके और उन्हें इसका फायदा पहुंचाया जा सके. केंद्र सरकार ई-श्रम पोर्टल के जरिए 38 करोड़ असंगठित मजदूरों को पंजीकृत करना चाहती है. इस पोर्टल पर निर्माण मजदूर, प्रवासी कार्यबल, रेहड़ी-पटरी और घरेलु मजदूर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

इस पोर्टल पर पंजीकरण के बाद मजदूरों को 12 अंक का एक विशिष्ट संख्या वाला एक विशेष श्रम कार्ड जारी किया जाएगा, जो भविष्य में उन्हें सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ देने में मदद करेगा. सरकार का इस पोर्टल के जरिए सभी असंठित श्रमिकों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने का है.

UAN नंबर क्या है

पहले कर्मचारियों को नौकरी बदलने पर अपने PF का पैसा Transfer करने में बड़े झंझट का सामना करना पड़ता था पुराना और नया PF Account एक ही व्यक्ति के है इसे प्रमाणित करने में काफी वक्त लग जाता था. (How to Apply e shram, UAN Card in Hindi)

EPFO India ने कर्मचारियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए Universal Account Number यानी UNA नंबर का सिस्टम जारी किया है UAN Number एक 12 Digit का स्थाई (Permanent) अकाउंट नंबर होता है इसी को अब मजदूर वर्ग के लोगो के लिए भी लागू कर दिया गया है. e shram card in hindi

e – shram कार्ड के फायदे (e shram card Benefits in hindi)

इस कार्ड को बनवाने पर Direct लाभ लाभार्थियों को ही मिलेंगा, यह कार्ड फ्री में बन रहा है तो आप बनवा सकते है जिसका पूरा प्रोसेस इस लेख में दिया गया है केंद्र सरकार या राज्य सरकार कोई भी योजना लाती है जो आपके हित में होती है तो सरकार के पास आपका डाटाबेस (Database) पहले से मौजूद होगा और आप उसके अंतर्गत Enrolled कर दिया जाएगा, जो भी सहायता राशी होगी वह आपको Directly मिल जाएगी.

UAN Full Form

(यूएएन) UAN Full Form – Universal Account Number

यूएएन का पूरा नाम – यूनिवर्सल अकाउंट नंबर

NDUW Full Form – National Database For Unorganised Workers

कौन कौन लोग ई-श्रम कार्ड के लिए Eligible है

Unorganised Sector में जितने भी लोग काम करते है यानि असंगठित क्षेत्र में जितने भी लोग काम करते है वो लोग इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है गवर्मेंट एक (National Database of Unorganised Workers) (NDUW) नेशनल डाटावेश तैयार कर रही है जिसके अंतर्गत सभी वर्कर्स की जानकारी मौजूद होगी, How to Apply e shram, UAN Card in Hindi.

गवर्मेंट के मुताविज 43.7 Crore Workers असंगठित वर्ग में काम करते है अगर आप सभी कार्य श्रेणी की सूचि देखना चाहते है तो आप यहाँ पर क्लिक कर देख सकते है Click here

दस्तावेज क्या लगेंगे –

  • आधार कार्ड (aadhar Link mobile Number)
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

> फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करे 2021?

पात्रता e – shram Card

अगर आप भी अपना e shram card Registration करना चाहते है तो आपको यह जानकारी जरुर जान लेनी चाइये.

  • आपका आधार कार्ड चालू मोबाइल से लिंक होना चाइये.
  • आप असंगठित वर्ग के तहत कार्यरित मजदूर होने चाइये.
  • e shram card बनाने के लिए आपकी उम्र 16 वर्ष कम नहीं होनी चाइये और 59 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाइये.

e Shram कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन –

ई- श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको eshram.gov.in पर आ जाना है वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहाँ पर क्लिक कर जा सकते है.

e Shram Card क्या है कैसे बनवाए | How to Apply UAN Card | E-Shram portal

1 – यहाँ पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Self Registration सेक्शन में आना है और आपके आधार कार्ड में जो भी Mobile Number पंजीकृत है उसे आपको यहाँ पर Type कर देना है उसके बाद Captcha डाल देना है और Send OTP के आप्शन पर क्लिक कर देना है.

2 – Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके Mobile Number पर एक One Time Password आएगा उसे आपका Fill कर देना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है.

3 – अब आपके सामने आधार कार्ड नंबर Fill करने के आप्शन आ जाते है जहां पर आपको आपको अपने आधार कार्ड नंबर Fill कर देना है और Term & Conditions को Accept करना है उसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है.

4 – आपके आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे आप Fill कर दे और Velidate बटन पर सिक्क कर दे.

5 – इतना करते है ही आपके आधार कार्ड के Detabase से आपकी फोटो, नाम, पता ये सारी Details Automatic ही आ जाती है

Personal Details –

अब आपको अपनी Personal Information, Nominee Details फिल कर देनी है और Save & Continue बटन पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद आपको Residentials Details, Education Qualification फिल कर देनी है और Save & Continue बटन पर क्लिक कर दे.

Occupation and Skill –

यहाँ पर आप जो भी कार्य करते है उसे आपको सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद Save & Continue बटन पर क्लिक कर दे.

Bank Details –

इस में अपनी बैंक पासबुक की डिटेल्स भर देनी है Bank Name, Account Number, IFSC code. और Save & Continue बटन पर क्लिक कर दे.

Preview/Self Declaration –

अब तक आपने इस फॉर्म में जितनी भी जानकारी भरी है उसकी सारी Summary आ जाती है आपको इसे एक बार जाँच लेना है जांचने के बाद नीचे आपको Terms & Conditions Accept करना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है Click करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उसे आपको फिल कर देना है और Verify बटन पर क्लिक कर दे.

Finaly इतना करते ही आपके सामने UAN card यानी e shram card बन जाता है जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट करके रख सकते है.

CSC से e Shram कार्ड कैसे बनाये?

गवर्मेंट ने CSC वालो के लिए भी e shram कार्ड बनाने के लिए ऑप्शन दे दिया है अब अगर किसी व्यक्ति के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो वह CSC Centre अर्थात जनसेवा केंद्र पर जाकर Fingerprint Thump के द्वारा अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है.

e Shram Card क्या है कैसे बनवाए | How to Apply UAN Card | E-Shram portal

निष्कर्ष –

दोस्तों, मुझे आशा है आपको e shram Card क्या है कैसे बनवाए,(How to Apply e shram, UAN Card) e shram Portal से सम्बंधित सारी Details पता चल गई होंगी अगर आप किसी अन्य की जानकारी चाहते है तो आप हमें कमेंट्स कर बता सकते है आपको यह लेख कैसे लगा अपना Feedback जरुर दे ताकि हम आपको और अच्छा Content Provide करा सके. e shram card in hindi

धन्यबाद.

Read More –

FAQ

Q1- e Shram Card (UAN Card) CSC से कैसे बनाये?
Ans - CSC से e shrama card यानि UAN card बनाने के लिए आप e shram portal पर जायेंगे और CSC लॉग इन करके आवेदन , रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
Q2 - e Shram Portal क्या है?
Ans - यह केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक पोर्टल है जिसपर आप अपना श्रम कार्ड ऑनलाइन बना सकते है.
Q3 -  UAN Full Form क्या है?
Ans - Universal Account Number
Q4 - NDUW का पूरा नाम क्या है?
Ans - National Database of Unorganised Workers
Q5 -  e shram कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये मोबाइल से?
Ans - ई श्रम कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आप eshram.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर बना सकते है.
Q6 - UAN कार्ड क्या है?
Ans - यह एक 12 Digit का नंबर होता है जिसका नाम  यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है.

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *