ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना – क्या आपने भी ई-श्रम कार्ड योजना के तहत अपना ई-श्रम कार्ड बना लिया है या बनवा लिया है तो यह ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना (shramik Pension Yojana) आपके लिए है जी हाँ इस पेंशन योजना में आवेदन कर आप प्रतिमाह 3,000 हजार रुपए व प्रतिवर्ष 36,000 हजार रुपए तक पेंशन पा सकते है वर्तमान में इस e shram card pension yojana 2021 को पूरे भारत देश में लागू कर दिया गया है पेंशन पाने के लिए आवेदन कैसे करना है, क्या दस्तावेज लगेंगे, पात्रता क्या है कौन कौन व्यक्ति इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए लेख में बने रहे। Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana.
Highlights Of e Sharm card pension yojana
[table id=46 /]
क्या है ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना
भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कुछ समय पहले ही श्रम कार्ड योजना प्रारंभ की थी जिसके तहत ई-श्रम कार्ड बनाया जा रहा था अगर आपका नहीं बना है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर अभी अपना कार्ड बना सकते हैं – Click Here
यह पेंशन उन सभी कार्ड धारकों के लिए अनिवार्य है जिन्होंने अपना ई-श्रम कार्ड बनवाया है वह सभी इस ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस पेंशन में आवेदन करने के बाद जब आपकी उम्र 60 वर्ष हो जाएगी तब आपको प्रति माह ₹3000 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। इस e shram card pension yojana 2021 को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के साथ लिंक किया गया है।
> ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन.
ई-श्रम पेंशन योजना से लाभ
इस श्रम कार्ड पेंशन योजना (shramik Pension Yojana) से आपको बहुत ही बड़ा लाभ है क्योंकि 60 साल के बाद बुढ़ापा आ जाता है और ज्यादातर लोगों के हाथ-पैर काम करने बंद कर देते हैं जिससे उनके परिवार के भरण पोषण में परेशानी आने लगती है इस योजना में आवेदन के माध्यम से आप अपनी कुछ धनराशि प्रति माह जमा कर 60 वर्ष के बाद दोगुनी के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। और अच्छी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते है, तो चलिए Details में जानते है – Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana.
- आवेदक कि उम्र 60 वर्ष होने के पश्चात् आवेदक को प्रतिमाह 3,000 हजार रुपए पेंशन मिलेंगी।
- यदि ग्राहक की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी का पति 50% प्राप्त करने का हकदार होगा। परिवार पेंशन के रूप में पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होती है। अर्थात आवेदक कि मृत्यु के बाद आवेदक को जितनी भी पेंशन मिल रही थी उसका 50% पेंशन आवेदक कि पत्नी को प्रतिमाह दी जाएगी।
- इस पेंशन का लाभ लेने के लिए आपको प्रति माह 55 रुपये से 200 रुपये के बीच मासिक योगदान देना होगा।
- आवेदक 60 वर्ष कि उम्र के पहले दुर्भाग्यपूर्व विकलांग हो जाता है तो वह अपना पूरा पैसा वापस ले सकता है या फिर वह चाहे तो 60 वर्ष उम्र के बाद पेंशन के रूप में भी प्राप्त कर सकता है।
पात्रता (e-Shram card Pension Yojana)
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना यह योजना भी सरकार Unorganized Workers (UW) के लिए लेकर आई है जिसमे जितने भी लोग Unorganized Sector में काम करते है चाहे वह किराना कि Shop हो, चाय वाला हो, सब्जी वाला हो, स्ट्रीट वेंडर हो, ऑटो चालक, प्लम्बर, ड्राईवर इसके अलावा आँगनबाड़ी सहायक, और Building कांट्रेक्शन में लगे हुए लोग इस पेशन योजना के अंतर्गत अप्लाई कर सकते है यानिकी जितने भी लोग ई-श्रम कार्ड योजना के तहत अपना ई-श्रम कार्ड बनवा चुके है वह सभी लोग इस पेंशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है तो अब e shram card pension yojana eligibility जान लेते है।
- आवेदक भारत देश का निवासी होना चाइये।
- उम्र 18 से 40 के बीच में होनी चाइये।
- आवेदक द्वारा किसी अन्य सरकारी पेंशन के लिए आवेदन नहीं होना चाइये।
- आवेदक कि मासिक आय 15,000 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाइये।
- इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को प्रतिमाह 55 रुपए से 200 रुपए तक जमा करने होंगे जो उसके बैंक खाते से हर माह काट लिए जायेंगे। यह पैसे उम्र के हिसाब से प्रतिमाह को जमा करने होंगी।
ई-श्रम कार्ड पेंशन हेतु दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- नॉमिनी का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- E-mail ID
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाइये.
कौन कौन फायदा उठा सकता है इस श्रमिक पेंशन योजना का
असंगठित श्रमिक (UW) ज्यादातर घर पर काम करने वाले, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, खुद के अकाउंट वर्कर के रूप में लगे हुए हैं। कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, दृश्य-श्रव्य श्रमिक या समान अन्य व्यवसायों में काम करने वाले श्रमिक। देश में ऐसे लगभग 42 करोड़ असंगठित कामगार हैं। e shram card pension yojana 2021
इतनी राशि करनी होंगी जमा तब मिलेंगी पेंशन
इस ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना (shramik Pension Yojana) का लाभ लेने के लिए आवेदक व सरकार को 50%-50% धनराशि जमा करना होंगा। अर्थात आप जितनी राशि इस पेंशन के लिए जमा करेंगे उतनी ही राशि भारत सरकार भी आपके पेंशन खाते में जमा करेंगी।
इस Picture में आप देख सकते है कि आपकी उम्र कितनी है और आपको कितनी धनराशि जमा करनी होंगी।
इन्हें नहीं मिलेंगी श्रमिक पेंशन
- संगठित क्षेत्र में कार्यरत (EPFO/NPS/ESIC के सदस्य) नहीं होने चाइये।
- Income Tax Payer नहीं होने चाइये।
ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना के लिए अप्लाई कैसे करे?
shramik Pension Yojana > ई-श्रम कार्ड पेंशन के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको ई-श्रम कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट https://eshram.gov.in/home पर आ जाना है यहां पर आपको Register on maandhan.in लिखा दिखेगा इस बार आप को क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आप श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं और यहीं से आप ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना के लिए अप्लाई/आवेदन कर सकते हैं। Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana.
> इस ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना में आवेदन करने के 2 तरीके हैं।
- आप खुद से ऑनलाइन पेंशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं (Self Enrollment)
- सीएसईबी अली के माध्यम से भी आप इस पेंशन के लिए अप्लाई करा सकते हैं (CSC VLE)
> अगर आप खुद के माध्यम से ऑनलाइन मोबाइल से अप्लाई करना चाहते हैं तो आप Self Enrollment वाले Button पर क्लिक करेंगे क्लिक करते ही आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा, मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद आपको अपना Name, ईमेल आईडी और कैप्चर फिल करेंगे उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करेंगे।
> ओटीपी Fill करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आप पेंशन योजना का डैशबोर्ड (Dashboard) पेज खुल जाता है अब यहां से आप अप्लाई कर सकते हैं यहाँ पर आपको ऊपर कि साईट में Enrollment लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करे, क्लिक करने पर आपको Sub Category में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana) लिखा दिखेगा इस पर क्लिक करते ही पेंशन का फॉर्म खुल जाता है।
How to Fill Shramik Pension Form Instructions
- Enter Aadhaar Number
- Enter full name
- mobile number Enter
- Enter email id
- Enter Date of Birth
- Select Gender from the drop down.
- Select State from the drop-down.
- District from the drop-down Select
- Enter the Pin Code
- Select if the subscriber belongs to North Eastern Region (NER)
- Select the Sub Category from the drop-down.
- the Occupation from the drop-down Select.
- Select whether member/beneficiary of NPS/ESIC/EPFO
- Select whether Income Tax Payer.
सारी डिटेल्स फिल करने के बाद आपका फॉर्म अप्लाई हो जायेगा और इस तरह का एक कार्ड Generate होकर आ जायेगा जिसे आप प्रिंट कर रख सकते है।
निष्कर्ष –
नमस्कार दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हमने आपको ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना में आवेदन करने का पूरा प्रोसेस बताया है जिससे आपको कुछ न कुछ नई जानकारी जानने को मिली होंगी, अगर आप इस e shram card pension yojana का फॉर्म भरने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमें Comments कर पूँछ सकते है। shramik Pension Yojana 2021
अन्य पढ़े –
FAQ
Q1 - ई-श्रम कार्ड पेंशन कैसे मिलेंगी?
Ans - ई-श्रम कार्ड पेंशन पाने के लिए आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में अप्लाई करना होगा तभी आपको श्रमिक पेंशन मिलेंगी।
Q2 - श्रमिक पेंशन में कितना पैसा जमा होगा?
Ans - श्रमिक पेंशन में आपकी उम्र के हिसाब से पैसा जमा होता है जो आपको 60 वर्ष कि उम्र होने के बाद प्रतिमाह 3,000 हजार रुपए पेंशन के रूप में वापस मिल जायेगा।
Q3 - e shram card pension yojana 2021?
Ans - भारत सरकार ने e shram card बनवाने वालो के लिए e shram card pension योजन लॉन्च कर दी है जिसमे आवेदन कर आप महीने के 3000 हजार रुपए पेंशन पा सकते है इस e shram card pension yojana को Pradhan mantri shram yogi mandhan yojna से लिंक किया गया है।
Q4 - ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना से कितनी पेंशन मिलेंगी?
Ans - ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना से प्रतिमाह 3000 हजार रुपए पेंशन मिलेंगी.