Enrollment Number से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

क्या आपने अपना नया आधार कार्ड बनवाया है और आप उसे Download करना चाहते है पर UIDAI कि वेबसाइट पर Enrollment Number से आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहा है और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि अब आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2022, तो घबराने कि कोई बात नहीं है हम आपको Enrollment Number से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे, पूरी Details देने वाले है बस आप इस Article को अंत तक अच्छे से पढ़े। How to Download New Aadhar Card 2022 in Hindi

Enrollment Number से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2022, How to Download New Aadhar Card 2022 in Hindi, Aadhar Card Download

Highlights OF Aadhar Card Download Problems in 2022

Article का नामEnrollment Number से आधार कार्ड कैसे निकाले?
क्यों लिखा - New Aadhar Card Download Problems
राज्यFull INDIA
Benefit नये आधार कार्ड डाउनलोड परेशानी से निजात
Official WebsiteUIDAI

Enrollment Number से आधार कार्ड कैसे निकाले?

दोस्तों UIDAI आधार कार्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट पर कई दिनों से issue चल है कि नए आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहे है अगर आपने भी एक नया आधार कार्ड बनवाया है और आपके पास Aadhar Card Enrollment Number है पर आधार कार्ड नंबर नहीं है Enrollment number se aadhar card kaise download kare 2022 तो आपको भी आधार कार्ड डाउनलोड करने में समस्या जरुर आयेंगी, तो इसी समस्या का समाधान लेकर आ गए है अंत तक जरुर पढ़े।

> ऑनलाइन खसरा खतौनी निकले?

आधार कार्ड सिलिप से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

1 – आधार कार्ड स्लिप से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI पर पहुंच जाना है New Update 2022 Aadhar card Download.

2 – यहां पर आपको myAadhaar Category दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद Retrieve EID / Aadhaar number लिखा दिखेगा इस पर क्लिक कर देना।

Enrollment Number से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2022, How to Download New Aadhar Card 2022 in Hindi, Aadhar Card Download

3 – अब आपके सामने आधार नंबर Find करने का फॉर्म खुल जाता है यहां पर आपको आधार कार्ड नंबर सेलेक्ट कर लेना और जिसका भी आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं उसका नाम भर दे और आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर Registred है उसे भर दे और कैप्चर भर कर SEND OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके Registred Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को आप यहां पर डाल दें और Submit कर दे।

Enrollment Number से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2022, How to Download New Aadhar Card 2022 in Hindi, Aadhar Card Download

4 – मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड का नंबर मैसेज के द्वारा आ जायेगा, जिसे आप लिख कर रख ले। New Aadhar Card Enrollment id Se Kaise Download Karen

5 – अब आपके पास आधार कार्ड नंबर आ चुका है तो अब आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

6 – eAadhar Card Download करने के लिए अब आपको आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट UIDAI पर आ जाना है यहां पर आपको myAadhaar Category में जाना है और Download Aadhar card पर क्लिक करना है।

Enrollment Number से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2022, How to Download New Aadhar Card 2022 in Hindi, Aadhar Card Download

7 – आधार कार्ड डाउनलोड करने का फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर आप आधार कार्ड नंबर डाल दे जो आपको मैसेज के द्वारा प्राप्त हुआ है और कैप्चर भरके Send OTP पर क्लिक कर दें तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Message भेजा जाएगा उसे आप यहां पर डाल दें और Submit कर दे तो आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Enrollment Number से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2022, How to Download New Aadhar Card 2022 in Hindi, Aadhar Card Download

2022 में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

Aadhar Card ऑनलाइन कैसे Download करें? – अगर आपने नया आधार कार्ड बनवाया है और आपके पास आधार कार्ड नंबर नहीं है तो मैंने ऊपर बता दिया है कि आप कैसे Enrollment नंबर से आसानी से आधार कार्ड  डाउनलोड कर सकते हैं How to Download New Aadhar Card 2022 in Hindi अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर है और उसमे मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप UIDAI कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है डाउनलोड आधार कार्ड का ऑप्शन आपको दिखेगा उस पर क्लिक करके Simple Details भरकर आप आसानी से Aadhar Card डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप इस Article कि मदद भी ले सकते है।

निष्कर्ष –

तो इस तरह आप इनरोलमेंट नंबर (Enrollment Number) से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं वह भी कुछ ही मिनटों में आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी। आपको यह जानकारी जानकार कैसा लगा हमें कमेंट Box में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें यह समस्या ना हो आधार कार्ड डाउनलोड करने में।

अन्य पढ़े –

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.