गाड़ी की ओरिजिनल RC ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे – RC जिसका पुरा नाम Registred Certificate है जिसे हम Bike RC Book के नाम से भी जानते है Download Vehicle RC Online जब आप नई गाड़ी खरीदते है तो आपको उस गाडी का RTO विभाग में Registred करवाना पड़ता है जिसके लिए महीनो लग जाते है और आपको बार बार अपनी गाडी की आर सी लेने के लिए RTO Office के चक्कर काटने पड़ते है परन्तु अब आप इस Article की मदद से अपनी RC को खुद घर बैठे ऑनलाइन कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से डाउनलोड कर सकते है आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. Vehicle RC में मोबाइल नंबर Update कैसे करे, bike rc download
Bike RC Download Highlights
[table id=59 /]
गाड़ी की ओरिजिनल RC book ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?
1)- Duplicate Vehicle RC online download करने के लिए आपको parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है या फिर आप इस Link पर क्लिक कर भी वेबसाइट पर जा सकते है Click hare
2)- वेबसाइट पर आपको Vahicle Registration का एक आप्शन दिखाई देगा आपको MORE बटन पर क्लिक कर देना है gadi number se rc kaise nikale
3)- न्यू पेज खुल जायेगा आपको अपना State चुन लेना हैं
4)- अब आपको Vehicle Registration पर क्लिक करना है और Vehicle Number भर देना है और Proceed बटन पर क्लिक कर दे
5)- आपके सामने एक Vehicle Deshboard खुल जाता है जिसमे आपको काफी Vehicle से सम्बंधित Services मिल जाएगी पर हम आपको RC Book Download कैसे करना है बता रहे है तो आपको ऊपर Download Document का बटन दिखेगा उस पर आप क्लिक करेंगे उसके बाद RC Print (Form 23) पर क्लिक करेंगे .
6)- एक फॉर्म खुल जाता है जिसमे आपको अपने वाहन का Registration Number, Chassis No, Engine Number लिख देना है और Verify Details पर क्लिक करेंगे उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करेंगे, आपके RC में जो भी मोबाइल नंबर Link होगा उस पर एक OTP आयेगा उसे आप भर दे और Submit बटन पर क्लिक कर दे. Original RC Book Kaise Download Kare Online
7)- तो आपकी RC खुल जाएगी, इस तरह आप अपनी Original RC Download कर सकते है और आप इस bike rc book download pdf भी अपने मोबाइल में रख सकते है
(अगर आप सोच रहे है की मोबाइल नंबर आपके RC में लिंक था वह खो गया है या फिर बंद हो तो आप नया मोबाइल नंबर भी अपनी RC Book में लिंक कर सकते है तो आइये जानते है कि RC में मोबाइल नंबर कैसे बदले – How to update mobile number in vehicle RC)
Vehicle RC में मोबाइल नंबर Update कैसे करे?
How to update mobile number in vehicle RC – आप अपनी Vehicle RC मे पता करना चाहते है कि हमारी Vehicle RC में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है और आप कोई दूसरा मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते है तो आपको यह #Steps फॉलो करने होगे आप कुछ ही मिनटों में खुद अपने मोबाइल से Vehicle RC Book में मोबाइल नंबर बदल सकते है Download Original RC, bike ki rc kaise check kare.
1)- Vehicle RC online mobile number करने के लिए आपको parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है या फिर आप इस Link पर क्लिक कर भी वेबसाइट पर जा सकते है Click hare
2)- वेबसाइट पर आपको Vahicle Registration का एक आप्शन दिखाई देगा आपको MORE बटन पर क्लिक कर देना है
3)- न्यू पेज खुल जायेगा आपको अपना State चुन लेना हैं
4)- अब आपको Vehicle Registration पर क्लिक करना है और Vehicle Number भर देना है और Proceed बटन पर क्लिक कर दे
5)- आपके सामने एक Vehicle Deshboard खुल जाता है जिसमे आपको काफी Vehicle से सम्बंधित Services मिल जाएगी पर हम आपको RC Book में ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे बदलना है बता रहे है तो आपको ऊपर Services का बटन दिखेगा उस पर आप क्लिक करेंगे उसके बाद Additional Services पर क्लिक करेंगे फिर Update Mobile Number पर क्लिक कर देंगे.
6)- RC Update Mobile Number का फॉर्म खुल जाता है जिसमे आप यह Details भर दे यह सारी Details आपके RC पर होंगी वहा से देख कर भर दे जैसे –
- Vehicle Registration Number
- Cassis No.
- Engine Number
- RC Registration Date
- Fitness Valid Upto date
7)- और Show Details पर क्लिक कर देंगे,
7)- आपके स्क्रीन पर Vehicle Owner की सारी Details आ जाती है RC मोबाइल नंबर Update करने के लिए आपको इस Box में अपना नया मोबाइल नंबर जिसे आप अपनी RC में बदलना चाहते है उसे भर दे और Generate OTP पर क्लिक कर दे.
8)- मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसे आप भर दे और Save Details बटन पर क्लिक कर दे तो आपके RC में मोबाइल नंबर Update हो जायेगा. bike ki rc kaise nikale.
तो इस तरह आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से Vehicle RC में मोबाइल नंबर बदल सकते है अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमें Commenst बॉक्स में बता सकते है हम आपकी मदद जरुर करेंगे | Download Vehicle RC Online
इन्हें भी जरुर पढ़े –