Reprint Pan Card in hindi – दोस्तों, अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है या फिर ख़राब टूट गया है और आप एक नया पैन कार्ड कॉपी प्राप्त करना चाहते है तो आप अपने पैन कार्ड रीप्रिंट करा सकते है अर्थात अपने पैन कार्ड कि डुप्लीकेट कॉपी अपने घर मंगा सकते है Duplicate Pan Card Order कैसे करे, Order करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है जिसका पूरा प्रोसेस हम आपको इस लेख में बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है और बताते है आपको कि Pan Card Reprint कैसे कराये? How to reprint pan card.
आज के समय में पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है यह दस्तावेज किसी भी वित्तीय लेनदेन में जरुरी है अर्थात आपको बैंक खाता खुलवाना हो, निवेश करना हो, लेनदेन करना हो, सभी Cases में आपको पैन कार्ड कि जरुरत पड़ती है
पैन कार्ड रीप्रिंट कैसे करे ये बताने से पहले में आपको बता दू कि भारत में पैन कार्ड जारी करने केवल वाली दो कंपनिया है जिनका नाम तो आप लोगो को पता ही होंगा अगर नहीं पता है तो मै बता देता है.
- NSDL
- UTI
NSDL का पूरा नाम – National Securities Depository Limited
UTIITSL का पूरा नाम – UTI Infrastructure Technology And Services Limited
आवश्यक सूचना पैन कार्ड अप्लाई –
यह जानकारी आपको पता होना बहुत जरुरी है तभी आप Pan Card Reprint कर सकेंगे, मै आपको बता दू कि जब आपने अपना पैन कार्ड बनवाया था तो वह आपने जिस कंपनी से अपना पैन कार्ड बनवाया था आपको उसी वेबसाइट पर जाकर Reprint Pan Card in hindi फॉर्म भरना पड़ेगा अर्थात अगर आपने अपना पैन कार्ड NSDL कंपनी से बनवाया था तो आप NSDL से पैन कार्ड रीप्रिंट का फॉर्म अप्लाई करेंगे, और अगर आपने UTIITSL से पैन कार्ड बनवाया था तो आप UTIITSL से पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए अप्लाई करेंगे. Duplicate Pan Card Order कैसे करे.
> Facebook Business Page कैसे बनाये इन हिंदी
पैन कार्ड रीप्रिंट में कितना खर्चा आएगा –
कार्ड के रीप्रिंट का खर्चा Pan Card Reprint Fees.
- भारत में पैन कार्ड रीप्रिंट शुल्क – 50 Rupey Only
- भारत के बाहर अन्य कोई Country में Delivered का खर्चा – 959 Rupey Only
Pan card Reprint Delivered समय अवधि –
पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए आर्डर करने के 15 से 30 दिनों के अन्दर Duplicate Pan Card Copy आपके घर पर पोस्ट द्वारा भेज दी जाती है
NSDL से पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए अप्लाई कैसे करे? – NSDL pan Card Reprint
NDSL से पैन कार्ड रीप्रिंट करने के लिए आपको गूगल के सर्च बार में टाइप करना है Reprint Pan Carc NDSL तो जो पहले लिंक आएगी उस पर आपको क्लिक कर देना है या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी इस NSDL कि वेबसाइट पर आ सकते है, Reprint Pan Card In hindi . CLICK HERE
> Upstox एप्प से पैसे कैसे कमाए 0 Investment.
- आपकी स्क्रीन पर Request For Reprint Of Pan Card का फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर आपको अपना Pan Card Number, Aadhar Card Number, Date Of Birth, और यहाँ पर कंसेंट देंगे और इसके बाद Captcha Fill करेंगे और Submit कर देंगे.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है यहाँ पर आपकी सारी डिटेल अपनेआप आ जाती है आप Picture में देख सकते है, अब आपको नीचे Mobile Number पर टिक करना है OTP के लिए और I Agree पर टिक करे और Generate OTP पर क्लिक कर दे.
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आई होंगी उसे आप यहाँ पर फिल कर दे और Validates पर क्लिक करे.
- अब आपको यहाँ पर पेमेंट करना होंगा, Payment करने के लिए आप पेमेंट UPI से भी कर सकते है और आप चाहे तो Debit Card के द्वारा भी कर सकते है 50 रुपए का पेमेंट आप PAY कर दे.
- Payment PAY करते ही आपकी NSDL पोर्टल के द्वारा पैन कार्ड रीप्रिंट कि Request Successfully Accept कर ली गई है Reprint Pan Card सिलिप को प्रिंट कर रख सकते है.
UTI से पैन कार्ड रीप्रिंट कैसे करे – Reprint Pan Card UTI
यूटीआई से पैन कार्ड रीप्रिंट करने के लिए आप आपको UTI कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है Click Hare
- इस फॉर्म को आपको भर देना है इसमें आप Pan Card Number, Aadhar Card Nuber, DOB, और Captcha फिल कर दे और SUBMIT बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके पैन कार्ड कि सारी डिटेल आ जाती है यहाँ पर आपको Varify करना है कि यह पैन कार्ड आपका ही है या नहीं जिसके लिए आप Get OTP पर क्लिक करे, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे आप फिल कर दे और Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए 50 रुपए का पेमेंट करना है पेमेंट पे कर दे.
- पेमेंट करते ही आपका पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए Request Successfully Accept कर ली जाती है आप Pan Card Reprint सिलिप को प्रिंट कर रख ले.
Reprint Pan Card Status कैसे देंखे –
Pan Card Reprint Status अगर आप UTIITSL पोर्टल से रीप्रिंट पैन कार्ड का Status देखना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके स्टेटस देख सकते है Click Hare
और अगर आप NSDL पोर्टल से रीप्रिंट पैन कार्ड का Status देखना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके स्टेटस देख सकते है Click Hare
Helpline Number For Pan Card Quary.
NSDL Helpline –
1800 1020 990 / 1800 224 430
UTIITSL Helpline –
+91 33 40802999 , 033 40802999
Email – [email protected]
Read More –
> आधार कार्ड खो गया है ऑनलाइन नंबर निकाले.