Mobile me Hindi Typing kaise kare | hindi typing in mobile |

Mobile me Hindi Typing kaise kare | Hindi Typing | Hindi Typing kaise kare | Mobile me Hindi Typing | hindi typing in mobile |Android Phone me Keyboard ki Sahayta se Hindi typing Kaise kar sakte hai |Mobile me Hindi Typing kaise kare | hindi typing in mobile

मोबाइल में Hindi Typing कैसे करे- क्या आप जानते है कि आप अपने मोबाइल से हिंदी टाइपिंग कर सकते है मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करना बहुत ही आसान है मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको कोई भी कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग Code सीखने कि जरुरत नहीं है. आज हम आपको Android Mobile me Hindi Typing Kaise kare इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.

ये पढ़े –

मोबाइल/फोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करे?

मोबाइल फ़ोन में हिंदी टाइपिंग करने के 2 Application है दोनों ही Google के प्रोडक्ट है

  1. Gboard
  2. Google Indic Keyboard

Gboard- जी बोर्ड गूगल का एक App है जो आज कल हर मोबाइल में Install होकर आने लगा है जिसने कई सारे Features है जिनके बारे में लोग अभी नहीं जानते है लोग इस कीबोर्ड का उपयोग सिर्फ टाइपिंग के लिए करते है पर मै आपको बता दू कि इस Gboard keyboard से आप Google Search, और Google Translate का ईस्तमाल अपने कीबोर्ड से ही कर सकते है इसमें उर्दू, मैथली के साथ 22 भारतीय भाषाओ को Translation Support के साथ शामिल किया गया हैMobile me Hindi Typing kaise kare | hindi typing in mobile

Google Indic Keyboard – यह कीबोर्ड भी गूगल का ही एक एप्लीकेशन है यह बहुत ही पुराना और अच्छा एप्लीकेशन है Google Indic Keyboard हिंदी टाइपिंग करने बिल्कुल Simple तरीका है. इस कीबोर्ड कि मदद से आप हिंदी, उड़ीसा, मराठी, कुल 12 भारतीय भाषा कि टाइपिंग कर सकते है यह बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन हैMobile me Hindi Typing kaise kare | hindi typing in mobile

फोन का कीबोर्ड हिंदी में कैसे करे?

मोबाइल फ़ोन का कीबोर्ड हिंदी में करने के लिए हम Google Indic Keyboard एप्लीकेशन का ईस्तमाल करेंगे. और आप इन #6 Step को फॉलो करे मोबाइल फ़ोन का कीबोर्ड हिंदी में करने के लिए :-

#1 Step :- सबसे पहले आपको गूगल इंडिक कीबोर्ड (Google Indic keyboard) डाउनलोड कर लेना हैMobile me Hindi Typing kaise kare | hindi typing in mobile |

#2 Step :- Download करने के बाद आपको Google Indic Keyboard कि ओपन करना है Open करने पर आप Step 2 Select Indic Keyboard क्लिक करना है और English & Indic Languages पर टिक (✔) कर देना है.Mobile me Hindi Typing kaise kare | hindi typing in mobile |

#3 Step :- अब हम हिंदी टाइपिंग करके देखते है तो हम अपना Whatsapp Open कर लेते है और Massage टाइप करते है तो आप देख सकते है कि कीबोर्ड पर (अ) बटन आ गया है इस पर क्लिक कर दे.Mobile me Hindi Typing kaise kare | hindi typing in mobile |

#4 Step :- जैसे ही आप () बटन पर क्लिक करते है तो उसके (अ) बटन के नीचे एक छोटा सा Arrow बटन दिखता है उस पर आप क्लिक कर दे.Mobile me Hindi Typing kaise kare | hindi typing in mobile |

#5 Step :- अब आपके सामने 3 कीबोर्ड Font आ जाती है आप हिंदी वाला कीबोर्ड Select कर ले.Mobile me Hindi Typing kaise kare | hindi typing in mobile |

#6 Step :- अब आप देख सकते है कि हमारा कीबोर्ड पूरा हिंदी Font में बदल गया है.Mobile me Hindi Typing kaise kare | hindi typing in mobile |

इस तरह से आप अपने मोबाइल फ़ोन के कीबोर्ड को हिंदी में बदल सकते है.

हिंदी में टाइपिंग कैसे करे?

मोबाइल में हिंदी में टाइपिंग कैसे करे – मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप Google Indic Keyboard डाउनलोड कर ले. और गूगल इंडिक कीबोर्ड Select कर ले. तो आपके सामने एक हिंदी वर्ण ऊपर (अ) आ जाता है इस पर क्लिक करे और आप आप जो भी इंग्लिश में टाइप करेंगे वह सब हिंदी भाषा भाषा में Translate होता जायेगा तो इस तरह आप मोबाइल फ़ोन में Google Indic Keyboard कि सहायता से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैMobile me Hindi Typing kaise kare | hindi typing in mobile

हिंदी में मैसेज टाइप कैसे करे?

जैसे कि मैंने हिंदी में टाइपिंग कैसे करे (Heading) में बताया कि आप हिंदी टाइपिंग कैसे कर सकते है उसी तरीके से आप किसी को भी कही भी हिंदी में मैसेज टाइप कर सकते है.

फेसबुक पर हिंदी में कैसे लिखे?

अब बात आ जाती है कि फेसबुक (Facebook) पर हिंदी में कैसे लिखे. तो फेसबुक पर हिंदी में टाइप करने के लिए भी आप गूगल इंडिक कीबोर्ड (google Indic Keyboard) कि सहायता ले सकते है इस गूगल के एप्लीकेशन से आप कही भी किसी भी App जैसे Whatsapp, facebook, Twitter, Linkdin, Youtube, सभी Social Plateform पर हिंदी में टाइप कर सकते है.

इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कैसे करे?

यह एक सबसे अच्छा तरीका है इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी में टाइपिंग करने का, क्योंकि सारे मोबाइलों में English कीबोर्ड ही इनस्टॉल (Install) आता है तो हम हिंदी शब्द इंग्लिश में टाइप करके हिंदी भाषा में Change कर सकते है. इंग्लिश Keyword में हिंदी में बदलने के लिए भी आप Google Indic Keyboard और Gboard कि सहायता ले सकते है इन App से हिंदी टाइपिंग कैसे करे यह मै पहले ही आपको बता चूका हूँ जिसे आप ऊपर जाकर पढ़ सकते है.

Gboard vs Google Indic Keyboard?

यह दोनों ही एप्लीकेशन बड़े काम की है मै दोनों कि आपको 1 – 1 खास बताता हूँ

Gboard – कि खास बात यह है कि इसमें आप भाषाओ को अन्य किसी में भाषा में बदल (Translate) सकते है अर्थात अगर आपको इंलिश बोलनी, लिखनी आती है और आपको हिंदी नहीं आती है कोई व्यक्ति आपको हिंदी में मैसेज करता है तो आप इस एप्लीकेशन कि मदद से जो भी शब्द इंग्लिश भाषा में टाइप करेंगे वह शब्द हिंदी भाषा में बदल जायेगे,

Google Indic Keyboard – इसकी खाश बात यह कि आप जो भी हिंदी शब्द इंग्लिश से टाइप करोंगे यह उन इंग्लिश शब्दों में हिंदी शब्दों में बदल देता है सभी जगह मोबाइल से हिंदी टाइपिंग करने के लिए इसी App को उपयोग किया जाता है.

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.