मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये? | Online Ayushman card kaise banaye mobile se

National Health Authority के तरफ से एक बड़ी Update आई है अब आप अपना आयुष्मान कार्ड खुद घर बैठे अपने मोबाइल, लेपटोप का उपयोग कर ऑनलाइन बना सकते है और Download भी कर सकते है अभी तक आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने और Download करवाने के लिए CSC centre जाना पड़ता था लेकिन अब आप अपना आयुष्मान कार्ड (Golden Card) अपने मोबाइल फ़ोन पर खुद ही डाउनलोड कर सकते है तो आइये जानते है कैसे – ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये (Online Ayushman card kaise banaye mobile se)

ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये? | Online Ayushman card kaise banaye mobile se, Ayushman health card Kaise banaye, ayushman card download kaise kare mobile se, Download Ayushman Card

जिन लोगो को नहीं पता है कि आयुष्मान कार्ड क्या होता है तो उन्हें मै बता दू कि आयुष्मान कार्ड एक Health Card होता है जिसमे एक परिवार को एक साल में 5 लाख रुपए तक ईलाज फ्री में मिलता है देश के किसी भी Listed सरकारी या Private हॉस्पिटल में ईलाज करा सकते है और और परिवार के सदस्यों कि संख्या और उम्र पर कोई सीमा नहीं है यानि अगर किसी Family में 10 Member है तब भी उन सब को फ्री में ईलाज मिलेंगा।

Highlights Of Ayushman Card Apply Online

[table id=56 /]

मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये?

अब ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते है तो  पूरा Process बताया गया है आप लेख को अंत तक पढ़े – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

Online Ayushman Card बनाने के लिए आपको अपने आप को Registred करना होगा उसके बाद Beneficiary Search करेंगे, सरकार ने पहले से ही एक लिस्ट बनाई हुई है जिन लोगो का उस लिस्ट में नाम है सिर्फ उन्ही का आयुष्मान कार्ड बनेगा, लेकिन अगर किसी Family के 1 Member का नाम भी इस लिस्ट में आ जाता है तो उस Family के सभी Members का आयुष्मान कार्ड बन जायेगा तो पहले आपको Registred करना होगा, उसके बाद Beneficiary Search करेंगे, उसके बाद e – KYC करेंगे  और Approval का Wait करेंगे जैसे ही Approval मिल जायेगा तो आप अपना आयुष्मान कार्ड Download कर सकते है Ayushman card kaise banaye mobile se

Register Yourself & Search Beneficiary

1:- Registred करने के लिए आपको इस Website पर आना होगा setu pmjay gov in , यहाँ पर आप Register Yourself & Search Beneficiary पर क्लिक करेंगे।

ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये? | Online Ayushman card kaise banaye mobile se, Ayushman health card Kaise banaye, ayushman card download kaise kare mobile se, Download Ayushman Card

2:- इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर डाल कर Submitted कर देना है।

ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये? | Online Ayushman card kaise banaye mobile se, Ayushman health card Kaise banaye, ayushman card download kaise kare mobile se, Download Ayushman Card

3:- इसके बाद आपको e-KYC AUTHENTICATION का Declaration देना होगा तो इस पर आप क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड किया जायेगा जिसे आप Fill कर Validate पर क्लिक करेंगे, KYC Successfully Varified हो जाएगी उसके बाद Ok पर क्लिक करेंगे।

ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये? | Online Ayushman card kaise banaye mobile se, Ayushman health card Kaise banaye, ayushman card download kaise kare mobile se, Download Ayushman Card

4:- आपकी Screen पर आपकी Personal Details आ जाएगी जैसे कि आपका नाम, लिंग, फोटो नीचे Scrool करेंगे यहाँ पर आपको Communication Address भरना होगा अगर आपका Communication Address Same है जैसा आधार कार्ड में है तो आप इसको Tick करेंगे इसके बाद नीचे आपको Application Type में Choise करना है BIS2.0 इसके बाद आप Role Choise करेंगे तो इसमें आपको काफी सारे Options मिल जायेंगे आप Self User Select करेंगे।

ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये? | Online Ayushman card kaise banaye mobile se, Ayushman health card Kaise banaye, ayushman card download kaise kare mobile se, Download Ayushman Card

5:- अगर आप अपने पसंद कि यूजर आईडी बनाना चाहते है तो आप इस पर Tick करेंगे और जो भी आपको User ID रखनी है वो आप यहाँ पर Type कर देंगे इसके बाद Create पर क्लिक करेंगे।

6:- आपकी login ID Successfull Create हो जाएगी।

Do Your eKYC & wait for Approval

7:- Registration Successfull हो जाने के बाद आपको Do Your eKYC & wait for Approval पर क्लिक करना है।

ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये? | Online Ayushman card kaise banaye mobile se, Ayushman health card Kaise banaye, ayushman card download kaise kare mobile se, Download Ayushman Card

8:- इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर Sign In पर क्लिक करना है उसके बाद आप Varify पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जायेगा OTP यहाँ डाल कर Validate पर क्लिक करेंगे।

ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये? | Online Ayushman card kaise banaye mobile se, Ayushman health card Kaise banaye, ayushman card download kaise kare mobile se, Download Ayushman Card

9:- अब आप Portal में Login हो जायेंगे इसमें आपको पहले Beneficiary Search करना होगा जिसके लिए आप अपना State, District, Block, Village चुन ले तो आपकी स्क्रीन पर एक List आएगी जिसमे उस गाँव या क्षेत्र के सभी लोगो के नाम होता है जिन लोगो के आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम मौजूद है।

ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये? | Online Ayushman card kaise banaye mobile se, Ayushman health card Kaise banaye, ayushman card download kaise kare mobile se, Download Ayushman Card

10:- लिस्ट में आप अपना नाम Search कर ढूंढ ले, लिस्ट में नाम मिलने पर आपके नाम के सामने View बटन लिखा आएगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।

ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये? | Online Ayushman card kaise banaye mobile se, Ayushman health card Kaise banaye, ayushman card download kaise kare mobile se, Download Ayushman Card

11:- अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनाने के  लिए आपको कुछ #Steps Follow करने होंगे।

Download Your Ayushman Card

12:- पहले आप अपना Ration Card Number डाल कर Get Details पर क्लिक करेंगे इसके बाद आप अपनी details Fill करेंगे, KYC करेंगे, आपको Request Submited हो जाएगी उसके बाद आपको जैसे ही Approval मिल जायेगा तो आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए Eligible हो जायेंगे और आप यही से Ayushman Card डाउनलोड कर सकते है।

ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये? | Online Ayushman card kaise banaye mobile se, Ayushman health card Kaise banaye, ayushman card download kaise kare mobile se, Download Ayushman Card

ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये? | Online Ayushman card kaise banaye mobile se, Ayushman health card Kaise banaye, ayushman card download kaise kare mobile se, Download Ayushman Card

तो इस तरह से आप ऑनलाइन आयुष्मान लिस्ट में अपना या अपने Family Member का नाम Search कर सकते है अगर नाम Available होता है तो आप आयुष्मान कार्ड के लिए Online Apply कर सकते है आप Family Members के नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में ADD कर सकते है और आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।

आपको पता चल गया होगा कि ऑनलाइन मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये, यह जानकारी कैसी लगी हमें Comments कर जरुर बताये और आपको आयुष्मान कार्ड बनाने में कोई परेशानी या समस्या आ रही है तो आप हमसे पूंछ सकते है हम जल्द ही आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे।

इन्हें भी पढ़े –  Read Mode

[table id=57 /]

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *