New Ration Card List 2022-2023 | नई राशन कार्ड सूची

उत्तर प्रदेश नई लिस्ट राशन कार्ड 2022-2023Ration Card New List 2022, APL Card, BPL Card, यू पी राशन कार्ड सूची, यू पी राशन कार्ड लिस्ट इन हिंदी, ऑनलाइन राशन कार्ड सूची इन हिंदी, राशन कार्ड क्या है कैसे अप्लाई करे, एपीएल/बीपीएल कार्ड लिस्ट यू पी, NFSA UP, Ration Card New List 2022, One Nation One Ration Card, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची

Ration Card New List 2021-2022 | नई राशन कार्ड सूची | राशन कार्ड क्या है कैसे अप्लाई करे | NFSA UP

 

क्या आप जानते है कि राशन कार्ड क्या है कैसे अप्लाई करे (Ration Card Kya Hai Kaise Apply Kare) , अगर बात कि जाय तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है यह कार्ड आपको कम पैसो में अनाज, चावल व अन्य सामग्री प्रदान करता है जिसके लिए हर मुहल्ले/वार्ड में सरकारी दुकान जिन्हें हम कंट्रोल या राशन दुकान के नाम से जानते है यह एक जरुरी कागजात है जो भारत में लगभग 50 प्रतिशत लोगो का ही बनाया जाता है  जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है पहले यू पी राशन कार्ड ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से बनाया जाता था पर अब यह प्रतिक्रिया केवल ऑनलाइन कर दी गई है हम इस पोस्ट में आपको राशन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है तो देर किस बात की चलिए शुरू करते है और आपको बताते है की क्या है राशन कार्ड और क्यों जरुरी है. UP Ration Card New List 2022

Table of Contents

राशन कार्ड क्या है (What Is Ration Card)

आज हम राशन कार्ड के बारे में बात करने जा रहे है हमारे भारत देश में बहुत ही कम लोग होंगे जो शायद राशन कार्ड के बारे में नहीं जानते होंगे, क्योकि हमारे मुहल्ले में बहुत लोग येसे होंगे जिनके पास राशन कार्ड होगा और कुछ के पास नहीं होंगा. तो आज में आपको राशन कार्ड के बारे में बताने वाला हु कि यह राशन कार्ड क्या है राशन कार्ड गवर्मेंट सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है जिसके अंतर्गत आपको कम दामो में खाने पीने की चीज़े मुहैया करवाई जाती है. जिसके लिए अलग से कंट्रोल/राशन दुकान गवर्मेंट सरकार द्वारा खोली गई है जिनसे आप राशन प्राप्त कर सकते है, तो आपको पता चल ही गया होंगा की राशन कार्ड क्या है (What Is Ration Card)

[table id=7 /]

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड क्या है.(One Nation One Ration Card)

1 देश एक राशन कार्ड | एक राष्ट्र एक राशन कार्ड स्कीम | एक देश एक राशन कार्ड के लाभ | What Is One Nation One Ration Card | Ration Card New List 2022| One Nation One Ration Card

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड गवर्मेंट सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है  जिसके अंतर्गत हमारे भारत देश के नागरिक पूरे भारत में किसी भी राशन दुकान से राशन ले सकते है यानी की जैसे अगर कोई व्यक्ति झाँसी जिले में रहता है और उसे झाँसी में रोजगार नहीं मिल रहा है तो वह झाँसी छोड़कर दिल्ली में रोजगार करने चला जाता है तो उसे राशन लेने के लिए वापस झाँसी आना पड़ता है तभी उसको राशन मिलेगा वरना नहीं मिलेंगा, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत उसको अपने जिले में राशन लेने के लिए वापस आने की जरुरत नहीं है वह जहा है वही से राशन दुकान से राशन ले सकता है यही एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना है जो लागू हो चुकी थी पर कई दिक्कत आने पर अभी यह योजना बंद कर दी गई है जिसकी जल्द ही शुरू होने की आशा है.

ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कैसे करे. (How to Apply Online/Offline Ration Card)

1- ऑनलाइन आवेदन कैसे करे.

राशन कार्ड अप्लाई के लिए अगर ऑनलाइन आवेदन की बात करे तो राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप उत्तर प्रदेश सरकार की Edistric वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर आप अपने नजदीकी CSC या लोकवाणी केंद्र या साइबर कैफ़े पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करा सकते है

  • सबसे पहले आपको Edistric Website पर आ जाना है.
  • Edistric ID में लॉग इन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको Apply For Integrated Services पर क्लिक करना है.
  • आपको 3 नंबर पर Food And Civil Supplies (Ration Card) लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको NFSA पर क्लिक करना है.
  • एक नया पेज खुल जाता है यहाँ भी आपको NFSA पर क्लिक करना है.
  • तो एक और नया पेज खुल जाता है जहा पर राशन कार्ड आवेदन आप कर सकते है. तो आपको राशन कार्ड आवेदन सेक्शन में 1. नयी प्रविष्टी(पात्र गृहस्थी) पर क्लिक करना है.
  • आपको अपना जिला और क्षेत्र नगरीय/ग्रामीण Choice कर लेना है.
  • यहाँ पर आपको अपने आय प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या और प्रमाण पत्र संख्या डाल देनी है.

आपके सामने कुछ Step आ जाते है जिनको आपको Fill कर देना है.

Follow This Step For Ration Card Apply

  • #1 Step – Basic Details इस स्टेप में आपको मुखिया(परिवार महिला) की सारी जानकारी Fill कर देनी है.
  • #2 Step – Address Details इस स्टेप में आपको अपना पता Fill कर देना है.
  • #3 Step – Family Details इस स्टेप में आपको अपने परि के सारे Member के नाम With Adhar Card Nubmer के Fill कर देना है
  • #4 Step – Bank Details इस स्टेप में आपको परिवार की मुखिया महिला जिसके नाम से आपने आवेदन किया है उसकी बैंक पासबुक या परिवार के सदस्यों में से किसी एक सदस्य की बेंक डिटेल्स Fill कर देना है.
  • #5 Step – Attachment इस स्टेप में आपको परिवार की मुखिया जिसके नाम से आपने राशन कार्ड आवेदन किया है उन्ही का 1- फोटो (132 x 170 pix), 2- बैक पासबुक, 3- आधार कार्ड अपलोड कर देना है.
  • #6 Step – NFSA Criteria इस स्टेप में आपको हां या नहीं में जबाव देना है
  • #7 Step – Submit कर देना है सबमिट करते ही आपके सामने एक Notification आएगा जिसमे आपका राशन कार्ड आवेदन नंबर दिया होगा उसे आपको लिख कर रख लेना है

इसके बाद आपको राशन कार्ड आवेदन सेक्शन में 5- आवेदन को आधार डुप्लीकेसी चेक हेतु अग्रेषण पर क्लिक करना है.

  • 24 घंटे Wait के बाद आपकी राशन कार्ड आवेदन सिलिप निकलेगी.
  • 24 घंटे बाद आपको राशन कार्ड आवेदन सेक्शन में 6- आवेदन सम्बंधित अधिकारी को अग्रेषण पर Click करना है और Final Lock कर देना है.
  • इसके बाद आपको राशन कार्ड आवेदन सेक्शन में 7-राशन कार्ड पावती रसीद पर जाना है और अपना राशन कार्ड आवेदन सिलिप Print कर लेना है.

अब आपका ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन हो चूका है आपको 1- राशन कार्ड ऑनलाइन सिलिप, 2- आय प्रमाण पत्र, 3- परिवार के सारे सदस्यों के आधार कार्ड, 4- मुखिया की बेंक पासबुक, 5- बिजली और गैस पासबुक कि फोटो कॉपी अपने जिले के खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश में जमा कर देना है, एक माह उपरांत आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जायगा. अगर एक महीने में जारी नहीं होता है तो आपको इस पोस्ट में आंगे आपको बताने वाला हु.

इन्हें भी पढ़े –

2- ऑफलाइन आवेदन कैसे करे.

राशन कार्ड के लिए हम ऑफलाइन आवेदन की बात करे तो ऑफलाइन राशन कार्ड आवेदन प्रतिक्रिया बंद कर दी गई अगर आप राशन कार्ड में लिए आवेदन करना चाहते है तो आप ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन कर सकते है. यही एक मात्र राशन कार्ड आवेदन करने की प्रतिक्रिया है.

राशन कार्ड में कोटेदार/दुकानदार का नाम कैसे बदले ऑनलाइन – (Ration Card me Kotedaar/Dukandaar/ Dealer Ka Name Change Kaise Kare)

Ration Card New List 2021-2022 | नई राशन कार्ड सूची | राशन कार्ड क्या है कैसे अप्लाई करे | NFSA UP

कोटेदार/दूकानदार का नाम बदलने के लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग की Official वेबसाइट पर जाना है और नीचे स्क्रोल करना है तो आपको राशनकार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र लिखा दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जिसमे आपको अपना राशन कार्ड नंबर और कैप्चा भर देना है और देंखे पर क्लिक करना है तो आपका राशन कार्ड खुल जाता है और नीचे नए दुकानदार का नाम और दुकान चयनित करने का कारण Fill कर संशोधित पर क्लिक कर देना है. तो राशन कार्ड में दुकानदार का नाम बदलने के लिए आपकी Request भिज जाती है तो आपको सिलिप प्रिंट कर लेना है  और अपने जिले के खाद्य एवं रसद विभाग में जाकर जमा कर देना है 1 माह में आपका दूकानदार का नाम बदल दिया जाता है. Read More

राशन कार्ड कितने दिन/समय में जारी किया जाता है-(How Many Days/Time Ration Card Issued)

राशन कार्ड कब जारी होगा, राशन कार्ड में  समय की बात करी जाय तो गवर्मेंट सरकार द्वारा इसकी समय सीमा 1 महीना है अगर आपका राशन कार्ड 1 महीने में जारी नहीं किया जाता है तो आप ऑनलाइन राशन कार्ड के जारी किये जाने के विषय में जनसुनवाई पर शिकायत भी कर सकते है जिससे आपका राशन कार्ड बना दिया जायेगा.

यू पी नई लिस्ट राशन कार्ड कैसे देखे 2022-2023 – (Ration card New List 2022-2023)

यू पी नई लिस्ट राशन कार्ड Ration Card list 2022 देखने के लिए आपको राशन कार्ड की Official वेबसाइट Ration Card NFSA up पर जाना है तो आपके सामने राशन कार्ड की पात्रता सूची खुल जाती है Ration Card New List 2022

  • आपको अपना जिला Choice करना है.Ration Card New List 2021-2022 | नई राशन कार्ड सूची | राशन कार्ड क्या है कैसे अप्लाई करे | NFSA UP
  • आपको अपने जिले का Town यानी क्षेत्र नगरीय/ग्रामीण Choice कर लेना है. Ration Card list 2022Ration Card New List 2021-2022 | नई राशन कार्ड सूची | राशन कार्ड क्या है कैसे अप्लाई करे | NFSA UP
  • अब आपके सामने राशन दुकानों के नाम आ जाते है तो आपने ऑनलाइन करते समय राशन कार्ड आवेदन सिलिप में जो राशन दुकान/कंट्रोल का नाम डाला था उसी दुकान/कंट्रोल पर Click कर देना है.Ration Card New List 2021Ration Card New List 2021-2022 | नई राशन कार्ड सूची | राशन कार्ड क्या है कैसे अप्लाई करे | NFSA UP
  • आपके सामने आपके राशन कार्ड दुकानदार यानी कंट्रोल बाले के यहाँ जितने भी राशन कार्ड जारी हुए है उन सभी की सूची खुल जाती है तो आपको आपना नाम सर्च कर लेना है
  • राशन लिस्ट में हर दिन कई राशन कार्ड जारी किये जाते है और हर दिन कई राशन कार्ड निरस्त किये जाते है तो आपको थ्री डॉट पर जाना है और Find पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने Search बार आ जाता है यहाँ पर आप अपना नाम या राशन कार्ड आवेदन संख्या डाल कर Search कर सकते है.Ration Card New List 2021-2022 | नई राशन कार्ड सूची | राशन कार्ड क्या है कैसे अप्लाई करे | NFSA UP

राशन कार्ड के लाभ/फायदे क्या क्या है – (What Are The Benefits Of Ration Card)

हम राशन कार्ड के फायदे की बात करे तो यह कार्ड हमारे लिय बहुत ही उपयोगी हो सकता है क्योकि इस कार्ड के फायदे और लाभ बहुत सारे है One Nation One Ration Card.

  • राशन कार्ड हमारा एड्रेस (Address) प्रूफ के तौर पर भी उपयोग होता है.
  • इस कार्ड से हमें कम मूल्य में अनाज, चावल व् अन्य खाने पीने की चीजे प्राप्त होती है.
  • बैंक खाता खुलवाने में एड्रेस प्रूफ के तौर पर.
  • LPG गैस कनेक्शन लेने में सहायक होता है.
  • स्कूल/कॉलेज में Addmission लेने में.
  • सरकारी दस्तावेज जैसे- आय, जाती, निवास प्रमाण पत्र बनवाने में.
  • व्रद्दा/विधवा पेंशन आवेदन में.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में आवश्यक डॉक्यूमेंट के तौर पर.

APL, BPL कार्ड क्या है – (What Is APL, BPL Card)

#1 – APL Card क्या है – APL कार्ड राशन कार्ड की एक Categaries है जो राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है यह कार्ड उन लोगो का बनाया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर की Categaries में आते है APL कार्ड बनवाने के लिय आपसे कोई Income प्रूफ डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होती है. APL कार्ड के लिए हर कोई व्यक्ति आवेदन कर सकता है. APL और BPL कार्ड दोनों को ही गवर्मेंट द्वारा एक ही कार्ड कि Categories बना दी गई है. One Nation One Ration Card

#2 – BPL Card क्या है – BPL कार्ड भी राशन कार्ड की एक Categories है जो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है उन व्यक्तियों का BPL कार्ड जारी किया जाता है. इस कार्ड के अंतर्गत परिवार के प्रत्येेक सदस्य को हर महीने 3 किलो अनाज. 2 किलो चावल व् अन्य सामग्री प्रदान की जाती है. यानी की प्रत्यक सदस्य को 5kg राशन दिया जाता है

आवश्यक सूचना – वर्तमान में गवर्मेंट सरकारी द्वारा APL और BPL कार्डो को एक ही Categorie में शामिल कर दिया है यानी अब APL कार्ड ही BPL कार्ड है और BPL कार्ड ही APL कार्ड.

अन्त्योदय कार्ड क्या है और कैसे आवेदन करे – (What Is Antyodaya card And How To Apply) 

राशन कार्ड कि एक Categorie अन्त्योदय कार्ड भी है यह उन व्यक्तियों को जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा से बहुत नीचे अपना जीवन यापन करते है जैसे विधवा महिलायें, विकलांग व्यक्ति या वो लोग जो अपने खाने पीने की विवश्ता नहीं कर पाते है उन लोगो का अन्त्योदय कार्ड जारी किया जाता है इस कार्ड के अंतर्गत प्रत्येेक सदस्य को 20 Kg अनाज, चावल व् अन्य सामग्री प्रदान की जाती है. अर्थात आपके परिवार में जितने सदस्य है उन सभी को हर महीने 20Kg राशन दिया जाता है

अन्त्योदय राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे :-

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आप आपने नजदीकी CSC Centre या लोकवाणी केंद्र पर जाकर आवेदन करा सकते है जिस तरह हम राशन कार्ड पात्र गृहस्थी के लिए आवेदन करते है उसी तरह आप अन्त्योदय राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है फर्क सिर्फ इनता है की राशन कार्ड आवेदन करते वक्त हम राशन कार्ड पात्र गृहस्थी पर क्लिक करते है अन्त्योदय राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको अन्त्योदय राशन कार्ड आवेदन पर क्लिक करना है तो आशा है की आपको समझ में आ गया होंगा. कि अन्त्योदय राशन कार्ड आवेदन कैसे करे. अगर आपको कोई परेशानी है राशन के सम्बन्ध में तो आप हमें कमेंट कर बता सकते है हम आपको जबाव जरुर देंगे.

राशन कार्ड योजना के तहत खाद्य पदार्थो का मूल्य – (Price Of Food Item Under ration Card Scheme)

योजना के तहत हम खाद्य पदार्थो के मूल्य की बात करे तो यह भारत सरकार द्वारा Fix है जिसमे प्रत्येक व्यक्ति को 2 रुपए किलो अनाज और 3 रुपए किलो चावल मूल्य पर राशन प्रदान किया जाता है

यू पी राशन कार्ड की पात्रता (दस्तावेज) क्या है – (What Is The Eligibility For UP Ration Card)

अगर हम यू पी में राशन कार्ड की पात्रता (Eligibility) कि बात करे तो यह निम्न कारणों पर निर्भर करता है.

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाइये.
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने बाला होना चाइये.
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ 1 फोटो.
  • आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
  • आवेदक की बैंक पासबुक.
  • गैस पासबुक
  • बिजली का बिल
  • आय प्रमाण पत्र

राशन कार्ड में संशोधन कैसे कराये –  (Correction For ration Card)

संशोधन कराने के लिए आप ऑनलाइन राशन कार्ड संशोधन के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको CSC या लोकवाणी केंद्र पर जाना है और राशन कार्ड संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन करा लेना है इसके बाद ऑनलाइन राशन कार्ड संशोधन सिलिप को सारे डॉक्यूमेंट जैसे- सारे सदस्यों के आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, आवेदक की 1 पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपने जिले के खाद्य एवं रसद विभाग में जमा कर देना है 1 महीने में आपका राशन कार्ड संशोधन कर दिया जायेगा. वर्तमान में यही एक मात्र राशन कार्ड संशोधन कराने की प्रतिक्रिया है.

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े – (How To Add Names To Ration Card)

अगर आप भी अपने राशन कार्ड में नाम जुडवाने (Add) करवाने की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए है राशन कार्ड में नाम जुडवाने के लिए आपको ऑनलाइन राशन कार्ड संशोधन का फॉर्म Fill करना होगा जो आप CSC या लोकवाणी केन्द्र पर जाकर भरबा सकते है जो में पहले आपको बता चूका हु आपको राशन कार्ड संशोधन पर जाना है और #3 Step में आपको Family Details पर जाना है और Add Member पर क्लिक करना है जिसका आप नाम अपने राशन कार्ड में जुडवाना चाहते है उसकी Details वहा पर भर(Fill) देनी है. जिसका भी नाम आप राशन कार्ड में जुडवाना चाहते उसकी Detail जो आधार कार्ड में है वही Fill करे और फाइनल सबमिट कर राशन कार्ड संशोधन सिलिप को अपने जिले के खाद्य एवं रसद विभाग में जमा कर देना है 1 महीने के अंदर आपके राशन कार्ड में नाम जोड़ दिया जायगा. One Nation One Ration Card.

ऑनलाइन शिकायत कैसे करे राशन कार्ड – (Ration Card Online Complaint Kaise kare)

Ration Card New List 2021-2022 | नई राशन कार्ड सूची | राशन कार्ड क्या है कैसे अप्लाई करे | NFSA UP

शिकायत करने के लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग की Official वेबसाइट पर जाना है यहाँ पर आपको ऑनलाइन शिकायत करे लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है. या फिर आप इस Click Hare पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है आपको शिकायत दर्ज करे (Register Complaint) पर क्लिक करना है तो आपके सामने ऑनलाइन शिकायत राशन कार्ड के सम्बन्ध में फॉर्म खुल जाता तो आपको अपनी शिकायत लिख कर सारी Detail भर देनी है. और दर्ज करे पर क्लिक कर देना है. तो आपकी ऑनलाइन शिकयत स्वीकार कर ली जाती है 1 सप्ताह से 2 सप्ताह में अन्दर आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाता है तो आपको समझ में आ ही गया होगा कि राशन कार्ड कि ऑनलाइन शिकायत कैसे करते है One Nation One Ration Card

राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है – (Ration Card Helpline Number)

ऑनलाइन शिकायत करने के लिए गवर्मेंट द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर है जिन पर आप अपनी राशन कार्ड सम्बंधित शिकायत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के जरिये कर सकते है

  • 1967
  • 1800-180-0150
  • 1076 CM helpline UP

शिकायत के लिए आप CM Helpline नंबर 1076 पर भी किसी भी विषय पर शिकायत कर सकते है या फिर जनसुनवाई Click Hare की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है. One Nation One Ration Card

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *