ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? Online e-FIR UP Police

आप सभी ने पुलिस एफआईआर (FIR) का नाम तो सुना ही होंगा, और ज्यादातर लोगो ने पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर (FIR) दर्ज भी करवाई होंगी परन्तु आज हम आपको ऑनलाइन एफआईआर कैसे कि जाती है Online FIR UP Police पूरा प्रोसेस बताने वाले है आपको किसी भी पुलिस स्टेशन जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन पुलिस एफआईआर (FIR) दर्ज करा सकते है जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े, ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे.ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? Online e-FIR UP Police

ये भी पढ़े-

[table id=10 /]

अब आपको किसी भी दुर्घटना या अन्य किसी समस्या के लिए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करानी है तो इसके लिए अब आपको न कागज कलम की जरुरत है और न ही थाने के चक्कर काटने की, आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन प्रदेश के किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज करा सकते है. Online FIR UP Police

उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है| इस ऑनलाइन माध्यम से आप किसी भी प्रकार कि FIR दर्ज करा सकते है जैसे – वाहन चोरी, वाहन लूट, सामान्य चोरी, नाबालिग बच्चे का गुमशुदा, इनामी अपराधी, अज्ञात शव, लापता व्यक्ति, साइबर क्राइम और अन्य किसी भी प्रकार कि FIR आप ऑनलाइन दर्ज कर सकते है. Online FIR UP Police

एफआईआर ऑनलाइन कैसे दर्ज करे?

Online FIR दर्ज करने के लिए आपको यूपी पुलिस कि ऑफिसियल वेबसाइट https://uppolice.gov.in/ पर आ जाना है (Click Here)
1- अब आपको Citizen Services पर जाना है और e-FIR पर क्लिक कर देना है.

ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? | Online e-FIR UP Police
2- यहाँ पर आपको एक लॉग इन आई डी Create करनी पड़ेगी, जिसके लिए आप Create Citizen Login पर क्लिक करे तो आपके सामने एक Popup आ जाता है जहा पर आप अपना नाम, Gender, Email ID, Mobile Number और एक पासवर्ड लिख दे इसी पासवर्ड से आप इस वेबसाइट पर लॉग इन कर सकेंगे.

ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? | Online e-FIR UP Police
3- Login id बनाने के बाद आपको यहाँ पर लॉग इन करना है लॉग इन आई डी पासवर्ड आपका मोबाइल नंबर ही रहेगा.
4- लॉग इन करते ही आपके सामने e- एफआई आर का पंजीकरण फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर आपको अपनी सारी डिटेल भर देनी है यहाँ पर आपको #6 Step भरने है जो आप देख सकते है शिकायतकर्ता, घटना, प्रथम सूचना विवरण, पीड़ित सूचना, संपत्ति रूचि, मृतको/घायलों का विवरण भर दे और जमा करे पर क्लिक कर देना है.

ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? | Online e-FIR UP Police

इस तरह ऑनलाइन आप eएफआईआर कर सकते है.

FIR कि स्थिति कैसे देंखे –

हम लोगो ने ऑनलाइन एफआईआर करना तो सीख लिया पर अब बात आ जाती है कि हम अपनी FIR कि स्थिति कैसे देंखे तो इसका प्रोसेस भी आपको बताने वाला हूँ|
1- ऑनलाइन e-FIR कि स्थिति देखने के लिए आपको यूपी पुलिस कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है और Citizen Services पर जाना है और View FIR पर क्लिक कर देना है.
2- अब हमने जब ऑनलाइन e-FIR करते समय Citizen Login ID Create कि थी उसी ID और Password से आपको लॉग इन कर लेना है.

ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? | Online e-FIR UP Police
3- अब आपको प्राथमिकी देंखे पर क्लिक करना है.

ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? | Online e-FIR UP Police
4- e-FIR देखने के लिए आपको e-FIR संख्या, वर्ष, जिला और पुलिस स्टेशन फिल कर दे और खोजे पर क्लिक करे.

ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? | Online e-FIR UP Police

आपके सामने आपकी e-FIR कि रिपोर्ट आ जाती है.

मोबाइल से ऑनलाइन एफआईआर कैसे दर्ज करे?

मोबाइल से ऑनलाइन e-FIR करने के लिए आपको UPCOP एप्लीकेशन को Play Store से डाउनलोड कर लेना है।

1- UPCOP एप्लीकेशन को ओपन करना है, कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपको दिखेगा यहाँ पर आपको FIR पर क्लिक करना है उसके बाद Register e-FIR पर क्लिक करे.ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? | Online e-FIR UP Police

2- अब यहाँ पर आपको एक अकाउंट Create करना पड़ेगा जिसके लिए आप SIGN UP पर क्लिक करेंगे,ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? | Online e-FIR UP Police

3- यहाँ पर आप अपना नाम, Gender, Email ID, Mobile Number फिल कर दे और सबमिट पर क्लिक करे. आपका अकाउंट बन जायेगा.ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? | Online e-FIR UP Police

4- अब यहाँ पर आपको लॉग इन करना है जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर यहाँ पर टाइप कर दे और आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दिया जाता है उसे यहाँ पर टाइप करे और Verify पर क्लिक कर दे.ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? | Online e-FIR UP Police

5- Register e-FIR का फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर आप अपनी सारी डिटेल भर दे और Submit पर क्लिक करे, सबमिट करते ही आपके सामने आपकी FIR संख्या आ जाती है इसे आप लिख कर रख ले.ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? | Online e-FIR UP Police

मोबाइल से e-FIR कि स्थिति कैसे देंखे-

e-FIR की स्थिति देखेने के लिए आपको UPCOP एप्लीकेशन को ओपन करना है FIR पर क्लिक करना है और उसके बाद View/Download FIR पर क्लिक कर देना है.ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? | Online e-FIR UP Police

आपके सामने View/Download FIR का फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर आप अपनी Distric, Police Station, FIR no, टाइप कर Search बटन को दबाये आपकी e-FIR कि रिपोर्ट कि स्थिति आ जाती हैऑनलाइन एफआईआर कैसे करे? | Online e-FIR UP Police

इस तरह आप ऑनलाइन एफआईआर दर्ज भी कर सकते है और उसको Status भी देख सकते है.

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →