ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करे न्यू प्रोसेस आवेदन? | upssb shramik card | UPSSB |

ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करे न्यू प्रोसेस – उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन श्रमिक रजिस्टर्ड (कर्मकार पंजीकरण) करने का प्रोसेस बदल दिया है एक नया पोर्टल लांच कर दिया गया है जिसका नाम उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh State Social Security Board) है जिसका शोर्ट नाम Upssb है इस पोर्टल के माध्यम से आप एक मजदूर, लेवर, श्रमिक में रूप में ऑनलाइन रजिस्टर्ड हो सकते है जिसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस मै आंगे आपको बताने वाला हूँ. इस पोर्टल में आवेदन करने पर आपको 2 लाख का सुरक्षा बीमा मुफ्त में दिया जा रहा है जिससे कभी काम करते वक्त आपके साथ कोई अप्रिय घटना घट जाए तो आपके परिवार को यह सहायता दी जायेगी, तो चलिए बताते है आपको कि नए पोर्टल पर श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकता है ऑनलाइन, श्रमिक रजिस्ट्रेशन न्यू प्रोसेस आवेदन. upssb shramik card.

ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करे न्यू प्रोसेस आवेदन | UPSSB |

Table of Contents

क्या है उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड

यह एक नया श्रमिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल है जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया है ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करे न्यू प्रोसेस आवेदन (कर्मकार पंजीकरण) इस पोर्टल के माध्यम से अब हर कोई व्यक्ति अपने कार्यश्रेणी के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन श्रमिक के रूप में कर सकता है श्रमिक में रूप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद वह अपना श्रमिक रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकता है, पुराना श्रमिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड, श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार जो है यह भी लाइव है पर इस पोर्टल में केवल 40 ही कार्यश्रेणी थी जिनमे आप अपना श्रमिक के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते थे पर उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड (Upssb Shramik card) नए पोर्टल में सभी कार्यश्रेणी दी गई है जो बहुत ही अच्छी बात है गरीब मजदूर भाइयो के लिए…. श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन.

ये भी पढ़े –

उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड उद्देश

उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड कर्मकार पंजीकरण (Upssb.in) लॉकडाउन के चलते मंदी के कारण सरकार ने 1000 हजार रुपए प्रति श्रमिक में खाते में डालने की घोषणा कि थी और यह पैसे केवल ऑनलाइन रजिस्टर्ड श्रमिक के खातो में ही डाले जायेंगे, पर बात अब यह आ जाती है कि बहुत से लोग ऑनलाइन श्रमिक के रूप में रजिस्टर्ड ही नहीं है तो उन्हें किस प्रकार से सहायता प्रदान हो पायेगी इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नया पोर्टल उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड लांच किया है जिसमे कोई भी व्यक्ति अपना ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन कर सकता है और सरकार की वर्तमान में चल रही व् आने वाली अन्य लाभकारी योजनाओ का लाभ ले सकता है. उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड से श्रमिक पंजीकरण कैसे करे. श्रमिक पंजीयन का आवेदन/संसोधन.

[table id=14 /]

कर्मकार पंजियन के लिए आवश्यक निर्देश

  • कर्मकार की नवीनतम फोटो अधिकतम 50 KB तक अपलोड रखें |
  • Declaration Form को डाउनलोड करें फिर भर के अधिकतम 200 KB तक अपलोड करें तभी स्कीम के लिए आप पात्र होंगे |  Declaration Form
  • आधारकार्ड और बैंक की डिटेल्स फॉर्म भरते समय अपने पास रखें और सही डिटेल्स भरें |
  • OTP वेरिफिकेशन और पासवर्ड के लिए मोबाइल नंबर अपने पास रखे |
  • फैमिली की डिटेल्स नामिनी के लिए अपने साथ रखें |
  • उचित डिटेल्स सही से भरकर आवेदन करें | तभी स्कीम के लिए आप पात्र होंगे |
  • आवेदन भरने के बाद 60 रुपया का भुगतान ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन चालान के माध्यम से करें |
  • ऑनलाइन भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट तुरंत View Application से डाउनलोड हो जायेगा |
  • UPSSB में रजिस्ट्रेशन करने के लिए UPBOCW मे रजिस्ट्रेशन नही होना चाहिए | UPBOCW में रजिस्ट्रेशन की स्थिति में UPSSB में एप्लीकेशन स्वता निरस्त मानी जाएगी |
  • मै आधार संख्या धारक, यू०आई०डी०ऐ०आई० के माध्यम से ई-के वाई सी के प्रयोजनार्थ यू०आई०डी०ऐ०आई० के साथ आधार ओ०टी०पी० का उपयोग करके और इसे उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के डाटा बेस के साथ सीडिंग करके उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड को अपनी सहमति प्रदान करता/करती हूँ।
  • ऑफलाइन चालान के माध्यम से भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट 48 से 72 घंटे में View Application से डाउनलोड होगा | upssb shramik card.

क्या लाभ है श्रमिक रजिस्ट्रेशन – (Benefits Of Shramik Registration)

इस पोर्टल में आवेदन करने के पश्चात् आपको बहुत सारे लाभ मिल सकते है कर्मकार पंजीकरण

  1. आप ऑनलाइन श्रमिक के रूप में रजिस्टर्ड हो जायेंगे
  2. आपको श्रमिक रजिस्ट्रेशन कार्ड मिलेंगा.
  3. जब भी गवर्मेंट कोई योजना निकालेंगी तो उसका लाभ सीधा आपके बैंक खाते में मिलेंगा.
  4.  बेटी की शादी पर आर्थिक सहायता मिलती है
  5. यह बहुत ही उपयोगी दस्ताबेज है यह आप सभी के पास जरुर होना चाइये.
  6. इस नए श्रमिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल में मजदूरी के जितने भी काम है लगभग सभी कार्यश्रेणी दी गई है जिनमे आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन.
  7. यह अभी न्यू पोर्टल है इसमें अभी बहुत लाभकारी योजनाये आने वाली है जिनमें आवेदन कर आप इन योजनाओ का लाभ ले सकते है.
  8. इस पोर्टल से श्रमिक रजिस्ट्रेशन करने पर आपको 2 लाख रुपए का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का लाभ मिलता है

कौन कौन लोग उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में श्रमिक में रूप में पंजीकृत हो सकता है – (List Works Upssb)

इस न्यू पोर्टल में मजदूर कि सभी कार्यश्रेणी दी गई है आप जो भी मजदूर कार्य करते है उस श्रेणी में अपना श्रमिक रजिस्ट्रेशन कर सकते है. ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करे न्यू प्रोसेस आवेदन.

  • धोबी,
  • दर्जी,
  • माली,
  • मोची,
  • नाई,
  • बुनकर,
  • कोरी,
  • जुलाहा,
  • रिक्शा चालक,
  • घरेलू कर्मकार,
  • कूड़ा बीनने वाले कर्मकार,
  • हाथ ठेला चलाने वाला,
  • फूटकर सब्जी,
  • फल-फूल विकेता,
  • चाय, चाट,
  • ठेला लगाने वाले,
  • फूटपाथ व्यापारी,
  • हमाल कूली,
  • जनरेटर/लाईट उठाने वाले,
  • केटरिंग में कार्य करने वाले,
  • फेरी लगाने वाले,
  • मोटर साइकिल/साईकिल मरम्मत करने वाले गैरेज कर्मकार,
  • परिवहन में लगे कर्मकार,
  • आटो चालक,
  • सफाई,
  • कामगार ढोल/बाजा बजाने वाले टेन्ट हाउस में काम करने वाले,
  • मछुआरा,
  • तांगा/बैल गाड़ी चलाने वाले,
  • अगरबत्ती (कुटीर उद्योग) बनाने वाले कर्मकार,
  • गाड़ीवान, घरेलू उद्योग में लगे मजदूर,
  • भड़भुजा (मुर्रा चना फोड़ने वाले),
  • पशुपालन मत्स्य पालन,
  • मुर्गी बत्तख पालन में लगे कर्मकार,
  • दुकानों में काम करने वाले ऐसे मजदूर (जो ईपीएफ व ईएसआइ से आवर्त न हो),
  • खेतिहर कर्मकार,
  • चरवाहा दूध दूहने वाले,
  • नाव चलाने वाला (नाविक),
  • नट-नटनी,
  • रसोइया,
  • हड्डी बीनने वाले,
  • समाचार पत्र बांटने वाले,
  • ठेका मजदूर (उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत एवं बोर्ड में कार्यरत आउटसोर्सिंग के कर्मकार एवं ईएसआई व भविष्य निधि योजना में शामिल ठेका मजदूरी को छोड़कर),
  • खड्डी पर कार्य करने वाले (सूत, रंगाई, कताई, धुलाई आदि) दरी,
  • कम्बल जरी जरदोजी चिकन कार्य,
  • मीटशाप व फैक्ट्री फार्म पर कार्य करने वाले,
  • डेयरी पर कार्य करने वाले श्रमिक,
  • कांच की चूड़ी एवं अन्य कॉच उत्पाद

दस्तावेज क्या लगेंगे श्रमिक पंजीकरण करने में.

श्रमिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न्यू प्रोसेस में आपको किसी भी ठेकेदार द्वारा लेटर पैड पर लिखवाने कि जरुरत नहीं आप केवल. कर्मकार पंजीकरण आवेदन दस्तावेज. upssb shramik card.

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • नॉमिनी का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैक पासबुक
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में कौन कौन सी योजना में आवेदन कर सकते है

यह पोर्टल अभी नया है जिसमे अभी केवल 2 ही योजनाये अभी लाइव है कर्मकार पंजीकरण

  • मृत्यु के लिए योजना
  • दिव्यांगता

कुछ दिनों बाद इस पोर्टल में कई सारी न्यू योजनाये लाइव होने वाली है.

श्रमिक पंजीकरण फीस –

इस पोर्टल से आवेदन करने पर आपको कुल 60 रुपए का पेमेंट करना पड़ता है जो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमो से कर सकते है.

श्रमिक प्रमाण पत्र कितने दिनों में जारी होंगा –

आवेदन करने के पश्चात् तुरंत ही आप अपना श्रमिक प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.

Upssb से श्रमिक पंजीकरण कैसे करे-

श्रमिक पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड (कर्मकार पंजीकरण) की ऑफिसियल वेबसाइट Upssb.in पर आ जाना है श्रमिक पंजीयन का आवेदन/संसोधन,

  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको कामगार पंजीकरण आवेदन लिखा दिखेगा Apply बटन पर क्लिक करे.

ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करे न्यू प्रोसेस आवेदन | UPSSB |

  • एक नया पेज खुल जाता है यहाँ पर आपको नया श्रमिक पंजीकरण लिखा दिखेगा इस पर क्लिक कर दे.

ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करे न्यू प्रोसेस आवेदन | UPSSB |

  • अब आपसे कार्य कि प्रकृति पूछी जाती है आप उसे Select कर ले और अग्रसर करना पर क्लिक करे.

ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन न्यू प्रोसेस आवेदन | कर्मकार पंजीकरण | UPSSB |

  • फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर आवेदक अपना नाम, ई मेल, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर डालते है तो OTP का आप्शन खुल जाता है प्रेषित ओ.टी.पी पर क्लिक करे तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेज दी जाती है आप Fill कर दे और वेरीफाई OTP पर क्लिक करे और सबमिट कर दे. श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन.

ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करे न्यू प्रोसेस आवेदन | UPSSB |

NOTE – यूजर नेम एंड पासवर्ड मोबाइल पे ओ.टी.पी. के माध्यम से आएगा.

  • सबमिट करते ही उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है आप इस फॉर्म को फिल कर दे, डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे और निचे घोषणा पर टिक करे और सबमिट कर दे.

ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करे न्यू प्रोसेस आवेदन | UPSSB |

  • यहाँ पर आपको आवेदन संख्या मिल जाएगी जिसे आप लिख कर रख ले और भुगतान का आप्शन सेलेक्ट कर ले और सबमिट कर दे.

ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन न्यू प्रोसेस आवेदन | कर्मकार पंजीकरण | UPSSB |

  • अब आप पेमेंट पे कर दे.
  • आपका फॉर्म Successfully भर चुका है

Upssb से श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे.

श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको Upssb की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है क्या आपका आधार कार्ड खो गया है और उसकी डुप्लीकेट कॉपी भी आपके पास नहीं है तो डाउनलोड कैसे करे जाने.

  • यहाँ पर आपको कामगार पंजीकरण आवेदन पर क्लिक करना है और लॉग इन कर लेना है (लॉग इन Id और Password आवेदन करते समय आपके मोबाइल पर OTP के माध्यम से आ जाता है)
  • लॉग इन करने के बाद आपको आवेदन देखे पर क्लिक करना हैऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन न्यू प्रोसेस आवेदन | कर्मकार पंजीकरण | UPSSB |
  • आपकी आवेदन डिटेल आ जाती है Select Button पर क्लिक करे
  • प्रिंट प्रमाण पत्र पर क्लिक कर आप अपना श्रमिक पंजीकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.ऑनलाइन श्रमिक रजिस्ट्रेशन न्यू प्रोसेस आवेदन | कर्मकार पंजीकरण | UPSSB |

Uttar Pradesh State Social Security Board Helpline –

Address :

  • Room No – 752, 753, 754 7th Floor Indira Bhawan , Hazratganj
    Lucknow , Uttar Pradesh Pin – 226001

Phone No :

  • 0522-2977711

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *