पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

अगर आपका पैन कार्ड (PAN CARD) खो गया है, टूट गया है, खराब हो गया है या फिर मिल नही रहा है या गुम हो गया है खोया हुआ पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे, तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में आपको बताने बाले है कि अगर आपका पैन खो गया है तो उसे ऑनलाइन कैसे डाउनलोड (Download) करे। यह बहुत ही जरूरी जानकारी है इसे पूरा ध्यान से पढ़े अगर कभी आपका ही पैन कार्ड खो जाए या आपको वक्त पर ना मिले तो आप इस जानकारी से अपना पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड ( Pan Card Online Download ) कर सकते है। तो चलिये शुरू करते है और बताते है आपको पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड  करे। Pan Card Kaise Download kareपैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

खोया हुआ पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

आपका पैन कार्ड खो गया है डाउनलोड कैसे करे, या फिर मिल नहीं रहा है और उसकी Duplicate कॉपी भी आपके पास नहीं है तो आप अपना पैन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है आपकी यह प्रॉब्लम आ ख़त्म होने वाली है तो चलिए शुरू करते है. आपको यह #step फॉलो करना है.

पैन कार्ड नंबर कैसे पता करे?

आपका पैन खो गया है तो आपको सबसे पहले पैन कार्ड के पीछे जो हेल्पलाइन नंबर लिखा होता है उस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सूचना देना कि आपका पैन कार्ड खो गया है और उसकी मेरी पास कोई भी डुप्लीकेट कॉपी भी नहीं है  और आप ई – मेल पर भी यह सूचना दे सकते है सूचना देने के बाद UTI Customer Call पर वह आपसे जो भी बाते पूंछे उनका आप सही जबाब दे और वह Record में से आपका पैन नम्बर आपको दे देंगे या ई – मेल आईडी पर भेज देंगे पैन कार्ड नंबर से आप अपना ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है, Pan Card Kaise Download kare

ये भी पढ़े –

पैन कार्ड हेल्पलाइन नंबर – Pan Card Helpline

NSDL Pan Card Helpline No –

  • Toll Free – 1800 1220 990, 1800 224 430
  • Customer Care – 02027218080, 
  • E-mail ID – [email protected]

UTiITSL Pan card Helpline No –

  • Toll Free Number – 1800220306
  • Customer Care – 02267931300
  • E-mail ID – [email protected]

पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे – ( Pan Card Kaise Download Kare )

पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए गवर्मेंट द्वारा दो (2) वेबसाइटो को यह कार्य दिया गया है जिन पर जाकर आप अपना ऑनलाइन पैन कार्ड (Pan Card) डाउनलोड कर सकते है वो भी तुरंत ही तो चलिए आपको उन दोनो वेबसाइटो के नाम व पैन कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते है Full Detail में बताते है

  • NSDL ( एनएसडीएल )
  • UTI ( यूटीआई )

एनएसडीएल (NSDL) से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

सबसे पहले हम आपको NSDL ( एनएसडीएल ) वेबसाइट से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे ऑनलाइन बताने वाले है यह जाने के लिए आपको ये #Step फॉलो करना है।

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Google में  Download e-PAN Card सर्च करना है और इस NSDL Official Website पर आ जाना है या फिर आप इस Link ( Click Here ) पर क्लिक कर भी आ सकते हैपैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

  • आपके सामने NSDL कि  Download e-PAN Card वेबसाइट खुल जाती है जहा पर आपको अपना पैन कार्ड डाउनलोड ( Pan Card Download ) करने के लिए PAN के आप्शन पर क्लिक कर लेना है. इसके बाद आपको PAN नाम के बॉक्स में अपना पैन कार्ड नंबर लिख देना है इसके बाद आपको आधार कार्ड (Aadhar Card) सेक्शन में अपना आधार कार्ड नंबर 12 Digit टाइप कर देना है और उसके बाद Date Of Birth फिल कर दे, और नीचे दी गई Terms And Condition को Accept करे और उसके बाद दिए गए Captcha Code को फिल कर फिर Submit बटन पर क्लिक करे.

पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kareOTP Verification –

  • Submit पर क्लिक करते ही आपके पैन कार्ड पर जो भी मोबाइल नंबर ( Mobile Number ) और ई-मेल ( e-Mail ) आईडी लिंक (LInk) होंगी वह आपके सामने Display हो जायेगी. आपको अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल नंबर या ई मेल से OTP वेरीफाई (Verify) करना होंगा इसके लिए आपको नीचे सेलेक्ट करने के लिए आप्शन दिए गए है E-mail ID या Mobile Number में से किसी एक को आप सेलेक्ट कर ले, और नीचे  Terms and Condition को Accept कर लेना है और Generate OTP पर क्लिक कर देना है.पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare
  • Generate OTP बटन पर क्लिक करते ही आपके Mobile Number/ E-mail ID पर एक One Time Password आया होंगा उसे आप यहाँ फिल कर दे और Velidate पर क्लिक करे.
  • अब आपको Continue with Paid e-PAN Download facility पर क्लिक करना है.

पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

Peyment Detail – Dowload e-pan card

  • अब आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ 8.26 रुपए ( Inclusive of Taxes ) देना होंगा जिसको आपको ऑनलाइन  Pay करना पड़ेगा, pay करने के लिए आप Payment Methor सेलेक्ट कर ले और ऑनलाइन फीस पे कर दे|पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare
  • 8.26 रुपए फीस ऑनलाइन PAY करने के बाद आपके सामने Generate and Print Payment Receipt का आप्शन आता है इस पर क्लिक करना हैपैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

Download Pan Card –

  • अब आपके सामने Download e- Pan का आप्शन आ जाता है जिस पर क्लिक करके आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

इस तरह से आप NSDL कि वेबसाइट से ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

यूटीआई से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

अब हम आपको यूटीआई (UTI) जिसका पूरा नाम UTIITSL है इस वेबसाइट से आपको पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले आपको यूटीआई (UTI) कि वेबसाइट पर आ जाना है जिसकी लिंक ( Click Here ) पर क्लिक कर आप जा सकते है या फिर आप गूगल में Download Pan Card UTI सर्च करेंगे तो आप इस वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे.
  • कुछ इस तरह का पेज आपके सामने आ जायेगा यहाँ पर आप अपना पैन कार्ड नंबर (Pan card Number), D/O/B, Captcha फिल कर दे और Submit बटन पर क्लिक कर दे.पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

Verify Contact Detail –

  • अब इस तरह का पेज Open हो जाता है यहाँ पर आप Captcha फिल कर दे और Terms and Condition (Accept) करके Get OTP बटन पर क्लिक कर दे.पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare
  • इसके बाद आपके पैन कार्ड Registred Mobile नंबर पर एक OTP भेज दिया जाता है जिसे आप यहाँ फिल कर दे और Submit बटन पर क्लिक करे.पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

Payments –

  • अब आपको 8.26 रुपए का Payment यहाँ पर ऑनलाइन Pay करना पड़ेगा तो इसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी फिल कर दे इसके बाद Payment Method Choice करले Debit Card या UPI उसके बाद Comfirm Payment के बटन पर क्लिक कर दे.पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

Download Pan Card UTI –

  • Payment Successfull होने के बाद कुछ इस तरह का पेज Open हो जाता है जहा पर बताया गया है कि आपकी E-mail ID पर एक Link शेयर कि गई है जिस पर क्लिक करके आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैपैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kareपैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare
  • Link पर क्लिक करते ही ऐसा पेज आपके सामने आ जाता है जहा पर नीचे लिखा है Download e-PAN pdf जिस पर क्लिक करके आप अपना Pan Card Download ऑनलाइन कर सकेगे.पैन कार्ड खो गया है तो इस तरह करे ऑनलाइन डाउनलोड? | Pan Card Kaise Download kare

अगर आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमें Comment कर बता सकते है हम आपकी मदद करने कि पूरी कोशिश करेंगे|

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →