Paytm Service Agent कैसे बने? – इस लेख के माध्यम से आज हम आपको बताने वाले है कि आप पेटीएम सर्विस एजेंट कैसे बन सकते हैं (paytm kyc agent kaise bane) इसमें आपको क्या काम करना होता है और इससे आप कितने पैसे कमा सकते हैं पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर कर आप हर महीने ₹30000 तक की कमाई कर सकते हैं यह काम आप फुल टाइम या पार्ट टाइम भी कर सकते हैं अगर आप एक स्टूडेंट है या कोई जॉब करते हैं और आपके पास फुल टाइम नहीं है तो आप पार्ट टाइम में भी यह काम कर सकते हैं तो चलिए बताते है आपको की कैसे आप paytm service agent job करके Mobile se paise kaise kamaye.
Highlights Of Paytm Service Agent
[table id=50 /]
Paytm Service Agent Job क्या है
पेटीएम एजेंट (Paytm Agent) एलआईसी एजेंट (LIC Agent) की तरह होता है, अगर बात करे काम की तो पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर आपको पेटीएम के प्रोडक्ट सेल करने होते हैं जैसे की ऑलइनवन बार कोड (Patym All in One Barcode) आपके आस पास के जितने भी शॉप (Shop) है आप उन सभी शॉप पर पेटीएम के ऑलइनवन बारकोड सप्लाई कर सकते हैं जिससे वह दुकानदार पेटीएम या किसी भी ऐप के द्वारा पेमेंट एक्सेप्ट (Accept) कर सकते हैं तो आइये Details में जानते है —
Paytm Service Agent बनने हेतु जरुरी बाते?
अगर बात करे Eligibility की तो आपकी उम्र 18+ होनी चाहिए अगर आपकी 18 साल से कम है तो आप पेटीएम सर्विस एजेंट नहीं बन सकते आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) होना चाहिए जो कि आजकल सभी के पास होता ही है आपमें कम्युनिकेशन और नेटवर्क की Skills भी होनी चाहिए क्योंकि इसमें आपको पेटीएम प्रोडक्ट सेल करने होते हैं यह सारे काम आपको केवल मोबाइल से ही करने होते है और तो आइये जानते है Mobile se paise kaise kamaye.
> Meesho App से पैसे कैसे कमाए घर बैठे
पेटीएम् एजेंट Sellary
पेटीएम एजेंट की कोई सेलरी FIx नहीं है यह कमाई आपके काम पर निर्भर करती है आप जितना प्रोडक्ट बेच पाएंगे आपको उतना ही प्रॉफिट (Profit) होगा, क्योंकि कमाई सिर्फ कमीशन पर निर्भर करती है. वैसे अधिकतर लोग इस काम से 20 हजार से 30 हजार रुपये तक भी कमा रहे हैं, आप भी कमा सकते है तो आइये जान लेते है की पेटीएम की किस सर्विस पर आपको कितना Commission मिलता है, paytm service agent salary.
Paytm Service Agent Commission Chart.
[table id=49 /]
Official Commission Chart – Click Here
तो अब बात करते है की Paytm Service Agent के लिए आपको Apply कैसे करना है kyc agent kaise bane.
Paytm Service Agent कैसे बने?
> paytm kyc agent kaise bane – पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए आपको Paytm Service Agent की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है
> Paytm Service Agent की Official Website पर जाने के बाद आपको Apply Now का बटन दिखेगा उस पर आ क्लिक करेंगे।
> आपके सामने एक फॉर्म (Paytm Agent Form) आ जायेगा जिसको आपको Fill कर कर देना है paytm ka agent kaise bane.
- Name
- Gender
- State
- Pincode
- Email ID
- Contact No.
- Education Qualification.
- Date of Birth
- Choose Webinar Session
- How did You Hear About Us?
> सारी Details भरने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे। तो आपका फॉर्म Successfully Submit हो जायेगा, इसके बाद Paytm की तरफ से आपको Contact किया जायेगा और बाकि की Formalities को पूरा किया जायेगा।
> इसके बाद Paytm की तरफ से आपको एक Kit मिल जायेगा जिससे आप अपना काम शुरू कर सकते है Kit के साथ ही आपको Commission Structure भी मिल जायेगा कि किस Service/Product पर आपको कितना Commission मिलेंगा।
काम क्या होता है Paytm Service Agent का
इस JOB में पेटीएम साउंड बॉक्स (Paytm Sound Box) आप सेल (Sale) कर सकते हैं पेटीएम पर जब भी कोई पेमेंट रिसीव (Payment Receipt) होता है तो उसकी कंफर्मेशन (Confirmation) साउंड (Sound) में आती है तो उसके लिए यही पेटीएम साउंड बॉक्स उपयोग करना होता है इसके अलावा एटीएम कार्ड मशीन (Paytm ATMMachine) सेल कर सकते हैं पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) सेल कर सकते हैं लोगों के लिए मूवीस टिकट (Movies Ticket) बुक कर सकते हैं मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge) कर सकते हैं ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुक कर सकते हैं लैंडलाइन का बिल, बिजली का बिल पे (Pay) कर सकते हैं बस की टिकट बुक कर सकते हैं इंश्योरेंस कर सकते हैं, और प्रिंटिंग सर्विसेज भी दे सकते हैं इन सभी पर आपको कमीशन मिलता है paytm service agent work.
Paytm Service Agent Job के फायदे
अगर आप भी Paytm Agent बनना चाहते है और Part Time Work करके मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है, तो यह Paytm Service Agent Job आपके लिए Perfect है तो चलिए बताते है आपको Paytm Service Agent Job Benefits.
- Paytm Agent Job करके आप घर बैठे पैसे कम सकते है।
- आप Part Time Job करके भी पैसे कमा सकते है।
- आप कभी भी कही भी आपका काम कर सकते है।
- Paytm Agent Job में आपको KYC Account पर अच्छा खासा Commssion मिलता है।
- PSA Job करके आप एक Month में 20,000 हजार रुपए से ज्यादा पैसे कम सकते है। paytm kyc agent job.
- यह Paytm Agent Job आप 0 Investment में पा सकते है और तुरंत कमाई करना शुरू कर सकते है।
Paytm Service Helpline
Paytm Service Agent Helpline Number —–
Bank, Wallet & Payments | 0120-4456-456 |
Paytm Mall Shopping Orders | 0120-4606060 |
Travel and Hotels | 0120-4880-880 |
अन्य पढ़े –
- Facebook Business Page क्या है इसे कैसे बनाये
- फ्री में पैन कार्ड ऐसे बनाये.
- विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे.
-: FAQ :-
Q1 - Paytm Service Agent Job कैसे करे?
Ans - पेटीएम सर्विस एजेंट जॉब (Paytm Service Agent Job) करने के लिए आप ऑनलाइन Paytm की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Apply कर सकते है।
Q2 - Paytm UPI Agent Job कैसे करे?
Ans - Paytm Agent Job करने के लिए आपको Paytm Agent Form Fill करना होता है जिसके लिए आप ऑनलाइन Paytm की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Apply कर सकते है।
Q3 - Paytm में Job कैसे करे?
Ans - अगर आपके पास मोबाइल है और आपको थोड़ी बहुत नेटवर्किंग आती है तो आप Paytm में सर्विस एजेंट की जॉब कर सकते है।
Q4 - मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (Mobile se paise kaise kamaye)?
Ans - मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है उन्ही में से एक है Paytm Servce Agent बनकर भी आप Part Time Workकरके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है Paytm Agent work में आपको Paytm Company की Services लोगो तक पहुचानी होती है।
Q5 - Part Time Job क्या है?
Ans - Part Time Job का मतलब है आप जो वर्क कर रहे है उसे आप कभी भी और कही भी अपने समय के हिसाब से कर सकते है।
Q6 - Part Time Work करके पैसे कैसे कमाए?
Ans - बहुत सी जॉब है जिनमे आपको Part Time Work करना होता है और आप महिने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है उन्ही में से एक है Paytm Service Agent का वर्क आप Part Time करके भी पैसे कमा सकते है।
Q7 - Paytm KYC Agent कैसे बने?
Ans - Paytm KYC Agent बनने के लिए आपको Paytm की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और Paytm Service Agent बनने के लिए फॉर्म भर देना है उसके बाद Paytm कंपनी खुद आपसे Contact करेंगी और आप Paytm KYC Agent बन जायेंगे।
Q8 - Paytm Service Agent Job Online Registration कैसे करे?
Ans - Paytm Sevice Agent Job Registration करने के लिए आपको Paytm की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और Paytm Service Agent बनने के लिए फॉर्म भर देना है।
Q9 - Agent बनकर पैसे कैसे कमाए?
Ans - आप Agent बनकर भी बहुत पैसा कम सकते है क्योंकी Per/ Transaction पर आपको Commission दिया जाता है।
Q10 - Paytm Service Agent app link. Ans - Paytm Service Agent App Link - Click Here