Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojna 2021| प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2021| Pradhan Mantri Garib Kalyan Package | गरीब कल्याण योजना पंजीकरण | PM Garib Kalyan Yojna |
PM Gareeb Kalyan Ann Yojna : कोरोना महामारी के चलते कई लोगो को रोजगार गंवाना पड़ा| इसके अलावा कई राज्यों में लॉकडाउन व नाईट कर्फ्यू के चलते प्रवासी मजदूरों का पलायन एक बार फिर शुरू हो गया| इन सब हालातो के चलते गरीबो के सामने खाने-पीने कि समस्या आ गई है जिसे देखते हुए केन्द्र सरकार ने मई और जून 2021 में मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को मई और जून दो महीने तक 5 किलो राशन प्रति यूनिट (व्यक्ति) मुफ्त में दिया जायेगा|
इन्हें भी पढ़े –
इस योजना के मुताबिक करीब 80 करोड़ लोगो को दोनों (मई, जून) महीनो में 5-5 किलो राशन प्रति यूनिट (3 किलो अनाज + 2 किलो चावल ) फ्री में अलग से दिया जायेगा. भारत सरकार इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर 26 हजार करोड़ से अधिक खर्च करेंगी. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी बता दे कि यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज का हिस्सा है केन्द्र सरकार ने कोरोना काल को देखते हुए गरीब परिवारों के लिए जून 2021 तक फ्री राशन देने का ऐलान किया है, सरकार कि घोषणा के मुताबिक गरीब परिवारों को मई और जून के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojna) के तहत मुफ्त में राशन वितरण किया जायेगा|
क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना? – What is PMGKAY
जैसा कि आप सभी को पता है पिछले साल मार्च में केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए पूरे भारत देश में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था इसी दौरान केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का भी ऐलान किया था| इस योजना के तहत राशन कार्ड धारको को अप्रैल से जून तक राशन कार्ड पर प्रति यूनिट 5 किलो राशन (3 किलो गेंहू + 2 किलो चावल) और प्रति परिवार को 1-1 किलो दाल देने कि घोषणा कि थी, बाद में कोरोना महामारी को देखते हुए इस योजना को 2 माह और बड़ा दिया गया था| अब कोरोना कि दूसरी लहर को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने यह योजना मई, जून 2021 डॉ माह और बड़ा डी है यही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना है यूपी वाले एसे करे आवेदन 1000 हजार रुपए पाने के लिए जल्दी |
PMGKAY से किसे और कितना मिलेंगा लाभ?
PMGKAY योजना के तहत राशन कार्ड धारको को लाभ मिलेंगा. अगर आपके राशन कार्ड में 5 लोगो के नाम दर्ज है तो सभी को 5-5 किलो राशन अर्थात कुल 25 किलो राशन (गेंहू / अनाज) मुफ्त में दिया जायेगा| यह अनाज आपको राशन कार्ड पर हर महीने मिलने वाले अनाज से अलग होगा. अर्थात आपको राशन कार्ड पर एक महीने में 1 बार राशन दिया जाता था पर अब मई, जून 2021 इन दो माह आपको महीने में राशन कार्ड पर 2 बार राशन दिया जायेगा|
किसे नहीं मिलेंगा फायदा PMGKAY?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मुफ्त राशन का फायदा उन लोगो को नहीं मिलेंगा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है यह योजना सिर्फ राशन कार्ड धारको के लिए है देश में राशन कार्ड कि संख्या 80 करोड़ से ज्यादा है इस महामारी के घोर संकट के बीच गरीबो कि थाली सूनी न रहे इसके लिए (PM Gareeb Kalyan Ann Yojna) को लाया गया है|
कहा मिलेंगा ये राशन?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojna) के तहत मई और जून में दिया जाने वाला ये फ्री राशन भी आपको उसी राशन कि दुकान से मिलेंगा जहा से आप राशन कार्ड से अनाज लेते आ रहे है|
मुफ्त राशन हेल्पलाइन नंबर –
राशन कार्ड धारको को फ्री राशन (Free Ration) लेने में दिक्कत आ रही है तो वह इसकी शिकायत संबंधित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में या फिर राज्य उपभोक्ता सहायता केन्द्र पर कर सकते है इसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किये है
- 1800-290-2087
- 1800-212-5512
- 1800-1800-150
- 1967