प्रधानमंत्री आवास योजना कि फोटो कैसे खिजवाए – (PMAY House Photo Kaise Khichwaye)

प्रधानमंत्री आवास योजना कि फोटो कैसे खिजवाए – नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की बहुत ही जरुरी जानकारी देने जा रहे है अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण करवाने की सोच रहे है तो उससे पहले आपको आवास की यह फोटो की जानकारी जरुर प्राप्त कर लेनी चाइये, HOW TO TAKE OFFLINE GEOTAG IMAGE OF PMAY-G HOUSE WITH AWAS APP  PMAY, House Photo Kaise Khichwaye

प्रधानमंत्री आवास योजना कि फोटो कैसे खिजवाए - (PMAY House Photo Kaise Khichwaye)

प्रधानमंत्री आवास योजना कि फोटो कैसे खिजवाए

आपने प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भर दिया, आपका नाम लिस्ट में आ गया, इसके बाद आपको जिस जगह अपना PMAY (पीएमएवाई) आवास  बनबाना है उस  प्लाट या कच्चे मकान कि डिजिटल फोटो खिचती है यह डिजिटल फोटो कैसे खिचवाए. कौन डिजिटल फोटो खिचेगा. पूरी जानकारी आपको अभी मिलने वाली है तो सबसे पहले मै आपको बता दू कि PMAY कि डिजिटल फोटो #4 बार फोटो खिची जाती है PMAY House Photo Kaise Khichwaye

#1 फोटो – जगह / प्लाट / कच्चा मकान.

#2 फोटो – जब आपकी पहली क़िस्त 50,000 हजार रुपए आ जाती है तो आपको अपने आवास का Foundation और पिलर कि डिजिटल पीएमएवाई कि फोटो खिचेगी.

#3 फोटो – जब आपकी दूसरी क़िस्त 1,50,000 रुपए आ जाती है तो आपको अपना पूरा आवास Complete करवाना होगा उसी के बाद तीसरी डिजिटल फोटो खिचेगी.

#4 फोटो – जब आपका पूरा आवास Complete हो जाता है आवास के Front दरवाजे पर आपका कलर हो गया हो उस पर एक प्रधानमंत्री आवास योजना का बोर्ड लग गया हो तभी चोथी फोटो खिचेगी उसी के बाद आपकी तीसरी क़िस्त 50,000 आपको प्राप्त होगी.

आप सोच रहे होंगे कि फोटो तो 4 खिचेगी पता चल गया, पर अब बात आ जाती है कि डिजिटल फोटो खीचेगा कौन – तो मै आपको बताता हूँ कि फोटो खिचवाने के लिए आपको अपने जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना ऑफिस में जाना है वहा पर आप बताये कि मुझे अपने आवास के प्लाट / मकान / जगह या Foundation कि फोटो या आवास Complete कि फोटो खिचवानी तो ऑफिस का एक लड़का आपने साथ आपके प्लाट पर जायेगा और आपके प्लाट कि डिजिटल फोटो खीच कर चला जायेगा. HOW TO TAKE OFFLINE GEOTAG IMAGE OF PMAY-G HOUSE WITH AWAS APP

इन्हें भी पढ़े – 

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.