(रजिस्ट्रेशन) Pradhan Mantri Avash Yojna प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट, आवेदन कैसे करे, PMAY UP

प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट | PMAY List 2021 | PRADHANMANTRI AVASH YOJNA | pmaymis.gov.in list 2021 | PM Avash Yojna | PMAY | PMAY-HFA(Urban) | पीएमएवाई | पीएमएवाई आवास योजना |Pradhan Mantri Avash Yojna प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट, आवेदन कैसे करे, PMAY UP

Pradhan Mantri Avash Yojna प्रधानमंत्री आवास योजना भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही एक योजना है जिसके अंतर्गत उन सभी परिवारों को लाभ मिलेगा जिनके पास रहने को पक्का घर नहीं है या फिर वह किराये से रहते है उन सभी परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारम्भ 25 जून 2015 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया था जिसका लक्ष्य 2022 तक 2 करोड़ घर बनाने का है  2022 तक भारत में कोई भी बिना घर के ना रह जाए यह प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य है अगर आपने PMAY का फॉर्म भरा है तो उसका Status कैसे देखे, या अभी आपने फॉर्म नहीं भरा है फॉर्म भरने कि सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए है

Table of Contents

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है – (Pradhan Mantri Avash Yojna)

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत देश में चल रही उन सभी योजनाओ में से एक है जिसमे निम्न वर्गीय परिवार, मध्यम वर्गीय परिवार को आवास हेतु धनराशि प्रदान कि जाती है जिससे वह अपने खुद का आवास बना सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके. यह योजना भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजना है जिसका लक्ष्य (Target) है कि 2022 तक भारत देश में कोई भी परिवार बिना छत के नीचे न सोये. प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमे हम PMAY के नाम से भी जानते है Pradhan Mantri Avash Yojna 2021

प्रधानमंत्री आसरा आवास योजना क्या है – (Pradhan Mantri Aasra Avash Yojna)

Pradhan Mantri Aasra Avash Yojna – आसरा आवास योजना यह योजना उन लोगो के लिय बनाई गई है जिनके पास ना तो घर है नाही जगह/प्लाट, किराये या कही झोपडी में रहते है उन लोगो को इस प्रधानमंत्री आसरा आवास योजना का लाभ दिया जायेगा, इस योजना में आवेदन करने पर आवेदक को प्रधानमंत्री आसरा आवास योजना द्वारा हर जिले में एक सरकारी कॉलोनी बनाई गई है जिसमे लोगो को बना बनाया घर दिया जायेगा. जिसकी कीमत 5 लाख है जिसमे आपको 2.50 लाख कि सब्सिडी(माफ़) है बाकी के 2.50 लाख आपको हर महीने किस्तों में अदा करने पड़ेगे तो आपको समझ में आ गया होगा कि क्या है प्रधानमंत्री आसरा आवास योजना (PMAAY).

इन्हें भी पढ़े –

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ – ( PMAY Benefits) 

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ कि बात करी जाय तो यह तो सभी को पता होगा कि क्या लाभ है नहीं पता है तो मै आपको बताता हूॅ. इस योजना में आपको अपना खुद का घर बनाने के लिए 2,50,000 लाख रुपए दिए जाते है गवर्मेंट सरकार द्वारा PMAY में आवेदन करने पर आपको 2,50,000 लाख रुपए 3 किस्तों में अदा किये जायेगे. जिन्हें आपको आपने घर बनाने में खर्च करने है यह 2,50,000 रूपए आपको वापस नहीं करना है यह नि:शुल्क आपको घर बनाने के लिए दिए जा रहे है

  • पहली क़िस्त – 50,000 हजार
  • दूसरी क़िस्त – 1,50,000 हजार
  • तीसरी क़िस्त – 50,000

PMAY दस्तावेज क्या लगेगे – (PMAY Apply Document’s)

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करते समय क्या डॉक्यूमेंट लगेगे –

  • आवेदक कि 2 – फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक के परिवार के 3 सदस्यों के आधार कार्ड (आवेदक को मिलाकर)
  • आवेदक कि बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड या आय प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र (कचहरी द्वारा प्रमाणित)
  • रजिस्ट्री या हाउस टैक्स या खतौनी कि नक़ल                       या
  • जगह परिवार में किसी और के नाम है तो एक बट्बारानामा (कचहरी द्वारा प्रमाणित)

प्रधानमंत्री आवास योजना कि नियम व् शर्ते – (Terms and Condition PMAY)

आवास योजना में आवेदन करने से पहले आपको इस योजना कि नियम व् शर्ते जान लेनी चाइये क्योंकि बाद में आपको बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए बताते है आपको PMAY Term and Condition क्या है

  • आवेदक कि आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष होनी चाइये.
  • आवेदक व् आवेदक कि पत्नी के नाम भारत में और कही पक्का मकान नहीं होना चाइये.

PMAY आवेदन कैसे करे – (PMAY Apply Kaise Kare)

अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने कि सोच रहे है तो मै आपको PMAY में आवेदन ऑनलाइन कैसे करे व् PMAY में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे दोनों प्रक्रिया से आप आवेदन कैसे कर सकते है पूरी जानकारी बताने वाला हू़ॅ.

1- प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – (PMAY Online Apply Form)

ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी CSC centre, जनसेवा केंद्र या Online Work Cyber Cafe पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करा सकते है प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन हो जाने पर आपको एक सिलिप दी जाएगी जिसको आप समाल कर रखे उसी सिलिप से आपका PMAY आवेदन फॉर्म Status पता चलेगा. इस तरह आप ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना में फॉर्म भर सकते है.

2- प्रधानमंत्री आवास योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे – (PMAY Offline Apply Form)

ऑफलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में आवेदन करने के लिए जिस जिले में रहते है उस जिले के जिला विकास प्राधिकरण (डूडा विभाग) या (आपके जिले में किसी अन्य नाम से ऑफिस हो) में जाकर ऑफलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करा सकते है. डूडा विभाग में जाने पर आपको एक प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म दिया जायेगा जिसको आपको भर कर उस फॉर्म कि एक फोटो कॉपी करा कर रिसीविंग प्राप्त कर लेना है. ताकि आपके पास Proof रहे कि आपने PMAY में आवेदन किया है अगर दस्तावेज क्या लगेगे बात करे तो वो में पहले बता चुका हूॅ.

PMAY फॉर्म Cancel कैसे कराये – (How to Cancel PMAY Form)

अगर आपने PM आवास योजना में फॉर्म भरा है और अब आपको PM आवास लोन कि कोई आवश्यकता नहीं है  तो कैसे आप अपना PM आवास लोन फॉर्म निरस्त (Cancel) करा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको देने वाला हूॅ. तो चलिए शुरू करते है, आपको अपना PM आवास लोन फॉर्म निरस्त (Cancel) कराने के लिए अपने जिले के आवास ऑफिस में अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, रजिस्ट्री, फोटो के साथ एक प्राथना पत्र लिख कर देना होगा कि मुझे PM आवास लोन कि कोई आवश्यकता नहीं अत: मेरा PM आवास लोन फॉर्म निरस्त करने कि कृपा करे तो आपका आवास फॉर्म निरस्त कर दिया जायेगा.

PMAY तहत पैसा कितना मिलेंगा (शहरी व ग्रामीण क्षेत्र) 

प्रधानमंती आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत कितना पैसा मिलेगा तो में आपको बता दू कि अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो आपको 2,50,000 रूपए आवास योजना के तहत दिए जायेगे और अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो आपको 1,25,000 से 1,50,000 रूपए कि धनराशि आवास हेतु प्रदान कि जाएगी. इस धनराशि को आपको वापस नहीं लोटना है यह नि:शुल्क है यह धनराशि आपको सिर्फ अपने मकान निर्माण के लिए प्रदान कि गई है ताकि सभी का घर हो अपना सपना साकार हो सके.

प्रधानमंत्री आवास योजना में कितना ब्याज लगेगा – (PMAY Intrest)

अब बात आ जाती है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो 2,50,000 लाख का लोन दिया जा रहा है इसमें ब्याज (Intrest) कितना लगेगा, 2,50,000 रूपए वापस करना पड़ेगे या नहीं तो आपके सारे Daouts का निवारण इसी पोस्ट में होने वाला है तो सबसे पहले में आपको बता दू. कि 2,50,000 लाख का लोन पर ब्याज कितना लगेगा – 2,50,000 लाख रुपए का आवास लोन नि:शुल्क है इन पैसो पर आपको कोई ब्याज नहीं देना है यह पैसे आपको अपने घर बनाने के लिए दिए जा रहे है नाकि आपसे ब्याज लगाके वापस लेने के लिए, 2,50,000 रुपए वापस भरना है नहीं – 2,50,000 रुपए आवास लोन के वापस नहीं देना है यह आपको मुफ्त में सरकार द्वारा दिए जा रहे है ताकि सबका पूरा हो सपना सबका घर हो अपना.

प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट – (PMAY List)

PMAY List – प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अगर आप अपना नाम देखने कि सोच रहे है कि मेरा नाम लिस्ट में है या नहीं तो में आपको ऑफलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखे बताने वाला हूॅ. आपको अपने जिले के जिला विकास प्राधिकरण (डूडा विभाग) या (आपके जिले में किसी अन्य नाम से ऑफिस हो जहा पर आवास का फॉर्म भरा जाता हो आप जानकारी कर ले) में जाना है और अपना आधार कार्ड साथ में ले जाना है तो ऑफिस में जो अधिकारी वर्क करते है वह आपको लिस्ट में नाम है या नहीं सर्च कर बता देंगे. अगर आपका नाम लिस्ट में है तो फिर अच्छी बात है अगर लिस्ट में नाम नहीं है तो लिस्ट में नाम कैसे जुडवाए ये प्रतिक्रिया में आपको आंगे बताने वाला हू.

ऑनलाइन PMAY लिस्ट में नाम कैसे देखे – (Online PMAY List)

अभी इसके पहले हम आपको बता चुके है कि ऑफलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, अब हम आपको ऑनलाइन PMAY (पीएमएवाई) लिस्ट में नाम सर्च कैसे करते है पूरा प्रोसेस बताने वाले है online Pmay में नाम सर्च करने के लिए आपको कही भी जाने कि जरुरत नहीं है आप खुद अपने घर बैठे ऑनलाइन PMAY लिस्ट में अपना नाम सर्च कर सकते है. आपको सिर्फ इन #3 Step को फॉलो करना है.

#1 Step – आपको PMAY कि Official Website पर जाना है

Pradhan Mantri Avash Yojna प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट, आवेदन कैसे करे, PMAY UP

#2 Step – अब आपको Search Of Beneficiary  पर जाना है जहा पर आपको Search By Name लिखा दिखेगा उस पर आपको Click कर देना है

#3 Step – यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डाल कर सर्च कर लेना है अगर आपका नाम PMAY List में होगा तो नीचे ही Show हो जायेगा, अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो नीचे NO FOUND DATA लिख कर आजाएगा.

– तो आपको समझ में आ गया होगा कि कैसे हम PMAY Urban List में अपना नाम देख सकते है.

PMAY लिस्ट में नाम नहीं तो क्या करे – (लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाये)

अब बात आ जाती है कि हमने प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म तो भरा है जिसे महीनो या सालो हो गए है पर अभी तक पता नहीं चला कि हमारा फॉर्म कहा है PMAY (पीएमएवाई) लिस्ट में सर्च कर देख लिया है पीएम्एवाई लिस्ट में नाम भी नहीं है तो क्या करे –  इसके लिए आपको सिर्फ #2 Step फॉलो करना है और आपका नाम 100% Warranty कि साथ लिस्ट में जोड़ दिया जायेगा.

#1 Stepपीएम्एवाई लिस्ट में अपना नाम जुडवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिले के जिला विकास प्राधिकरण (डूडा विभाग) या (आपके जिले में किसी अन्य नाम से ऑफिस हो जहा पर आवास योजना का कार्य किया जा रहा हो आप पता कर ले) में जाना है  और अपने सारे दस्तावेज (Documents) लेकर आवास ऑफिस में बताना है कि मुझे इतने दिन हो गए है पर अभी तक मेरा नाम लिस्ट में नहीं आया है तो आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट ऑफिस में जमा कर देना है जिससे जब भी ऑफिस द्वारा PMAY नई लिस्ट बनाई जाएगी तो उस में आपका नाम जोड़ दिया जायेगा.

#2 Step – अब आपको एक PMAY (पीएमएवाई) कि एक शिकायत करना है जनसुनवाई पर, जनसुनवाई पर शिकायत करने के लिए आप ऑनलाइन गूगल पर Jansuwai सर्च कर पोर्टल पर कर सकते है या फिर आप CM Helpline 1076 पर कॉल कर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है जिससे क्या होगा कि आपने जो आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया था उसे विभाग द्वारा खोजा जायेगा कि आपका फॉर्म कहा है अगर आप आवास योजना के लिय पात्र होगे तो आपका नाम नई आवास सूची में जोड़ दिया जायेगा और आपकी समस्या का निवारण कर दिया जायेगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना कि फोटो कैसे खिजवाए – (PMAY House Photo)

आपने प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भर दिया, आपका नाम लिस्ट में आ गया, इसके बाद आपको जिस जगह अपना PMAY (पीएमएवाई) आवास  बनबाना है उस  प्लाट या कच्चे मकान कि डिजिटल फोटो खिचती है यह डिजिटल फोटो कैसे खिचवाए. कौन डिजिटल फोटो खिचेगा. पूरी जानकारी आपको अभी मिलने वाली है तो सबसे पहले मै आपको बता दू कि PMAY कि डिजिटल फोटो #4 बार फोटो खिची जाती है

#1 फोटो – जगह / प्लाट / कच्चा मकान.

#2 फोटो – जब आपकी पहली क़िस्त 50,000 हजार रुपए आ जाती है तो आपको अपने आवास का Foundation और पिलर कि डिजिटल पीएमएवाई कि फोटो खिचेगी.

#3 फोटो – जब आपकी दूसरी क़िस्त 1,50,000 रुपए आ जाती है तो आपको अपना पूरा आवास Complete करवाना होगा उसी के बाद तीसरी डिजिटल फोटो खिचेगी.

#4 फोटो – जब आपका पूरा आवास Complete हो जाता है आवास के Front दरवाजे पर आपका कलर हो गया हो उस पर एक प्रधानमंत्री आवास योजना का बोर्ड लग गया हो तभी चोथी फोटो खिचेगी उसी के बाद आपकी तीसरी क़िस्त 50,000 आपको प्राप्त होगी.

आप सोच रहे होंगे कि फोटो तो 4 खिचेगी पता चल गया, पर अब बात आ जाती है कि डिजिटल फोटो खिचेगा कौन – तो मै आपको बताता हू फोटो खिचवाने के लिए आपको अपने आवास ऑफिस में जाना है वहा पर आप बताये कि मुझे अपने आवास के प्लाट / मकान / जगह या Foundation कि फोटो या आवास Complete कि फोटो खिचवानी तो ऑफिस का एक लड़का आपने साथ आपके प्लाट पर जायेगा और आपके प्लाट कि डिजिटल फोटो खीच कर चला जायेगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना कि शिकायत कैसे करे – (PMAY Complaint) Pradhan Mantri Avash Yojna प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट, आवेदन कैसे करे, PMAY UP (पीएमएवाई)

PMAY (पीएमएवाई) की शिकायत या फिर किसी अन्य विषय पर शिकायत करने के लिए आप जनसुनवाई पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है जिससे आपकी समस्या का निवारण 1 सप्ताह से 2 सप्ताह के अन्दर कर दिया जाता है

Call – 1076

जनसुवाई पोर्टल ऑनलाइन शिकायत यू पी

PMAY हेल्पलाइन नंबर – (PMAY Helpline No.)

अगर आप पीएमएवाई योजना के अंतर्गत कोई जानकारी लेना चाहते है तो आपको हम कुछ PMAY (पीएमएवाई) Helpline No. बताते है जिनपर आप Call कर जानकारी ले सकते है.

Phone no. 011-23063285, 011-23060484

Website – https://pmaymis.gov.in, https://mohua.gov.in

 

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *