प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन शिकायत कैसे करे? | आपको नहीं मिला अभी तक PMAY का लाभ तो अभी करो शिकायत

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन शिकायत कैसे करे –  दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं और आपने (PMAY Form) भी भरा ही होगा हो सकता है आपको अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला हो पर काफी लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है आपको क्यों नहीं मिला या, आपने PMAY में आवेदन किया थ उसका क्या हुआ, किस कारण आपका फॉर्म Approved नहीं हुआ, क्या आपके मन में भी है यह सारे सवाल आ रहे हैं PMAY Complaint तो इस लेख के माध्यम से आपके सारे सवालों का हल होने वाला है जानने के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें। Pradhan Mantri Awas Yojana Complaint Online

PM Awaas Yojana Shikayat Kaise kare PM Awas Yojana Shikayat Kaise kareRemove term: Pradhan Mantri Awas Yojana Complaint Online Pradhan Mantri Awas Yojana Complaint OnlineRemove term: Pradhan Mantri Awas Yojana Shikayat online Pradhan Mantri Awas Yojana Shikayat onlineRemove term: प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट

PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा नहीं मिला तो शिकायत कहा और कैसे करे- अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भरा था पर उस फॉर्म का अभी तक कुछ अता पता नहीं है कि हमारा फॉर्म भरा भी है या नहीं कब तक हमारे पैसे आएंगे, फॉर्म कि जांच हुई या नहीं, मन में बहुत सारे सवाल है हम PMAY के ऑफिस जाते हैं पर वहां हमें कुछ नहीं बताया जाता है पर आज इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी समस्या का हल होना निश्चित है क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भरा था और बहुत दिन बीत चुके हैं और आपके PMAY Form Status का कुछ भी पता नहीं चल रहा है कि हमारे PMAY Form का क्या हुआ और आप प्रधानमंत्री आवास योजना मैं अपने फॉर्म कि शिकायत करना चाहते हैं कि हमारा PMAY Form Approved क्यों नहीं हुआ या फिर कोई और समस्या है, तो आप कैसे ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना कि शिकायत दर्ज करा सकते हैं जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

ऑनलाइन चेक करे PMAY List 

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करे?

जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कैसे करे – ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत दर्ज करने के लिए आपको जनसुनवाई समाधान उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, यहां पर आप ऑनलाइन किसी भी विभाग से संबंधित ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं और 1 हफ्ते के अंदर आपकी शिकायत का निवारण किया जाएगा और आपसे कॉल पर फीडबैक भी लिया जाएगा कि आपकी समस्या का समाधान हुआ है या नहीं, तो यह एक काफी अच्छा पोर्टल है यूपी सरकार का, तो चलिए हम प्रधानमंत्री आवास योजना कि शिकायत ऑनलाइन कैसे दर्ज करे, जानते हैं

PMAY (पीएमएवाई) की शिकायत या फिर किसी अन्य विषय पर शिकायत करने के लिए आप जनसुनवाई पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है जिससे आपकी समस्या का निवारण 1 सप्ताह से 2 सप्ताह के अन्दर कर दिया जाता है। अगर आपको यह प्रोसेस बहुत बड़ा लगता है और आपको टाइप करना या ज्यादा दिमाग लगाना ख़राब लगता है तो आप 1076 पर कॉल करके डायरेक्ट ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है Pradhan Mantri Awas Yojana Complaint Online

1 – जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत करने के लिए आपको शिकायत पंजीकरण लिखा देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है Pradhan Mantri Awas Yojana Shikayat online

Pradhan Mantri Avash Yojna प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट, आवेदन कैसे करे, PMAY UP (पीएमएवाई)

2 – पंजीकरण पोर्टल पेज खुल जाएगा यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर और Captcha  Fill करेंगे और ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे आप Fill कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे

Remove term: PM Awas Yojana Shikayat Kaise kare PM Awas Yojana Shikayat Kaise kareRemove term: Pradhan Mantri Awas Yojana Complaint Online Pradhan Mantri Awas Yojana Complaint OnlineRemove term: Pradhan Mantri Awas Yojana Shikayat online Pradhan Mantri Awas Yojana Shikayat onlineRemove term: प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट

3 – ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, आपको जो भी समस्या है किसी भी योजना या विभाग या किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप यहां ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं शिकायत फॉर्म में आप सारी डिटेल्स फिर कर दें जैसे —

Remove term: PM Awas Yojana Shikayat Kaise kare PM Awas Yojana Shikayat Kaise kareRemove term: Pradhan Mantri Awas Yojana Complaint Online Pradhan Mantri Awas Yojana Complaint OnlineRemove term: Pradhan Mantri Awas Yojana Shikayat online Pradhan Mantri Awas Yojana Shikayat onlineRemove term: प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट

आवेदन कर्ता का विवरण

  • नाम
  • पिता/पति का नाम
  • लिंग
  • ईमेल आईडी

संदर्भ का विवरण

संदर्भ का प्रकार –   शिकायत/मांग/सलाह या अन्य प्रकार की कोई शिकायत कि श्रेणी :- अर्थात आपको किस विभाग से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराना है उसे विभाग का चयन कर ले

Complaint का पूर्ण विवरण – आपकी जो भी समस्या है उसे उसे टाइप कर दे

शिकायत/मांग/सुझाव क्षेत्र की जानकारी

  •  नगरी/ग्रामीण क्षेत्र
  • जनपद
  • तहसील
  • विकासखंड
  • ग्राम पंचायत
  • राजस्व ग्राम
  • थाना
  • आवासीय पता

शिकायत संबंधित दस्तावेज अपलोड

जिस विषय सम्बंधित आप अपनी शिकायत दर्ज कर रहे हैं उसका आपके पास कोई दस्तावेज है तो वह आप अपलोड कर सकते हैं अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कर रहे हैं तो आपके पास प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म आवेदन स्लिप है तो उसे आप अपलोड कर सकते हैं ताकि आपकी फॉर्म की स्थिति कि सही तरह से जाँच हो सके

प्रधानमंत्री आवास योजना फॉर्म आवेदन – 2,50,000 लाख रुपए फ्री

यह सारी डिटेल्स भरने के बाद सन्दर्भ सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज हो जाएगी और आपको एक शिकायत नंबर स्क्रीन और मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा प्राप्त हो जायेगा जिसकी मदद से आप अपनी शिकायत का स्टेटस भी देख सकते है PMAY Complaint

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बाद जाँच विभाग द्वारा आपकी शियाकत कि जाँच कि जाएगी उसके बाद आपसे कॉल पर भी डिटेल्स पूछी जा सकती है और उसके बाद आपकी समस्या का निवारण भी कर दिया जायेगा

तो इस तरह आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार कि समस्या कि शिकायत दर्ज करा सकते है यहाँ तक कि आप 1076 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है जो कि बहुत ही बढ़िया माध्यम है शिकायत करने हेतु, PM Awas Yojana Shikayat Kaise kare

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *