प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्या है कैसे अप्लाई करे, लाभ क्या है | PMKSN

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि | किसान सम्मान निधि क्या है | PMKSN |PMKSN योजना कब लागु हुई

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्या है कैसे अप्लाई करे, लाभ क्या है | PMKSN, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, PMKSN योजना कब लागु हुई

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि – इस योजना के अंतर्गत भारत देश की केंद्र सरकार साल के 6 हजार रुपए देती है इस योजना के अंतर्गत सरकार 3 किस्तों में पैसो का भुगतान करती है वर्तमान में इस योजना का लाभ किसानो को दिया जा रहा है लेकिन अभी भी कई सारे ऐसे किसान है जिन्होंने अभी तक अपना पंजीकरण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नहीं कराया है या फिर कराया है तो उनका पंजीकरण निरस्त हो गया है तो ऐसे किसान अभी भी अपना ऑनलाइन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना पंजीकरण करा सकते है और सरकार से सार के 6 हजार रुपए प्राप्त कर सकते है तो किस तरह से PMKSN में आवेदन करना है PMKSN योजना कब लागु हुई, क्या दस्तावेज लगेगे पूरी जानकारी आपको इस लेख में देने वाले है|
ये भी पढ़े –

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है –

यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है इस योजना के अंतर्गत छोटे व् सीमान्त किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिन किसानो के पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम खेती युक्त ज़मीन है उन्हें इस योजना के तहत सभी किसानो को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6 हजार रुपए मिल रहे है यही Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna है

PMKSN योजना कब लागु हुई –

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 1 दिसम्बर 2018 को लागू हुई, 1 दिसम्बर 2018 से यह योजना किसानो के लिए वरदान साबित हो रही है

PMKSN पात्रता –

जिन किसानो के पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम खेती युक्त ज़मीन है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेंगा परन्तु अब इसमें यह सीमा हटा दी गई है इस योजना का लाभ अब हर किसान ले सकता है लाभ लेने के लिए अभी PMKSN में आवेदन करे.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभ –

  • किसानो को आवेदन करने पर 6 हजार रुपए प्रति वर्ष तीन किस्तों में सीधे किसानो के खाते में डाले जाते है.
  • इस योजना में आवेदन करने पर अगले 5 वर्ष तक आपके खाते में 6 हजार रुपए की राशी डाली जाएगी.
  • योजना के जरिये किसानो की जीविका सुधरने में मदद मिलेंगी.

किसान सम्मान निधि अप्लाई दस्तावेज –

  • खेती युक्त जमीन के कागजात जैसे – (खसरा खतौनी)
  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • बैक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

पैसा कितने दिनों में आएगा PMKSN –

PMKSN योजना में आवेदन करने के बाद आपको 1 महीने तक Wait करना है 1 महीने बाद आपका आवेदन Approv हुआ या Reject आप Status देख कर पता कर सकते है अगर आपका पंजीकरण Approve हो जाता है तो यह सम्मान निधि सीधे आपके खाते में Trasfer कर दी जाती है.

PMKSN योजना में आवेदन कैसे करे –

इस योजना में आवेदन करने के लिए करने के लिए आपको pmkisan.gov.in पर आ जाना है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्या है कैसे अप्लाई करे, लाभ क्या है | PMKSN, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, PMKSN योजना कब लागु हुई

1- यहाँ पर आपको New Farmer Registration लिखा दिखेगा उस पर पर क्लिक कर देना है.
2- अब आपके सामने New Farmer Registration Form खुल जाता है यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नम्बर और Captcha फिल कर देना है और Search बटन पर क्लिक करे.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्या है कैसे अप्लाई करे, लाभ क्या है | PMKSN, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, PMKSN योजना कब लागु हुई

3- Search पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक Popup आ जाता है आप Ok पर क्लिक करे.
4- अब आपके सामने Rural Farmer Registraion और Urban Farmer Registraion दो आप्शन आ जाते है आप ग्रामीण या नगरीय क्षेत्र जहा भी रहते हो वह सेलेक्ट करे और Yes बटन पर क्लिक करे.
5- यहाँ पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन का फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर पूंछी गई सारी डिटेल आप भर दे और Self Declaraio Form पर टिक करे और Save बटन पर क्लिक कर दे.

अब आपका फॉर्म सबमिट हो चूका है आपको Popup मेसेज आ जाता है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्या है कैसे अप्लाई करे, लाभ क्या है | PMKSN, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, PMKSN योजना कब लागु हुई

PMKSN Status –

Status पता करने के लिए आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है और यहाँ पर आपको Status Of Self Registered/CSC Farmer का आप्शन मिलता है इस पर क्लिक कर देना है.

एक फॉर्म खुल जाता है आप अपना आधार कार्ड नंबर और Captcha फिल कर दे और Search बटन पर क्लिक करे.

आपका स्टेटस यहाँ पर खुल जाता है आप चेक कर सकते है.

किसान सम्मान निधि बैंक में नहीं आई तो क्या करे –

क्या आपका इस योजना में पंजीकरण Approved हो गया है और आपको PMKSN योजना का पैसा नहीं आया है तो आप अपने जिले के कृषि विभाग में जाकर जानकारी कर सकते है या फिर आप ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर पर भी जानकारी ले सकते है.

PMKSN शिकायत कैसे करे

शिकायत करने के लिए आप Customer Care से बात कर सकते है,

Customer Care Number –

  • 011-23381092
  • 91-11-23382401

Helpline नंबर –

  • 155261
  • 1800115526

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →