प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 इन हिंदी : फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2021?

(Pradhan Mantri Ujjwala Yojna 2.0 in Hindi) – भारत देश में उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ लाभार्थियों एलपीजी कनेक्शन के लक्ष्य को हासिल करने के बाद दुबारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 अगस्त को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 इन हिंदी का शुभारम्भ कर दिया है उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत 1 करोड़ महिलाओ को फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाना है (free gas cylinder Scheme form Apply online 2021) अगर आप भी फ्री में LPG गैस कनेक्शन और सिलेंडर लेना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है आप खुद घर बैठे अपने मोबाइल से फ्री में गैस कनेक्शन सिलेंडर पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है कौन कौन इस योजना के लिए पात्र होंगे पूरी जानकारी जानने के लिए हमारे लेख में बने रहे. फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2021 (Pradhan mantri Ujjwala Yojna 2021)प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 इन हिंदी : फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2021? Pradhan mantri Ujjwala Yojna 2021 free gas cylinder Scheme form Apply online 2021

क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 –

यह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ही है 8 करोड़ लाभार्थियों एलपीजी कनेक्शन के लक्ष्य को हासिल करने के बाद इस योजना को रोक दिया गया था अब इसे दुबारा चालू कर दिया गया है इसलिए इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 रखा गया है यही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन कैसे करें (Pradhan Mantri Ujjwala Yojna 2.0)

Pradhan Mantri Ujjwala Yojna 2021 (New Update)

  • इस बार बिना किसी एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट के आवेदन कर सकेंगे.
  • प्रवासी श्रमिको को राशन कार्ड/पते का प्रमाण पत्र लगाने कि जरुरत नहीं है.
  • इस योजना का लाभ केवल महिलाओ को ही मिलेंगा.
  • आवेदक कि उम्र 18 से अधिक होनी चाइये.
  • आधार का सत्यापन (e-KYC) जरूरी.
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 में केवल वही महिलाये आवेदन कर सकती है जिनके परिवार में किसी के पास भी गैस कनेक्शन नहीं है. अगर आपके पास पहले से गैस कनेक्शन है और आप फ्री में भी गैस कनेक्शन लेना चाहती है तो आप पात्र नहीं होंगी. ( Pradhan mantri Ujjwala Yojna 2021)

Highlights Of Pradhan Mantri Ujjwala Yojna 2021

योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0
लॉन्च कि गई10 अगस्त 2021
किसने लॉन्च किप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
लाभार्थीदेश कि महिलाये
उद्देशचूल्हों पर खाना बनाने में आने वाली दिक्कतों को कम करना
फायदेफ्री में गैस कनेक्शन + सिलेंडर
2021 लक्ष्य PMUY 2.01 करोड़ फ्री गैस कनेक्शन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.pmuy.gov.in/
PMUY Toll Free No.18002666696
PMUY Helpline No.1906

>  आशा आंगनवाडी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे.

e- KYC क्या है कैसे करे, क्यों है जरुरी PMUY?

e- KYC क्या है – e-KYC का मतलब मै आपको साधारण भाषा में बताऊ तो इसका मतलब आपका आधार कार्ड सत्यापन करना है अर्थात इससे यह पता चल सके कि यह आप ही है और आप ही इस योजना का लाभ लेना चाहते है क्योंकि कुछ लोग क्या करते है कि किसी और व्यक्ति के डॉक्यूमेंट पर योजनाओ का फायदा उठा लेते है इस लिए e- KYC लागू कि गई जिससे अगर कोई व्यक्ति किसी और व्यक्ति के डॉक्यूमेंट लेकर कोई लाभ उठाता है तो उसको e-KYC करवाना पड़ेगा e-KYC करवाने के लिए जिस व्यक्ति के यह डॉक्यूमेंट है उसी का Fingerprint लगेगा तभी E-KYC हो पायेगी, इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी, तो आप Comments बॉक्स में जरुर बताये कि क्या e-KYC लागू सही कि गई है या नहीं. Pradhan mantri Ujjwala Yojna 2021.

PMUY e-kYC कैसे करे – प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 इन हिंदी का लाभ लेने के लिए आपको e-KYC कराना आवश्यक है e-KYC कराने के लिए आपको आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाना पड़ेगा, मोबाइल नंबर लिंक होने के पश्चात् आप आसानी से OTP के द्वारा e-KYC पूर्ण करा सकते है दूसरा तरीका यह है e-KYC कराने का कि आप जिस भी Agency से गैस कनेक्शन ले रहे है वही पर Fingerprint के द्वारा भी e-KYC पूर्ण करा सकते है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 से फायदे –

Pradhan Mantri Ujjwala Yojna 2.0 इन हिंदी दुवारा चालू कर दी गई है इस योजना से लाभ कि बात करी जाए तो आपको फ्री में LPG गैस कनेक्शन और साथ में एक सिलेंडर भी मुफ्त में मिलेंगा इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताए रखी गई है जानने के लिए हमारे लेख में बने रहे.

पात्रता Pradhan Mantri Ujjwala Yojna 2.0 –

  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 इन हिंदी में केवल वही महिलाये आवेदन कर सकती है जिनके परिवार में किसी के पास भी गैस कनेक्शन नहीं है. अगर आपके पास पहले से गैस कनेक्शन है और आप फ्री में भी गैस कनेक्शन लेना चाहती है तो आप पात्र नहीं होंगी.
  • आवेदक कि उम्र 18+ वर्ष होनी चाइये.
  • e-KYC जरुरी (e-KYC क्या है कैसे होगी मै पहले बता चूका हूँ ऊपर आप पढ़ सकते है)
  • आवेदक का आधार कार्ड पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में कम करेगा (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं).
  • इस योजना में SECC परिवार, SC/ST परिवार, अति पिछड़ा वर्ग आदि श्रेणिया सम्मिलित.

दस्तावेज क्या लगेंगे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 आवेदन –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड.
  • बैंक पासबुक
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • राशन कार्ड/किरायानामा/Self Declaration Form
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाइये है.
  • जाती प्रमाण पत्र.
  • पहचान के पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड कार्ड ही पर्याप्त.
  • प्रवासी परिवारों को केवल स्व घोषणा पत्र के आधार पर मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन.

> मृत्यु प्रमाण पत्र अब ऐसे बनेगा 2021

फ्री में मिलेंगा पहला भरा हुआ सिलेंडर PMUY –

उज्ज्वला योजना 2.0 में फ्री LPG कनेक्शन के साथ गैस से भरा हुआ सिलेंडर भी फ्री में मिलेंगा, योजना कि शुरुआत में 1 हजार महिलाओ को कनेक्शन बांटा गया बता दे, 2021-2022 वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 1 करोड़ LPG गैस कनेक्शन उन परिवारों को दिए जाने है जिनके घरो में अभी तक गैस कनेक्शन नहीं है और जो उज्ज्वला योजना के पहले चरण में शामिल नहीं हो सके.

उज्ज्वला योजना 2.0 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2021 –

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन कैसे करें – आवेदन करने व् फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए आपको उज्जवला योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है भारत के सभी राज्य के नागरिक इस वेबसाइट से अपना आवेदन कर सकते है वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करके भी पहुँच सकते है. https://www.pmuy.gov.in/

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 इन हिंदी : फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2021? Pradhan mantri Ujjwala Yojna 2021 free gas cylinder Scheme form Apply online 2021

  • वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको Apply for New Ujjwala 2.0 Connection लिखा दिखेगा इस पर क्लिक करना है. free gas cylinder Scheme form Apply online 2021
  • एक नया पेज खुल जाता है जहा पर आपको Eligibility, Document Required के बारे में बताया गया है आपको नीचे स्क्रोल करना है तो आपको Online Portal लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है.
  • अब आपसे पूछा जायेगा कि आप किस कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते है आपके सामने सभी कि लिस्ट आ जाती है है जैसे – Indane gas, Bharat gas, HP gas आप जिस भी कंपनी का कनेक्शन आप लेना चाहते है उस पर आप क्लिक करेंगे.
  • अब फॉर्म आ जाता है जिसमे आपको अपनी सारी डिटेल्स भर देनी है और सबमिट कर देना है उसके बाद आपने जिस भी कंपनी के एजेंसी में गैस कनेक्शन लेना चाहते है उस एजेंसी में चला जाना है तो वहा पर आपका वेरिफिकेशन (Verification) होगा और उसके बाद आपको गैस कनेक्शन + सिलेंडर दे दिया जायेगा.

यह तीनो कंपनियों कि फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई फॉर्म लिंक है जिस भी कंपनी का कनेक्शन आप लेना चाहते है उस पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है

  1. Indane गैस – Click Here
  2. Bharat गैस – Click Here
  3. HP गैस – click hare

उज्ज्वला योजना 2.0 ऑफलाइन अप्लाई कैसे करे 2021 –

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन कैसे करें – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 इन हिंदी, ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप जिस भी गैस एजेंसी में गैस कनेक्शन लेना चाहते है उस एजेंसी पर आपको चला जाना है और ऑफलाइन माध्यम से पेपरवर्क फॉर्म भर देना है तो आपका प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन हो जायेगा और कुछ दिनों में आपको फ्री में गैस व् सिलेंडर उपलब्ध करा दिया जायेगा.

> प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ ऐसे ले फ्री में.

निष्कर्ष –

आशा करता हूँ कि आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 इन हिंदी फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2021 (free gas cylinder Scheme form Apply online 2021) से जुडी सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी, कोई महत्वपूर्ण जानकारी छूट गई हो जिसे आप जानना चाहते है तो आप हमें Comments Box में बता सकते है हम आपको सही जानकारी देने कि पूरी कोशिश करेंगे. मिलते है Next Article में तब तक के लिए धन्यबाद.

FAQ

Q1 - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कब शुरू होगी 2021 में?
Ans - 10 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के नाम के साथ शुरू कर दी गई है.
Q2 - PMUY online Apply 2021?
Ans -  PMAY कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
Q3 - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सूची?
Ans - उज्ज्वला योजना कि सूचि देखने के लिए आप किसी भी गैस एजेंसी पर जाकर सूचि देख सकते है.
Q4 - क्या प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में डबल सिलेंडर का प्रावधान है?
Ans - नहीं अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन लेते है तो आपको 1 सिलेंडर मुफ्त में दिया जाता है और अगर आप डबल यानी 2 सिलेंडर लेना चाहते है तो आप उस सिलेंडर का जो भी चार्ज होगा उसे आपको Pay करना होगा तो आपको डबल सिलेंडर डे दिया जायेगा.
Q5 - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कैसे फ्री मिलेगा सिलेंडर?
Ans - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत फ्री में गैस कनेक्शन व् सिलेंडर लेने के लिए आप ऑनलाइन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Q6 - क्या हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फायदा शादी हो जाने के बाद दूसरे राज्य में उठा सकते हैं?
Ans - जी हा आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ किसी भी राज्य में उठा सकते है
Q7 - क्या हम अपने ओल्ड गैस कनेक्शन को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के साथ जोड़ सकते हैं?
Ans - नहीं, ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं जिसमे आप अपने पुराने गैस कनेक्शन को उज्ज्वला योजना में जोड़ सके.
Q8 - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1 सिलेंडर पहले से लेकिन और एक सिलेंडर लेना है तो क्या करें?
Ans - आपके पास एक गैस कनेक्शन + 1 सिलेंडर है और आप केवल 1 सिलेंडर और लेना चाहते है तो आप गैस एजेंसी पर जाकर ले सकते है इसका उज्ज्वला योजना से कोई सम्बन्ध नहीं सिलेंडर का जो भी चार्ज होगा उसे आपको एजेंसी पर Pay करना पड़ेगा.
Q9 - Free gas connection List 2021 up?
Ans - ऐसी कोई भी लिस्ट नहीं जिसमे यह बताया गया है कि आपको फ्री में गैस कनेक्शन मिलेंगा, अगर आपके पास या आपके परिवार के सदस्यों के नाम कोई भी गैस कनेक्शन नहीं है तो आप फ्री में गैस कनेक्शन एजेंसी पर फॉर्म फिल कर ले सकते है.
Q10 - 2021 में फ्री गैस कनेक्शन कब मिलेंगे Last Date क्या है?
Ans - फ्री में गैस कनेक्शन और सिलेंडर मिलना 10 अगस्त 2021 से चालू हो गए है और इसकी Last Date 30 सितम्बर 2021 (Expected) है
Q11 - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस सिलेण्डर कैसे ले?
Ans - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन + सिलेंडर लेने के लिए आप PMUY कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और फ्री में सिलेंडर पा सकते है.
Q12 - फ्री में गैस सिलेण्डर लेने के लिए पात्रता क्या है?
Ans -  फ्री में गैस सिलेंडर लेने के लिए सबसे मैंन पात्रता यही है कि आपके परिवार में किसी भी सदयस के नाम गैस कनेक्शन नहीं होना चाइये.
Q13 - यूपी फ्री में गैस कनेक्शन कैसे ले 2021?
Ans - यूपी में फ्री में गैस कनेक्शन + सिलेंडर लेने के लिए आप PMUY कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और फ्री में सिलेंडर पा सकते है.
Q14 - नए गैस कनेक्शन के लिए कैसे करें अप्लाई?
Ans - नया गैस कनेक्शन लेने के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है और ऑफलाइन भी, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप PMUY कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेगे और आवेदन करेंगे, ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप गैस एजेंसी में जाकर आवेदन कर सकते है.
Q15 -  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन कैसे करें?
Ans- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है और यदि आप चाहे तो ऑफलाइन एजेंसी पर जाकर भी आवेदन कर सकते है.

Read More –

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.