रेल कौशल विकास योजना 2021 क्या है ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | Rail Kaushal Vikas Yojna Registration

आप सभी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का नाम तो सुना ही होंगा और बहुत से लोगो ने इस योजना के लिए अप्लाई भी करा होंगा और लाभ भी उठाया होंगा, इस योजना के माध्यम से देश के युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है इसी योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने एक और योजना आरंभ कर दी है जिसका नाम रेल कौशल विकास योजना 2021 (नि:शुल्क युवा प्रशिक्षण योजना) इस योजना के माध्यम से युवाओ को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना से जुडी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है जैसे –रेल कौशल विकास योजना क्या है ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, इस योजना का उद्देश, लाभ, विशेषताए, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज  क्या लगेंगे जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़े। Rail Kaushal Vikas Yojna Registration.

रेल कौशल विकास योजना 2021 क्या है ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | Rail Kaushal Vikas Yojna Registration नि:शुल्क युवा प्रशिक्षण योजना

आसान भाषा में मै आपको बताऊ तो यह योजना युवाओ के लिए है इस योजना के तहत युवाओ को नये नये Skills सिखायें जायेंगे जिससे वह अच्छा रोजगार भी प्राप्त कर सके और देश की बेरोजगारी को भी कम करने में सहायक हो सके। इस योजना को नि:शुल्क युवा प्रशिक्षण योजना के नाम से भी जाना जाता है. (Rail Kaushal Vikas Yojna Registration)

क्या है रेल कौशल विकास योजना 2021?

यह योजना केंद्र सरकार अर्थात भारत सरकार द्वारा लॉन्च कि गई है इस योजना के माध्यम से भारत देश के युवाओ को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे वह रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सके। यह Rail Kaushal Vikas Yojna Registration 2021 देश के युवाओ के कौशल बढ़ने में और आत्मनिर्भर बनाने में कारगार साबित होंगी।

इस योजना के अंतर्गत लगभग 50,000 युवाओ को फ्री में प्रशिक्षण दिया जाएगा, इस योजना के माध्यम से लगभग 100 घंटे की ट्रैनिंग दी जाएगी जिससे देश के युवा कौशल बन सके। इस योजना के लागु होने से देश में बेरोजगारी भी कुछ हद तक कम होंगी। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण देने के बाद युवाओ को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

> हाउस टैक्स में ऑनलाइन नाम बदले।

Highlights Of Rail Kaushal Vikas Yojna 2021

[table id=33 /]

रेल कौशल विकास योजना का उद्देश

Rail Kaushal Vikas Yojna 2021 का मुख्य उद्देश देश के युवाओ को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के क्षेत्र में आंगे बढ़ाना है जिससे देश के युवा  रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सके।  यह योजना कौशल प्रशिक्षण पर आधारित है इस योजना के माध्यम से देश के युवाओ का कौशल भी बढेगा और वह आत्मनिर्भर भी बनेंगे। रेल कौशल विकास योजना 2021 के संचालन से देश की बेरोजगारी दर में भी गिरावट होंगी।

कौशल प्रशिक्षण क्षेत्र (रेल कौशल विकास योजना)

  • इलेक्ट्रीशियन
  • फिटर
  • मशीनिस्ट
  • वेल्डर

लाभ Rail Kaushal Vikas Yojna।

  1. इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओ को उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  2. इस योजना से देश के युवा रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सकेंगे।
  3. युवाओ को इस योजना के माध्यम से नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  4. रेल मंत्रालय द्वारा इस योजना का संचालन किया जाएगा।
  5. 50,000 हजार युवाओ को इस योजना के माध्यम से नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  6. इस योजना के अंतर्गत युवाओ को नि:शुल्क 100 घंटे कि ट्रैनिंग दी जाएगी।
  7. इस योजना में आवेदन करने तथा प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद युवाओ को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
  8. कौशल प्रशिक्षण की ट्रैनिंग विभिन्न प्रशिक्षण केद्रो के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

रेल कौशल विकास योजना की पात्रता

  • आवेदक भारत देश का स्थाई निवासी होना चाइये।
  • इस योजना में आवेदन के लिए आपकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाइये।
  • आवेदक 10th पास होना चाइये।
  • इस योजना में आपका सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होंगा।
  • आवेदक की प्रशिक्षण ट्रैनिंग हेतु 75% उपस्तिथि अनिवार्य है।

दस्तावेज (Decument)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र (DOB Proof)
  • 10th की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रशिक्षण केंद्र सूचि

Centres Offering Training under Rail Kaushal Vikas Yojana Registration 2021 (रेल कौशल विकास योजना क्या है ऑनलाइन आवेदन कैसे करे)

  • Amritsar, Punjab – Basic Training Centre, Mechanical Workshop, Amritsar
  • Ghaziabad, U.P. – Carriage & Wagon Training Centre
  • Jagadhari, Haryana – Basic Training Centre, Carriage & Wagon Workshop, Jagadhari
  • Lucknow, U.P. – Supervisors Training Centre, Charbagh

> नगरीय / ग्रामीण क्षेत्र में मृत्यु प्रमाण पत्र अब यहाँ बनेगे।

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

अगर आप भी Rail Kausal Vikas Yojna 2021 के तहत नि:शुल्क उद्योग प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है और नि:शुल्क युवा प्रशिक्षण योजना  के तहत नए नए Skills सीखना चाहते है जिससे आप रोजगार के क्षेत्र में आंगे बढ़ सके, तो आप यह #Step फॉलो करे। Rail Kaushal Vikas Yojna Apply Online.

रेल कौशल विकास योजना 2021 क्या है ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | Rail Kaushal Vikas Yojna Registration नि:शुल्क युवा प्रशिक्षण योजना

  • सबसे पहले आपको रेल कौशल विकास योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है RKVY
  • यहाँ पर आपको Apply Here का ऑप्शन दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है.
  • आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जाता है फॉर्म को फिल करने से पहले आपको एक Account बनाना होगा जिसके लिए आप Sign Up बटन पर क्लिक करे.रेल कौशल विकास योजना 2021 क्या है ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | Rail Kaushal Vikas Yojna Registration नि:शुल्क युवा प्रशिक्षण योजना
  • Account Create करने के लिए एक फॉर्म आ जाता है जिसमे आपको अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, E-mail, आधार कार्ड नंबर, और एक पासवर्ड डाल देता है और Sign Up Button पर क्लिक करके Account Create कर लेना है
  • उसके बाद Log In बटन पर क्लिक कर लॉग इन कर लेना है और सारी डिटेल्स फिल कर देनी है
  • इस तरह आप ऑनलाइन रेल कौशल विकास योजना में आवेदन कर सकते है

RKVY ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • रेल कुशल विकास योजना में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आपके पास फॉर्म होना चाइये, अगर आपके पास फॉर्म नही है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके RKVY Offline फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट करा ले।
  • फॉर्म को प्रिंट कराने के पश्चात् आपको आवेदन पट में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, E-mail ID और अन्य डिटेल्स फिल कर देनी है।
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में सारे महत्वपूर्ण दस्तावेजो की फोटो कॉपी Attech कर देनी है और एक Set तैयार कर लेना है।
  • इसके पश्चात् आपको इस फॉर्म को सम्बंधित विभाग में जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आप रेल कौशल विकास योजना 2021 में ऑफलाइन आवेदन कर पायेंगे।

RKVY Helpline Number

Rail Kaushal Vikas Yojna Registration 2021 Helpline Number —

ASHOK KUMAR
CHIEF WORKSHOP INSTRUCTOR / VTMS
CONTACT NO,: 05422642642

SANJAY KUMAR
CHIEF WORKSHOP INSTRUCTOR / ELECTRICAL
CONTACT NO,: 05422642624

D.R.VERMA
CHIEF WORKSHOP INSTRUCTOR / MACHINIST
CONTACT NO,: 05422644436

Read More –  

FAQ

Q1 – रेल कौशल विकास योजना क्या है?

Ans – रेल कौशल विकास योजना , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आरम्भ कि गई है इस योजना के माध्यम से देश के युवाओ को नि:शुल्क नए नए Skill, कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है जिससे वह रोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो सके।

Q2 – What is Rail Kaushal Vikas Yojna 2021?

Ans – Rail Kaushal Vikas Yojana has been started under the Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana, through this scheme, the youth of the country have to be provided free new skills, skill training so that they can be able to get employment.

Q3 – रेल कौशल विकास योजना से क्या लाभ है?

Ans – रेल कौशल योजना के अंतर्गत युवाओ को फ्री में Skills Training दी जाएगी, जिससे वह अच्छा रोजगार प्राप्त कर सके।

Q4 – कौन कौन लोग रेल कौशल विकास योजना का लाभ ले सकते है?

Ans – जिन लोगो की आयु (Age) 18 से 35 वर्ष के बीच में है वह लोग इस योजना का लाभ ले सकते है।

Q5 – रेल कौशल विकाश योजना के तहत क्या प्रशिक्षण दिया जाएगा?

Ans – इस योजना के अंतर्गत लोगो को रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, नए नए Skills कि Training दी जाएगी जिससे लोग अपने Skills के हिसाब से रोजगार प्राप्त भी कर सकेंगे।

Q6 – How can one Apply for the training?

Ans – Candidates First Have to register on website. When there is announcement of notification, one can apply at link http://www.railkvydev.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *