राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | Ration card Apply Online

Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? – राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Ration Card Apply Online) करने के पश्चात् भी बहुत से लोगो का राशन कार्ड जारी नहीं होता है, क्यो नहीं बना, राशन कार्ड कैसे बनेगा, अब आपका राशन कार्ड कैसे बनेगा पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है अगर आप इन सारे #स्टेप को फॉलो करते है तो मै गारंटी देता हूँ कि आपका राशनकार्ड 1 माह के अन्दर जारी होंगा तो चलिए शुरू करते है. और बताते है आपको राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करे. Ration card New List .

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | Ration card Apply Online

[table id=9 /]

राशन कार्ड योजना कब लागू हुई थी।

भारत सरकार ने सन 1997 में जून माह में गरीबो पर अधिक ध्यान देते हुए लक्षित सार्वजानिक वितरण प्रणाली (TPDS) का शुभारम्भ किया. राशनकार्ड नई लिस्ट देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करे, (Click Here) uttar pradesh (u p) ration card.

ऑनलाइन आवेदन दस्तावेज राशन कार्ड –

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन में आपको यह दस्तावेज (Document) कि जरुरत पड़ेंगी. ( Ration card Apply Online 2022)

  1. मुखिया कि फोटो
  2. मुखिया का आधार कार्ड
  3. परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  4. मुखिया या परिवार के सदस्यों में से किसी एक सदस्य कि बैंक पासबुक.
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. बिजली का बिल
  7. गैस पासबुक

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फीस –

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने पर आपको 15 रुपए फीस देनी पड़ती है जो ऑनलाइन Edistric अकाउंट से काट ली जाती है पहले यह फीस 10 रुपए थी CSC 3.0 लांच होने के बाद यह फीस 15 रुपए कर दी गई है.

भारत में राशन कार्ड के प्रकार कितने है-

भारत देश में राशनकार्ड 3 प्रकाश के है

  1. अन्त्योदय कार्ड
  2. एपीएल कार्ड (APL)
  3. बीपीएल कार्ड (BPL)

राशन कार्ड लाभ-

इसका लाभ लेने के लिए आपके पास राशनकार्ड जरुरी है अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आपको हर माह प्रत्येक यूनिट यानी प्रत्येक सदस्य के नाम पर 5 किलो अनाज, चावल कम दामो में उपलब्ध कराया जाता है Up ration card

चावल रेट – 3 रु प्रतिकिलो

अनाज रेट 2 रु प्रतिकिलो

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे- (How to Apply Ration Card Online)

Ration card Apply Online 2021 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी लोकवाणी केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म अप्लाई भरवा सकते है क्योंकि राशनकार्ड के लिए हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता, राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास लोकवाणी/जनसेवा केन्द्र कि ID होनी चाइये तब आप ऑनलाइन आवेदन खुद कर सकेंगे. इसके लिए आप लोकवाणी केन्द्र या जनसेवा केन्द्र पर अपना राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करा सकते है इस तरह ऑनलाइन आवेदन होंगा जो हम आपको बता रहे है.

इस पोस्ट में बताये गए #Step अगर आप फॉलो कर लेते है तो मै गारंटी देता हूँ कि आपका राशन कार्ड 1 माह अन्दर बनकर तैयार हो जायेगा,

ऑनलाइन अप्लाई राशन कार्ड –

  • सबसे पहले आपको Edistric Website पर आ जाना है.

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | Ration card Apply Online

  • Edistric ID में लॉग इन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको Apply For Integrated Services पर क्लिक करना है.
  • आपको 3 नंबर पर Food And Civil Supplies ( 2021 Ration Card) लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको NFSA पर क्लिक करना है.
  • एक नया पेज खुल जाता है यहाँ भी आपको NFSA पर क्लिक करना है.
  • तो एक और नया पेज खुल जाता है जहा पर राशन कार्ड आवेदन आप कर सकते है. तो आपको राशन कार्ड आवेदन सेक्शन में 1. नयी प्रविष्टी(पात्र गृहस्थी) पर क्लिक करना है.
  • आपको अपना जिला और क्षेत्र नगरीय/ग्रामीण Choice कर लेना है.
  • यहाँ पर आपको अपने आय प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या और प्रमाण पत्र संख्या डाल देनी है.
  • आपके सामने कुछ Step आ जाते है जिनको आपको Fill कर देना है.

राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यह #Step फॉलो करे.

  • #1 Step – Basic Details इस स्टेप में आपको मुखिया(परिवार महिला) की सारी जानकारी Fill कर देनी है.
  • #2 Step – Address Details इस स्टेप में आपको अपना पता Fill कर देना है.
  • #3 Step – Family Details इस स्टेप में आपको अपने परि के सारे Member के नाम With Adhar Card Nubmer के Fill कर देना है
  • #4 Step – Bank Details इस स्टेप में आपको परिवार की मुखिया महिला जिसके नाम से आपने आवेदन किया है उसकी बैंक पासबुक या परिवार के सदस्यों में से किसी एक सदस्य की बेंक डिटेल्स Fill कर देना है.
  • #5 Step – Attachment इस स्टेप में आपको परिवार की मुखिया जिसके नाम से आपने राशन कार्ड आवेदन किया है उन्ही का 1- फोटो (132 x 170 pix), 2- बैक पासबुक, 3- आधार कार्ड अपलोड कर देना है.
  • #6 Step – NFSA Criteria इस स्टेप में आपको हां या नहीं में जबाव देना है
  • #7 Step – Submit कर देना है सबमिट करते ही आपके सामने एक Notification आएगा जिसमे आपका राशन कार्ड आवेदन नंबर दिया होगा उसे आपको लिख कर रख लेना है

ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के बाद यह #Step फॉलो करे.

इसके बाद आपको राशन कार्ड आवेदन सेक्शन में जाना है और आवेदन को आधार डुप्लीकेसी चेक हेतु अग्रेषण पर क्लिक करना है.

  • 24 घंटे Wait के बाद आपकी राशन कार्ड आवेदन सिलिप निकलेगी.
  • राशन कार्ड आवेदन सेक्शन में आवेदन सम्बंधित अधिकारी को अग्रेषण पर Click करना है और Final Lock कर देना है.
  • इसके बाद आपको राशन कार्ड आवेदन सेक्शन में राशनकार्ड पावती रसीद पर जाना है और अपना राशन कार्ड आवेदन सिलिप Print कर लेना है.

अब आपका ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन हो चूका है आपको 1- राशन कार्ड ऑनलाइन सिलिप, 2- आय प्रमाण पत्र, 3- परिवार के सारे सदस्यों के आधार कार्ड, 4- मुखिया की बेंक पासबुक, 5- बिजली और गैस पासबुक कि फोटो कॉपी अपने जिले के खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश में जमा कर देना है, एक माह उपरांत आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जायगा।

ये भी पढ़े –

FAQ

Q1 – 2021 में नया राशन कार्ड कब बनेगा?

Ans – राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन Start हो गए है आप 2021 में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन जनसेवा केंद्र या CSC Centre पर जाकर करा सकते है.

Q2 – 2021 में राशन कार्ड कब बनेंगे?

Ans – 2021 में राशन कार्ड प्रारंभ हो गए है आप ऑनलाइन आवेदन कराकर अपने सारे डॉक्यूमेंट जिले के खाद्य एवं रसद विभाग में जाकर जमा कर दे 10 – 15 दिन में आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

Q3 – राशन डीलर लिस्ट कैसे देंखे?

Ans- राशन डीलर लिस्ट देखने के लिए आपको राशन कार्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट NFSA  https://nfsa.up.gov.in/ पर आ जाना है यहाँ पर आपको यहाँ पर आपको NFSA पात्रता सूचि लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक करते ही यूपी के सभी जिलो कि सूचि आ जाती है आप अपना जिला सेलेक्ट करे आपके जिले के एरिया आ जाते है आपका जो भी उसे सेलेक्ट करे  एरिया सेलेक्ट करते ही उस एरिया में जितने भी राशन डीलर होंगे उन सभी कि सूचि आपकी स्क्रीन पर आ जाती है.

Q4 – up ration card me naam kaise jode online.

Ans – यूपी राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आपको up Edistric Website पर जाना है उसके बाद Login करेंगे और वही से आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है और सदस्यों के नाम भी जोड़े, घटा सकते है.

Q5 – bpl ration card colour in up

Ans –  सफेद

 

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *