UP BC Sakhi Yojana Registration – उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए इस यूपी बीसी सखी योजना को लागू किया है जिसके अंतर्गत राज्य की महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे, इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओ कि BC Sakhi के तौर पर तैनाती की जाएगी और उन्हें प्रति माह वेतन के साथ साथ प्रति Transaction पर Commission भी मिलेंगी, अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप लेख को अंत तक पढ़े, हमने इस लेख में सारी जानकारी दी हुई है।
Highlights Of UP BC Sakhi Yojana
[table id=44 /]
बीसी सखी योजना क्या है?
यह UP BC Sakhi Yojana उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ही एक योजना है यह योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रारंभ कि गई है इस योजना का सीधा उद्देश प्रदेश में महिलाओ को सशक्त व् रोजगार प्रदान करना है इस योजना के तहत प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में Banking Correspondent सखी तैनात करने कि घोषणा की है इस योजना के लागू होने से अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को बैंक के बार बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि “बीसी सखी” खुद घर घर जाकर बैंक सुविधाए उपलब्ध करवायेंगी।
UP BC Sakhi Yojana 2021
यह बीसी सखी योजना 22 मई 2020 को लागू की गई थी पर प्रदेश कि बहुत सी ऐसी महिलाये है जिन्होंने अभी तक इस up bc sakhi yojana का नाम तक नहीं सुना है इसलिए हमने इस लेख माध्यम में उन्हें सही जानकारी देने की कोशिश कि है अगर आप एक महिला है और bc sakhi yojana up में आवेदन कर रोजगार (नौकरी) पाना चाहती है तो यह योजना आपके लिए ही है हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएँगे कि आप कैसे इस up bc sakhi Yojana 2021 में आवेदन (Registration) कर सकते है और up bc sakhi result (Status) कैसे देखे।
बैंक जाने की टेंशन नहीं, घर पैसे पहुंचाएगी 'सखी' : मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
पूरी खबर पढ़े – pic.twitter.com/eZjDvIP4Co
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 22, 2020
BC Sakhi Yojana Full-Form
- UP BC Sakhi Yojana Full-Form – Uttar Pradesh Bank Correspondent Sakhi Yojana
> राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अभी करे आवेदन मिलेंगे 20 हजार रुपए।
BC Sakhi Yojana Training
सखी योजना के अंतर्गत रिजल्ट में स्वीकृति मिलने के बाद आपको एक बैंकिंग सखी योजना ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके माध्यम से आपको बैंकिंग की सारी सेवा सिखाई जाएंगी जिससे आपको बैंकिंग कार्य करने में सुविधा मिलेंगी।
यूपी बीसी सखी योजना से लाभ
यह UP BC Sakhi Yojana से प्रदेश कि महिलाओ को बहुत लाभ मिलेंगा क्योंकि इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाओ को बैंक प्रतिनिधि के तौर पर कार्य प्रदान किये जायेंगे जिससे उन्हें रोजगार भी प्राप्त होगा, और साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को भी बैंक के चक्कर काटने से राहत मिलेंगे क्यों बीसी सखी का कार्य यही है कि वह घर घर जाकर लोगो को बैंक कि सारी सेवाए उपलब्ध कराये। UP Banking Sakhi Yojana
- महिलाओ सशक्त बनेगी।
- सखी योजना के तहत उन्हें अपने ही क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त होगा।
- रोजगार के साथ साथ प्रति माह 4,000 हजार रुपए वेतन + प्रति Transaction पर Commission भी मिलेंगी.
- इस योजना से महिलाओ को बैंक के कार्यो कि जानकारी अच्छे से हो जाएँगी.
- बीसी खी योजना में अगर महिलाये अच्छे तरीके से कार्य करती है तो वह Pramote भी हो सकती है उन्हें बैंक में Goverment Job भी लीं सकती है।
- Banking Device खरीदने के लिए अलग से 50,000 हजार रुपए धनराशि दी जाएगी।
बीसी सखी के कार्य
- जनधन सेवाए.
- लोगो को लोन मुहैया कराना.
- लोन Recovry कराना.
- बीसी सखी का मुख्य कार्य घर घर जाकर पैसा जमा व् निकासी करना है.
- स्वयं सहायता समूह के सदस्यो को Banking सेवाए प्रदान करना है.
बीसी सखी योजना पात्रता?
- महिला उत्तर प्रदेश कि निवासी होनी चाइये।
- आवेदक 10वी पास होना चाइये।
- महिला को Banking कार्य को समझना आना चाइये।
- बीसी सखी महिलाये पैसो का लेन – देन करने में सक्षम होनी चाइये।
- नियुक्त महिला को Banking Electric Device चलने आना चाइये।
- इस यूपी बीसी सखी योजना के तहत उन महिलाओ को नियुक्त किया जायेगा जो महिलाये बैंकिंग कार्य को समझ सके व् पढ़ लिख सके।
सखी योजना आवेदन हेतु दस्तावेज?
- आधार कार्ड
- फोटो
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र (Aadhar Card/Voter Card)
- मार्कशीट
- राशन कार्ड
UP BC Sakhi Yojana Registration Online
> इस बैंकिग सखी योजना (Registration) आवेदन करने के लिए प्रदेश सरकार ण कोई भी वेबसाइट या पोर्टल लॉन्च नहीं किया है आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप मोबाइल एप्प के द्वारा इस योजना में आवेदन कर सकते है। bank sakhi online form up
> सर्वप्रथम आपको Google Play Store में जाना है यहाँ पर आपका Search करना है UP BC Sakhi तो एक एप्लीकेशन आ जायेगा जिसको आपको Install कर लेना है।
up bc sakhi app download link – Click Here
> UP BC Sakhi App को Open करे, BC Sakhi Application Open करने पर आपको User ID Create करनी पड़ेगी, जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर डाल दे उसके बाद Submit करे, तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे आप डाल दे।
> अब कुछ अति महत्वपूर्ण सूचनाये बताई जायेगी जो आपको आवेदन करने में मदद करेंगी. आप NEXT बटन पर क्लिक करे।
> इतना करते ही BC Sakhi Yojana का registration (आवेदन) फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर आपको कई सारी डिटेल्स भरनी है जिसे आप इस Picture कि मदद से देख सकते है। सबसे पहले आपको Besic Details भरनी है उसके बाद पारिवारिक प्रोफाइल, भाग 1, भाग 2, भाग 3, भाग 4, में सारी डिटेल्स भर दे।
> UP BC Sakhi Form में पूंछी गई सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको Document Upload करने होंगे जिन्हें आप अपलोड कर दे।
> सारी डिटेल्स फिल करने के बाद आपसे कुछ सरल बहुविकल्पीय सवाल पूंछे जायेंगे जिनका उत्तर देने के बाद आपको फॉर्म Submit कर देना है।
यूपी बीसी सखी योजना फॉर्म Status –
बैंकिंग सखी योजना स्टेटस देखने के लिए आप BC Sakhi App के द्वारा भी देख सकते है और दूसरा आपको विभाग द्वारा 1 Message भेजा जायेगा जिसके माध्यम से आपको अपने BC Sakhi Yojana Form Status पता चल जायेगा।
bc sakhi helpline number
up bc sakhi new update – हमने इस लेख के माध्यम से आपको बीसी सखी योजना कि सारी जानकारी दी है अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे Comments कर पूंछ सकते है या फिर आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी पता कर सकते है। up bc sakhi latest news
- Helipline BC Sakhi – 8005380270
निष्कर्ष –
नमस्कार दोस्तों, हमने आपको इस लेख के माध्यम से यूपी बीसी सखी योजना (UP BC Sakhi Yojana Registration Form) कि जानकारी देने कि कोशिश कि है आपको यह जानकारी जान कर कैसे लगा हमें Comments Box में जरुर बताये अगर आपको कोई सवाल है तब भी आप Comments कर पूंछ सकते है.
मिलते है एक और नए Article में, धयवाद!
अन्य पढ़े –
- Facebook Business Page कैसे बनाये इन हिंदी
- Upstox एप्प से पैसे कैसे कमाए 0 Investment.
- Duplicate Pan Card आर्डर कैसे करे.
FAQ
Q1 - बैंक सखी के कार्य क्या है?
Ans - बैंकिंग सखी का मुख्य कार्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को घर घर जाकर बैंक कि सुविधाए उपलब्ध कराना है।
Q2 - बीसी सखी योजना क्या है?
Ans - UP BC Sakhi एक उत्तर प्रदेश सरकार कि योजना है जिससे महिलाये सशक्त बनेंगी और उन्हें इस बीसी सखी योजना के द्वारा रोजगार भी मिलेंगा, इस योजना के माध्यम से आवेदन करने वाली महिलायों कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ घंटो के लिए तैनाती कि जाएगी जिससे वह बैंकिंग सुविधाए घर घर जाकर उपलब्ध करा सके।
Q3 - बीसी सखी का फुल फॉर्म क्या है? Ans - BC Full form - Bank Correspondent BC Sakhi Yojna Full Form - Bank Correspondent Sakhi Yojana UP BC Sakhi Yojana Full Form - Uttar Pradesh Bank Correspondent Sakhi Yojana
Q4 - BC Sakhi Yojna ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?
Ans - UP BC Sakhi Yojana का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आप UP BC Sakhi Mobile App के माध्यम से फॉर्म भर सकते है।
Q5 - UP BC Sakhi Yojna आवेदन लास्ट डेट (Last Date) क्या है?
Ans - 2021 में अभी लास्ट डेट नहीं है एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन हो रहे है और आप भी घर बैठे BC Sakhi App के माध्यम से कर सकते है।
Q6 - बीसी सखी योजना का रिजल्ट कैसे देखे?
Ans - BC Sakhi Yojana Result आप UP BC Sakhi Application के माध्यम से देख सकते है।
Q7 - बैंक सखी योजना में जॉब कैसे करे? Ans - बैंक सखी योजना में जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले UP BC Sakhi Yojana में आवेदन करना होगा। Q8 - BC Sakhi App डाउनलोड कैसे करे? Ans - UP BC Sakhi App आप Simply Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।