यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 सच या झूठ? UP Free Leptop Yojana 2021 Registration Form

फ्री लैपटॉप योजना (UP Free Leptop Yojana 2021 Registration Form) का टॉपिक बहुत ही ट्रेंड (Trend) में चल रहा है क्योंकि इस योजना में फ्री में लैपटॉप देने की बात कही जा रही है जिससे सभी छात्र यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ढूंढ रहे हैं कि वह कैसे आवेदन कर सकते हैं जिससे वह फ्री में लैपटॉप पा सके, और यह भी सर्च कर रहे हैं कि लैपटॉप किन-किन छात्रों को मिलना है पर हर जगह आप को गुमराह किया जा रहा है पर इस पोस्ट में हम आपको सही जानकारी देने वाले हैं कि यह यूपी फ्री लैपटॉप योजना सच है या झूठ आइए जानते हैं।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 सच या झूठ, जाने कब मिलेंगे यूपी मे लैपटॉप? UP Free Leptop Yojana 2021 Registration Form

Highlights Of Free Leptop Yojana

[table id=40 /]

फ्री लैपटॉप योजना 2021 क्या है?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इस योजना कि घोषणा 19 अगस्त 2021 को की गई है। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को मुफ्त में यानी फ्री में लैपटॉप वितरण किया जाएगा इस योजना पर 3 हजार करोड़ रुपए की निधि खर्च होंगी जिससे 1 करोड़ नौजवानों/छात्रों को फ्री में लैपटॉप व् टेबलेट एवं मोबाइल उपलब्ध कराया जाएगा। कुछ छात्रो को लेपटोप दिए जायेंगे, कुछ छात्रो को टेबलेट और कुछ छात्रो को फ्री में मोबाइल वितरण किये जायेंगे।

यूपी लैपटॉप योजना सच या झूठ?

यह यूपी फ्री लैपटॉप योजना बिल्कुल सही है यह कोई फ्रॉड योजना नहीं है इस योजना के माध्यम से आपको फ्री में लैपटॉप टेबलेट और मोबाइल वितरण किए जाएंगे जिसमें से कुछ छात्रों को लैपटॉप मिलेंगे कुछ को टेबलेट और कुछ को मोबाइल फ्री में दिए जाएंगे जिससे वह शिक्षा के क्षेत्र में और बढ़ सके

अगर आपको फ्री लैपटॉप योजना का पक्का प्रूफ चाहिए तो आप ट्विटर (Twitter) पर गवर्नमेंट ऑफ यूपी (Goverment of UP) और Yogi Adityanath Office जो कि गवर्नमेंट उत्तर प्रदेश सरकार का अकाउंट है जिस पर शेयर किया गया है कि यूपी में दिसंबर तक वितरण किए जाएंगे लैपटॉप टेबलेट एवं मोबाइल।

> यूपी नई वोटर लिस्ट डाउनलोड करे (PDF)

कहा से ख़रीदे जायेंगे लैपटॉप, मोबाइल, टेबलेट?

यूपी सरकार द्वारा जो लैपटॉप वितरण किए जाएंगे उनकी खरीद कहां से होगी तो यह सारे लैपटॉप की खरीददारी जेम पोर्टल (GEM Portal) के द्वारा की जाएगी।

किन छात्रो को मिलेंगे लैपटॉप, मोबाइल, टेबलेट?

यह अभी डिसाइड (Decide) नहीं है कि किन छात्रों को लैपटॉप मिलना है और किन छात्रों को मोबाइल, टेबलेट, पर यह योजना सही है जैसे ही गवर्नमेंट द्वारा कोई न्यू अपडेट आता है जिसमें बताया जाएगा कि इन छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप, मोबाइल, टेबलेट तो आपको बता दिया जाएगा और आप हमारे इस वेबसाइट की नोटिफिकेशन Allow कर ले ताकि जब भी हम न्यू पोस्ट (New Post) डाले तो आपको उसकी नोटिफिकेशन सबसे पहले मिले।

> फ्री में पैन कार्ड बनाये सिर्फ 5 मिनट में ऑनलाइन मोबाइल से.

Registration Free Leptop Yojna 2021

यूपी फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करने के लिए अभी मॉडल लॉन्च नहीं किया गया है कुछ समय बाद एक नया पोर्टल लांच किया जाएगा जिसमें आप फ्री में लैपटॉप के लिए आवेदन कर सकेंगे। UP Free Leptop Yojana 2021 Registration Form Online

आपको बहुत सी वेबसाइट पर दिखाया जा रहा है कि http://upcmo.up.nic.in/  वेबसाइट पर फ्री लैपटॉप के लिए आवेदन किए जा रहे हैं जो गलत है अभी कोई भी Form फ्री लैपटॉप योजना के लिए नहीं भरे जा रहे हैं कुछ पोस्टो के माध्यम से लोगो को बेबकूफ बनाया जा रहा है कि इस कि http://upcmo.up.nic.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये यहाँ पर क्लिक करे वहा पर क्लिक करे, पर कोई भी फॉर्म नहीं मिल रहा है।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं पर यह फ्री लेपटोप के फॉर्म ऑनलाइन नहीं भरे जा रहे है अगर आपने 12th Class पास कर ली है तो आप इस फ्री लेपटोप योजना में आवेदन कर सकते है

Free Leptop Yojana का फॉर्म भरने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है यह आवेदन आप अपने कॉलेज में कर सकते है आप जिस भी कॉलेज पर पढ़ रहे है या फिर आपने जिस भी कॉलेज में Admission लिया है आप वाही से Free Leptop Yojana Form ले सकते है और फॉर्म को फिल कर कॉलेज में ही जमा कर दे, तो इस प्रकार आप Free Leptop Yojana में आवेदन कर सकते है.

निष्कर्ष –

नमस्कार दोस्तों, इस लेख के माध्यम से आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना के बारे में सही जानकारी दी है क्योंकि मै बहुत दिनों से देख रहा था कई वेबसाइट द्वारा लोगो को बेवकूफ बनाया जा रहा था इसलिए मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Up Free Yojna में बता है अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comments कर पूंछ सकते है।

अन्य पढ़े –

FAQ

Q1 - लैपटॉप के फॉर्म कब भरे जायेंगे?
Ans - Date Soon (कुछ ही दिनों बाद फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरे जायेंगे क्यों योगी सरकार द्वारा Twitter पर बताया गया है कि दिसम्बर तक वितरित किये जायेंगे लेपटोप।)
Q2 - लैपटॉप कब मिलेंगे 2021?
Ans -योगी सरकार द्वारा Twitter पर बताया गया है कि दिसम्बर तक वितरित किये जायेंगे लैपटॉप।
Q3 - 2021 में लैपटॉप के फॉर्म कब भरे जाएंगे?
Ans - Date Soon
Q4 - यूपी में लैपटॉप कब मिलेंगे?
Ans - यूपी सरकार द्वारा Twitter पर बताया गया है कि दिसम्बर तक वितरित किये जायेंगे लैपटॉप।
Q5 - UP Leptop Yojana Registration Link?
Ans - Soon (अभी कोई भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं बना है कुछ दिनों बाद आप इस योजना में Registration कर सकेंगे)
Q7 - UP Free Laptop Yojana Registrarion form?
Ans - Soon
Q8 - उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना क्या सही है?
Ans - जी हाँ, यह योजना सही है।
Q9 - हाल ही में उन्होंने हाई स्कूल की है वे up free laptop Yojana का लाभ उठा सकते है?
Ans - यह अभी Decide नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह नहीं बताया गया है कि किन छात्रो को मिलेंगे लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल।
Q10 - मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना के लिए कौन पात्र है?
Ans -  जिन छात्रो ने 10th, 12th, पास कर ली है और Graduation कर रहे है वह सभी छात्र इस योजना के लिए पात्र हो सकते है
Q11 - Who is eligible for free laptop Vitran Yojana?
Ans - All the students who have passed 10th, 12th, and are doing graduation can be eligible for this scheme.
Q12 - यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 सच या झूठ?
Ans - यह योजना सही है

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *