{PDF} यूपी न्यू वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन | UP New Voter List Download 2021

यूपी न्यू वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन 2021 – वोटर लिस्ट के बारे में तो सभी जानते है कि वोटर लिस्ट क्या है अगर आप नहीं जानते है तो मै आपको बता देता हूँ कि यह एक सूचि (लिस्ट) होती है जिन लोगो के पास वोटर कार्ड होता है सिर्फ वही लोगो के नाम इस लिस्ट में होते है इसी को हम वोटर लिस्ट (Voter List) कहते है. इसे हम मतदाता सूचि के नाम से भी जानते है, Download New Voter List Online अगर आप भी अपना नाम वोटर लिस्ट में ऑनलाइन देखना चाहते है या फिर वोटर लिस्ट PFD ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख में हम आपको यूपी न्यू वोटर लिस्ट का फुल PDF डाउनलोड कैसे करना है बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है. UP New Voter List Download 2021{PDF} यूपी न्यू वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन | UP New Voter List Download 2021

जब भी वोटर लिस्ट में हम कोई नया नाम जुड़वाते है या फिर कुछ भी वोटर कार्ड में Correction करवाते है तो उसके बाद हमे वोटर लिस्ट में नाम चेक करना होता है कि हमारा नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो चुका है या फिर नहीं हुआ है, या फिर हम अपने गाँव, कस्बे या शहर कि वोटर लिस्ट में जानना चाहते है ऐसे कितने लोग (Member) है जो वर्तमान में मतदान करने वाले है तो यह जानने के लिए हमे वोटर लिस्ट कि जरुरत पड़ती है जिसे आप ऑनलाइन PDF डाउनलोड कर सकते है.

[table id=23 /]

वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे देखे – Search Name In Voter List Online

आप ऑनलाइन भी अपना नाम वोटर लिस्ट में सर्च कर देख सकते है आपको पूरी वोटर लिस्ट में से अपना नाम खोजने कि जरुरत नहीं है ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम खोजने के लिए आपको Chief Electoral Officer, Uttar Pradesh कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते है. (Click Here)

1- वेबसाइट पर आने के बाद आपको Search Your Name Electoral Roll लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना है

2 – एक नया फॉर्म खुल जाता है वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम सर्च करने के लिए आपको यहाँ पर सारी डिटेल फिल कर देनी है. सारी डिटेल आपको हिंदी में टाइप करनी है तभी आपका नाम ऑनलाइन सर्च हो पायेगा.{PDF} यूपी न्यू वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन | UP New Voter List Download 2021

  • जैसे कि – नाम –
  • पिता का नाम –
  • जन्मतिथि –
  • लिंग –
  • राज्य –
  • जिला –
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र –

3 – सारी डिटेल फिल कर देनी है और उसके बाद Captcha फिल कर देना है फिर खोजे/Search बटन पर क्लिक कर दे.

4 – खोजे/Search बटन पर क्लिक करते ही अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा तो वह शो (Show) हो जायेगा और अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो No Data Found लिख कर आ जायेगा.

तो कुछ इस तरह आप ऑनलाइन अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते है.

> फ्री में पैन कार्ड बनाये सिर्फ 5 मिनट में ऑनलाइन मोबाइल से.

न्यू वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन – Download New Voter List Online

  1. न्यू वोटर लिस्ट (मतदाता सूचि) डाउनलोड करने के लिए आपको Chief Electoral Officer, Uttar Pradesh कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है
  2. यहाँ पर आपको Electoral Roll PDF पर क्लिक करना है
  3. अब एक नया पेज खुल जाता है यहाँ पर आप जिस भी Distric (जिले) कि वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले और उसके बाद अपना AC (क्षेत्र) सेलेक्ट कर ले, और Show  बटन पर क्लिक करे.
  4. आपने जो भी AC (क्षेत्र) सेलेक्ट किया है उस क्षेत्र के Polling Station कि वोटर लिस्ट सूचि आ जाता है आप जिस भी Polling Station कि सूचि डाउनलोड करना चाहते है, भाग संख्या भी आप देख सकते है जिस भी भाग संख्या कि वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है उसके सामने View बटन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है.{PDF} यूपी न्यू वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन | UP New Voter List Download 2021
  5. View बटन पर क्लिक करते ही एक और नया पेज खुल जाता है यहाँ पर आपको Captcha फिल कर देना है और View/Download बटन कर क्लिक कर देना है.
  6. View/Download बटन पर क्लिक करते ही न्यू वोटर लिस्ट उत्तर प्रदेश का PDF Formet डाउनलोड हो जाता है इस तरह आप किसी भी क्षेत्र कि वोटर लिस्ट ऑनलाइन घर बैठे डाउनलोड कर सकते है.

> PFMS क्या है? पीएफएमएस से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे.

– FAQ –

Q1 – उत्तर प्रदेश कि वोटर लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

Ans – न्यू वोटर लिस्ट (मतदाता सूचि) डाउनलोड करने के लिए आपको Chief Electoral Officer, Uttar Pradesh कि ऑफिसियल वेबसाइट पर चला जाना है और Electoral Roll PDF पर क्लिक करना है उसके बाद Distric, AC (क्षेत्र), Slect कर लेना है फिर Show बटन पर क्लिक कर देना है, आपके सामने आपके क्षेत्र कि वोटर लिस्ट आ जाती है आप डाउनलोड कर सकते है.

Q2 – ऑनलाइन वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ?

Ans – मैं इस लेख में बता चुका हू आप ऊपर पढ़ सकते है कि ऑनलाइन वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे.

Q3 – विधानसभा वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे फुल PDF ?

Ans – विधानसभा वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस में इस लेख में बता चुका हू आप पढ़ सकते है

Q4 – वोटर कार्ड नंबर कैसे चेक करे ऑनलाइन ?

Ans – जी हां आप ऑनलाइन अपना नाम वोटर लिस्ट में भी सर्च कर सकते है और अपना वोटर कार्ड नंबर भी पता कर सकते है जो मै आपको पहले बता चुका हू.

Q5 – वोटर लिस्ट डाउनलोड यूपी ?

Ans – यूपी वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिय आप Chief Electoral Officer, Uttar Pradesh कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.

निष्कर्ष –

मुझे आशा है कि आपको समझ में आ गया होगा कि हम लोग यूपी न्यू वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन, UP New Voter List Download 2021 अगर आपको वोटर लिस्ट डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार कि समस्या हो रही है तो आप हमे Comments कर बता सकते है हम आपकी समस्या का समाधान करने कि पूरी कोशिश करेंगे. Download New Voter List Online

धन्यबाद

Read More –

आधार कार्ड खो गया है ऑनलाइन नंबर निकाले.

फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये.

विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे.

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *