UP Scholarship Online Form Apply 2021-2022 | यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म अप्लाई, स्टेटस 2021

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन 2021 आवेदन प्रारंभ हो गए हैं कक्षा 9th से लेकर Gradution (ग्रेजुएशन) तक अगर आप किसी भी कक्षा में पढ़ते हैं तो आप उत्तर प्रदेश यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं और स्कॉलरशिप की सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं इस स्कॉलरशिप का फॉर्म कैसे भरना है क्या पात्रताये है क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, कौन-कौन छात्र इस स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा उठा सकते हैं पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है जानने के लिए हमारे लेख में अंत तक बने रहे। (UP Scholarship Online Form Kaise Bhare in HIndi 2021-22)

UP Scholarship 2021 Online Form Apply | यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म अप्लाई, स्टेटस 2021 up scholarship form kaise bhare in Hindi

UP Scholarship Online Form 2021-22

यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021-22 प्रारंभ हो गए हैं यह यूपी स्कॉलरशिप कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए नहीं है पहले यह स्कॉलरशिप कक्षा 1 से लेकर ग्रेजुएशन तक के छात्रों को दी जाती थी पर अब कक्षा 1 से लेकर 8 तक की छात्रवृत्ति सरकार द्वारा बंद कर दी गई है यह स्कॉलरशिप कक्षा 9th से लेकर Graduation (ग्रेजुएशन) करने वाले छात्रों को दी जाती है

Highlights Of UP Scholarship Form 2021

[table id=35 /]

दस्तावेज (Documents)

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड (लिंक मोबाइल नंबर)
  • बैंक पासबुक (छात्र/माता/पिता किसी एक कि)
  • फीस रसीद
  • गत वर्ष कि मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे?

अगर आप यूपी स्कॉलरशिप 2021 ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको आवेदन करने से पहले यह कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जान लेनी चाहिए। (UP Scholarship Online Form Kaise Bhare in Hindi 2021-22)

UP Scholarship 2021 Online Form Apply | यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म अप्लाई, स्टेटस 2021 up scholarship form kaise bhare in Hindi

यूपी स्कॉलरशिप 2021 फॉर्म (UP Scholarship Online Form 2021-2022) भरने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/index.aspx पर आ जाना है स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन सभी Class के लिए एक ही तरह आप कर सकते हैं Website पर आपको Student Category दिखेगी इस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद Registration पर क्लिक करना है रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही कुछ Details आ जाती हैं जिसे आप को सेलेक्ट करना होगा।

> UP Scholarship बैंक में आई है या नहीं ऐसे पता करे ऑनलाइन।

UP Scholarship 2021 Online Form Apply | यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म अप्लाई, स्टेटस 2021 up scholarship form kaise bhare in Hindi

इस Picture में आप देख सकते हैं कुछ जाति की कैटेगरी आ जाती हैं जैसे कि अगर आप SC, ST, GENERAL Category में आते हैं तो आप पहले वाले बॉक्स में पर अपना Registration कर सकते हैं अगर आप OBC Category (पिछड़ा वर्ग) में आते है तो बीच वाले बॉक्स (2nd) में अपना Registration करेंगे और अगर आप अल्पसंख्यक Category में आते हैं तो आप तीसरे वाले बॉक्स (3rd) में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि इस Picture में बॉक्स के अन्दर जो Prematric (Fresh), Postmatric Intermediate (Fresh), Postmatric Other Than Intermediate (Fresh), Postmatric Other State (Fresh) इसमें क्या करना है या इसका मतलब क्या है चलिए जानते है।

Prematric (Fresh) क्या है?

यह एक कैटेगरी (Category) है (UP Scholarship Online Form Kaise Bhare in Hindi 2021-22) जिसके अंतर्गत कक्षा 9 तथा कक्षा 10 के छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अगर आप कक्षा 9 या 10 में पढ़ते हैं तो आप प्रीमैट्रिक (Prematric) पर क्लिक करेंगे और अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप prematric लॉगिन करेंगे और उसके बाद स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर लेंगे। जिसका पूरा प्रोसेस आपको आंगे बताने वाले है।

Postmatric Intermediate (Fresh) क्या है?

यह भी एक कैटेगरी (Category) है (UP Scholarship Online Form Kaise Bhare in Hindi 2021-22) जिसके अंतर्गत कक्षा 11 तथा कक्षा 12 के छात्र अपना रजिस्ट्रेशन (Registration) कर सकते हैं अगर आप कक्षा 11 तथा 12 में पढ़ते हैं तो आप पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट फ्रेश (Postmatric Intermediate Fresh) कैटेगरी (Category) पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Postmatric Other Than Intermediate (Fresh) क्या है?

यह भी एक कैटेगरी है (UP Scholarship Online Form Kaise Bhare in Hindi 2021-22) जिसके अंतर्गत ग्रेजुएशन (Graduation) एवं डिग्री (Digree) करने वाले छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अगर आपने कक्षा 12 पास कर ली है और आप ग्रेजुएशन, डिग्री Course कर रहे हैं तो आप पोस्ट मैट्रिक अदर देन इंटरमीडिएट Postmatric Other Than Intermediate Category में अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे।

> CCC / O LEVEL Cource के लिए फ्री में आवेदन करे।

.Postmatric Other State (Fresh) क्या है?

यह भी एक कैटेगरी है (UP Scholarship Online Form Kaise Bhare in HIndi 2021-22) जिसके अंतर्गत वे छात्र अपना रजिस्ट्रेशन (Registration) कर सकते हैं जो उत्तर प्रदेश मैं निवास नहीं करते है अर्थात वह किसी अन्य राज्य के निवासी है और उत्तर प्रदेश के कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो वह छात्र (Student) इस पोस्टमैट्रिक अदर स्टेट (Postmatric Other State) कैटेगरी में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

UP Scholarship Registration कैसे करे?

तो अब आपको समझ में आ गया होंगा कि यह Category क्या है और आपको इनमे से किस Category में अपना Registration करना है उस पर क्लिक करेंगे। क्लिक करते ही Registration form खुल जाता है जिसमे आपको साडी डिटेल्स फिल कर देनी है. जैसे –

  • जिला
  • शिक्षण संस्थान
  • जाती
  • धर्म
  • छात्र/छात्रा का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • माता का नाम
  • जन्मतिथि
  • लिंग
  • उत्तीर्ण वर्ष हाईस्कूल
  • हाईस्कूल बोर्ड
  • हाईस्कूल अनुक्रमांक
  • विद्यालय का नाम (हाईस्कूल)
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आई डी

अंत में आपको एक स्वनिर्मित पासवर्ड Create करना होंगा जोकि 8-12 अक्षरों का होना चाइये (Example) – Kapil@50 इस फोर्मेट का पासवर्ड आप बना कर फिल कर दे उसके बाद Captcha फिल करेंगे और Submit बटन पर क्लिक कर देंगे, क्लिक करते है आपका Registration हो जाता है और Registration कि सिलिप आपकी स्क्रीन पर आ जाती है जिसमे आपका Registration Number दिया होता है इस Registation Number को आपको लिख कर रख लेना है क्योंकि Login करते समय आपको अपना Registration Number और पासवर्ड डालने होंगे। (UP Scholarship Form Kaise Bhare in Hindi 2021)

UP Scholarship Form कैसे भरे?

UP Scholarship 2021 Online Form Apply | यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म अप्लाई, स्टेटस 2021 up scholarship form kaise bhare in Hindi

Registration करने का प्रोसेस सभी कक्षाओं के लिए एक ही है रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इस Picture में देख सकते हैं कि आपको यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट (up scholarship official website) https://scholarship.up.gov.in/index.aspx पर आ जाना है और Student Category में जाना है उसके बाद फिर Fresh Login पर जाएंगे आप और उसके सामने कैटेगरी आ जाती है जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया है आपने जिस भी Category में अपना रजिस्ट्रेशन किया था उस Category पर आपको क्लिक कर देना है।

> रेल कौशल विकास योजना।

UP Scholarship 2021 Online Form Apply | यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म अप्लाई, स्टेटस 2021 up scholarship form kaise bhare in Hindi

क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर (Login) लॉगइन पेज खुल जाता है यहां पर आपको अपना Registration Number, जन्मतिथि और जो पासवर्ड आपने Create किया था रजिस्ट्रेशन करते समय उसे और फिर Captcha फिल कर देना है और उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है।

UP Scholarship 2021 Online Form Apply | यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म अप्लाई, स्टेटस 2021 up scholarship form kaise bhare in Hindi

इस तरह आपको लॉगिन कर लेना है Login करने के बाद आपके सामने आपके स्कॉलरशिप का होमपेज (Homepage) आ जाता है इसमें विभिन्न चरण है जिनको आप को फिल करना है चलिए जानते है।

छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र भरे?

आपने रजिस्ट्रेशन कर लिया उसके बाद लॉगिन भी कर लिया तो अब आपको अपना आवेदन भरना हुआ छात्रवृत्ति के लिए तो आप होम पेज पर लॉगइन करते हैं यहां पर आपको छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही छात्रवृत्ति हेतु आवेदन खुल जाता है इसमें आपको सारी डिटेल कर देनी है जैसे कि-  (UP Scholarship Online Form 2021-2022)

  • आवासीय स्थाई पता
  • हाईस्कूल का प्राप्तांक
  • हाईस्कूल का पूर्णांक
  • पाठ्यक्रम का नाम
  • पाठ्यक्रम के वर्तमान सत्र में प्रवेश तिथि
  • बोर्ड में पंजीयन क्रमांक
  • बोर्ड का नाम
  • बैंक का नाम
  • जनपद
  • बैंक खाता संख्या
  • ब्रांच का नाम
  • आईएफएससी कोड
  • बैंक खाता पासबुक में अंकित नाम
  • अनुमोदित भारतीय non-refundable अनिवार्य शुल्क (रुपए में)
  • अनुरक्षण भत्ता छात्रवृत्ति (रुपए में )
  • गत वर्ष कि कक्षा
  • गत वर्ष का परीक्षाफल
  • पूर्णांक
  • प्राप्तांक
  • प्रतिशत
  • शिक्षण संस्थान का नाम

यह सारी Details Fill करने के बाद आपको नीचे Captcha फिल करना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है। तो इस तरह आपका छात्रवृति हेतु आवेदन फॉर्म भर जाएगा, अभी और डिटेल्स आपको भरनी होंगी चलिए जानते है।

> चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करना सीखे.

फोटो अपलोड करे?

जैसे ही आप छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र भर लेते हैं और सबमिट कर देते हैं तो अब आपसे फोटो अपलोड करने का ऑप्शन आ जाता है तो अब आपको यहां पर अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर देनी है

आय एवं जाती प्रमाणीकरण हेतु?

फोटो अपलोड करने के बाद आपको आय और जाति प्रमाण पत्र की डिटेल फिर करनी होगी इसके लिए आपको आय एवं जाति प्रमाणीकरण हेतु लिखा दिखेगा इस पर आप क्लिक करेंगे क्लिक करते ही सबसे पहले आपको अपनी आय प्रमाण पत्र की जानकारी देनी होगी जिसके लिए आप अपना आय प्रमाण पत्र आवेदन नंबर और प्रमाण पत्र संख्या डाल दें और कैप्चर फिल करेंगे उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे तो आपका आय प्रमाण पत्र की डिटेल फिल हो जाएगी।

आय प्रमाण पत्र की डिटेल फिल करने के बाद जाति प्रमाण पत्र की डिटेल फिल करनी है आपको उसके लिए आप अपनी जाति प्रमाण पत्र आवेदन संख्या और जाति प्रमाण पत्र क्रमांक डाल दें उसके बाद अपनी जाति सिलेक्ट करेंगे और कैप्चर फिल करेंगे और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे इस तरह आपकी आय और जाति प्रमाण पत्र दोनों की डिटेल फिल हो जाती है। (UP Scholarship Online Form 2021-2022)

प्रमाणीकरण हेतु आधार नंबर डाले?

आय और जाति प्रमाण पत्र की डिटेल फिल करने के बाद आपको आपना आधार प्रमाणीकरण करना होंगा जिसके लिए आप प्रमाणीकरण हेतु आधार नंबर डालें इस पर क्लिक करेंगे और इसमें आपको अपना आधार सत्यापन करना है जिसके लिए आप की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अटैच होना चाहिए तभी आप यहां पर प्रमाणीकरण आधार नंबर द्वारा कर पाएंगे अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अटैच है तो इस पर क्लिक करें क्लिक करते ही एक पेज (Page) खुल जाता है यहां पर आपको अपना आधार नंबर डाल देना है दोबारा फिर अपना आधार कार्ड नंबर डाल देना है उसके बाद नीचे कंडीशन एक्सेप्ट Condition Accept करेंगे और नीचे Captcha फिल करेंगे और वेरीफाई आधार (Verify Aadhar) पर क्लिक करेंगे तो इस तरह आपका आधार डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन प्रमाणीकरण (Aadhar Demographic Authentication) सफल हो जाएगा।

अब आपको Click Here For Aadhar OTP Authentication पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP आएगा उसे आपको फिल कर देना है और Verify कर देना है।

तो इस तरह आपका आधार सत्यापन हो जाएगा। up government scholarship.

जाँच हेतु आवेदन प्रिंट करे?

सारी डिटेल भरने के बाद आपको जांच हेतु आवेदन प्रिंट करें पर क्लिक करके एक आवेदन प्रिंट करा लेना है जो भी डिटेल आपने फॉर्म में भरी हैं उस Details का एक प्रिंट निकाल लेना है जांच हेतु आवेदन प्रिंट करें पर क्लिक करके क्योंकि अभी संशोधन हेतु खुला है इसके बाद इसमें कोई भी संशोधन नहीं हो पाएगा तो आप एक बार आवेदन की जांच अपने स्कूल में करा लें उसके बाद आपको आगे का प्रोसेस बताते हैं।

आवेदन पत्र को संशोधित करे?

अपने संबंधित स्कूल में आवेदन पत्र की जांच कराकर आपको आवेदन पत्र में कुछ संशोधन करना चाहते हैं तो आप आवेदन पत्र को संशोधित करें इस पर क्लिक करके संशोधन कर सकते हैं संशोधन करने के बाद आपको आगे का प्रोसेस बताते हैं scholarship gov in up.

> प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन करे.

जाँच के उपरांत आवेदन पत्र सबमिट करे?

आवेदन पत्र को संशोधित तथा जांच कराने के उपरांत आप कुछ हुए आवेदन पत्र को सबमिट करना है सबमिट करने के 3 से 4 दिन बाद है आपका फॉर्म वेरिफिकेशन के लिए चला जाता है वेरिफिकेशन होने के बाद आप इसका फाइनल प्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं

संस्था में जमा करने हेतु आवेदन प्रिंट करे?

आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद जब आपका फॉर्म वेरिफिकेशन हो जाता है तब आपको संस्था में जमा करने हेतु आवेदन प्रिंट करें इस पर क्लिक करना है और अपना आवेदन प्रिंट कर लेना है तो इस तरह आप अपना ऑनलाइन यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं सभी कक्षाओं के लिए Same प्रोसेस रहेगा कुछ Category है जो मैं आपको ऊपर बता चुका हूं। up board scholarship.

यूपी स्कॉलरशिप के आवेदन प्रिंट को आपको अपने विद्यालय में जमा कर देना है उसके बाद स्कॉलरशिप सहायता राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।

यूपी स्कॉलरशिप स्थिति (up scholarship status)

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना जिसे हम यूपी स्कॉलरशिप के नाम से जानते हैं अगर आपने यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन 2021 के लिए आवेदन किया था और आप यूपी स्कॉलरशिप की स्थिति यानि की स्टेटस Status देखना चाहते हैं तो आपको किसी विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है आप खुद घर बैठे अपने मोबाइल पर ही अपने स्कॉलरशिप की स्थिति यानी कि स्टेटस Status देख सकते हैं

पहला तरीका स्टेटस देखन हेतु –

UP Scholarship Online Form 2021-2022 स्थिति / स्टेटस (Status) देखने के लिए आपको यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है और Student कैटेगरी पर जाना है और अपना फॉर्म लॉगइन कर लेना जैसे ही आप अपना फॉर्म लॉगइन कर लेते हैं रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर तो आपके आवेदन का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाता है तो इस तरह आप अपना स्टेटस (Status) देख सकते हैं स्कॉलरशिप स्कीम का।

दूसरा तरीका स्टेटस देखने हेतु –

UP Scholarship 2021 Online Form Apply | यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म अप्लाई, स्टेटस 2021 up scholarship form kaise bhare in Hindi

यूपी स्कॉलरशिप का Stutas देखने के लिए आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है यहां पर आपको एक Status Category दिखेगी इस पर क्लिक करके आप आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं इस पर क्लिक करेंगे और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्मतिथि डालेंगे और सर्च कर देंगे तो आपका स्टेटस आ जाएगा।

UP Scholarship Form Renewal?

UP Scholarship Online Form 2021-2022 यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म Renewal करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है क्योंकि Renewal करने पर आपको डिटेल दोबारा भरने की कोई जरूरत नहीं होती है इसमें पहले से ही आपकी सारी डिटेल Fill होती है क्या आपको पता है कि यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म Renewal कैसे करें तो मैं आपको बता देता हूं लेकिन उससे पहले आपको पता होना चाइये कि Renewal आपको कब करना चाहिए तो चलिए जानते हैं।

Renewal कब करना चाइये?

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म Renewal आपको तब करना चाहिए जैसे कि आपने कक्षा 9 में अपना स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था और अब आप कक्षा 10 में आ गए हैं तब आप अपना फॉर्म Renewal कर सकते हैं अगर आप कक्षा 9 में है और आप अपना फॉर्म Renewal करने कि सोच रहे है तो ऐसा नहीं होगा Renewal फॉर्म तभी होता है जब आपके पास पहले से आवेदन हो, तभी आप उसे Renewal कर सकते हैं।

UP Scholarship Form Renewal कैसे करे?

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप (uttar pradesh scholarship) फॉर्म Renewal करने के लिए आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/index.aspx पर आ जाना है यहां पर आपको Student Category में जाना है यहां पर आपको Renewal Login Category दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने 4 Category और आ जाती हैं Prematric (Fresh), Postmatric Intermediate (Fresh), Postmatric Other Than Intermediate (Fresh), Postmatric Other State (Fresh) आपने जिस भी कैटेगरी (Category) में अपना Form Renewal करना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे, क्लिक करते ही एक लॉगइन फॉर्म खुल जाता है यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल देना है पुराना जिसे आप Renewal करना चाहते हैं और जन्मतिथि, पासवर्ड, कैप्चर (Captcha) फिल करेंगे और सबमिट कर देंगे, तो आपको नया रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा और आपका फॉर्म Renewal हो जाएगा।

अब आपको Login कर लेना है Renewal के बाद आप Form जो Correction करना चाहते है वह कर ले उसके बाद आप उसे फाइनल सबमिट (Final Submit) कर दे। तो इस प्रकार आप अपने फॉर्म को Renewal कर सकते है।

निष्कर्ष –

नमस्कार, इस लेख में आपको यूपी स्कॉलरशिप 2021 ऑनलाइन फॉर्म (UP Scholarship Online Form Kaise Bhare in HIndi 2021-22) को लेकर सारी जानकारी दी गई मुझे आशा है कि आपको पढ़ कर अच्छा लगा होंगा, अगर किसी प्रकार कि कोई महत्वपूर्ण जानकारी छुट गई हो तो आप हमें Comments कर बता सकते है और आपको यहाँ पोस्ट कैसे लगी अपना Feedback जरुर दे। up gov scholarship.

अन्य पढ़े —-

FAQ

Q1 - What is the last date of up scholarship 2021?
Ans - UP Scholarship Apply Form Last Date 21/10/2021 ...
Q2 - Up Scholarship Form 2021?
Ans - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन 2021 (UP Scholarship Online Form 2021-2022) आवेदन प्रारंभ हो गए हैं कक्षा 9th से लेकर Gradution (ग्रेजुएशन) तक अगर आप किसी भी कक्षा में पढ़ते हैं तो आप उत्तर प्रदेश यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं
Q3 - up scholarship 2021 last date?
Ans - 21/10/2021. (UP Scholarship Online Form 2021-2022)
Q4 - Class 9th UP Scholarship Form कैसे भरे ऑनलाइन 2021?
Ans - कक्षा 9th का स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आपको यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा जिसके लिए आप Student कैटेगरी पर क्लिक करेंगे और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके Registration कर लेंगे रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको दोबारा Student Category पर जाना है और Login कर लेना है Login करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड और Captcha फिल करेंगे लॉगिन कर लेंगे आपका फॉर्म खुल जाता है Login करने के बाद आप Form में सारी डिटेल कर दें और फॉर्म जांच हेतु सबमिट कर दें तीन से चार दिन मैं आपका फॉर्म वेरीफाई हो जाएगा और उसके बाद आप फॉर्म सिलिप Final Print कर ले, अपने स्कूल में जमा कर दें तो इस तरह आप 9th Class का फॉर्म और इसी तरह आप सभी क्लासों का फॉर्म भर सकते हैं
Q5 - Class 10th UP Scholarship Form कैसे भरे ऑनलाइन 2021?
Ans - कक्षा 10th का स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आपको यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा जिसके लिए आप Student कैटेगरी पर क्लिक करेंगे और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके Registration कर लेंगे रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको दोबारा Student Category पर जाना है और Login कर लेना है Login करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड और Captcha फिल करेंगे लॉगिन कर लेंगे आपका फॉर्म खुल जाता है Login करने के बाद आप Form में सारी डिटेल कर दें और फॉर्म जांच हेतु सबमिट कर दें तीन से चार दिन मैं आपका फॉर्म वेरीफाई हो जाएगा और उसके बाद आप फॉर्म सिलिप Final Print कर ले, अपने स्कूल में जमा कर दें तो इस तरह आप 10th Class का फॉर्म और इसी तरह आप सभी क्लासों का फॉर्म भर सकते हैं (UP Scholarship Online Form 2021-2022)
Q6 - Class 11th UP Scholarship Form कैसे भरे ऑनलाइन 2021?
Ans - कक्षा 11th का स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आपको यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा जिसके लिए आप Student कैटेगरी पर क्लिक करेंगे और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके Registration कर लेंगे रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको दोबारा Student Category पर जाना है और Login कर लेना है Login करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड और Captcha फिल करेंगे लॉगिन कर लेंगे आपका फॉर्म खुल जाता है Login करने के बाद आप Form में सारी डिटेल कर दें और फॉर्म जांच हेतु सबमिट कर दें तीन से चार दिन मैं आपका फॉर्म वेरीफाई हो जाएगा और उसके बाद आप फॉर्म सिलिप Final Print कर ले, अपने स्कूल में जमा कर दें तो इस तरह आप 11th Class का फॉर्म और इसी तरह आप सभी क्लासों का फॉर्म भर सकते हैं
Q7 - Class 12th UP Scholarship Form कैसे भरे ऑनलाइन 2021?
Ans - कक्षा 12th का स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आपको यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा जिसके लिए आप Student कैटेगरी पर क्लिक करेंगे और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके Registration कर लेंगे रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको दोबारा Student Category पर जाना है और Login कर लेना है Login करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड और Captcha फिल करेंगे लॉगिन कर लेंगे आपका फॉर्म खुल जाता है Login करने के बाद आप Form में सारी डिटेल कर दें और फॉर्म जांच हेतु सबमिट कर दें तीन से चार दिन मैं आपका फॉर्म वेरीफाई हो जाएगा और उसके बाद आप फॉर्म सिलिप Final Print कर ले, अपने स्कूल में जमा कर दें तो इस तरह आप 12th Class का फॉर्म और इसी तरह आप सभी क्लासों का फॉर्म भर सकते हैं
Q8 - Graduation Digree College Scholarship Form कैसे भरे उत्तर प्रदेश?
Ans - BA, BSC, BCA, B.com, BALLB सभी ग्रेजुएशन डिग्री कॉलेज का स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आपको यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा जिसके लिए आप Student कैटेगरी पर क्लिक करेंगे और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके Registration कर लेंगे रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको दोबारा Student Category पर जाना है और Login कर लेना है Login करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड और Captcha फिल करेंगे लॉगिन कर लेंगे आपका फॉर्म खुल जाता है Login करने के बाद आप Form में सारी डिटेल कर दें और फॉर्म जांच हेतु सबमिट कर दें तीन से चार दिन मैं आपका फॉर्म वेरीफाई हो जाएगा और उसके बाद आप फॉर्म सिलिप Final Print कर ले, अपने स्कूल में जमा कर दें तो इस तरह आप सभी ग्रेजुएशन डिग्री कॉलेज का फॉर्म भर सकते हैं
Q9- BA UP Scholarship Form कैसे भरे ऑनलाइन 2021?
Ans - BA का स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आपको यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा जिसके लिए आप Student कैटेगरी पर क्लिक करेंगे और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके Registration कर लेंगे रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको दोबारा Student Category पर जाना है और Login कर लेना है Login करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड और Captcha फिल करेंगे लॉगिन कर लेंगे आपका फॉर्म खुल जाता है Login करने के बाद आप Form में सारी डिटेल कर दें और फॉर्म जांच हेतु सबमिट कर दें तीन से चार दिन मैं आपका फॉर्म वेरीफाई हो जाएगा और उसके बाद आप फॉर्म सिलिप Final Print कर ले, अपने स्कूल में जमा कर दें तो इस तरह आप BA का फॉर्म और इसी तरह आप सभी क्लासों का Scholarship फॉर्म भर सकते हैं UP Scholarship Online Form 2021-2022.
Q10 - यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म स्टेटस कैसे देखे ऑनलाइन 2021?
Ans - स्कॉलरशिप फॉर्म का स्टेटस देखने के लिए आपको यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है यहां पर आपको Student Category पर क्लिक करना है और अपना जिस भी Catefory में आपने आवेदन किया था उस पर क्लिक कर लॉगइन कर लेना है जैसी आप Login करते हैं आपकी स्कॉलरशिप का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाता है
Q11 - यूपी स्कॉलरशिप कितना पैसा मिलता है?
Ans - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर कक्षा के विद्यार्थी को अलग अलग धनराशी सीधे उसके बैक खाते में भेजी जाती है यह धनराशी FiX नहीं है यह राशि अन्य कारणों पर निर्भर करती है जैसे - विद्यार्थी किस जाती का है, किस कक्षा में पढता है, स्कूल फीस कितनी लगती है, बजट कितना है, अन्य कई कारण है. UP Scholarship Online Form 2021-2022.
Q12 - BA बीए का स्कालरशिप फॉर्म कैसे भरे?
Ans - BA का Scholarship फॉर्म भरने के लिए आपको UP Scholarship.gov.in पर आ जाना है यहाँ पर आप सबसे पहले registration करेंगे उसके बाद आपको Student Category में जाना है और उसके बाद आपको Fresh Login पर क्लिक करना है और Postmatric Other Than Inter Student Login पर क्लिक कर आप BA के लिए आवेदन कर सकते है.
Q13 - UP Scholarship Last Date क्या है?
Ans - UP Scholarship Last date 25 October है.
Q14 - बीए की स्कॉलरशिप की लास्ट डेट क्या है?
Ans -  बीए कि स्कालरशिप कि लास्ट डेट 30 नवम्बर 2021 है.

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *