यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन? | How to Apply UP Old Age Pension Scheme Online

यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन? (Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare) – वृद्धा पेंशन एक फ्री पेंशन योजना है वृद्धा पेंशन पाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की राशि जमा नहीं करनी पड़ती है यह पूर्णत: मुफ्त है इस योजना के तहत वृद्ध लोगों को जीवनयापन करने के लिए सहायता राशि, पेंशन के रूप में दी जाती है जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकें, यह योजना 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिला या पुरुष के लिए है अगर आपकी भी उम्र 60 वर्ष से अधिक या 60 वर्ष हो गई है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और महीने के 1,000 रुपए प्रति माह फ्री में प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं वृद्धा पेंशन पेंशन(up bridha pension) हेतु आवेदन कैसे करे (How to Apply UP Old Age Pension Scheme)

यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन, How to Apply UP Old Age Pension, Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare, up bridha pension, up bridha pension form online kaise bhare

बृद्धा पेंशन क्या है? (What is Vridha Pension)

वृद्धा पेंशन योजना (up bridha pension) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक पेंशन योजना है जिसके तहत वृद्ध महिला/पुरुषों को जीवनयापन के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है जिसे पेंशन का नाम दिया गया, जब मनुष्य कि उम्र 60 वर्ष हो जाती है तब उसके हाथ पैर धीरे धीरे काम करना बंद करने लगते है जिससे वह काम करने में असमर्थ हो जाता है और काम ना करने के कारण उसके घर में भुखमरी का संकट मंडराने लगता है इसी समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा इस पेंशन योजना को लागू किया गया है जिसम आवेदन कर आप 1000 रुपए प्रति माह पाकर अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकते हैं यही वृद्धा पेंशन योजना (vridhavastha pension) है।

यूपी विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन करे ऑनलाइन 

UP बृद्धा पेंशन फॉर्म आवेदन हेतु पात्रता?

अगर आप वृद्धा पेंशन योजना (up bridha pension) में आवेदन करना चाहते हैं और वृद्धा पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास है निम्न पात्रताये होना जरूरी है जैसे –

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • महिला/पुरुष आवेदक की उम्र 60 वर्ष या उससे से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • इस वृद्धा पेंशन योजना (up bridha pension) का लाभ पति-पत्नी में से कोई एक व्यक्ति ही उठा सकता है।

यूपी बृद्धा पेंशन फॉर्म दस्तावेज?

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना (uttar pradesh old age pension) का लाभ उठाने के लिए आपके पास यह निम्न दस्तावेज होना अति आवश्यक है तभी आप वृद्धा पेंशन योजना (vridhavastha pension) के लिए आवेदन कर सकेंगे यह दस्तावेज निम्न है जैसे –

बृद्धा पेंशन योजना में कितना पेंशन मिलेंगा

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना (up bridha pension) में प्रति व्यक्ति 1,000 एक हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जाती है जो लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है पहले यह पेंशन 500 रुपए प्रति माह थी परंतु सरकार द्वारा इस से 1000 रुपए तक बढ़ा दी गई है अगर आप वृद्धा पेंशन योजना (up old age pension scheme) का फॉर्म भरते हैं तो आपको भी मिलेंगे हर माह 1000 रुपए जिससे आप कुछ हद तक अपना जीवन यापन कर सकेंगे, Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare

36,000 हजार रुपए का आय प्रमाण पत्र बनवाए

यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे?

(वृद्धा पेंशन ऑनलाइन फॉर्म )

1 – उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना (uttar pradesh old age pension) का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको एक ही कृत सामाजिक पेंशन पोर्टल उत्तर प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर आ जाना है। यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे (How to Apply UP Old Age Pension) ?

2 – एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल उत्तर प्रदेश की सहायता से आप 4 तरह की पेंशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जैसे-

  •  वृद्धा पेंशन।
  • निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन)।
  • दिव्यांग पेंशन।
  • कुष्ठावस्था पेंशन।

3 – परंतु इस लेख के माध्यम से हम आपको वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें बता रहे हैं तो आपको वृद्धा पेंशन (vriddha pension yojana) पर क्लिक कर देना है।

यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन, How to Apply UP Old Age Pension, Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare, up bridha pension, up bridha pension form online kaise bhare

4 – वृद्धावस्था पेंशन योजना (up bridha pension) का पेज खुल जायेगा यहां पर आपको वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन आवेदन करें लिखा दिखेगा इस पर क्लिक कर देना है।

यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन, How to Apply UP Old Age Pension, Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare, up bridha pension, up bridha pension form online kaise bhare

5 – समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन पत्र भरें फॉर्म खुल जाता है Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare इस फॉर्म में आपको 4 स्टेप में सारी Details Fill करनी है। old age pension up online apply

  • व्यक्तिगत विवरण।
  • बैंक का विवरण।
  • आय का विवरण।
  •  दस्तावेज (Document) अपलोड करें।

6 – व्यक्तिगत विवरण – इसमें आपको अपना व्यक्तिगत विवरण भरना है जैसे-

  • जनपद।
  • निवास।
  • तहसील।
  • आवेदक का नाम।
  • लिंग।
  • जन्मतिथि।
  • पिता/पति का नाम।
  • जाति श्रेणी।
  • संपर्क सूत्र (मोबाइल नंबर)।
  • पूरा पता।
  • राशन कार्ड संख्या।

प्रधानमंत्री लोन योजना से ले 50,000 हजार का लोन बिना ब्याज पर

यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन, How to Apply UP Old Age Pension, Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare, up bridha pension, up bridha pension form online kaise bhare

7 – बैंक का विवरण – इसमें आपको कि डिटेल्स Fill करनी होंगी जैसे –

  • बैंक का नाम।
  • बैंक का शाखा नाम।
  • खाता संख्या।
  • IFSC कोड।

8 – आय का विवरण – इसमें आपको आय प्रमाण पत्र कि डिटेल्स Fill करनी होंगी जैसे –

  • तहसील द्वारा आय प्रमाण पत्र आवेदन संख्या (Application Number )।
  • आय प्रमाण पत्र क्रमांक (Income Certificate Number)।

यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन, How to Apply UP Old Age Pension, Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare, up bridha pension, up bridha pension form online kaise bhare

9 – दस्तावेज अपलोड करें –  इसमें आपको डॉक्यूमेंट स्कैन कर पीडीएफ (PDF) बनाकर अपलोड करने होंगे जैसे –

  • आवेदक कि फोटो (Passport Size Photo)।
  • आयु प्रमाण पत्र अर्थात आधार कार्ड कि कॉपी

10 – सारी डिटेल्स (Details) भरने के बाद आपको नीचे Declaration पर टिक करना है और नीचे Captcha Fill करना है उसके बाद SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है।

यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन, How to Apply UP Old Age Pension, Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare, up bridha pension, up bridha pension form online kaise bhare

11 – SUBMIT बटन पर क्लिक करते ही वृद्धा पेंशन पंजीकरण फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाएगा आपका पंजीकरण संख्या आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे आप लिख ले या Copy कर ले। old age pension up online apply

12 – अब आपको दोबारा वृद्धा पेंशन योजना के पेज पर चला जाना है यहां पर आपको आवेदन लॉग इन (Application Login) बटन दिखेगा इस पर क्लिक कर देना।

यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन, How to Apply UP Old Age Pension, Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare, up bridha pension, up bridha pension form online kaise bhare

वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़े ऑनलाइन

13 – पंजीकृत आवेदकर्ता लॉगइन पेज खुल जाएगा यहां आप पेंशन योजना सिलेक्ट कर ले उसके बाद, रजिस्ट्रेशन आईडी (Registration ID) जो अभी हमने लिख कर रखा था या Copy करा था उसे Paste कर दें, और मोबाइल नंबर Type कर दें जो आपके आधार कार्ड से लिंक है उसके बाद SEND OTP बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा उसे Enter कर देंगे और Captcha Fill करेंगे उसके बाद लॉगिन (Login) बटन पर क्लिक करके LOGIN  कर लेंगे।

यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन, How to Apply UP Old Age Pension, Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare, up bridha pension, up bridha pension form online kaise bhare

14 – लॉग इन करने के बाद सबसे पहले आपको अपने वृद्धा पेंशन फॉर्म को फाइनल लॉक (Final Lock) करना होगा उसके बाद आपको आधार केवाईसी पूर्ण करनी होगी जिसके लिए आप (Aadhar Authentication) पर क्लिक कर, अपना आधार नंबर Fill कर आधार केवाईसी (Aadhar KYC) पूर्ण कर लें।

यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन, How to Apply UP Old Age Pension, Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare, up bridha pension, up bridha pension form online kaise bhare

15 – उसके बाद आपको अपना आधार सत्यापन करना है इसके लिए आप अपना नाम, आधार नंबर Fill करेंगे और चेक फॉर आधार ऑथेंटिकेशन (Check For Authentication) पर क्लिक कर देंगे तो आपका आधार सत्यापन हो जाएगा।

16 – इतना प्रोसेस करने के बाद आपका Form Successfully भर जायेगा, प्रिंट एप्लीकेशन (Print Application) बटन पर क्लिक कर आप वृद्धा पेंशन आवेदन की स्लिप प्रिंट कर सकते हैं। How to Apply UP Old Age Pension

यूपी बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन, How to Apply UP Old Age Pension, Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare, up bridha pension, up bridha pension form online kaise bhare

तो इस प्रोसेस को फॉलो कर आप ऑनलाइन वृद्धा पेंशन योजना (online vridha pension up) के लिए अप्लाई कर सकते है आपको किसी भी विभाग या ऑफिस के चक्कर काटने कि जरुरत नहीं है।

आपको है जानकारी जानकर कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स (Comments Box)में जरूर बताएं ताकि हम ऐसे ही और जानकारी आपके लिए पोस्ट करते रहें और आपको इस पोस्ट में कोई गलती दिखती है तो आप हमें कमेंट कर जरूर बताएं ताकि हम उसे सुधार सकें।

– FAQ –

Q1 –  वृद्धा पेंशन योजना क्या है?

Ans – वृद्धा पेंशन एक सरकारी पेंशन योजना है यह बिल्कुल मुफ्त है यह योजना 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए है जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है और वह काम करने में असमर्थ होते जा रहे हैं वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं इस योजना की मदद से उन्हें हर माह 1000 रुपए उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

Q2 – वृद्धा पेंशन कब आएगी?

Ans – अगर आपने वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो इस प्रोसेस में थोड़ा टाइम लगता है क्योंकि इस आपके सारे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है उसके बाद आपको पेंशन आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है टाइम की बात करें तो इसमें लगभग 5 से 6 महीने आपको लग सकते हैं पहली पेंशन प्राप्त करने में।

Q3 – ब्रद्धा पेंशन के लिए क्या करे?

Ans – वृद्धा पेंशन पाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद कर दी गई है अगर आप टेंशन पाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जिसका प्रोसेस हमने ऊपर बता दिया है आप पढ़ सकते हैं।

Q4 – वृद्धा पेंशन के लिए फॉर्म जमा कहा पर करे?

Ans – वृद्धा पेंशन (up bridha pension) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद वृद्धा पेंशन ऑनलाइन स्लिप और साथ में डॉक्यूमेंट आधार कार्ड फोटो बैंक की किताब राशन कार्ड आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी साथ में अटैच कर आपको अपने एरिया के लेखपाल या तहसील में आप डॉक्यूमेंट जमा कर सकते हैं यह डॉक्यूमेंट जमा करना अनिवार्य है तभी आप की पेंशन का प्रोसेस आगे बढ़ेगा। Vridha Pension Yojana Form Kaise Bhare

Q5 – वृद्धा पेंशन योजना किन लोगो के लिए है?

Ans – वृद्धा पेंशन योजना 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए है अगर आपकी भी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक हो गई है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कैसे करना है वह मुंह पर आपको प्रोसेस बता चुके हैं आप पढ़ सकते हैं।

Q6 – वृद्धा पेंशन महीने कि कितनी मिलती है?

Ans – वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रति माह 1000 रुपए प्रति लाभार्थी को दिए जाते हैं यह धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

Q7 – वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

Ans – बृद्धा पेंशन का फॉर्म कैसे भरे – वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अति आवश्यक है तभी आप बता पेंशन के लिए आवेदन कर सकेंगे वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना पोर्टल sspy old age pension पर जा सकते हैं और वहां पर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इस पोस्ट में सारी डिटेल बताई गई है कि आप कैसे वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं तो आप पोस्ट को पूरा पढ़ें आपको पता लग जाएगा। How to Apply UP Old Age Pension

Q8 – वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन फॉर्म कहा पर भरे?

Ans – वृद्धा पेंशन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको एक ही एकीकृत सामाजिक पेंशन योजना पोर्टल SSPY.UP.GOV.IN पर जाना होगा, यहीं से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *