यूपी विवाह/शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | UP Shadi Anudan Yojna 2022

यूपी विवाह/शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शादी अनुदान योजना चलाई जाती है इस योजना के अंतर्गत उन सभी गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए अर्थात विवाह के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है अगर आपकी भी बेटी है और आप पैसे कि कमी से बेटी कि शादी करने में असमर्थ है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इस शादी अनुदान योजना (Shadi Anudan Yojna 2022) के लिए आवेदन कैसे करना है पात्रता क्या है क्या लाभ मिलेंगे सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है जानने के लिए हमारे इस लेख में अंत तक बने रहे।

यूपी विवाह/शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | UP Shadi Anudan Yojna 2021

शादी अनुदान (Shadi Anudan Details)

UP Shadi Anudan Yojna 2022 यह योजना उन सभी परिवारों के लिए आरम्भ कि गई है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हो चाहे वह किसी भी जाती श्रेणी के हो उन सभी परिवार कि बेटियो कि शादी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुछ धनराशी दी जाती है जिससे वह परिवार अपनी बेटियो कि शादी अच्छी तरह से कर सके। अगर आप भी अपनी बेटी कि शादी करने में असमर्थ है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस पात्रता पहले जरुर जान लेनी चाइये। जानने के लिए लेख को पूरा पढ़े… विवाह/शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन।

Highlights Of Shadi Anudan 2022

[table id=34 /]

लाभ (shadi anudan)

इस योजना में आवेदन करने पर उन सभी गरीब परिवार कि बेटियों कि शादी के लिए 20,000 हजार रुपए कि आर्थिक सहायता प्रदान कि जाती है अगर आपकी भी बेटी और आप उसकी शादी का खर्चा उठाने में असमर्थ हो रहे है तो आप इस योजना आवेदन कर 20,000 हजार लाभ ले सकते है जिससे कुछ हद तक आपकी मदद हो सकती है।

> फ्री में पैन कार्ड बनाये सिर्फ 5 मिनट में ऑनलाइन मोबाइल से.

पात्रता (Shadi Anudan)

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाइये।
  • लड़की कि उम्र 18 वर्ष तथा लड़के कि उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाइये।
  • आय प्रमाण पत्र 56,460 हजार रुपए से ज्यादा का नहीं होना चाइये।
  • इस योजना का लाभ केवल बेटियो कि शादी पर ही दिया जाता है लडको कि शादी पर नहीं।
  • जिन परिवारों कि आर्थिक स्थिति ख़राब होती है उन्ही को इस योजना का लाभ दिया जाता है।
  • अगर आपकी बेटी कि शादी सम्मेलन में हुई है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

महत्वपूर्ण दस्तावेज शादी अनुदान हेतु

अगर आप अपनी बेटी कि शादी के लिए अर्थात विवाह अनुदान के लिए आवेदन करने कि सोच रहे है तो आवेदन करने से पहले आपको यह निम्न दस्तावेजो को इकट्ठा कर लेना है उसके बाद ही आप विवाह/शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करे (UP Shadi Anudan Yojna 2022)।

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बैंक पासबुक
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • लड़की का आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / मार्कशीट)
  • लड़के का आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / मार्कशीट)
  • शादी का कार्ड / शादी का प्रमाण पत्र
  • आवेदक कि फोटो
  • लड़की कि फोटो

> PFMS क्या है? पीएफएमएस से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे.

विवाह / शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

बेटी की शादी/ विवाह हेतु अनुदान के लिए ऑनलाइन (shadi anudan yojna online) आवेदन के लिए आपको विवाह अनुदान उत्तर प्रदेश शासन की ऑफिशल वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर आ जाना है। विवाह/शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।यूपी विवाह/शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | UP Shadi Anudan Yojna 2021

वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको नया पंजीकरण (नया आवेदन करने हेतु नीचे क्लिक करें) लिखा दिखेगा जिसमें आप जिस भी श्रेणी में आते है उस पर क्लिक करे।

क्लिक करते ही आपके सामने विवाह हेतु अनुदान का फॉर्म खुल जाता है इस फॉर्म में जितनी भी जानकारी पूछी गई है उन सारी डिटेल्स आपको फील कर देनी है जैसे कि –

यूपी विवाह/शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | UP Shadi Anudan Yojna 2021

Fill Details –

  • पुत्री की शादी की तिथि
  • जनपद
  • शहरी / ग्रामीण क्षेत्र
  • तहसील
  • आवेदक का नाम
  • पुत्री का नाम
  • धर्म
  • जाति
  • जाति प्रमाण पत्र संख्या
  • आवेदक के पिता का नाम
  • आवेदक का लिंग
  • पुत्री के पिता का नाम
  • पुत्री के साथ आवेदक का संबंध
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • वर का नाम
  • वर का पूरा पता
  • तहसील द्वारा निर्गत आय
  • आय प्रमाण पत्र संख्या
  • बैंक का नाम
  • बैंक शाखा
  • आईएफएससी कोड
  • बैंक खाता संख्या

Upload Documents –

ये सारी डिटेल्स आपको इस फॉर्म में फिल कर देनी है अब आपको ये निम्न डॉक्यूमेंट अपलोड करना है Document Size 40KB से ज्यादा नहीं होनी चाइये और यह डॉक्यूमेंट पीडीएफ (PDF) फॉर्मेट में होने चाइये।

  • आवेदक कि फोटो
  • पुत्री कि फोटो
  • आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड)
  • पुत्री का उम्र प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/ मार्कशीट)
  • शादी का कार्ड / शादी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक

ये सारे डॉक्यूमेंट आप अपलोड कर दे उसके बाद Captcha फिल करे और Save बटन पर क्लिक कर दे।

Save बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन Save हो जाता है और आपकी स्क्रीन पर एक विवाह अनुदान आवेदन की सिलिप आ जाती है यह आवेदन अभी संशोधन के लिए खुला हुआ है अगर आप इसमें कुछ संशोधन करना चाहते हैं तो अभी कर सकते हैं इसके बाद आपको इसे अभी फाइनल सबमिट ( Final Submit ) करना आवश्यक है इस सिलिप में रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दिए गए हैं जिसे आप लिख कर रख ले और विवाह हेतु अनुदान की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाए। UP Shadi Anudan Yojna 2022

> e Shram Card बनाये मोबाइल से फ्री.

आवेदन Final Submit करे

फाइनल सबमिट करने के लिए आपको विवाह हेतु अनुदान की ऑफिसियल वेबसाइट ( UP Shadi Anudan Yojna 2022) http://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर आ जाना है यहां पर आपको आवेदन पत्र संशोधन/फाइनल सबमिट करें लिखा जाएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपके सामने User Login पेज खुल जाता है यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/Application Number, बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड टाइप कर देना उसके बाद Captcha फिल करेंगे और लॉगइन बटन पर क्लिक करेंगे।

अब आपसे पासवर्ड चेंज के लिए कहा जाता है तो आप न्यू पासवर्ड चेंज कर ले, उसके बाद आपको दोबारा लॉगइन करना है रजिस्ट्रेशन नंबर जिसे एप्लीकेशन नंबर कहते हैं डाल दें अपना न्यू पासवर्ड और बैंक खाता संख्या डालने के बाद Captcha फिल करेंगे और लॉगिन करेंगे Login करने के बाद आपको Final Submit बटन दिखेगा उस पर आप क्लिक करेंगे तो आपका जो एक फॉर्म फाइनल सबमिट हो जाएगा आपके सामने ऑनलाइन सिलिप आ जाती है जिसे आप प्रिंट करा ले। इस सिलिप को आपको अपने BDO/ SDM कार्यालय में जमा कर कर देना है उसके बाद अधिकारी जाँच करेंगे और 20,000 हजार रुपए कि धनराशी आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

तो इस तरह आप विवाह/शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और लाभ भी ले सकते है अगर आपको किसी प्रकार कि समस्या आ रही है तो आप हमें Comments कर वता सकते।

शादी अनुदान आवेदन स्थिति

विवाह/शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगर आप शादी अनुदान फॉर्म की स्थिति (shadi anudan status) देखना चाहते है तो आप शादी अनुदान की ऑफिशल वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर आ जाएंगे और यहां पर आपको आवेदन पत्र की स्थिति का ऑप्शन दिखेगा इस पर आप क्लिक करेंगे क्लिक करते ही यूजर लॉगइन पेज आ जाता है यहाँ पर आपको login करना होगा जिसके लिए आप अपना आवेदन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालेंगे और Captcha फिल करेंगे उसके बाद आप लॉगइन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी आवेदन की स्थिति Show हो जाएगी।

Shadi Anudan Helpline

  • 18004190001
  • 0522-2288861
  • 18001805131
  • 0522-2286199

निष्कर्ष –

नमस्कार, मुझे आशा है कि आपको यूपी विवाह, शादी अनुदान योजना आवेदन, लाभ, पात्रता से जुडी जानकारी प्राप्त हो गई होंगी अगर आपको किसी भी प्रकार कि समस्या हो रही है तो आप हमें Comments कर बता सकते है हम आपकी समस्या का समाधान करने कि पूरी कोशिश करेंगे.

धन्यवाद्

अन्य पढ़े –

> यूपी न्यू वोटर लिस्ट डाउनलोड करे ऑनलाइन.

> आधार कार्ड खो गया है ऑनलाइन नंबर निकाले.

विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे.

FAQ

Q1 - शादी अनुदान आवेदन कब तक मान्य रहता है?
Ans - आप शादी अनुदान के लिए आवेदन शादी के 6 महीने पहले तथा शादी के 6 महीने बाद तक कर सकते हैं अगर 6 महीने शादी से ज्यादा हो गए हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
Q2 - शादी अनुदान फार्म में खाता संख्या गलत होने पर कैसे ठीक करें?
Ans - शादी अनुदान फोन में अगर आप की खाता संख्या गलत हो गई है तो आप संबंधित विभाग मैं जाकर अपना आवेदन संशोधन करा सकते हैं।
Q3 - शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?
Ans - शादी अनुदान (vivah anudan) के लिए फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप संबंधित विभाग में जाकर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं वैसे फोन की कोई जरूरत नहीं है आप ऑनलाइन ही शादी अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसका पूरा प्रोसेस इस लेख में बताया गया।
Q4 - शादी अनुदान फॉर्म की स्थिति कैसे देंखे?
Ans - शादी अनुदान फॉर्म की स्थिति देखने के लिए आप शादी अनुदान की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएंगे और यहां पर आपको आवेदन की स्थिति का ऑप्शन दिखेगा इस पर आप क्लिक करेंगे क्लिक करते ही यूजर लॉगइन पेज आ जाता है यहाँ पर आपको login करना होगा जिसके लिए आप अपना आवेदन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालेंगे और Captcha फिल करेंगे उसके बाद आप लॉगइन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी आवेदन की स्थिति Show हो जाएगी।
Q5 - How To Check Shadi Anudan Form Status?
Ans - To see the status of marriage grant form, you will come to the official website of marriage grant and here you will see the option of application status, you will click on it, as soon as you click, the user login page comes here, for which you will have to login. You will enter your application number, bank account number and password and fill the captcha, after that you will click on the login button, then your application status will be shown.
Q6 - शादी अनुदान हेतु ऑनलाइन कितना पैसा मिलता है?
Ans - शादी अनुदान हेतु वर्तमान में ₹20000 दिए जा रहे हैं
Q7 - यूपी में बेटी की शादी पर सरकार कितने पैसे देती है?
Ans - यूपी में बेटी की शादी पर शादी अनुदान योजना के तहत यूपी सरकार 20 हजार की राशि देती है।
Q8 - सम्मलेन में शादी होने के बाद शादी अनुदान के लिए आवेदन कर सके है या नहीं?
Ans - अगर आपकी बेटी की शादी सम्मेलन में हुई है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते फिर इस सम्मेलन में यूपी सरकार द्वारा बेटी को अलग से धनराशि दी जाती है।
Q9 - शादी अनुदान योजना का फायदा कैसे ले?
Ans - शादी अनुदान योजना का फायदा लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के बाद संबंधित विभाग आपके आवेदन की जांच करेगा और उसके बाद आपको इस योजना का फायदा दे दिया जाएगा।
Q10 - कन्या विवाह शादी अनुदान का पैसा कितने दिनों में आ जाता है?
Ans - कन्या विवाह शादी अनुदान का पैसा बजट पर निर्भर करता है विभाग में जैसा बजट होगा उतने जल्दी आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा और जितनी जल्दी आप की जांच हो गई संबंधित विभाग द्वारा इतनी जल्दी पैसा दे दिया जाता है।
Q11 - कौन कौन शादी अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है?
Ans - शादी अनुदान हेतु वैसे ही परिवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी परिवार में बेटियां हैं और वह 1 बेटियों की शादी करने में असमर्थ है पैसे की कमी से तो वह परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और लाभ ले सकते हैं।
Q12 - शादी अनुदान योजना में आवेदन के लिए लड़के और लड़की कि उम्र कितनी होनी चाइये?
Ans - शादी अनुदान योजना (up Shadi Anudan Yojna 2022) में आवेदन करने के लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
Q13 - शादी अनुदान के लिए शादी होने के कितने दिनों तक आवेदन कर सकते है?
Ans - शादी अनुदान के लिए शादी होने के 6 महीने पहले शतक 6 महीने बाद तक आप शादी अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं 6 महीने बीत जाने के बाद इस योजना में आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।
Q14 - लड़के वाले शादी अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है या नहीं?
Ans - लड़के वाले शादी अनुदान के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं योजना केवल लड़की वालों के लिए है।
Q15 - शादी अनुदान फॉर्म स्टेटस कैसे देंखे?
Ans - शादी अनुदान फॉर्म Status देखने के लिए आप शादी अनुदान की ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएंगे और यहां पर आपको आवेदन की स्थिति का ऑप्शन दिखेगा इस पर आप क्लिक करेंगे क्लिक करते ही यूजर लॉगइन पेज आ जाता है यहाँ पर आपको login करना होगा जिसके लिए आप अपना आवेदन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालेंगे और Captcha फिल करेंगे उसके बाद आप लॉगइन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी आवेदन की स्थिति Show हो जाएगी।
Q16 - शादी अनुदान फॉर्म में डॉक्यूमेंट कि साइज़ कितनी होनी चाइये?
Ans - शादी अनुदान फॉर्म में फोटो कि साइज़ 20KB तथा डॉक्यूमेंट साइज़ 40KB से ज्यादा नहीं होनी चाइये।
Q17 - शादी अनुदान फॉर्म में डॉक्यूमेंट क्या पीडीएफ (PDF) फोर्मेट में अपलोड करने पड़ते है?
Ans - जी हाँ, आपको डॉक्यूमेंट PDF में अपलोड करने पड़ते है।
Q18 - शादी अनुदान 2020 की सहायता राशि कब आयेगा?
Ans - शादी अनुदान कि राशि बजट पर आधारित है विभाग में जिस तरह का बजट होगा उसी के आधार पर आपको सहायता राशि प्रदान कि जाएगी.
Q19 - गरीब मुस्लिम बेटी की शादी के लिए सरकारी अनुदान कैसे लें प्रार्थी ज़्यादा पडा लिखा भी नहीं है?
Ans - आप भी शादी अनुदान कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है इस योजना में पढाई लिखाई से कोई सम्बन्ध नहीं है.
Q20 - शादी अनुदान 2019 का रुपया कैसे मिलेगा जबकि आवेदन कर दिया? 
Ans - अगर आपको शादी अनुदान का पैसा नहीं मिला तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर पूंछ सकते है अगर फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो CM Helpling 1076 पर कॉल करके शिकायत कर सकते है आपको पैसा मिल जाएगा.

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *