HAPPY LABOUR DAY 2022
International Labour Day
For most countries, Labour Day is synonymous with, or linked with, International Workers' Day, which occurs on 1 May. For other countries, Labour Day is celebrated on a different date,
अमेरिका में भले ही 1 मई 1889 को मजदूर दिवस मनाने का प्रस्ताव आ गया हो। लेकिन भारत में ये आया करीब 34 साल बाद। भारत में 1 मई 1923 को चेन्नई से मजदूर दिवस मनाने की शुरूआत हुई।
1 मई को हर साल मजदूर दिवस मनाने का उद्धेश्य मजदूरों और श्रमिकों की उपलब्धियों का सम्मान करना और योगदान को याद करना है। इसके साथ ही मजदूरों के हक और अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करना और शोषण को रोकना है।
1 मई 1886 को अमेरिका में आंदोलन की शुरूआत हुई थी।
आंदोलन का कारण था काम के घंटे क्योंकि मजदूरों से दिन के 15-15 घंटे काम लिया जाता था।
तीन साल बाद 1889 में अंतरराष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की बैठक हुई। जिसमे तय हुआ कि हर मजदूर से केवल दिन के 8 घंटे ही काम लिया जाएगा।
ऑनलाइन सर्विसेज, गवर्मेंट स्कीम, ऑनलाइन फॉर्म , एवं सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट THEREALPCHELLPER.COM को विजिट करे
लेबर डे, श्रमिक दिवस, मजदूर दिवस, मई डे के नाम से जाना जाता है।
1 मई को हर साल मजदूर दिवस मनाने का उद्धेश्य मजदूरों और श्रमिकों की उपलब्धियों का सम्मान करना और योगदान को याद करना है।