Neo, Niyo बैंक क्या है (What Is Neo Bank in Hindi) – आपने बैंको के बारे में तो काफी सुना होगा जैसे – Commercial Bank, Rural Bank, या Coprated Bank, Urban Coprated Bank लेकिन क्या आपने Neo बैंक के बारे में कभी सुना है अगर आपने नहीं सुना है तो आपको इस लेख में हम बताने वाले है, Specialy 4 – 5 वर्षो से और अगर आप देखोगे तो कोविड के बाद से काफी तेजी से ये जो Neo Bank (नियो बैंक) फैलते जा रहे है नियो बैंक के लिए कई सारी Founding जुटाई जा रही है इसको तेजी से फ़ैलाने कि कोशिश कि जा रही है तो क्या है ये Neo Bank (नियो बैंक) What Is Neo Bank in Hindi, किस चीज में काम आता है, Diffrence क्या है Normal Commercial Bank और Neo Bank में, इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है
Neo बैंक क्या है What Is Neo Bank in Hindi
ये जो नियो बैंक है ये आपको बैंकिंग कि ही सर्विसेज देते है, Normaly जब आप, SBI bank जाते हो, PNB bank जाते हो, ICICI Bank जाते है तो जो भी आप सर्विसेज लेना है तो उसके लिए आपको Physically बैंक जाना पड़ता है लेकिन ये जो Neo Bank (नियो बैंक) है यह बैंक कि सारी सर्विसेज आपको Virtual के माध्यम मतलब Digital, Online के माध्यम से ऑपरेट कि जाती है और आपको सर्विसेज मिल जाती है, Neo Bank का आपको कोई भी Physically ब्रांच नहीं मिलेंगा लेकिन जितनी भी सर्विसेज है बैंक कि तरह वह सब आपको मिल जाएगी सिर्फ एक मोबाइल Application के माध्यम से,
नियो बैंकिंग क्या होती है –
Neo Bank (नियो बैंक) एक ऐसा बैंक होता है ये एक वर्चुअल (Virtual Bank) होता है एक Digital बैंक होता है यानिकी इसकी कोई Physically Branch नहीं होती है जैसे कि आपने देखा होगा कि आपके शहर में सभी बैंको कि शाखाये खुली है जैसे आप SBI, PNB, ICICI, Indian bank Allmost सभी बैंको कि शाखाये Branchs Offline यानी Physically उपलब्ध है इन पर जाकर अपना काम करवा सकते है लेकिन ये जो नियो बैंक (Neo Bank) होती है इनकी कोई Physically ब्रांच नहीं होती है
यह बैंक अपने कामो को करने के लिए Internet का सहारा लेती है यानिकी इनका जो भी काम होता है वह ऑनलाइन किया जाता है जिनको करने के लिए Mobile Application और Software कि मदद ली जाती है, इन बैंको के जो भी काम होते है वह ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा हो जाते है तो आपको समझ में आ गया होगा कि Niyo bank क्या है What is neo bank in hindi.
Neo Bank Full Form
नियो बैंक का फुल फॉर्म है
Neo Full Form
- N – Named
- e – Executive
- o – Officer
अर्थात Neo Bank – Named Executive Officer Bank
> Facebook Business Page कैसे बनाये इन हिंदी
Neo Bank यह कैसा बैंक है –
यह ऐसे बैंक है जिनकी कही भी Branch नहीं यह Total ऑनलाइन काम करते है वो भी एक Mobile Application से, अब आपका बैंक आपके मोबाइल में होगा, आपको किसी भी प्रकार का लेन देन करना है तो आप नियो बैंक के द्वारा ऑनलाइन कर सकते है.
भारत के अन्दर Neo Bank का क्या मतलब है –
भारत ने अभी Neo Bank (नियो बैंक) को 100% Permision नहीं दी है तो जो हमारे Treditional Banks है, Normal banks है, वो FINTECH कंपनी के साथ मिलकर इस पर काम कर रही है तो दोस्तों आप लोग सोच रहे होंगे कि ये Fintech (फिनटेक) कंपनी क्या है तो चलिए जान लेते है.
Fintech Company क्या है –
ये जो FinTech शब्द है यह दो शब्दों से मिलकर बना है
पहला है Fin, और दूसरा है Tech,
- Fin का मतलब – Financial
- Tech का मतलब – Technology
यानिकी ऐसी कंपनी जो Technology कि मदद से Financial सर्विसेज Provide कराती है सिंपल भाषा में आपको बताऊ तो जैसे कि आप Paytm App का Use करते है, Google Pay का Use करते है, Phone Pay का Use करते है ये जो Companies होती है ये सभी Technolony कि मदद लेती है Software कि मदद लेती है और Applications के द्वारा आपके मोबाइल में जो भी बैंकिंग सर्विसेज है यानी जो भी बैंक से जुड़े काम है उन पर आसानी से कर पाते है ये जो Companies होती है यह बैंक के साथ लिंक होती है यानि बैंक के साथ मिलकर काम करती है और इस तरह कि Companies को हम कहते है Fintech Company.
Neo Bank List in India
भारत में बहुत से नियो बैंक है और बहुत जल्द यह और बढ़ने वाले है पर कुछ नियो बैंको के नाम हम आपको बताने वाले है
[table id=22 /]
> न्यू प्रोसेस श्रमिक पंजीकरण ऐसे करे ऑनलाइन फ्री में –
नियो बैंक से क्या लाभ है – Neo Bank Benefits
- Neo Banks पूरी तरह से Digitally Work करते है इसके लिए आपको किसी भी बैंक शाखा में जाने कि जरुरत नहीं है बैंक के सारे काम आप अपने मोबाइल से कर सकते है
- पैसे का लेन देन आप अपने मोबाइल से कर सकते है
- Normal बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए आपको बार बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते है इसमें आप खुद अपने मोबाइल से खाता ऑनलाइन खोल सकते है
- अन्य बैंको में International Payment करने में दिक्कत आती है इसमें आप घर बैठे मोबाइल से कर सकते है.
- बैंक आपसे Customer Charges लेती है इसमें फ्री है आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा.
- नियो बैंक पूरी तरह से ऑनलाइन Digitally Work करते है.
- आज के युग में लोग नगद पैसे से Digital Payment कि और जा रहे है.
- Neobank में Transaction आप आसानी से कर सकते है
और भी अन्य बहुत सारे Neo Bank (नियो बैंक) लाभ है
How To Open Bank Account in neo Bank
भारत में बहुत से नियो बैंक उपलब्ध है जिनको मै आपको पहले ऊपर बता चुका हूँ, अगर आप अपना नियो बैंक में अकाउंट खोलना चाहते है तो आप Simply Play Store से कोई एक Niyo Bank Application को डाउनलोड कर ले और Simply Detail फिल कर दे आपका नियो बैंक अकाउंट खुल जायेगा, और आप ऑनलाइन लेने देन हाल ही अपने बैंक अकाउंट से कर सकते है.
निष्कर्ष –
मुझे आशा है कि आपको इस लेख को पढ़कर समझ में आ गया होगा कि Neo, Niyo बैंक क्या है (What Is Neo bank In hindi) क्या लाभ है नियो बैंक में खाते खोलने पर, अगर आपको किसी भी प्रकार कि कोई समस्या हो रही है तो आप हमे Comments कर पूछ सकते है. हम आपको 2 hours के अन्दर जबाव देने कि कोशिश करेंगे. Download Neo App Click Here
Read More –
> आधार कार्ड खो गया है ऑनलाइन नंबर निकाले.