Aadhar Card Shocking News : यूआईडीएआई (UIDAI) ने जारी किये नये दिशानिर्देश , कहा अब किसी भी आधार कार्ड सेंटर पर नहीं बनेंगे 5 साल से अधिक उम्र वालो के नए आधार कार्ड आदेश अक्टूबर से हो जायेगा लागू, आधार कार्ड न बनवाने वालो पर गिरेगी गाज (Aadhar Card Policy Update)
UIDAI : अब जिन का आधार कार्ड नहीं बना है उनको बड़ा झटका लगने वाला है सरकार 1 अक्टूबर से नए आधार कार्ड बनाने का काम बंद करने जा रही है अब केवल 5 वर्ष से कम उम्र वालो का ही आधार कार्ड बनेगा और 5 वर्ष से अधिक उम्र वालो का आधार कार्ड नहीं बनेंगा, 5 वर्ष से अधिक उम्र वाले केवल अपने आधार को करा सकेंगे अपडेट
देश में आधार कार्ड की मदद से हर व्यक्ति की एक अलग पहचान बन गई है आधार कार्ड का मुख्य उद्देश था मेरा आधार मेरी पहचान, जो लगभग पूरा होता दिख रहा है भारत देश में लगभग जनसंख्या के हिसाब से 93% लोगों के आधार कार्ड (Aadhar card Alocated) जारी हो चुके हैं आधार कार्ड जारी करने का जो लक्ष्य था वह लगभग पूर्ण दिख रहा है हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है ऐसे लोगों को काफी बड़ी समस्या से झुझना पड़ सकता है अगर आप का भी आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है तो आप सितंबर माह के अंदर ही बनवा लें, Aadhar Card Shocking News
यूआईडीएआई ने 1 अक्टूबर से नया आधार कार्ड (Aadhar Card Download) बनाने का काम बंद करने का आदेश दिया है इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 134 करोड़ से भी अधिक आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं सरकार के मुताबिक कुल जनसंख्या का 93% लोगों के आधार कार्ड जारी हो चुके हैं सरकार के मुताबिक बची हुई जनसंख्या केवल छोटे बच्चो की ही है इसलिए 1 अक्टूबर से सभी आधार सैंटरो, (Aadhar Card Centre) सीएससी,(CSC), पोस्ट ऑफिस (Post Office), बैंक (Bank) सभी जगह सभी आधार सेंटरों को 1 अक्टूबर से 5 साल से अधिक आयु वाले किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड ना बनाने का आदेश जारी कर दिया है केवल 5 साल से कम उम्र वालों का ही आधार कार्ड जारी किया जाएगा
पूर्ण हुआ आधार का Target अब केवल संशोधन
अब नहीं बनेंगे नए आधार कार्ड : आधार कार्ड मंत्रालय के इस आदेश का असर आम जनता पर पड़ने वाला है Aadhar Card Policy Update यह संभव है कि कई लोगों ने लापरवाही के कारण अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया परंतु अब सरकार के नए आधार नियम के चलते उनका आधार कार्ड जारी होना लगभग नामुमकिन सा हो जाएगा देश के नागरिकों को तो आधार कार्ड बन चुका है इस नियम से अब घुसपैठियों को बड़ी परेशानी होगी क्योंकि अब नए आधार कार्ड नहीं बनवा सकेंगे, हालांकि आधार सेंटरों पर अपडेशन का काम चलता रहेगा