यूपी नगर निकाय वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करे?

यूपी नगर निकाय वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करे? – क्या आप यूपी नगर निकाय की वोटर लिस्ट या फिर यूपी ग्राम पंचायत (UP Nagar Nikay Chunav) की वोटर लिस्ट में अपना या किसी अन्य मतदाता का नाम ढूंढ रहे हैं परन्तु आपको लिस्ट में नाम नहीं मिल रहा है क्योंकि लिस्ट बहुत बड़ी है और आपको Voter List लिस्ट में नाम ढूंढने में परेशानी हो रही है Up Nagar NIkay Voter List online Name Kaise check kare इस लेख के माध्यम से आप ऑनलाइन कुछ ही Seconds के अंदर अपना या किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में ढूंढ सकते हैं तो चलिए जानते है। Nagar Nikay Voter List online Name search online

यूपी नगर निकाय वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करे?

यूपी नगर निकाय वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे चेक करे?

यूपी नगर निकाय की वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम चेक करने के लिए आपको स्टेट इलेक्शन कमीशन उत्तर प्रदेश लखनऊ (STATE ELECTION COMMISSION UTTAR PRADESH LACKNOW) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है इस लिंक (up sec) पर क्लिक कर भी आप वेबसाइट पर जा सकते हैं वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको राइट साइड में वोटर सर्विस (Voter Service) लिखा दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है न्यू पेज प खुल जाता है। आपको नगर निकाय की वोटर लिस्ट में नाम ढूँढना, सर्च करना है तो आपको थर्ड नंबर का सर्च यूएलबी वोटर्स (Search ULB Voters) इस पर क्लिक कर देना है नाम सर्च फॉर्म आपके सामने आ जाएगा, जिससे आप अपना नाम लिस्ट में खोज सकते हैं आपको पूरी वोटर लिस्ट पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सबसे पहले आप अपना —

  1. जनपद –
  2. निकाय का प्रकार –
  3. निकाय का नाम –
  4. वार्ड का नाम –

Choise कर ले उसके बाद मतदाता का विवरण भरना पड़ेगा। जिसमें आप जिस भी मतदाता का नाम जिसका लिस्ट में सर्च करना चाहते हैं उसका नाम उसके पिता या पति का नाम और मकान नंबर है तो डाल दे वरना छोड़ दें और (Search) सर्च/खोजे पर क्लिक करेंगे तो आपका नाम अगर वोटर लिस्ट में होगा तो निचे Show हो जाएगा और अगर नहीं होगा तो फिर (No Data Found) नो डाटा फाउंड लिखकर आ जायेगा। Nagar NIkay Voter List online Name search online

दोस्तों इस तरह आप यूपी नगर निकाय वोटर लिस्ट और ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट ऑनलाइन मतदाताओं के नाम सर्च कर सकते हैं। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं और अगर इस लेख में किसी प्रकार की गलती है तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए उसे सही कर सकें धन्यवाद जल्दी मिलेंगे नए पोस्ट के साथ। up Nagar NIkay Voter List online Name Kaise check kare

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *