Apply for FREE CCC, O level Computer Course बचाये पुरे 600 रुपए जल्दी करे Apply ?

क्या आप एक स्टूडेंट है और आप ट्रिपल सी (CCC), ओ लेवल (O LEVEL) का कोर्स करने की सोच रहे हैं परंतु पैसे ना होने के कारण आप ट्रिपल सी (CCC) या ओ लेवल (O LEVEL) के लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं आपके मन में सबाल आ रहा है कि हम फ्री में CCC, O LEVEL NIELIT Course कैसे करे? तो आप इस पोस्ट के माध्यम से फ्री में ट्रिपल सी या ओ लेवल के लिए अप्लाई कर सकते हैं जी हां आपने सही सुना आप अपने 600 से अधिक पैसे बचा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि फ्री में ट्रिपल सी (CCC), ओ लेवल (O LEVEL) के लिए फ्री में अप्लाई कैसे करें? Apply for FREE CCC, O level Computer Course

Apply for FREE CCC, O level Computer Course बचाये पुरे 600 रुपए जल्दी करे Apply ?

फ्री में CCC, O LEVEL NIELIT Course कैसे करे? |

दोस्तों पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक योजना चलाई जाती है जिसका नाम है ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना जिसके तहत छात्रों को फ्री में ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का फ्री प्रशिक्षण दिया जाता है

अगर आप भी फ्री में ट्रिपल सी (सी0सी0सी0) या फिर ओ लेवल का फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन की ऑफिशल वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, फ्री में CCC, O LEVEL NIELIT Course कैसे करे

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत CCC और O Level में आवेदन करने के लिए आपको पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है. वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक का सहारा ले सकते है Click Here … Free CCC and O Level Computer Training For OBC

फ्री में CCC और O Level कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे. निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, Free CCC and O Level Computer Training For OBC

  1. वेबसाइट पर आ जाने पर आपको राईट साइड बार में Student Registration लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है.
  2. Student Registraion का फॉर्म खुल जाता है आपको छात्र का नाम व् मोबाइल नंबर टाइप कर देना है उसके बाद Captcha फिल कर देना है और Click बटन पर क्लिक कर दे.
  3. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है उसे आप फिल कर दे और Verify and Register बटन पर क्लिक करे.
  4. OTP Verify होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर Registraion Number व् Password भेज दिया जाता है आप Click here To Login बटन पर क्लिक करेंगे और ID, password डाल कर लॉग इन कर लेंगे, login करने पर आपसे पासवर्ड चेंज करने को कहा जाता है आप चेंज कर ले,
  5. अब आपको पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है यहाँ पर पर आपको Student Login बटन दिखेगा इस पर क्लिक कर आपको लॉग इन कर लेना है.
  6. लॉग इन करने के बाद फॉर्म अप्लाई करने के लिए दिशा निर्देश आ जाते है जो में आपको पहले बता चुका हू जिन्हें आप पढ़ सकते है ऊपर कि साईट में आपको चरण 1 लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है. Apply for FREE CCC, O level Computer Course

Choose Couce CCC / O Level –

अब आपके सामने CCC और O Level कोर्स अप्लाई करने के लिए फॉर्म खुल जाता है सबसे पहले आपको अपने जनपद का नाम सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है यहाँ पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे 1 – CCC और 2 – O Level जिस भी कोर्स के लिए आपको आवेदन करना है उसे सेलेक्ट कर ले.

Select Institutes –

अब आपको अपने नजदीकी Computer Institute सेलेक्ट कर लेना है यहाँ पर 5 Institute आप Choose कर सकते है आपने ऊपर जो भी जनपद सेलेक्ट किया है उस जिले के सभी Institute इस लिस्ट में आ जायेगा आप के घर के पास जो भी Institute हो उसे आप सेल्क्ट कर ले.

Fill Student Details –

अब आपको अपनी सारी डिटेल भर देनी है जैसे कि शैक्षणिक विवरण, आय, जाती, धर्म विवरण फुल डिटेल फिल कर देनी है.

Upload Document –

डॉक्यूमेंट अपलोड करने से पहले आप यह जान ले कि डॉक्यूमेंट साइज़ 50 KB से ज्यादा नहीं होनी चाइये और डॉक्यूमेंट PDF फोर्मेट में अपलोड होने चाइये तभी आपके डॉक्यूमेंट अपलोड होंगे. आपको यह 4 डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.

  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदन कि फोटो
  • 12th कि मार्कशीट

ये सारी डिटेल फिल करने के बाद आपको Final Lock बटन पर क्लिक कर देना है तो आपका फॉर्म भर जायेगा, इसकी सिलिप आप प्रिंट कराकर Institute में जमा कर दे.

फ्री में CCC, O LEVEL NIELIT Course कैसे करे—–इस Process को Follow करके आप ऑनलाइन CCC सीसीसी एवं ओ लेवल O LEVEL के लिए अप्लाई कर सकते है अगर आपको अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप हमें Comments कर बता सकते है हम आपकी पूरी मदद करेंगे—-

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *