How to Make Pan card for Free in 5 Minutes अगर आपका पैन कार्ड (PAN CARD) अभी तक नहीं बना है तो यह पोस्ट आपके लिए है क्योकि इस पोस्ट में मै आपको बताने वाला हुँ कि आप बिना कोई डॉक्यूमेंट सेंड (Send) किये बगैर 5 मिनट के अन्दर अपना पैन कार्ड (PAN CARD) बना सकते है, और उसको आप ऑनलाइन डाउनलोड (Download) भी कर सकते है. Argent Pan Card Kaise Banaye यहाँ पर पैन कार्ड बनाने का पूरा प्रोसेस Paper Less है यहाँ पर आपको कोई भी डॉक्यूमेंट Upload करने कि या Send करने कि जरुरत नहीं है यहाँ पर आपको 5 – 10 मिनट के अन्दर पैन कार्ड मिल जायेगा. इस पैन कार्ड Same Value रहेगी जो physical Pan Card कि होती है 5 minute me pan card kaise banaye
इस पोस्ट मे पैन कार्ड बनाने का जो तरीका मै आपको बताने वाला हुँ उसका एक फायदा है और एक नुकसान भी है 5 minute me pan card kaise banaye नुकसान यह है कि इस तरह पैन कार्ड बनाने पर आपको केवल Digital Pan Card कॉपी ही मिलेंगा Physical Pan Card के लिए आपको अलग से Apply करना होगा. और इसका फायदा यह है कि आप इस तरह अपना पैन कार्ड बनाते है तो आप LIfe में कभी भी अपना आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card) डाल कर यहाँ से पैन कार्ड Download कर सकते है 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये फ्री में 2022
Pan card Document
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर (Link with Aadhar)
> New Voter Card Apply Online 2022
5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये 2022
5 मिनट में पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास एक आधार कार्ड होना चाइये और जिसमे मोबाइल नंबर लिंक हो
> फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए आपको आयकर विभाग (Income Tax Department) कि वेबसाइट e filing https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर आ जाना है. Argent Pan Card Kaise Banaye
> नया पैन कार्ड (Pan Card) बनाने के लिए आपको Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक कर देना है.
> नया पेज Open हो जाता है यहाँ पर आपको Get New PAN पर क्लिक कर देना है.
> यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Card) डाल देना है नीचे CAPTCHA कोड डाल कर I Confirm That पर टिक करके Generate Aadhaar OTP पर क्लिक कर देना है
> अब आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर Attach है उस पर एक OTP भेज डी जाती है जिसे आप यहाँ भर दे और I Agree to Validate पर टिक लगाकर Validate Aadhaar OTP and Continue पर क्लिक करेंगे.
> आपके सामने आपके आधार कार्ड कि पूरी Detail आ जाती है आपको I accept that पर टिक Mark कर Submit PAN Reguest पर क्लिक कर देना है.
> अब आपकी पैन कार्ड के लिए Reguest डल चुकी है आपको एक Acknowledgement Number दे दिया गया है जिसे आप Copy कर ले. और 5 मिनट Wait करने के बाद आपको Check Status पर क्लिक कर देना है
> यहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर और CAPTCHA कोड Fill कर देना है और Submit पर क्लिक कर देना है आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जायेगा जिसे आप Fill कर दे और Submit पर क्लिक करकर दे.
> अब आपके सामने Download PAN का आप्शन आ जाता है जिस पर क्लिक कर आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है
पैन कार्ड Helpline Number-
पैन कार्ड के बारे में अगर आप कोई भी जानकारी लेना चाहते है तो आप इस नंबर पर कॉल कर ले सकते है.
Contact Service Centre – 033-40802999 (09:30 am to 08:00 pm)
E-mail: [email protected]