मोबाइल से Voter Card कैसे बनाये? | New Voter Card Apply Online 2022

क्या आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है और अभी तक आपने अपना वोटर कार्ड (Voter card) नहीं बनवाना है तो क्या सोच रहे है वोटर कार्ड एक पहचान पत्र आई डी है जो दर्शाती है की आप भारत देश के इस जिले, एरिया के निवासी है और वोटर कार्ड एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट है जिसे आपको बनवाना बहुत ही जरुरी है क्या आप अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है अगर हाँ तो आइये बताते है आपको कि मोबाइल से Voter Card कैसे बनाये, क्या सच में ऑनलाइन करने पर वोटर बनता है जाने। New Voter Card Apply Online 2022

मोबाइल से Voter card कैसे बनाये (New Voter Card Apply Online 2022), वोटर कार्ड अप्लाई कैसे करे, वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करे mobile se voter card apply kaise kare

Voter ID Card क्या है?

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि वोटर कार्ड, आधार कार्ड के जैसे ही एक कार्ड होता है और यह कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है जो प्रदर्शित करता है कि आप किस एरिया के निवासी हैं और यह कार्ड केवल वोट डालने तक ही सीमित नहीं है इसकी वैल्यू आज के समय में हर जगह है यह कार्ड गवर्मेंट द्वारा जारी किया जाता है जिसका पूरा कार्य निर्वाचन विभाग संभालता है और कार्ड भी आप सभी के घरो तक Post द्वारा भिजवाता है

वोटर कार्ड क्यों बनवाए

Voter Card आपको जरुर बनवाना चाहिए क्योंकि यह Voter Card यह दर्शाता है की आप कहा के निवासी है तो सबसे पहला Benefits आपको यह मिलता है कि Voter card आपका निवास प्रमाण पत्र की तरह काम करता है और यह कार्ड कई जगह काम आता है जैसे – लोन (Loan) लेने के लिए, Address Verification के लिए, पुलिस स्टेशन में, कई जगह यह कार्ड का उपयोग होता है तो आपको यह कार्ड जरुर बनवाना चाइये, लेख को आप पूरा पढ़े आंगे हम आपको Voter card Online Apply 2022 कैसे करना है बताने वाले है। New Voter Card Apply Online 2022

> बीसी सखी योजना – अच्छी कमाई अभी करे आवेदन

वोटर आई डी कार्ड से क्या लाभ है

  • इसे पहचान पत्र भी कहते है
  • यह वोटर कार्ड निवास प्रमाण पत्र की तरह काम करता है
  • यह कार्ड सभी जगह मान्य किया जाता है
  • यह कार्ड यह दर्शाता है की आप कहा के निवासी है
  • Voter Card की मदद से आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते है
  • Voter card से लोन (Loan) जल्दी Approved हो जाता है

न्यू वोटर कार्ड हेतु Eligibility

  • आप भारत के निवासी होने चाइये
  • आपके पास राशन कार्ड या बिजली का बिल होना चाइये
  • आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाइये

Voter Card बनवाने हेतु दस्तावेज

  • 2 – फोटो
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल / राशन कार्ड / मार्कशीट
  • पड़ोस या घर के किसी एक सदस्य का वोटर कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Voter Card अप्लाई कैसे करे?

वोटर कार्ड अप्लाई करने के 2 तरीके है New Voter Card Apply Online 2022

  • Online Voter Card Apply 2022
  • Offline Voter Card Apply 2022

तो आइये जानते है की आप ऑनलाइन वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं —

मोबाइल से Voter Card कैसे बनाये?

Voter id card kaise banaye mobile se – आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि क्या सच में मोबाइल से Voter Card अप्लाई कर सकते है तो मै आपको बता दू जी हाँ आप घर बैठे मोबाइल से ही वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है आपको वोटर कार्ड अप्लाई कराने के लिए किसी भी लोकवाणी केंद्र या Cycer cafe पर जाने की जरुरत नहीं है तो चलिए आपको बताते है कि कैसे? New Voter Card Apply Online 2022.

मोबाइल से Voter card कैसे बनाये (New Voter Card Apply Online 2022), वोटर कार्ड अप्लाई कैसे करे, वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करे mobile se voter card apply kaise kare

Mobile से वोटर कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको Voter Helpline Apk Play Store से डाउनलोड/Install कर लेना है उसके बाद Voter Helpline Application को Open करे। मोबाइल से Voter Card कैसे बनाये (mobile se voter id card kaise banaye)

  • यहाँ पर आपको Voter Registration लिखा दिखेगा उस पर आपको Click कर देना है
  • अब New Voter card Registration (Form 6) पर क्लिक करे
  • अब अपना मोबाइल नंबर type करे और Send OTP पर क्लिक करे OTP फिल करे और Verify कर ले
  • अब New Voter Registration का फॉर्म खुल जाता है
D/O/B Details
  • यहाँ पर अओको अपनी State (राज्य) Select कर लेना है
  • जन्मतिथि (DOB) भर देनी है
  • कोई एक इक DOB डॉक्यूमेंट Select कर लेना है और Upload कर देना है
  • अब Next बटन पर क्लिक करे

मोबाइल से Voter card कैसे बनाये (New Voter Card Apply Online 2022), वोटर कार्ड अप्लाई कैसे करे, वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करे mobile se voter card apply kaise kare

Applicant Details
  • आपको यहाँ पर अपनी Passport Size फोटो Upload कर देना है
  • Gender Select कर लेना है
  • आपको अपना पूरा नाम Type कर देना है
  • पिता/पति का नाम Type कर देना है
  • अब Next कर दे
Address Details
  • यहाँ पर आपको अपना पूरा Address (पता) भर देना है जैसे –
  • House No
  • Area/Locality
  • Town/Villege
  • Post Office
  • Pin Code
  • Area Type
  • Distric
  • आपको कोई एक Adress Proof Document Select कर लेना है और Upload कर देना है
  • अब Next कर दे – new voter id card apply
Declaration

आप आपको Declaration देना होगा कि आप इस Address पर किस Date से रह रहे है तो आप Date Select कर ले, और अपना नाम, Place भर दे और Next पर क्लिक करे

Form Preview

अब आपको फॉर्म पूरा भर जायेगा आपने इस फॉर्म में जो भी Details भरी है उसे आप एक एक Check कर ले उसके बाद Confirm कर दे,

Application Successful

Confirm पर क्लिक करते ही आपको फॉर्म Successfully Apply हो जायेगा और आपकी Display पर एक Popup Message भी आ जायेगा जिसमे आपका Application Reference Number दिया होगा उसे आपको लिख कर रख लेना है इसी Reference नंबर से आपके नए वोटर कार्ड का Status Check हो सकेगा। मोबाइल से Voter Card कैसे बनाये. NVSP

> ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना : प्रतिमाह पाए 3,000 हजार

Offline वोटर कार्ड अप्लाई कैसे करे?

आप वोटर कार्ड के लिए ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको Polling Station अर्थात जिस जगह आपके वोट डलते है वहा पर BLO के माध्यम से ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते है ऑफलाइन वोटर कार्ड के लिए आपको Form 6 भरना पड़ता है जो Details हमने Online अप्लाई करते समय डिटेल्स भरी थी Same वही Details आपको Offline Form 6 फिल कर देना है और BLO के फॉर्म फॉर्म जमा कर देना है तो आपको Offline Voter card Apply हो जायेगा।

Voter ID Card Online Application Form 6 क्या है इसे कैसे भरे?

Voter Card Form 6 एक New Voter Card फॉर्म है जिन लोगो की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र हो गई और उनका अभी तक Voter card नही बना है तो वह FORM 6 को भर कर आपना वोटर कार्ड बनवा सकते है। new voter id card apply

Voter Card Form 6 कैसे भरे?

वोटर कार्ड फॉर्म 6 में आपको यह जानकारी भरनी है जैसे –

  • फॉर्म पर 2 फोटो चिपका देनी है
  • आवेदक Details
  • Address Details
  • DOB Details
  • Mobile Number

फॉर्म में जो डिटेल्स पूछी गई है वह सभी फिल कर देनी है तो आपको Voter Card Form 6 भर जायेगा। फॉर्म 6 भरने के बाद आपको अपने Area के BLO के पास फॉर्म जमा कर देना है तो आपका वोटर कार्ड बन जायेगा। New Voter id Card Apply Online 2022.

Apply करने के कितने दिन बाद बनेगा वोटर कार्ड?

वोटर कार्ड कितने दिन में बनेगा – अगर आप Voter card ऑनलाइन अप्लाई करते है तो 15 days में आपको Message द्वारा बता दिया जाता है की आप वोटर कार्ड Approved हो गया है Reject। Approve होने के case में 3 महीने के अन्दर वोटर कार्ड आपके घर Delivery कर दिया जाता है

Voter ID Card Status कैसे देंखे?

वोटर कार्ड का स्टेटस (Voter Card Status) देखने के लिए आपको Voter Helpline Apk को Open करना है और Three Dot बटन पर क्लिक करना है तो आपको Status of Application लिखा दिखेगा इस पर आपको क्लिक करना है।

Track Application Status पेज खुल जाता है अगर आपने ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई किया है तभी आप अपना वोटर कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है तो आपको अपना Voter Card Reference Number Type कर देना है और जब आप track Status पर क्लिक करेंगे तो आप Form Status आ जायेगा। Voter Card Status

Voter Card Download कैसे करे?

Voter Card Download Kaise Kare – क्या आपने वोटर कार्ड के अप्लाई किया है और आपका वोटर कार्ड घर नहीं आया है या खो गया है या फिर वोटर लिस्ट में नाम है पर वोटर कार्ड घर नहीं आया है तो इस Case में आप CSC Centre पर जाकर या फिर निर्वाचन विभाग जाकर अपना वोटर कार्ड Download करवा सकते है या फिर वही से PVC कार्ड भी प्राप्त कर सकते है। Voter ID Download App

आप खुद ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे – Download Voter Card

Voter Helpline Number

वोटर कार्ड के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए आप 1950 Tollfree नंबर पर कॉल कर सकते है

  • 1950
  • 1800111950

इन्हें भी पढ़े –

FAQ

Q1 - वोटर कार्ड खो गया है कैसे निकले? (Voter Card Lost)
Ans - वोटर कार्ड खो जाने के Case में आप किसी भी CSC centre या फिर निर्वाचन विभाग जाकर अपना वोटर कार्ड निकलवाकर दुवारा प्राप्त कर सकते है।
Q2 - वोटर कार्ड में Address Change कैसे करे?
Ans - वोटर कार्ड में Address Change करने के लिए आपको Voter card Correction FORM 8 भरना पड़ेगा।
Q3 - Voter Card PVC Order कैसे करे?
Ans - वोटर कार्ड PVC Card Order करने के लिए आप किसी भी CSC centre या फिर निर्वाचन विभाग जाकर PVC कार्ड Print कराकर प्राप्त कर सकते है।
Q4 - वोटर कार्ड Print कैसे करे? (How to Print Voter ID Card)
Ans - आप किसी भी CSC centre या फिर निर्वाचन विभाग जाकर वोटर कार्ड Print करा सकते है।
Q5 - New Voter Card अप्लाई कैसे करे?
Ans -  New Voter card Apply करने के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन FORM 6 भरकर अप्लाई कर सकते है।
Q6 - Voter Card में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
Ans - Voter Card में मोबाइल नंबर Link करने के लिए आप FORM 8 भर सकते है।
Q7 - UP Voter Card Apply कैसे करे?
Ans - यूपी में आप Voter Helpline Apk की मदद से ऑनलाइन New Voter Card Apply कर सकते है।
Q8 - वोटर कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या चाइये?
Ans - नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड, बिजली का बिल, राशन कार्ड आदि दस्तावेज चाइये।

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *