वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे दर्ज कराये? – क्या आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे भी अधिक हो चुकी है और आपका नाम अभी तक वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा है और आप अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट के माध्यम से आप सीख जायेंगे कि कैसे आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से घर बैठे अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ सकते हैं How to add name in Electoral roll आपको वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए किसी भी विभाग या नेताओ के चक्कर काटने कि जरुरत नहीं है आपको बस इस पोस्ट में बताये गए #Steps फॉलो करना है और आपका नाम वोटर लिस्ट में Add हो जायेगा,——यूपी वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े (How to Add Name In Voter List), How to register to vote
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे दर्ज कराये?
Registered Name in Electoral Roll – वोटर लिस्ट में नाम Add करने से पहले मै आपको बता दू कि अगर आप अपना नाम Voter List में Add करवाना चाहते है तो आपको पहले वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करना है Voter card Apply करने के बाद जब आपका वोटर कार्ड बन जायेगा तभी आपका नाम वोटर लिस्ट में भी जुड़ जायेगा तो आइये सीखते है कि मोबाइल से मोबाइल से वोटर कार्ड अप्लाई कैसे करे (How to add name in Electoral roll)
आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि क्या सच में मोबाइल से Voter Card अप्लाई कर सकते है तो मै आपको बता दू जी हाँ आप घर बैठे मोबाइल से ही वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है आपको वोटर कार्ड अप्लाई कराने के लिए किसी भी लोकवाणी केंद्र या Cycer cafe पर जाने की जरुरत नहीं है तो चलिए आपको बताते है कि कैसे? New Voter Card Apply Online 2022.
Mobile से वोटर कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको Voter Helpline Apk Play Store से डाउनलोड/Install कर लेना है (How to register to vote) उसके बाद Voter Helpline Application को Open करे। मोबाइल से Voter Card कैसे बनाये (mobile se voter id card kaise banaye)
- यहाँ पर आपको Voter Registration लिखा दिखेगा उस पर आपको Click कर देना है।
- अब New Voter card Registration (Form 6) पर क्लिक करे।
- अब अपना मोबाइल नंबर type करे और Send OTP पर क्लिक करे OTP फिल करे और Verify कर ले।
- अब New Voter Registration का फॉर्म खुल जाता है।
D/O/B Details
- यहाँ पर अओको अपनी State (राज्य) Select कर लेना है।
- जन्मतिथि (DOB) भर देनी है।
- कोई एक इक DOB डॉक्यूमेंट Select कर लेना है और Upload कर देना है।
- अब Next बटन पर क्लिक करे।
Applicant Details
- आपको यहाँ पर अपनी Passport Size फोटो Upload कर देना है।
- Gender Select कर लेना है।
- आपको अपना पूरा नाम Type कर देना है।
- पिता/पति का नाम Type कर देना है।
- अब Next कर दे।
Address Details
- यहाँ पर आपको अपना पूरा Address (पता) भर देना है जैसे –
- House No
- Area/Locality
- Town/Villege
- Post Office
- Pin Code
- Area Type
- Distric
- आपको कोई एक Adress Proof Document Select कर लेना है और Upload कर देना है।
- अब Next कर दे – new voter id card apply
Declaration
आप आपको Declaration देना होगा कि आप इस Address पर किस Date से रह रहे है तो आप Date Select कर ले, और अपना नाम, Place भर दे और Next पर क्लिक करे (यूपी वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़े)
Form Preview
अब आपको फॉर्म पूरा भर जायेगा आपने इस फॉर्म में जो भी Details भरी है उसे आप एक एक Check कर ले उसके बाद Confirm कर दे।
Application Successful
Confirm पर क्लिक करते ही आपको फॉर्म Successfully Apply हो जायेगा और आपकी Display पर एक Popup Message भी आ जायेगा जिसमे आपका Application Reference Number दिया होगा उसे आपको लिख कर रख लेना है इसी Reference नंबर से आपके नए वोटर कार्ड का Status Check हो सकेगा। मोबाइल से Voter Card कैसे बनाये।
इस तरह आप मोबाइल से Voter Helpline Application कि मदद से अपना वोटर कार्ड अप्लाई कर ले उसके बाद BLO द्वारा आपके वोटर आवेदन कि जाँच कि जाएगी और उसके बाद आपका वोटर कार्ड जारी कर दिया जायेगा जो Post Office द्वारा आपके घर भेज दिया जायेगा और साथ ही आपका नाम वोटर लिस्ट में Add भी हो जायेगा।
ये भी पढ़े – महत्वपूर्ण जानकारी