नया वोटर लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे? Download New Voter List Online

नया वोटर लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे – क्या आप उत्तर प्रदेश चुनाव की वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं  नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे, सभी चुनाव की वोटर लिस्ट आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं तब तो वोटर लिस्ट आपको डाउनलोड जरूर करनी चाहिए क्योंकि तभी आप पता कर सकेंगे कि आपके कितने वोट लिस्ट में है और कितने नहीं, जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप उनके नाम वोटर लिस्ट में समय रहते बढ़वा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप ऑनलाइन वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं Download New Voter List Online

नया वोटर लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे? Download New Voter List Online, नगर निगम वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन, नगर पालिका परिषद वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे, नगर पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे

अगर आप नगर निगम, नगर पंचायत या फिर नगर पालिका परिषद का चुनाव लड़ना चाहते है तो यह चुनाव दिसंबर 2022 में होने जा रहे हैं और आप यह चुनाव लड़ना चाहते हैं तब तो आपको वोटर लिस्ट की जरूरत जरुर पड़ेगी और आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस लेख के माध्यम से आप ऑनलाइन किसी भी जिले की, किसी भी एरिया की ऑनलाइन वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं वह भी फ्री में, यहां तक कि आप अपने मोबाइल में भी इस वोटर लिस्ट को डाउनलोड कर सकेंगे और पूरी लिस्ट को एक्सेस भी कर सकेंगे तो चलिए सीखते है New Voter List PDF me Download Kaise Kare

विधानसभा वोटर लिस्ट डाउनलोड करे

ऑनलाइन नया वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?

नई वोटर लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको स्टेट इलेक्शन कमीशन उत्तर प्रदेश लखनऊ (State Election Commission Uttar Pradesh Lucknow) की ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा जिस पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर जा सकते हैं – Click Here

1 – ऊपर दी गई लिंक डायरेक्ट वोटर लिस्ट डाउनलोड लिंक है जिस पर क्लिक कर आप सीधे वोटर लिस्ट डाउनलोड पेज पर पहुंच जाएंगे (How to Download Voter List Online)

2 – आपकी स्क्रीन पर मतदाता सूची डाउनलोड करें (Download Voter List) पेज खुल जाएगा जिसमें आपको जिस क्षेत्र की वोटर लिस्ट डाउनलोड करना है उस क्षेत्र कि Details Fill करनी होगी जैसे –

  • निकाय का प्रकार/ Body Name
  • जिला/City
  • निकाय का नाम/ULB Name
  • वार्ड का नाम/Ward Name

नया वोटर लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे? Download New Voter List Online, नगर निगम वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन, नगर पालिका परिषद वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे, नगर पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे

3 – यह डिटेल्स आप Select कर लेंगे उसके बाद Captcha भरेंगे और Submit कर देंगे

4 – अब आपसे Mobile Verification के लिए Option आएगा जिसके लिए आप Enter Your Mobile Number Box में अपना मोबाइल नंबर डाल कर OTP द्वारा वेरीफाई कर ले

5 – इतना करते ही न्यू पेज खुल जाता है और Voter List Download बटन स्क्रीन पर आ जाता है जिस पर क्लिक करके आप ऑनलाइन वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते है (New Voter list kaise download kare online)

नया वोटर लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे? Download New Voter List Online, नगर निगम वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन, नगर पालिका परिषद वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे, नगर पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे

नगर निगम वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन

नई मतदाता सूचि डाउनलोड कैसे करे – ऑनलाइन नगर निगम की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए जो प्रोसेस ऊपर बताया गया है बिल्कुल वही है बस आपको Details अपने क्षेत्र के अनुसार फिल करनी होगी (Nagar Nigam Voter List Download Kaise Kare)

1 – सबसे पहले आपको वोटर लिस्ट डाउनलोड पेज पर आ जाना है इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट इस पेज पर जा सकते हैं Click Here Download Urban Voter List

2 – आपको यह यह डिटेल्स Select करनी है जैसे –

  • निकाय का प्रकार/ Body Name – नगर निगम 
  • जिला/City – अपना जिला Select करे
  • निकाय का नाम/ULB Name – अपना ULB Select करे
  • वार्ड का नाम/Ward Name – अपना वार्ड Select करे

नया वोटर लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे? Download New Voter List Online, नगर निगम वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन, नगर पालिका परिषद वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे, नगर पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे

यह डिटेल्स Select कर आप ऑनलाइन नगर निगम कि वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते है Nagar Nigam Voter List Download

आधार कार्ड डाउनलोड करे 

नगर पालिका परिषद वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे

(Nagar Palika Parishad Voter List Download Kaise Kare) जिस तरह हमने नगर निगम वोटर लिस्ट का प्रोसेस देखा उसी तरह नगर पालिका परिषद् वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का भी प्रोसेस है बस आपको कुछ ही डिटेल्स बदलनी होंगी जैसे –

  • निकाय का प्रकार/ Body Name – नगर पालिका परिषद्
  • जिला/City – अपना जिला Select करे
  • निकाय का नाम/ULB Name – अपना ULB Select करे
  • वार्ड का नाम/Ward Name – अपना वार्ड Select करे

नया वोटर लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे? Download New Voter List Online, नगर निगम वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन, नगर पालिका परिषद वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे, नगर पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे

इतना करने के बाद आप नगर पालिका परिषद् कि वोटर लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है

नगर पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे

(Nagar Panchayat Voter List Download Kaise Kare) इस नगर पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का भी प्रोसेस Same ही है इसमें भी आपको केवल निकाय का प्रकार / Body Name में नगर पंचायत Select कर लेना है वाकी सब Same है जैसे –

  • निकाय का प्रकार/ Body Name – नगर पंचायत
  • जिला/City – अपना जिला Select करे
  • निकाय का नाम/ULB Name – अपना ULB Select करे
  • वार्ड का नाम/Ward Name – अपना वार्ड Select करे

नया वोटर लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे? Download New Voter List Online, नगर निगम वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन, नगर पालिका परिषद वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे, नगर पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे

कुछ इस तरह आप बहुत ही जल्दी किसी भी क्षेत्र कि वोटर लिस्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें Comments कर जरुर बताये ताकि हम ऐसी ही जानकारी आपके लिए लाते रहे

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *