आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे मोबाइल से?

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे? – दोस्तों, क्या आप भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है और 5 लाख रुपए का ईलाज मुफ्त योजना का लाभ उठाना चाहते है और आप अपना नाम देखना चाहते है कि आयुष्मान भारत योजना कि लिस्ट (Ayushman bharat yojana list kaise dekhe) में आपका नाम है या नहीं या फिर आप परेशान हो गए है कि लिस्ट में अपना नाम ढूंढते ढूंढते और आपको लिस्ट नहीं मिल रही है तो अब आपको लिस्ट देखने के लिए किसी भी विभाग, या फिर आशा वर्कर के पास जाने के जरुरत नहीं है आयुष्मान भारत योजना (Golden Card list) कि लिस्ट में आप अपना नाम अपने मोबाइल पर ऑनलाइन खुद देख सकते है आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करे, तो चलिए सीखते है और हां अगर आपकी इस पोस्ट से कुछ मदद होती है तो आप इस पोस्ट को अन्य लोगो तक जरुर शेयर करे ताकि उन अन्य लोगो कि भी मदद हो सके|

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, Ayushman bharat yojana list kaise dekhe, ayushman card list kaise dekhe, आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करे, Golden Card list

आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे –

Ayushman bharat yojana list kaise dekheआयुष्मान भारत योजना कि लिस्ट में अपना नाम देखने के तो तरीके है 1 – आप आयुष्मान कार्ड लिस्ट अपने क्षेत्र नगरीय स्वस्थ केंद्र, आशा वर्कर के पास जाकर ऑफलाइन माध्यम से लिस्ट प्राप्त कर सकते है और अपना नाम आयुष्मान लिस्ट में देख सकते है 2 – आप आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन भी सर्च कर सकते है तो चलिए इन दोनों तरीको कि सही से समझते है और जानते है कैसे आप Ayushman Card List में नाम देख पाएंगे | Golden card List.

ऑफलाइन आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे –

Ayushman Bharat Yojana List kaise check kare offline – ऑफलाइन आयुष्मान भारत योजना लिस्ट देखने के लिए आपको अपने क्षेत्र के नगरीय/ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र या आशा वर्कर के पास जाना होगा, आयुष्मान भारत योजना के तहत आम जनमानस को घर से बुलाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनबाने कि सम्पूर्ण जानकारी आशा वर्कर कि है तो आप आशा से जरुर मिले उसी के पास जनगणना कि लिस्ट (Ayushman Card Jangarna List) होगी उस पर में आप अपना नाम ऑफलाइन माध्यम से सर्च या चेक कर सकते है  How to Check My Name on Ayushman Bharat Yojna

Online Ayushman Card List में नाम कैसे देखे – 

Online Ayushman List Check -आयुष्मान कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन नाम देखने का बहुत ही बढ़िया तरीका है इसमें आपको लिस्ट देखने के लिए किसी के भी चक्कर काटने कि जरुरत नहीं है आप खुद घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन कि मदद से ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते है  आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?

1 – आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जनआयोग्य योजना लिस्ट में ऑनलाइन नाम देखने के लिए आपको आयुष्मान भारत PMJAY कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है आप इस लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते है CLick Here

2 – वेबसाइट पर आपको LOGIN पेज दिखेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर और Captcha Code फिल कर देना है Generate OTP पर क्लिक कर दे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे फिल कर दे और SUBMIT कर ले |

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, Ayushman bharat yojana list kaise dekhe, ayushman card list kaise dekhe, आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करे, Golden Card list

3 – प्रधानमंत्री जनआयोग्य योजना लिस्ट Search पेज खुल जाता है आप भारत देश के किसी भी State के निवासी हो आप इस वेबसाइट पर सभी राज्यों कि लिस्ट देखते सकते है आप अपना State Select कर ले |

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, Ayushman bharat yojana list kaise dekhe, ayushman card list kaise dekhe, आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करे, Golden Card list

4 – State Select करने के पश्चात् एक Select Caterogy का आप्शन आ जाता है जिसमे कई सारे आप्शन है जिसकी मदद से आप अपना नाम लिस्ट में खोज पाएंगे जैसे –

  • Search By Name
  • Search By HHD Number
  • Find name By ration card number
  • Search By Mobile Number
  • Search By UP MMJAA ID

Search By Name in PMJAY list

आप अपना या किसी का भी नाम आयुष्मान लिस्ट में नाम के द्वारा सर्च करना कहते है तो आप Search By Name पर क्लिक करेंगे तो Name से लिस्ट में नाम सर्च करने के लिए पेज खुल जाता है आप यह सारी Details भर दे उसके बाद खोजे / Search बटन पर क्लिक कर देंगे अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो नीचे Show हो जायेगा और अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं होगा तो No Record Found लिख कर आ जायेगा |  Details जैसे –

  • Name
  • Father’s Name
  • Mother’s Name
  • Spouse’s Name
  • Gender
  • Age
  • Select Rural/Urban
  • District

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, Ayushman bharat yojana list kaise dekhe, ayushman card list kaise dekhe, आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करे, Golden Card list

Search By HHD Number

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करे –  आप HHD Number के द्वारा भी अपना नाम आयुष्मान लिस्ट में देख सकते है अब आप सोच रहे होंगे कि यह HHD Number क्या है यह Ayushman Card ID होती है जिन लोगो का नाम लिस्ट में है उन लोगो को यह आई डी मोदी पर के साथ आशा वर्कर द्वारा लाभार्थी के घर पर भिजवाई गई थी अगर आपके पास मोदी आयुष्मान कार्ड लैटर आया था तो आप उस HHD नंबर को डाल कर लिस्ट में नाम Search कर सकते है How to Check Name on Ayushman Bharat Yojna

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, Ayushman bharat yojana list kaise dekhe, ayushman card list kaise dekhe, आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करे, Golden Card list

Find Name By Ration Card

अगर आपके पास राशन कार्ड है तो उसकी मदद से भी आप अपना नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में सर्च कर सकते है Ration Card नंबर Enter कर दे और खोजे/Search बटन पर क्लिक कर दे

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, Ayushman bharat yojana list kaise dekhe, ayushman card list kaise dekhe, आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करे, Golden Card list

Search By Mobile Number

आप मोबाइल नंबर कि मदद से भी अपना नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में देख सकते है पर ध्यान रहे कि आपका मोबाइल नंबर 10 वर्ष पुराना होना चाइये क्योंकि आयुष्मान कार्ड कि 10 साल पुरानी जनगणना वाली ही लिस्ट है तभी आपका नाम दिख सकेगा |

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, Ayushman bharat yojana list kaise dekhe, ayushman card list kaise dekhe, आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करे, Golden Card list

Search By MMJAA ID

अगर आपके घर में किसी एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड (Golden Card) बना है तो उस कार्ड पर MMJAA ID लिखी रहती है उसकी मदद से आप अपने पुरे सदस्यों के नाम भी लिस्ट में खोज सकते है ayushman card list kaise dekhe.

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, Ayushman bharat yojana list kaise dekhe, ayushman card list kaise dekhe, आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करे, Golden Card list

तो कुछ इस तरह आप अपना नाम आयुष्मान कार्ड योजना कि लिस्ट में नाम सर्च/ चेक कर सकते है आपको यह जानकारी जान कर कैसा लगा हमें Comments कर जरुर बताये ताकि हम और येसी ही जानकारी आपके लिए लाते रहे |

FAQ

Q1 - Ayushman Bharat Yojana List 2022 में अपना नाम कैसे देखें?
Ans - आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2022 में आप अपना नाम ऑनलाइन ढूंढ सकते है जिसके लिए आपको PMJAY कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
Q2 - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में अपना नाम कैसे ढूंढे?
Ans - आप ऑनलाइन अपना नाम Ayushman Card (प्रधानमंत्री जनआयोग्य योजना) में ढूंढ सकते है  जिसके लिए आपको PMJAY कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
Q3 - भारत आयुष्मान योजना सूची लिस्ट कैसे चेक करें?
Ans - Ayushman Card list (प्रधानमंत्री जनआयोग्य योजना लिस्ट) में नाम चेक करने के लिए आपको PMJAY कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
Q4 - आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2022 में नाम कैसे देखें?
Ans - 2022 में आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए आप ऑनलाइन सर्च कर सकते है 

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *