(Apply) पीएम स्वनिधि के तहत अब 20,000 हजार का लोन मिलेंगा अभी करे अप्लाई | स्ट्रीट वेंडर बिजनेस लोन 2021

20,000 हजार स्ट्रीट वेंडर लोन | पीएम स्वनिधि |PM Svanidhi Yojna 2021| स्ट्रीट वेंडर बिजनेस लोन | 20,000 हजार लोन अप्लाई पीएम स्वनिधि | How To Apply 20,000 Pm svanidhi Loan |(Apply) पीएम स्वनिधि के तहत अब 20,000 हजार का लोन मिलेंगा बिना गारंटी पर | स्ट्रीट वेंडर बिजनेस लोन 2021 |

पीएम स्वनिधि योजना – कोरोना संकट (Covid-19) को देखते हुए केन्द्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojna) की शुरुआत 2020 में 10,000 हजार रुपए का स्ट्रीट वेंडर लोन योजना का शुभारम्भ किया था पर अब 2021 में इस योजना कि लोन कि राशि 20,000 हजार रुपए हो गई है यह लोन लेकर आप फिर से अपना बिजनेस चालू कर सकते है किसको यह लोन मिलेंगे, कैसे आवेदन करना पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है.

ये भी पढ़े –

किसको मिलेंगा 20,000 हजार स्ट्रीट वेंडर लोन 2021 –

क्या आप भी केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम स्वनिधि योजना से 20,000 हजार राशि वाले लोन का लाभ लेना चाहते है तो उससे पहले मै आपको बता दूँ|कि जब 2020 में इस योजना का शुभारम्भ किया गया था तब जिन लोगो ने इस लोन के लिए आवेदन किया था और उन्हें 10,000 हजार रुपए का लोन मिल गया था सिर्फ वही लोगो को 20,000 राशि वाले इस लोन का लाभ मिलेंगा. अगर आप 20,000 हजार का लोन लेना चाहते है तो उससे पहले आपको 10,000 हजार रुपए के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होंगा और उसके बाद आप 20,000 रुपए वाले लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

20,000 हजार रुपए स्ट्रीट वेंडर लोन आवेदन –

बीस हजार पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले 10,000 हजार रुपए वाले लोन के लिए अप्लाई करना होंगा उसके बाद आप आप 20,000 हजार रुपए वाले लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे,

1- आवेदन करने के लिए आपको https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ वेबसाइट पर आ जाना है और Apply Loan 20k पर क्लिक करना है

2-  यहाँ पर आपको Welcome to PM SVANidhi Applicant में Login करना पड़ेगा जिसके लिए आप Login Via Mobile या Login Via Aadhar के द्वारा लॉग इन कर सकते है. यहाँ आपने जिस मोबाइल नंबर से दस हजार रुपए के लोन के लिए आवेदन किया था उसी नंबर से आपको यहाँ पर Login करना है. जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर यहाँ पर डाल दे और Request OTP पर क्लिक कर दे,

(Apply) पीएम स्वनिधि के तहत अब 20,000 हजार का लोन मिलेंगा बिना गारंटी पर | स्ट्रीट वेंडर बिजनेस लोन 2021 |

3- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे लिख दे और Verify OTP पर क्लिक कर दे.(Apply) पीएम स्वनिधि के तहत अब 20,000 हजार का लोन मिलेंगा बिना गारंटी पर | स्ट्रीट वेंडर बिजनेस लोन 2021 |

4- आपके सामने PMS Application Verification फॉर्म खुल जाता है जिसमे आपकी बैंक डिटेल भी दी गई है आप नीचे Scrool करेंगे और Loan Amount Required बोक्स में आपको 20,000 बीस हजार टाइप कर देना है Declaration Accept करेंगे और Submit कर देंगे.(Apply) पीएम स्वनिधि के तहत अब 20,000 हजार का लोन मिलेंगा बिना गारंटी पर | स्ट्रीट वेंडर बिजनेस लोन 2021 |(Apply) पीएम स्वनिधि के तहत अब 20,000 हजार का लोन मिलेंगा बिना गारंटी पर | स्ट्रीट वेंडर बिजनेस लोन 2021 |(Apply) पीएम स्वनिधि के तहत अब 20,000 हजार का लोन मिलेंगा बिना गारंटी पर | स्ट्रीट वेंडर बिजनेस लोन 2021 |

इस तरह आप अपना ऑनलाइन फॉर्म लोन के लिए कर ले और ऑनलाइन आपका फॉर्म बैंक ब्रांच में भेज दिया जायेगा, उसके बाद बैक आपके लोन को Verified करेंगे और कॉल करेंगे और उसके बाद आपके बैक खाते में बीस हजार रुपए का लोन भेज दिया जायेगा.

10,000 हजार रुपए का स्ट्रीट वेंडर लोन क्या है 2021 –

कोरोना संकट को देखते हुए केन्द्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना (PM SVAnidhi Yojna 2021 ) कि शुरुआत 2020 में की थी, जिसके तहत रेहड़ी-पटरी दुकान लगाने वाले, छोटे दुकानदार, सब्जी ठेले वाले जो भी छोटे धंधे करने वाले लोग थे जिनका कोरोना महामारी कि वजह से धंधा ठप हो गया था उन्हें 10,000 दस हजार का लोन देकर दुबारा धंधा प्रारम्भ कराना है. इस योजना से लोन लेने पर आसान किश्ते रखी गई है बता दे कि कोरोना महामारी के कारण कारोबार पूरी तरह से ठप हो गए थे  जिसको देखते हुए केन्द्र सरकार ने देश कि अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आर्थिक पैकेज कि घोषणा की थी.

फायदे पीएम स्वनिधि योजना?

इस योजना के तहत धंधा शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर 10,000 दस हजार रुपए का लोन दिया जाता है और अभी भी दिया जाता है लोन का समय पर भुगतान करते है तो ब्याज आपको में 7 फीसदी के हिसाब से सब्सिडी भी दी जाती है और अगर आप अपना 10,000 हजार रुपए के लोन को सही समय पर किस्ते जमा करते है तो आपको यह लोन राशि बढ़ा कर 20,000 बीस हजार रुपए दिए जायेगे वो भी बिना गारंटी पर जो वर्तमान में Live हो चूका है. और अगर आप इस 20,000 रुपए के लोन की किस्तों को सही समय पर जमा करते है तो आपको यह लोन बढाकर 50 हजार भी दिया जा सकता है.

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →