विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | यूपी मैरिज रजिस्ट्रेशन | शादी प्रमाण पत्र

विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | UP Marriage Registration | यूपी मैरिज रजिस्ट्रेशन | शादी प्रमाण पत्र | Vivah Panjikaran | विवाह पंजीकरण आवेदन कैसे करेविवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | यूपी मैरिज रजिस्ट्रेशन | शादी प्रमाण पत्र

क्या आप भी विवाह पंजीकरण ( Vivah Panjikaran ) के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है लेकिन उससे पहले हम आपको एक बहुत ही जरुरी जानकारी देने वाले है कि भारत में अब विवाह प्रमाण पत्र (शादी प्रमाण पत्र) बनवाना अनिवार्य हो गया है अब भारत के प्रत्येक नागरिक को विवाह के उपरांत विवाह प्रमाण पत्र (UP marriage Registraion) कराना पड़ेगा, जिसके लिए सभी राज्य के नागरिको के लिए राज्य के हिसाब से वेबसाइट लांच कर दी गई है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यूपी विवाह पंजीकरण (Up Vivah Panjikaran 2021) से संबंधित सारी जानकारी देने वाले है तो चलिए शुरू करते है और आपको बताते है कि विवाह पंजीकरण क्या है, इसके लाभ क्या है, विवाह पंजीकरण करवाना क्यों जरुरी है, विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे|

ये भी पढ़े-

Table of Contents

विवाह पंजीकरण क्या है क्यों जरुरी है?

यूपी विवाह पंजीकरण एक प्रमाण पत्र होता है जिसे हम विवाह प्रमाण पत्र या शादी प्रमाण पत्र, यूपी मैरिज प्रमाण पत्र कई सारे नामो से जानते है विवाह पंजीकरण क्या है – जब लड़का और लड़की कि शादी हो जाती है तो शादी के बाद आपको एक प्रमाण पत्र बनता है जिसे हम विवाह पंजीकरण के नाम से जानते है, जिससे यह पता चल सके कि आप दोनों कि शादी इस दिनांक को हो चुकी है और आपका यूपी मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन रिकॉर्ड के तौर पर सेव कर लिया जाता है, विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे|

UP Marriage Certificate एक Legal Document है विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, जिसके तहत 2 लोगो को शादीशुदा माना जाता है, हमारे भारत देश में दो लोगो कि शादी के बाद हिंदी मैरिज एक्ट 1955 और स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होता है रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद एक क़ानूनी दस्तावेज दिया जाता है जिसे हम Marriage Certificate कहते है.

[table id=15 /]

विवाह प्रमाण पत्र के लाभ  – ( Benefits Of UP Marriage Registraion )

Marriage Certificate Benefits in Hindi –

  • भारतीय कानून के अनुसार यह आपके विवाहित होने का क़ानूनी प्रमाण है|
  • संयुक्त बैक खाता खुलवाने हेतु|
  • पासपोर्ट बनवाने हेतु|
  • बाल विवाह पर लगाम लगाने में मदद मिलती है|
  • आप शादीशुदा हो या तलाकशुदा दोनों सूरत में विवाह प्रमाण पत्र आपके काम आता है|
  • पति पत्नी के बीच किसी भी तरह का विवाद ( तलाक, दहेज़, गुजाराभत्ता) होने कि स्थिति में विवाह प्रमाण पत्र काफी मददगार साबित होता है|
  • भारत के स्थित विदेशी दूतावासों या विदेशो में किसी को अपनी पत्नी साबित करने के लिए विवाह प्रमाण पत्र देना पड़ता है|

विवाह रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र हेतु दिशा-निर्देश

  1. आवेदन पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरा जाना अनिवार्य है।
  2. हिन्दी में आवेदन पत्र भरने के लिए “संरचना हिन्दी टंकण टूल”, गूगल इंडिक टूल अथवा कोई भी अन्य यूनिकोड इनेबल्ड हिंदी टाइपिंग टूल को इनस्टॉल करें अथवा संलग्न हिंदी कीबोर्ड का प्रयोग करें।
  3. आवेदन पत्र भरने से पूर्व निम्न तैयारी अवश्य कर लें-
    • नवीन छाया-चित्र 40 KB से कम साइज का जे पी जी फॉरमेट में।
    • पहचान प्रमाण पत्र,आयु प्रमाण पत्र, एवं निवास प्रमाण पत्र का पीडीएफ फॉरमेट 70 KB तक की साइज में।
  4. कृपया निवास के पते में वही पता भरें, जिसका प्रमाण पत्र अपलोड कर रहे हैं।

Important Documents

  1. छाया चित्र, पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र को अपलोड किया जाना आवश्यक है।
  2. दो साक्षियों के पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र को भी अपलोड किया जाना आवश्यक है।
  3. मोहल्ला/ग्राम के विकल्प में अपने मोहल्ले/ ग्राम का नाम स्पष्ट रूप से भरें।
  4. वर एवं वधू को शपथ पत्र भी अपलोड करना अनिवार्य है। शपथ पत्र के प्रारूप का लिंक निचे दिया गया है।
  5. पूर्ण विवरण भरने के पश्चात कृपया पूर्वावलोकन में भरे हुए प्रपत्र को पूर्ण रूप से भलीभांति जांच लें, यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो संबंधित विकल्प पर जाकर सही करें एवं एक बार पुनः पूर्वावलोकन में पूर्ण विवरण को जांच कर पूर्ण सुरक्षित करें।
  6. आवेदन प्रपत्र को पूर्ण सुरक्षित करने के उपरांत आवेदन पत्र संख्या एवं पासवर्ड उपलबध होगा। कृपया आवेदन संख्या व् पासवर्ड को सुरक्षित रखें।

Safe Print Marriage Certificate

  1. प्रपत्र को पूर्ण सुरक्षित करने के पश्चात पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान हेतु सम्बंधित विकल्प का चयन करें।
  2. भुगतान के पश्चात “भुगतान पावती” का प्रिंट आउट ले कर सुरक्षित रखें।
  3. आवेदन पत्र भरने के पश्चात अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ किसी भी कार्य दिवस में आवेदन की तिथि से 30 दिन के भीतर चयनित कार्यालय में जाकर विवाह पंजीकरण करा सकते हैं।
  4. शपथ पत्र के प्रारूप हेतु लिंक यंहा क्लिक करें
  5. शपथ पत्र को नोटरी द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही संलग्न(upload) करें।
  6. सूचना: समस्त संलग्न(upload) किये गए प्रमाण पत्र व शपथ पत्र त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र निरस्त किया जा सकता है।

दस्तावेज विवाह पंजीकरण हेतु? (Document For UP Marriage Registration )

  • लड़का और लड़की का आधार कार्ड|
  • शादी कि तस्वीर|
  • शादी का कार्ड|
  • लड़का लड़की का आयु प्रमाण पत्र जैसे – (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मार्कशीट)
  • लड़का लड़की कि पासपोर्ट साइज़ फोटो|
  • शादी के दो ग्वाहा जो शादी के वक्त साथ हो|
  • आवासीय प्रमाण पत्र (Addres Proof Document)
  • किसी विदेशी से शादी करने जा रहे है तो उस व्यक्ति के देश कि एम्बेसी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट हो|
  • 10 रुपए के नॉन ज्युडिशियल स्टाम्प पेपर पर पति – पत्नी द्वारा अलग अलग एफिडेविट|
  • लड़के कि उम्र 21 वर्ष और लड़की कि आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाइये|
  • आवेदक भारत देश का निवासी होना चाइये|

विवाह पंजीकरण फीस? – (Vivah Panjikaran Fees)

यूपी विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन करने पर आपको कुछ टैक्स अदा करना पड़ता है जिसे हम फीस के नाम से जानते है.

  • अगर आप विवाह के 1 वर्ष के अन्दर अपना विवाह पंजीकरण करा लेते है तो आपको केवल 10 रुपए फीस अदा करनी पड़ेगी|
  • अगर आप विवाह के 1 वर्ष बाद अपना विवाह पंजीकरण करवाते है या करते है तो आपको 50 रुपए ऑनलाइन अदा करने पड़ेगे, अगर आप अपना मैरिज रजिस्ट्रेशन एक साल से अन्दर नहीं करवाते है तो आपको प्रति वर्ष जितना समय व्यतीत हो जाता है आपको प्रति वर्ष 50 रुपए Late फीस देनी पड़ सकती है|

विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?- (Apply Up Marriage Certificate Online)

(आवश्यक सूचना ) – आधार कार्ड में दिए गए Address को ही इस फॉर्म में भरना है नहीं तो आपका फॉर्म सबमिट नहीं होंगा|)

शादी प्रमाण पत्र (यूपी मैरिज रजिस्ट्रेशन) ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको अपने राज्य कि ऑफिसियल वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/userMarriageRegistration पर आ जाना है या फिर आप यहाँ पर Click Here क्लिक करे भी वेबसाइट पर जा सकते है.

यहाँ पर आपको विवाह पंजीकरण हैडिंग के नीचे नवीन आवेदन प्रपत्र भरे लिखा दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है|विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | यूपी मैरिज रजिस्ट्रेशन | शादी प्रमाण पत्र

पति का विवरण –

आपके सामने मैरिज रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाता है. यहाँ पर आपको सबसे पहले पति का विवरण ( यानी जिस लड़के कि शादी हुई है उसका विवरण ) Fill कर देना है, और सुरक्षित करे पर क्लिक कर देना है|

पत्नी का विवरण –

अब पत्नी का विवरण Fill करे और सुरक्षित पर क्लिक करे|

विवाह स्थल/पंजीकरण कार्यालय का चयन-

अब आपको विवाह स्थल/पंजीकरण कार्यालय का चयन का विवरण Fill कर देना है, और सुरक्षित पर क्लिक करे|

सुरक्षित करते ही आपके सामने आपके फॉर्म कि आवेदन संख्या और पासवर्ड आ जाता है इसे आप प्रिंट या लिख कर रख ले. और उसके बाद छायाप्रति एवं प्रमाण पत्र अपलोड पर क्लिक करे|विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | यूपी मैरिज रजिस्ट्रेशन | शादी प्रमाण पत्र

अपलोड डॉक्यूमेंट –

  • ( डॉक्यूमेंट फोर्मेट साइज़ – 70KB PDF )
  • ( फोटो साइज़ – 40KB )
  1. शपथ पत्र प्रिंट करने के लिए Click Here पर क्लिक करे और पीडीऍफ़ डाउनलोड करे इसे एक 10 रु में खाली एफिडेविट पर प्रिंट करा ले और यहाँ पर अपलोड कर दे|
  2. यहाँ पर आप अपने सारे डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे जो भी यहाँ पर मांगे और सुरक्षित करे पर क्लिक करे|
  3. अब आपका फॉर्म पूरा Fill हो गया है अगर इस फॉर्म में कुछ गलत भर गया है तो आप नीचे Scrool करके संशोधित करे पर क्लिक कर सही कर सकते है और उसके बाद घोषणा को Accept करेंगे और पूर्ण सुरक्षित पर क्लिक करेंगे|विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | यूपी मैरिज रजिस्ट्रेशन | शादी प्रमाण पत्र

Pay पेमेंट –

नया पेज आ जाता है यहाँ पर आपका आवेदन नंबर और पासवर्ड आ गया है अब आपको Payment करना पड़ेगा जिसके लिए आप भुगतान करे पर क्लिक करेंगे और पेमेंट कर देंगे|

इस तरह आप विवाह पंजीकरण फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

विवाह पंजीकरण आवेदन के बाद सत्यापन कैसे कराये – (Verification Of Marriage Certificate)

आवेदन पत्र भरने के पश्चात अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ किसी भी कार्य दिवस में आवेदन की तिथि से 30 दिन के भीतर चयनित कार्यालय में जाकर विवाह पंजीकरण करा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण की स्थिति ऑनलाइन कैसे देखें हिंदी में? – (Marriage Registraion Form Status)

यूपी मैरिज प्रमाण पत्र कि स्थति ( Status ) जानने के लिए आपको इस पेज पर आ जाना है इस लिंक Click Here पर क्लिक कर आप इस पेज पर आ सकते है.

यहाँ पर Login कर आप अपने आवेदन कि स्थति जान सकते है.

शादी प्रमाण पत्र कितने दिनों में बनेगा – (Marriage Certificate Issue Days)

आवेदन करने के पश्चात् 30 दिनों के भीतर मैरिज प्रमाण पत्र (UP Marriage Registration ) जारी कर दिया जाता है| यूपी मैरिज रजिस्ट्रेशन | UP Vivah Panjikaran

निष्कर्ष –

अगर आपको ऑनलाइन विवाह पंजीकरण करने में कोई परेशानी हो रही है तो हमे Comments कर पूंछ सकते है हम आपको 2 Hours के अंदर जबाव देंगे

या फिर आप चाहे तो आप इस विडिओ को भी देख सकते है जिसमे विवाह पंजीकरण करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है

विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | यूपी मैरिज रजिस्ट्रेशन | शादी प्रमाण पत्र

विडिओ देखने के लिए इस Link पर क्लिक करे Click Here

 

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

3 Comments on “विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | यूपी मैरिज रजिस्ट्रेशन | शादी प्रमाण पत्र”

  1. श्रीमान जी मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूं यहां पर विवाह पंजीकरण वाली वेबसाइट चल नहीं रही है पति का विवरण और पत्नी का विवरण और विवाह स्थल का विवरण भरने के बाद हमें आवेदन क्रमांक प्राप्त नहीं हो पा रहा हम दोबारा मुख्य पृष्ठ पर लौट कर आ जाते हैं प्लीज सलूशन करें आप की महान कृपा होगी आज ही कर दे तो अच्छा है हमारा मंडे को आवेदन हो जाएगा

  2. श्रीमान जी विवाह पंजीकरण वाली साइट पिछले 1 महीने से नहीं चल रहे और मुझे विदेश जाना है 8 दिन बचे हैं कृपया इस साइट को चला दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *