दिहाड़ी मजदूर भत्ता योजना 2021 दुबारा लागू | 1000 हजार रुपए पाने के लिए ऐसे करे आवेदन, राशन भी मिलेंगा फ्री |

पंजीकरण उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना | मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन | यू पी दिहाड़ी मजदूर 1000 रुपए भत्ता योजना 2021| मजदूर श्रमिक भत्ता योजना 2021| उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस भरण पोषण योजना 2021| योगी मजदूर योजना | Majdor Bhatta Yojna 2021 in Hindi | मजदूर भत्ता योजना Online 2021| प्रधानमंत्री मजदूर योजना 2021| मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन फॉर्म 2021| मजदूर 1000 रुपए भत्ता पंजीकरण |दिहाड़ी मजदूर भत्ता योजना 2021 दुबारा लागू | 1000 हजार रुपए पाने के लिए ऐसे करे आवेदन, राशन भी मिलेंगा फ्री | पंजीकरण उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए मजदूर वर्ग के लोगो के भरण पोषण के लिए दुबारा 1000 हजार रुपए दिए जाने कि घोषणा कि है इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और निर्माण क्षेत्र (रिक्शा चालक, खोमचे वाले, रेहड़ी वाले, फेरी वाले, निर्माण कार्य वाले) 20.37 लाख श्रमिको को आम दिनों कि जरुरतो को पूरा करने के लिय प्रति व्यक्ति 1.000 रुपए भत्ता दिए जाने का ऐलान किया है| आज हम आपको उत्तर प्रदेश दिहाड़ी मजदूर भरण पोषण योजना 2021 से जुडी पूरी जानकारी देने वाले है आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़े|

दिहाड़ी मजदूर भत्ता योजना 2021 – (Majdoor Bhatta Yojna 2021)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग में 15 लाख दिहाड़ी मजदूर ऑनलाइन पंजीकृत है इन ऑनलाइन पंजीकृत मजदूरों को राज्य सरकार द्वारा 1000-1000 हजार रुपए कि धनराशी के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी| लॉकडाउन के कारण बड़ी बड़ी कंपनियों, बंद पड़ी हुई है मुख्यमंत्री जी का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते मजदूर वर्ग के लोगो का कोई भी आय का साधन नहीं है,  इस योजना के तहत सरकार द्वारा डी जाने वाली धनराशी सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डाल डी जायेगी| मजदूर 1000 रुपए भत्ता पंजीकरण.

इन्हें भी पढ़े –

दिहाड़ी मजदूर भत्ता योजना का उद्देश –

आप लोग जानते है कि जब से देश में कोरोना वायरस महामारी आई है पुरे देश में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है जिससे लोग काफी डरे हुए है जिसकी बजह से मजदूर अपने कामो पर भी नहीं जा पा रहे है काम पर न जाने से मजदूर वर्ग के लोगो को अपनी आर्थिक जरुरतो को पूरा नहीं कर पा रहे है. और कोरोना वायरस कि वजह से मंदी के भी आसार साफ़ दिखाई दे रहे है इन समस्याओ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऊतर प्रदेश दिहाड़ी मजदूर भत्ता योजना को शुरू किया है इस योजना के जरिये दिहाड़ी मजदूरों और निर्माण श्रमिको को राज्य सरकार द्वारा अपनी दैनिक जरुरतो तो पूरा करने के लिए 1000 हजार रुपए कि आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिससे मजदूर वर्ग के लोग खाने पीने कि जरुरी चीजो में कोई परेशानी न हो| यू पी दिहाड़ी मजदूर 1000 रुपए भत्ता योजना

दिहाड़ी मजदूर भत्ता योजना का लाभ –

  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब दिहाड़ी मजदूर और निर्माण श्रमिको को यूपी सरकार द्वारा 1000 हजार रुपए कि आर्थिक सहायता प्रदान कि जायेगी|
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 35 लाख मजदूरों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान कि जाएगी|
  • उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि प्रदेश के BPL राशन कार्ड धारको को 20 किलो गेहू और 15 किलो चावल सरकार मुफ्त में देंगी|
  • दिहाड़ी मजदूर भत्ता योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के ही मजदूरो को प्रदान किया जायेगा|
  • उत्तर प्रदेश दिहाड़ी मजदूर भत्ता 2021 उन लोगो को दिया जा रहा है जो श्रम विभाग में पंजीकृत है अर्थात अगर आपके पास मजदूर कार्ड है तो आपको मजदूर भत्ता योजना 1000 रुपए का लाभ सीधे आपके खाते में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा|

दिहाड़ी मजदूर भत्ता योजना 2021 पात्रता –

  • श्रम विभाग, नगर विकास और ग्राम सभाओ में पंजीकृत मजदूरो को इस योजना का लाभ मिलेंगा, अगर आपके पास मजदूर कार्ड है तो इस योजना का फायदा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा|
  • अगर आप श्रम विभाग, नगर विकास या ग्राम सभाओ में से किसी का भी कोई पंजीकृत सर्टिफिकेट या दस्तावेज नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेंगा|
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाइये|

ऑनलाइन आवेदन मजदूर भत्ता योजना 2021

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यूपी सरकार ने दुबारा मजदूर भत्ता योजना (2021) 1000 हजार रुपए देने कि घोषणा की है यह मजदूर भत्ता 2021 पाने के लिय पिछली बार कि तरह आपको पर्ची पर नाम, पिता का नाम, बैक अकाउंट नंबर, IFSC code, जिला लिखने कि कोई जरुरत नहीं है यह 1000 रुपए दहाड़ी मजदूर भत्ता इस बार सिर्फ उन्ही लोगो को मिलेंगा जो पहले से श्रम विभाग, या नगर निगम मजदूर बोर्ड या ऑनलाइन रजिस्ट्रेड है अगर आप श्रम विभाग या मजदूर बोर्ड में ऑनलाइन रजिस्ट्रेड है तो यह 1000 हजार रुपए का भत्ता सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा|

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है-

यह भारत देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाई जा रही एक योजना है जिसके अंतर्गत सभी APL, BPL राशन कार्ड धारको 21 मई के बाद मुफ्त राशन दिया जायेगा| इस योजना से APL, BPL कार्ड धारको को प्रति यूनिट 3 किलो गेहू + 2 किलो चावल फ्री में दिया जायेगा| इस योजना का लाभ मई, जून, जुलाई तीनो माह दिया जायेगा| प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना Detail.

राज्य सरकार फ्री राशन योजना क्या है

यह योजना उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है इस योजना के तहत जिन लोगो के पास राशन कार्ड है उन लोगो को (जून, जुलाई, अगस्त) तीन महीने फ्री में राशन मिलेगा, अर्थात पहले आपको राशन लेने के लिय 3 रुपए प्रति किलो चावल, 2 रुपए प्रति किलो गेहू के पैसे अदा करने होते है पर अब तीन माह के लिए यह राशन कोरोना महामारी को देखते हुए फ्री कर दिया गया|

कोरोना महामारी  को देखते  हुए अब आपको हर महीने 2 बार फ्री में राशन दिया जायेगा|

मजदूर हेल्पलाइन नंबर –

यदि आपको किसी भी तरह कि कोई परेशानी हो रही है तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते है या फिर E-mail भी कर सकते है

 

 

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *