ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखे – क्या आपने अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था या फिर नये सदस्यों के नाम राशन कार्ड में जुडवाने या फिर भी तरह का राशन कार्ड में संशोधन कराने के लिए आवेदन किया था तो यह पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट के माध्यम से आप चेक कर पाएंगे की आपका राशन कार्ड जारी हुआ है या नहीं, या आपने कुछ संशोधन कराया था वह हुआ है या नहीं वो भी घर बैठे अपने मोबाइल से | ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखे (Ration card status kaise dekhe) यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट 2022
ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे-
यू पी नई लिस्ट राशन कार्ड या Status देखने के लिए आपको राशन कार्ड की Official वेबसाइट Ration Card NFSA up पर जाना है तो आपके सामने राशन कार्ड की पात्रता सूची खुल जाती है ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखे
)- आपको अपना जिला Choice करना है.
)- आपको अपने जिले का Town यानी क्षेत्र नगरीय/ग्रामीण Choice कर लेना है. Ration card status kaise dekhe
)- राशन दुकानों के नाम आ जाते है तो आपने ऑनलाइन करते समय राशन कार्ड आवेदन सिलिप में जो राशन दुकान/कंट्रोल का नाम डाला था उसी दुकान/कंट्रोल पर Click कर देना है.Ration Card New List 2021
)- आपके सामने आपके राशन कार्ड दुकानदार यानी कंट्रोल बाले के यहाँ जितने भी राशन कार्ड जारी हुए है उन सभी की सूची खुल जाती है तो आपको आपना नाम सर्च कर लेना है
)- राशन लिस्ट में हर दिन कई राशन कार्ड जारी किये जाते है और हर दिन कई राशन कार्ड निरस्त किये जाते है तो आपको थ्री डॉट पर जाना है और Find पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने Search बार आ जाता है यहाँ पर आप अपना नाम या राशन कार्ड आवेदन संख्या डाल कर Search कर सकते है.
इस Process से आप अपना राशन कार्ड Status देख सकते है आपको इस Article की मदद से अगर Help हुयी हो तो आप अपना Feedback जरुर दे ताकि हम ऐसे ही जानकारी आपको देते रहे | यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट 2022
[table id=57 /]