Right To Education | बेसिक शिक्षा विभाग | RTE form | Privet School Free Admission Form RTE |

आरटीई form | Right To Education | Free Admission Form Privet School | RTE up Amission 2021-2022 | http://rte25.upsdc.gov.in/ |RTE|UP RTE portal| शिक्षा का अधिकार | Right To Education Uttar Pradesh | फ्री एडमिशन प्राइवेट स्कूल |

Right To Education | बेसिक शिक्षा विभाग | RTE form | Privet School Free Admission Form RTE |

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको उत्तर प्रदेश RTE आरटीई फ्री एडमिशन फॉर्म 2021-2022 ऑनलाइन आवेदन प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी देंगे| कि RTE योजना क्या है इसमें आवेदन करने पर आप प्राइवेट स्कूल में फ्री में एडमिशन लेकर कैसे पढ़ सकते है, इसकी पात्रता क्या है RTE Form के बारे में आज आपको आवेदन करने से लेकर प्राइवेट स्कूल में एडमिशन होने तक कि पूरी जानकारी देने वाला हुँँ|

आरटीई (RTE) योजना क्या है –

RTE का पूरा नाम Right To Education है यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है. जिसमे आप ऑनलाइन आवेदन कर बच्चो का एडमिशन अपने वार्ड, गाँव या शहर के सभी प्राइवेट स्कूलो में कराकर फ्री में पढ़ा सकते है. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के हर वर्ग को लाभ देने के लिए कोई ना कोई योजना शुरू कि है सरकार ने प्रदेश के गरीब बच्चो को आर्थिक मदद देने के लिए फ्री एडमिशन योजना शुरू कि है राज्य के सभी पात्र व्यक्ति RTE कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी CSC centre या Cyber Cafe पर जाने कि जरुरत नहीं है आप खुद घर बैठे इस योजना में आवेदन कर सकते है. RTE फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कैसे करे मै आपको आंगे बताने वाला हुँँ.

योजना RTE उद्देश –

आरटीई act full form, Right To Education Act ( शिक्षा का अधिकार अधिनियम ) है। इसे Right Of Children To Free And Compulsory Education Act 2009. (निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009) के नाम से भी जाना जाता है। बहुत से परिवार ऐसे है जो सामाजिक और आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब होने के कारण वह अपने बच्चो को अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ा पाते है तो इस योजना के तहत गरीब परिवार के बच्चो को निजी स्कूल में फ्री मे एडमिशन करा कर शिक्षा को बढ़ावा देना है.

इन्हें भी पढ़े –

आरटीई लाभ – ( RTE form benefit ) –

इस योजना के अंतर्गत 7 साल तक उम्र के सभी बच्चों को उनके नजदीक के प्राइवेट स्कूल में नि:शुल्‍क और अनिवार्य शिक्षा देने का प्रावधान है। यहाँ निशुल्क शिक्षा का तात्पर्य है कि बच्चो के अभिभावकों से स्कूल कि फीस, बच्चे की स्कूल ड्रेस, कॉपी किताबो के लिए कोई पैसे नहीं लिए जाते, वही इस नियम के तहत निजी स्कूलो में 25 प्रतिशत बच्चो का नामांकन बिना किसी शुल्क के किया जाता है यही फ्री शिक्षा योजना RTE है

बेसिक शिक्षा विभाग योजना का लाभ कैसे ले –

Right To Education (बेसिक शिक्षा विभाग) द्वारा चलाई जा रही RTE फ्री एडमिशन फॉर्म लाभ लेने के लिए आपको बेसिक शिक्षा विभाग कि Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन के 1 महीने बाद रिजल्ट घोषित किये जायेगे जिसमे आपके बच्चे का नाम आ जाता है तो आपके बच्चे की प्राइवेट स्कूल में कक्षा 8 तक कि पूरी फीस माप कर दी जाती है.

आरटीई फॉर्म लोटरी क्या है –

Right To Education (RTE) फ्री एडमिशन फॉर्म भरने के बाद इसमें जो फ्री एडमिशन प्रतिक्रिया है वह लोटरी के आधार पर कि जाती है जैसे आपने अपने बच्चे का RTE फ्री एडमिशन फॉर्म भरा है अगर आपके बच्चे का नाम लोटरी रिजल्ट में आ जाता है तो आपके बच्चे की कक्षा PRE PRIMARY से कक्षा 8 तक की पूरी पढाई आपने जिस स्कूल का नाम ऑनलाइन RTE फ्री एडमिशन फॉर्म भरते समय सेलेक्ट किया था उसी स्कूल में फ्री में कराई जाती है RTE 25 नियम के तहत.

RTE फ्री एडमिशन फॉर्म में कितनी उम्र तक के बच्चे आवेदन कर सकते है –

Right To Education फ्री एडमिशन फॉर्म में 4 से 7 साल तक के बच्चे ही आवेदन कर सकते है क्योकि यह योजना छोटे बच्चो को छोटी उम्र से ही अच्छी शिक्षा प्रदान कराना है RTE Lottry रिजल्ट में नाम आने पर आपके बच्चे को Class 8 कि पूरी शिक्षा फ्री में प्रदान कराई जाएगी, आपके बच्चे कि स्कूल कि जो भी फीस होगी वह प्रदेश सरकार द्वारा अदा करी जाएगी.

फ्री में प्राइवेट स्कूल में Admission कैसे ले –

भारत देश में बहुत से ऐसे गरीब लोग जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब होने के कारण वह अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान नहीं करा पाते है इसी को देखते हुँँ देश कि सभी राज्यों में RTE फ्री एडमिशन योजना चलाई है जिसमे आवेदन करने पर आपके बच्चो को आपके द्वारा चुने गए स्कूल में फ्री में शिक्षा प्रदान कराई जाएगी. फ्री में प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कैसे मिलेगा इसके लिए आपको पहले Right to Education (RTE) वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा, RTE ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे जो में आंगे इस लेख में आपको बताने वाला हुँँ,

फ्री एडमिशन प्राइवेट स्कूल RTE आवेदन दस्तावेज (Document) –

  • भारत देश का निवासी होना चाइये.
  • पिता का आय प्रमाण पत्र (1 लाख तक)
  • बच्चे का जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • पिता का आधार कार्ड

UP RTE फ्री एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –

Right To Education (बेसिक शिक्षा विभाग) RTE फ्री एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको ये सारे #Step Follow करना है

#1 Step

सबसे पहले आपको RTE कि Officiali Website पर आ जाना हैRight To Education | बेसिक शिक्षा विभाग | RTE form | Privet School Free Admission Form RTE |

#2 Step

अब यहाँ पर आपको Online Application/Student Login पर क्लिक कर देना है.Right To Education | बेसिक शिक्षा विभाग | RTE form | Privet School Free Admission Form RTE |

#3 Step

तो आपके सामने Student Login का पेज आ जाता है यहाँ पर आपको New Student Registraion पर क्लिक कर देना है.Right To Education | बेसिक शिक्षा विभाग | RTE form | Privet School Free Admission Form RTE |

#4 Step

अब आपके सामने Student Registration फॉर्म खुल जाता है जिसमे आप ये सारी Detail Fill कर दे  इसके बाद आप Capcha कोड Fill कर दे और Register पर क्लिक कर देना है.

#5 Step

तो आपका Student Registration हो जाता है अब आप अपना Registration नंबर लिख कर रख ले या फिर Student Registration सिलिप प्रिंट कर ले.

#6 Step

अब आपको दुबारा Online Application/Student Login पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको Student Login करना होगा लॉग इन करने के लिए Registration Number और अपना मोबाइल नंबर डाल कर, Capcha फिल कर दे और Log In पर क्लिक कर देना है.Right To Education | बेसिक शिक्षा विभाग | RTE form | Privet School Free Admission Form RTE |

#7 Step

लॉग इन करते ही आपके सामने Student Dashboard खुल जाता है यहाँ पर आपका रजिस्ट्रेशन हो चूका है अब आपको Complete / Edit Form पर क्लिक करना है.Right To Education | बेसिक शिक्षा विभाग | RTE form | Privet School Free Admission Form RTE |

#8 Step

जैसे ही आप Complete/Edit Form पर क्लिक करते है तो आपके सामने RTE Free Admission Form 2021 खुल जाता है जिसे आप पूरा फिल कर दे और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Save पर क्लिक कर देना है.Right To Education | बेसिक शिक्षा विभाग | RTE form | Privet School Free Admission Form RTE |Right To Education | बेसिक शिक्षा विभाग | RTE form | Privet School Free Admission Form RTE |

#9 Step

अब आपका RTE फॉर्म भर जाता है अगर आपको इसमें कोई संशोधन करना है तो आप Edit पर क्लिक करेंगे और अगर कोई संशोधन नहीं करना है तो आपको Lock And Final Print पर क्लिक कर देना है.Right To Education | बेसिक शिक्षा विभाग | RTE form | Privet School Free Admission Form RTE |

#10 Step

अब Final Print निकाल लेना है इस फाइनल प्रिंट सिलिप को संभाल कर रखे ताकि जब भी लोटरी रिजल्ट आये तो आप अपना नाम लोटरी रिजल्ट में देख सके.

आरटीई लोटरी रिजल्ट कब आएगा – (RTE Lottry Result)

Right To Education (बेसिक शिक्षा विभाग) ऑनलाइन RTE फॉर्म का लोटरी रिजल्ट लगभग 1 से 2 महीने के अन्दर जारी कर दिया जाता है जिससे जब नया सेशन स्कूल स्टार्ट हो तो वह बच्चे स्कूल जा सके.

Comment us to get information about any scheme.

अगर आप किसी भी योजना (Scheme), गवर्मेंट या प्राइवेट  किसी भी प्रकार कि योजना कि जानकारी लेना चाहते है तो आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकते है  या फिर आप हमसे  [email protected] पर संपर्क कर सकते है

 

About Ritesh raikvaar

नमस्कार, मेरा नाम रितेश रायकवार है मुझे नयी नयी चीजे सीखना बहुत पसंद है मै बहुत रिसर्च के बाद पोस्ट लिखता हूँ ताकि आपको सही जानकारी दे सकू |

View all posts by Ritesh raikvaar →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *